आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की ब्लॉकचेन इंजीनियर क्या होता हैं और ब्लॉकचेन इंजीनियर कैसे बने , अगर आपका इंटरेस्ट कंप्यूटर और कोडिंग में हैं तो ये आपके लिए एक अच्छा कैरिअर आप्शन हो सकता हैं |
blockchain engineer kaise bane ये जानने से पहले चलिए जानते हैं blockchain टेक्नोलॉजी क्या हैं और ये कैसे काम करती हैं |
Blockchain टेक्नोलॉजी क्या है ?
Blockchain एक सॉफ्टवेर टेक्नोलॉजी हैं जो इनफार्मेशन या जानकारी को ब्लॉक के रूप में रिकॉर्ड करती हैं ताकि उसके साथ कोई हेरफेर न कर सके और कोई सिस्टम को चीट या हैक ना कर सके |
Blockchain टेक्नोलॉजी ने बहुत सारी फाइनेंसियल सर्विस और सिक्यूरिटी से जुड़े कई सारी परेशानी का समाधान दिया हैं |
ये टेक्नोलॉजी केवल बैंकिंग सेक्टर और क्रिप्टो तक ही सिमित नही हैं बल्कि blockchain का इस्तेमाल अब बहुत से सेक्टर में होने लगा हैं |
Blockchain इंडस्ट्री में आपके लिए बहुत सारे जॉब अवसर और कैरिएर हैं जैसे – Blockchain डेवलपर, Blockchain एक्सपर्ट, Blockchain आर्किटेक्ट, प्रोजेक्ट मैनेजर और UX डिज़ाइनर, Blockchain इंजिनियर बन सकते हैं |
Blockchain डेवलपर और Blockchain इंजिनियर की डिमांड हर जगह पर सबसे ज्यादा हैं और इंजिनियर के पैकेज ही बात करे तो Blockchain इंजिनियर का पैकेज भी बहुत अच्छा और सबसे ज्यादा होता हैं |
इतनी जानकारी पढने के बाद आपको ये तो पता चल गया होगा की अगर आप Blockchain इंजिनियर या Blockchain डेवलपर बनने की सोच रहे हैं तो ये आपके लिए एक बहुत अच्छा आप्शन हो सकता हैं |
चलिए अब हम आपको बता देते हैं की आप एक ब्लॉकचेन इंजीनियर कैसे बने और Blockchain इंजिनियर बनने का पूरा प्रोसेस क्या हैं ?
हम पहले जान लेते हैं की एक Blockchain इंजिनियर कौन होता हैं और इसके कौन कौन से काम होते हैं ?
Blockchain इंजिनियर क्या होता हैं ?
एक Blockchain इंजिनियर का काम होता हैं blockchain प्रोटोकॉल का रिसर्च, डिज़ाइन, डेवलपमेंट और टेस्टिंग करना होता हैं |
Blockchain का काम डाटा को centralize और decentralize करना होता हैं |
Blockchain technology पर आधारित न्यू एप्लीकेशन को develop करना और blockchain प्रोटोकॉल पे based back-end कोडिंग लिखना और front-end develop करना ये सब Blockchain इंजिनियर की जिमेदारियाँ होती हैं |
अगर आप इस जानकारी को विडियो के रूप में देखना चाहते हैं तो निचे दिए गये विडियो को देख सकते हैं –