आज हम आपको बताने वाले हैं की आप लोन सेटलमेंट कैसे करे ?
कई लोगो का यही सवाल रहता है की Loan settlement kaise kare in hindi ,सेटलमेंट कैसे करे ? और वन टाइम सेटलमेंट क्या होता है ?
ऐसे कई सवाल आपके मन में भी होंगे जिसका आप जवाब खोज रहे हैं तो आप सही पोस्ट को पढ़ रहे हैं | आज आपको इस पोस्ट में लोन सेटलमेंट से सम्बन्धित सभी जानकारी दी जाएगी |
हमने इस पोस्ट को लिखने से पहले काफी खोज की और कई रिकवरी एजेंसी से बात भी की ताकि हम आप तक सही जानकारी पहुंचा पाए |
तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें ताकि आपके मन में जितने भी लोन सेटलमेंट से रिलेटेड सवाल हैं उनका जवाब आपको मिल पाए |
लोन सेटलमेंट क्या है ? | Loan settlement kya hai
आपको कई बार ज्यादा पैसों की जरूरत होती है और आपके पास कुछ ही पैसे होते हैं तो आप लोन लेने की सोचते हैं |
उसके बाद आप किसी बैंक या एप्लीकेशन की मदद से लोन ले लेते हैं | जिसमे कुछ समय तय रहता है की आपको इतने दिन के अन्दर लोन का थोड़ा-थोडा अमाउंट देना होता है |
कई बार आप अपने कुछ जरूरी प्रॉपर्टी के पेपर भी बैंक को देते हैं जिसे बैंक सिक्यूरिटी की रूप में रखती है |
फिर अगर आपके साथ कोई प्रॉब्लम हो जाती है जिसकी वजह से आप लोन की क़िस्त भी नही दे पाते और ये नही चाहते हैं की बैंक आपकी प्रॉपर्टी को कोई नुकशान पहुंचाए तो आप लोन सेटलमेंट का रास्ता चुनते हैं |
लोन सेटलमेंट में आपको क़िस्त माफ़ करके कुछ पैसे कम करे बैंक आपके लोन अमाउंट को रिकवर करने की कोशिश करती है |
मान लीजिये आपने बैंक से 25 लाख रुपयों का लोन लिया ताकि आप कोई बिज़नेस शुरू कर सकें और आपके साथ कोई प्रॉब्लम हो गयी और आप अब इस हालत में नही हैं की आप लोन अमाउंट जमा कर पायें |
तो आप लोन सेटलमेंट का रास्ता चुन सकते हैं क्यूंकि इसमें आपको कुछ राहत मिल जाती है अगर आप बैंक को बता पाते हैं की आपकी आर्थिक हालत अच्छी नही है |
हमने आपको ये तो बता दिया की लोन सेटलमेंट क्या होता है ? और अब हम आपको बतायेंगे की आखिर कैसे आप लोन सेटलमेंट कर सकते हैं और उसके बाद आपको बताया जायेगा की आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना है लोन सेटलमेंट करवाते वक़्त |
तो चलिए जानते हैं की लोन सेटलमेंट कैसे करे ?
इसे भी पढ़ें – लोन रिकवरी एजेंसी कैसे खोले ?
