blog ke liye logo kaise banaye
अगर आप भी एक ब्लॉगर है या ब्लॉग बनाना चाहते है तो आप भी ये जरूर जानना चाहते होंगे कि ब्लॉग के लिए logo कैसे बनाये ।
आज हम आपको बताएंगे कि आप मोबाइल से अपने ब्लॉग के लिए logo कैसे बना सकते हैं ।
आज हम आपको दो तरीके के बारे में बताएंगे कि आप कैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की मदद से ब्लॉग के लिए logo बना सकते है और आप कैसे ख़ुद से अपने ब्लॉग के लिए logo डिज़ाइन कर सकते हैं ।
तो चलिए सबसे पहले जानते है कि मोबाइल से logo कैसे बनाये और उसे अपने ब्लॉग पर लगाये ।
पहले मैं आपको कुछ ऐसे ऑनलाइन प्लेटफार्म के बारे में बताऊंगा जहाँ से आप अपने ब्लॉग के लिए logo बना सकते है ।
सबसे पहले जानते है पहले प्लेटफॉर्म के बारे में जिसके मदद से आप मोबाइल से लोगो बना सकते हैं।
1. freelogo डिज़ाइन
पहले टूल का नाम है free logo design जिसके मदद से आप अपने ब्लॉग के लिए logo बना सकते है।
आप इन स्टेप्स को फॉलो करके अपने ब्लॉग के लिए logo बना सकते है ।
1. इसके लिए सबसे पहले आपको freelogodesign.org वेबसाइट पर जाना होगा ।
2. फिर आपको अपने कंपनी का नाम या ब्लॉग का नाम डालकर Get Started पर क्लिक करना होगा ।
3. फिर आपसे आपके ब्लॉग या कंपनी का slogan पूछा जाएगा , यह ऑप्शनल होता है आप चाहे तो इसे खाली छोड़ दे ।
4. फिर आपसे बिज़नेस टाइप पूछा जाएगा तो आप अपने ब्लॉग का niche डाल सकते है ।
5. Next पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ icon दिखेंगे जिसे आप चाहे तो सेलेक्ट कर सकते है नही तो आप skip पर क्लिक कर दे ।
6. फिर आपको कुछ color दिखाया जाएगा जिसमे से आप उन कलर को सेलेक्ट करे जिस कलर का आप logo बनाना चाहते हैं ।
7. फिर आपको अपना फ़ॉन्ट्स चुनना होगा जो आपके logo को और ज्यादा सुंदर बनाएगा ।
8. उसके बाद आपके सामने कई सारे ब्लॉग logo आ जाएंगे जिसे आप अपने ब्लॉग के लिए इस्तेमाल कर सकते है ।
आपको जो logo पसंद आएगा आपको उस पर क्लिक कर लेना है उसके बाद आपको ऊपर download के बटन पर क्लिक कर देना हैं ।
फिर आपको वहाँ आपको एक low रेसोल्यूशन का ऑप्शन मिलेगा जो कि फ्री रहता है लेकिन मेरा सुझाव है कि आप डायरेक्ट स्क्रीनशॉट लेकर उसे थोड़ा एडिट करके अपने ब्लॉग के लिए इस्तेमाल कर ले ।
अब हम दूसरे ऑनलाइन टूल के बारे में आपको बताएंगे जिसके इस्तेमाल से भी आप अपने ब्लॉग के लिए logo बना सकते है और बहुत लोगो का ये भी सवाल रहता है कि मोबाइल से logo कैसे बनाये ।
यह टूल जो मैं आपको बताऊंगा यह मोबाइल में भी काम करता है और इसके मदद से आप ऑनलाइन logo बना सकते हैं ।
2. Looka ऑनलाइन logo maker
यह भी एक बहुत अच्छा प्लेटफार्म है जिसके मदद से आप ऑनलाइन logo बना सकते हैं ।
आप इन स्टेप्स को फॉलो करके looka से logo design कर सकते हैं ।
1. सबसे पहले आपको looka.com वेबसाइट पर जाना है ।
2. फिर वहाँ लिखा रहेगा enter your company name वहाँ आपको अपने ब्लॉग का नाम डाल देना हैं।
