Whatsapp पर वीडियो स्टेटस कैसे लगाएं ?

4.9/5 - (15 votes)

आज हम आपको बताने वाले हैं की आप अपने whatsapp पे स्टेटस कैसे लगा सकते हैं | कई लोगो को whatsapp स्टेटस लगाने में काफी दिक्कत होती है क्यूंकि उन्हें ये पता नही होता की कैसे वो फोटो या विडियो स्तौस को whatsapp पे लगा कते हैं |

आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े ताकि हम आपके सवालों का जवाब दे पायें और आपको भी पता चल पाए की whatsapp पे विडियो स्टेटस कैसे लगायें |

तो चलिए सबसे पहले हम ये जनते हैं की हम whatsapp पे स्टेटस लगानेके लिए image और विडियो कहाँ से लायेंगे |

whatsapp pe song kaise lagaye ?

अगर आपको अपने whatsapp स्तौस पे कोई भी song लगाना है या कोई birthday विडियो का स्टेटस लगाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको उस गाने का नाम गूगल पे सर्च करना होगा और वहाँ से अपनी पसंद की कोई भी विडियो डाउनलोड कर लेना है |

तो चलिए अब हम इस प्रोसेस को स्टेप में बताते हैं ताकि आपको समझने में आसानी हो और आप whatsapp स्टेटस लगा पायें |

स्टेप 1 – सबसे पहले आपको गूगल पे सर्च करना है “ song name whatsapp staus video “ आप song name की जगह आपने किसी भी song का नाम लिख सकते हैं |

स्टेप 2 – अब आपको कई गूगल रिजल्ट मिल जायेंगे तो आप किसी भी एक वेबसाइट को ओपन कर लें |

स्टेप 3 – अब यहाँ आपको वो विडियो मिल जायेगा जिसे आप whatsapp स्टेटस लगाना चाहते हैं |

स्टेप 4 – इसके बाद आपको उस विडियो को डाउनलोड कर लेना है , अब वो विडियो आपके फ़ोन की गैलरी में आ जायेगा |

स्टेप 5 – अब आप उस विडियो को किसी के साथ शेयर भी कर सकते हैं लेकिन चलिए हम जानते हैं की आखिर उस विडियो को हम whatsapp पे स्टेटस पे कैसे लगायेंगे |

whatsapp pe video status kaise lagaye ?

whatsapp पे विडियो स्टेटस लगाने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा तो चलिए जानते हैं की आखिर वो कुन से स्टेप्स हैं |

स्टेप 1 – सबसे पहले आपको whatsapp पे अकाउंट बना लेना है उसके बाद अपने whatsapp app को ओपन करना है |

स्टेप 2 – अब आपको स्टेटस का आप्शन दिखेगा जिसपर आपको क्लिक करना है |

स्टेप 3 – अब आपको my status का आप्शन मिलेगा जिसपे क्लिक करने के बाद आपके फ़ोन का camera खुल जायेगा और आपको निचे कुछ फोटो और विडियो दिखने लगेगी जिसपर क्लिक करके आप तुरंत स्टेटस लगा सकते हैं |

स्टेप 5 – आपको निचे एक गैलरी का आइकॉन दिखेगा जिसपे क्लिक करते ही आपके फ़ोन की गैलरी खुल जाएगी और अब आप उस विडियो पे क्लिक करें जिसे स्टेटस लगाना चाहते हैं |

स्टेप 6 – अब आपके समाने एक नया स्क्रीन खुल के आ जायेगा जिसमे आप विडियो को काट (ट्रिम) भी सकते हैं या कोई caption लिख सकते हैं और उसके बाद आपको  निचे send का आइकॉन दिख जायेगा जिसपे क्लिक करते ही आपका विडियो स्टेटस लग जायेगा |

निष्कर्ष –

उम्मीद है की इस पोस्ट में बताई गयी जानकरी आपको समझ में आई होगी और आप समझ गयें होंगे की whatsapp पे विडियो स्टेटस कैसे लगाए |

1 thought on “Whatsapp पर वीडियो स्टेटस कैसे लगाएं ?”

Leave a Comment