लोन सेटलमेंट कैसे करे ? | Loan Settlement kaise kare
अगर आप अपना लोन अमाउंट पूरा नही जमा करा पा रहें है या आपको कोई दिक्कत है जिसकी वजह से आप लोन सेटलमेंट कराना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले बैंक को एक एप्लीकेशन देना पड़ेगा |
अगर आपने किसी एप्लीकेशन से लोन लिया है तो उसका लोन सेटलमेंट का तरीका अलग हो सकता है |
इस समय ऐसे कई एप्लीकेशन हैं जो आपको लोन देते हैं तो अगर आप किसी एप्लीकेशन का लोन सेटलमेंट करना चाहते हैं तो आप निचे उस एप्लीकेशन का नाम कमेंट करें हम आपको पूरी प्रक्रिया समझा देंगे क्यूंकि हर एक एप्लीकेशन का लोन सेटलमेंट प्रोसेस समझाना आसान नही होगा |
अगर आप ने बैंक से किसी भी तरीके का लोन लिया है जैसे – होम लोन , एजुकेशन लोन या कार लोन और अब आप उस लोन का सेटलमेंट करवाना चाहते हैं तो आप किसी रिकवरी एजेंसी से संपर्क कर लें क्यूंकि जब भी आप बैंक में लोन सेटलमेंट के लिए एप्लीकेशन देंगे तब बैंक रिकवरी एजेंट की मदद से ही आपका लोन खत्म करवाएगा |
इसीलिए बेहतर यही होगा की आप पहले की किसी रिकवरी एजेंसी या रिकवरी एजेंट से बात कर लें और उसे अपनी आर्थिक हालत के बारे में बताएं और रिकवरी एजेंट कम से कम अमाउंट में आपका लोन सेटलमेंट करवाया देंगे और आपका सिविल स्कोर भी खराब नही होने देंगे जिससे आपको आगे चलकर भी आसानी से लोन मिल जायेगा |
उम्मीद है की आपको सेटलमेंट कैसे करे ? और लोन सेटलमेंट कैसे करे? , इन सभी सवालों का जवाब मिल गया होगा |
लेकिन अभी भी कई लोगो के मन में ये सवाल है की अगर वो कार लोन लेते हैं किसी बैंक से और वो अपना लोन नही भर पाते , तो कई बार बैंक उनकी कार को बंधक रख लेता है और अगर फिर भी वो पैसा नही दे पाते तो बैंक उसे नीलाम कर देता है |
इसलिए जरूरी है की अगर हम कार लोन लेते हैं तो उसका सेटलमेंट करवा लेना चाहिए ताकि बैंक हमे परेशान ना करे |
इसे भी पढ़े – पेटीयम से बैंक अकाउंट कैसे डिलीट करें ?
Car लोन सेटलमेंट कैसे करे?
अगर आपने भी किसी बैंक से कार लोन लिया है और अब सेटलमेंट के बारे में सोच रहे हैं तो मेरी आपको यही राय रहेगी की आप किसी अच्छी रिकवरी एजेंसी से संपर्क कर लें |
मैंने कुछ रिकवरी एजेंसी की लिस्ट के बारे में पोस्ट लिखा है जिसे आप पढ़ कर रिकवरी एजेंसी से कांटेक्ट कर सकते हैं और अपना कार लोन सेटलमेंट आसानी से करवा सकते हैं |
आपने लोन सेटलमेंट के बारे में समझ लिया की इसमें अगर हम पूरा लोन नही चूका पाते तो हमे कुछ एप्लीकेशन देना होता है और हमारे लोन अमाउंट में हमे कुछ छुट मिल जाता है |
लेकिन आखिर ये वन टाइम सेटलमेंट क्या होता है ? और कैसे हम सिर्फ एक बार में अपना लोन खत्म करा सकते हैं ?
तो चलिए आज हम इस पोस्ट में आपको वन टाइम सेटलमेंट क्या होता है ? , ये भी बता ही देते हैं और वन टाइम सेटलमेंट के फायदे क्या हैं ?
