Airtel balance check कैसे करें | Airtel balance check karne ka number

4.5/5 - (45 votes)

आज के इस पोस्ट में हम आपको बतायेंगे की Airtel balance check कैसे करें और Airtel balance check karne ka number क्या हैं जिसके मदद से आप अपने एयरटेल सिम का बैलेंस चेक कर पाएंगे |

अगर आपके पास एयरटेल का सिम हैं और आप जानना चाहते हैं की एयरटेल बैलेंस कैसे चेक करते हैं तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े जिसमे आपको सारी जानकारी विस्तार में मिल जाएगी |

Airtel balance check karne ka number

एयरटेल यानी कि भारती एयरटेल हमारे देश की एक बहुत ही जानी मानी टेलीकॉम सर्विस कंपनी है।

इस कंपनी के कस्टमर्स बहुत सारे हैं क्योंकि Company बेहतरीन Service देने के लिए जानी जाती है। ऐसे में अगर आप भी एक एयरटेल के Customer हैं तो आपको कई बार अपने एयरटेल का बैलेंस चेक करना होता होगा।

लेकिन अगर आपको यह नहीं पता कि आखिर एयरटेल बैलेंस कैसे चेक करते हैं (Airtel balance check Karne Ka tarika) तो आपके लिए प्रॉब्लम हो सकती है। आपको इन सब के लिए फिर दूसरे लोगों के ऊपर Depend रहना पड़ सकता है।

तो अगर आप जानना चाहते हैं कि (Airtel balance check karne ka number) क्या है तो हमारे आज के इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें क्योंकि हम आपको इससे जुड़ी हुई सारी इंपॉर्टेंट जानकारी देने वाले हैं।

Airtel balance check कैसे करें

अगर आप एयरटेल बैलेंस को चेक चेक करना चाहते हैं (Airtel balance check karna) तो हम आपको बता दें कि इसके लिए बहुत ही Simple सी Process है जिसे आपको Follow करना होगा। इसके लिए कई तरीके हैं।

अगर आप ऑनलाइन अपना बैलेंस चेक करने का सोच रहे हैं तो इसके लिए आप My Airtel Thanks App का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा आप एयरटेल बैलेंस चेक करने का नंबर भी प्रयोग कर सकते हैं।

Airtel balance check karne ka number kya Hai

अगर आप एयरटेल बैलेंस चेक नंबर से चेक चाहते हैं (Airtel balance check karne ke liye number) तो इसके लिए आपको अपने फोन से एयरटेल का कस्टमर केयर नंबर डायल करना होगा जोकि 121 है।

यह एयरटेल बैलेंस चेक करने वाला नंबर है। इसके अलावा अगर आप कोई Complaint करना चाहते हैं तो तब आपको 198 नंबर मिलाना होगा।

Airtel balance check karne ka code

अगर आप अपने Airtel Balance को,Ussd Code से चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको निम्नलिखित Process को Step By Step फॉलो करनी है –

  • इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन के Dialpad में (Airtel balance check karne ka code) डालना होगा जो कि *123# है।
  • उसके बाद फिर आपके mobile की Screen पर एक Popup Message दिखेगा जिसके अंदर आपको आपके Airtel balance के साथ-साथ वैलिडिटी के बारे में भी जानकारी मिल जाएगी।

अगर आपके पास वोडाफ़ोन की सिम हैं तो इस पोस्ट को जरुर पढ़े –

वोडाफ़ोन बैलेंस चेक करने का नंबर

Airtel balance online kaise check kare

यदि आप यह चाहते हैं कि आप Airtel Thanks App का इस्तेमाल करके अपने एयरटेल का बैलेंस चेक कर लें तो इसके लिए निम्नलिखित प्रक्रिया को अपनाएं –

  • गूगल प्ले स्टोर से सबसे पहले आपको My Airtel Thanks App को डाउनलोड करना होगा।
  • इसको डाउनलोड करके फिर अपने फोन में Install करके Open कर लें।
  • यहां आपको अपने एयरटेल का नंबर डालना होगा जिसके बाद आपको एक OTP मिलेगा।
  • जब आप ओटीपी वेरीफाई कर देंगे तो उसके बाद आपको My Airtel App पर अपना एयरटेल बैलेंस दिख जाएगा। इसके अलावा आप यहां पर अपना डाटा बैलेंस भी चेक कर सकते हैं।

अगर आप इस जानकारी को विडियो के रूप में देखना चाहते हैं तो हमने निचे आपको ये youtube विडियो suggest किया हैं जिसे आप देख सकते हैं –

कंक्लुजन

दोस्तों यह था हमारा आज का आर्टिकल Airtel balance check karne ka number और हमने आपको इसमें पूरी जानकारी दी कि आप कैसे अपने एयरटेल बैलेंस को नंबर से, Code से और एयरटेल ऐप से पता कर सकते हैं।

हमें पूरी उम्मीद है कि आपको हमारा यह काफी मददगार लगा होगा। जानकारी अच्छी लगी हो तो हमारे इस पोस्ट को ऐसे लोगों के साथ ही जरूर शेयर करें जो एयरटेल का बैलेंस चेक करने के लिए जानकारी जानना चाहते हैं।

FAQs (airtel balance check kaise kare) –

एयरटेल बैलेंस चेक करने वाला नंबर कौन सा है?

एयरटेल बैलेंस चेक करने के लिए आप 121 पर कॉल कर सकते हैं।

एयरटेल बैलेंस चेक करने के लिए कौन से कोड का इस्तेमाल करूं?

अगर आप अपने मोबाइल फोन से एयरटेल बैलेंस कोड के द्वारा जानना चाहते हैं तो इसके लिए आपको *123# डायल करना होगा।

क्या एयरटेल थैंक्स एप से एयरटेल बैलेंस चेक किया जा सकता है?

जी हाँ आप बड़े आसानी से एयरटेल thanks एप की मदद से अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं |

मैं अपने एयरटेल का 3G और 4G नेट बैलेंस कैसे चेक कर सकता हूं?

3G और 4G नेट बैलेंस चेक करने के लिए आपको अपने फोन से *121# दबाना होगा और उसके बाद आपको 5 नंबर एंटर करना होगा।

एयरटेल कस्टमर केयर नंबर क्या है?

एयरटेल कस्टमर केयर नंबर 121 और 198 है। इस नंबर को डायल करके आप अपनी किसी भी समस्या को हल करवा सकते हैं।

Leave a Comment