3. फ़िर आपको pick your इंडस्ट्री का एक ऑप्शन मिलेगा जिसमे आप blog लिख दीजिये ।
4. फ़िर आपको कुछ logo के डिज़ाइन देखने को मिलेंगे जिसमे से अगर आपको कोई अच्छा लगे तो उसे सेलेक्ट कर सकते हैं या फिर उसे skip कर सकते हैं ।
5. उसके बाद आपको कुछ color दिखेंगे जिसमें के आपको जो-जो color पसंद है उसे choose कर सकते हैं ।
6. फिर आपसे अपने ब्लॉग का slogan पूछा जाएगा और अगर आपको ब्लॉग में कुछ slogan लिखना है तो आप लिख सकते है नही तो आप उसे भी स्किप कर सकते हैं ।
7. उसके बाद आपको वहाँ सिंबल सर्च का ऑप्शन मिलेगा जिसमे आप कोई भी सिम्बल सर्च करके सेलेक्ट कर सकते हैं ।
8. फिर आपको कई सारे logo मिल जाएगा जिसमे से आप कोई भी सेलेक्ट करके इस्तेमाल कर सकते हैं।
मुझे उम्मीद है कि आप को ये दोनों प्लेटफार्म काफ़ी पसंद आएंगे और आप इसके मदद से मोबाइल से logo बना सकते है वो भी बड़े आसानी से और आप ब्लॉग के लिए लोगो भी बना सकते है ।
अब मैं आपको बताऊंगा की आप कैसे बिना किसी प्लेटफार्म या टूल के खुद से कैसे logo डिज़ाइन करें ।
बहुत सारे लोगो के ये भी सवाल रहते है कि ब्लॉग के लिए खुद से logo कैसे बनाये तो मैं आपको यही बताने जा रहा हूँ ।
मैंने खुद जब अपने ब्लॉग के लिए logo डिज़ाइन किया था तो मैंने उसे कस्टम तरीके से खुद बनाया था।
आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते है ब्लॉग के लिए logo बनाने के लिए –
1. सबसे पहले आपको एक बैकग्राउंड सेलेक्ट कर लेना है कि आपके logo का बैकग्राउंड कैसा रहेगा ।
2. फिर आपका ब्लॉग जिस टॉपिक से रिलेटेड है आपको उसका एक png आइकॉन डाउनलोड कर लेना हैं ।
मान लीजिए आपका ब्लॉग टेक से रिलेटेड है तो आप गूगल पर tech icon png सर्च करले और फ़िर आपको जो icon अच्छा लगें उसे डाउनलोड कर ले ।
3. फिर आपको अपने आइकॉन के साथ अपने ब्लॉग का नाम जोड़ लेना है और इसके लिए आप किसी वेबसाइट की मदद ले सकते है जिससे आप आसानी से कस्टम logo डिज़ाइन कर सकते हैं ।
source – YOUTUBE [ techbhavesh ]
मैंने अपना यह ब्लॉग का logo खुद से डिज़ाइन करके बनाया था ।
निष्कर्ष – ( blog ke liye logo kaise banaye )
मैंने आपको कुछ प्लेटफॉर्म के बारे में बता दिया है जहाँ से आप मोबाइल से logo बना सकते है और इसकी मदद से आप ब्लॉग के लिए logo भी बना सकते है ।
मैंने आपको यह भी बताया की आप कस्टम तरीके से logo कैसे डिज़ाइन कर सकते है । उम्मीद है कि logo kaise bnaye यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा।
अगर आपको अभी भी blog ke liye logo kaise banaye इस टॉपिक में कोई दिक्कत है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं ।
Tags – professional logo kaise banaye,logo kaise bane,instagram logo kaise banaye,mobile se logo kaise banaye,online logo kaise banaye,pc me logo kaise banaye,computer se logo kaise banaye,apne logo
Thanks for The Great Content Sir.I will also share with my friends & once again Thanks a lot.
CPU FULL DETAILS