अगर हम आपको आसान भाषा में समझाएं तो हम वन टाइम सेटलमेंट को ही OTS बोलते हैं और कई बार बैंक OTS camp लगवाती है जिसमे आप अपना OTS करवा सकते हैं और अपना लोन खत्म करवा सकते हैं |
अगर आप अपने लोन का OTS कराते हैं तो आपको ज्यादा चार्ज नही लगता है क्यूंकि बैंक आपके ऊपर लेट पेमेंट भी लगा देती है अगर आप समय पे लोन नही भरते हैं |
तो OTS करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है और मेरी भी आपको यही राइ रहेगी की अगर आप अपना लोन सेटलमेंट करवाना चाहते हैं तो आप वन टाइम लोन सेटलमेंट करवाएं ताकि आपको ज्यादा फायदा मिल सके |
आशा करता हूँ की आपको वन टाइम सेटलमेंट (OTS) समझ में आया होगा और आपके सवालों का सही जवाब भी मिल पाया होगा |
तो चलिए हम जानते हैं की क्या लोन सेटलमेंट कराने से सिविल स्कोर खराब होता है या नही ? और आखिर से सिविल स्कोर क्या होता है ?
इसे भी पढ़ें – loan lene ka tarika
CIBIL स्कोर क्या होता है ?
जब भी आप बैंक में क्रेडिट कार्ड लेने जाते हैं तो आपको डेबिट कार्ड तो मिल जाता है लेकिन क्रेडिट कार्ड लेना थोडा मुश्किल है क्यूंकि अगर आपको क्रेडिट कार्ड चाहिए तो आपका सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए |
सिविल स्कोर बैंक द्वारा दिया जाता है और आपका पुराना रिकॉर्ड देख कर दिया जाता है जैसे आपका लोन स्टेटस |
अब हम आपको बतायेंगे की क्या आपको लोन सेटलमेंट करवाने के बाद लोन मिलेगा या नही ? और सिविल स्कोर कितना होना चाहिए ?
सिविल स्कोर कितना होना चाहिए ?
अगर आप चाहते हैं की आपको बैंक से लोन मिले तो आपका सिविल स्कोर 700 -800 के बीच रहना चाहिए ताकि जब भी आप बैंक से लोन लेने जाएँ तो आपको आसानी से लोन मिल पाए |
अब सवाल ये आता है की क्या हमे लोन सेटलमेंट करवाने के बाद लोन मिलेगा ?
तो हम आपको बता दें की अगर आप लोन सेटलमेंट करवाते हैं और आपका सिविल स्कोर ज्यादा खराब नही होता है तो आप आसानी से अगली बार लोन ले सकते हैं |
लेकिन अगर आपने कोई गलती कर दी या किसी ऐसी रिकवरी एजेंसी से बात कर लेते हैं जो आपका सिविल स्कोर खराब करते हैं तो आप जब भी लोन लेने जायेंगे तो आपको बहुत ज्यादा प्रॉब्लम आएगी |
इसीलिए लोन सेटलमेंट के लिए एक सही रिकवरी एजेंट चुने जो आपकी अच्छे से मदद कर पाए |
उम्मीद है आपको इस पोस्ट में पूरी जानकारी मिल गयी होगी |
निष्कर्ष –
हमने आज इस पोस्ट में आपको लोन सेटलमेंट कैसे करे,सेटलमेंट कैसे करे,वन टाइम सेटलमेंट क्या होता है,Car लोन सेटलमेंट कैसे करे? इन सभी सवालों के जवाब दिए हैं और हमे उम्मीद है की हमारी पोस्ट पढ़ कर आपको सभी जानकारी भी मिली होगी |
अगर आपका फिर भी कोई सवाल रहता है तो आप हमे कमेंट कर के पूछ सकते हैं और हम आपको जल्द से जल्द जवाब देने की कोशिश करेंगे |
अगर आपको हमारा ब्लॉग अच्छा लगा हो तो हमारे सोशल मीडिया पे भी हमे फॉलो जरुर करें |
अधिक जानकारी के लिए विडियो को जरुर देखे –
Tags- Loan settlement kaise kare in hindi ,सेटलमेंट कैसे करे ?, वन टाइम सेटलमेंट क्या होता है ?,Loan settlement kya hai?,Car लोन सेटलमेंट कैसे करे?
bhut accha likha hai , puri jankari ek hi post mil gyi |
thnkx aise hi jankari dete rhiye |