PUCAT Entrance Exam Online Form 2023, Syllabus, Eligibility Criteria, Admit Card

4.7/5 - (25 votes)

अगर आप भी PUCAT का एग्जाम देना चाहते हैं तो हम आपको बता दें की PUCAT Entrance Exam Form आ गया है और इसे आप vbspu की ऑफिसियल वेबसाइट पे जाकर भर सकते हैं | लेकिन अगर आपको PUCAT एग्जाम Syllabus और फॉर्म भरने की प्रक्रिया के बारे में जानना है तो इस पोस्ट को अंतिम तक पढ़ें |

PUCAT Entrance Exam Form, PUCAT Application Form Online, PUCAT Exam Syllabus, PUCAT Seat Admission, PUCAT Eligibilty Admission, PUCAT Admission Process, PUCAT Admit Card Download

PUCAT Application Form Online

PUCAT का एग्जाम हर साल कराया जाता है और अगर आप भी इस एग्जाम का फॉर्म भरना चाहते हैं तो इसका फॉर्म आप ऑनलाइन भर सकते हैं | PUCAT का फॉर्म अलग – अलग कोर्स में एडमिशन के लिए भरा जाता है और अगर आपका नाम PUCAT के cut-off लिस्ट में आता है तो आपको आसानी से एडमिशन मिल जायेगा |

PUCAT एग्जाम का फुल फॉर्म है Purvanchal University Combined Admission Test और इस एग्जाम को देने के बाद आपको पूर्वांचल यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिल सकता है | यह एक university लेवल एंट्रेंस एग्जाम है जो की वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी द्वारा कराया जाता है और इस एग्जाम के माध्यम से आप कई कोर्स जैसे – BCA, BSC, MSC, M.A, और MBA में एडमिशन ले सकते हैं |

pucat

आप सभी को बता दें की वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी से कई कॉलेज एफिलिएटेड भी हैं तो अगर आप इस एग्जाम में अच्छे रैंक लाते है तो किसी भी कॉलेज में आसानी से एडमिशन प्राप्त कर लेंगे |

Exam NamePUCAT 2023
Conducted ByVeer Bahadur Singh Purvanchal University
Entrance Exam DateAugust 2023
Form FeesRs.1000
SyllabusCheck Below
Apply LinkClick Here
Exam LanguageEnglish
PUCAT 2023

PUCAT Entrance Exam Online

अगर आप भी जानना चाहते हैं की PUCAT Entrance Exam का फॉर्म कैसे भरें तो हम आपको जो स्टेप्स बतायेंगे उन्हें फॉलो करके आप आसानी से PUCAT Entrance Exam का फॉर्म भर सकते हैं और अगर आपको फॉर्म भरने में कोई भी प्रॉब्लम आती है तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं | अगर आपको PUCAT एग्जाम का eligibilty criteria जानना है तो उसके बारे में भी हमने आपको बताया है |

स्टेप १ – सबसे पहले आपको इस वेबसाइट पे चले जाना है – https://admission.vbspuexams.com/Entrance/Index_Page

image

स्टेप 2 – उसके बाद आपके सामने ऐसा पेज खुल जायेगा तो आपको अगर Under graduate कोर्स के लिए फॉर्म भरना है तो आपको पहले आप्शन पे क्लिक करना है | लेकिन अगर post graduate के लिए फॉर्म भरना है तो दुसरे आप्शन पे क्लिक करे |

image 1

स्टेप 3 – जब आप रजिस्ट्रेशन के आप्शन पे क्लिक करेंगे तो आपके सामने ऐसा पेज खुल के आ जायेगा , जिसमे आपको सभी जानकारी भरनी है और जानकरी भरते समय ये ध्यान दें की कुछ गलती न हो |

स्टेप ४ – जब आप सभी जानकारी भर लेते हैं तो उसके बाद आपको सभी जानकरी को एक बार दोबारा मिलाएं की आपसे कोई गलती न होने पाए | उसके बाद आपको निचे save & proceed का बटन दिखेगा जिसपे आपको क्लिक करना है |

image 2

स्टेप 5 – आप जो भी कोर्स सेलेक्ट करेंगे उसकी eligibilty आपको बता दी जाएगी तो आप ये सुनिश्चित करें की आप उस कोर्स के लिए eligible हों |

स्टेप ६ – जब आप बटन save & proceed के बटन पे क्लिक करेंगे तो आपको एक user id और password दे दिया जायेगा , जिसे आप कहीं लिखकर जरुर रख लें ताकि आपको भविष्य में जब भी उसकी आवश्कता पड़े तो आप user id को न भूलें |

image 3

स्टेप 7 – अब आपको अपनी सभी जानकरी को भरना है और जब आप सभी जानकरी भर लेंगे तो फिर से आपको निचे save & proceed वाले बटन पे क्लिक करना है और अपनी पिछली education qualification की डिटेल्स भरनी है |

image 4

स्टेप 8 – सभी जानकरी भरने के बाद आपके सामने payment का आप्शन आ जायेगा जिसे आप कई तरीकों से कर सकते हैं जैसे – upi , credit or debit card या फिर netbanking के जरिये भी आप पेमेंट कर सकते हैं |

आप इन सभी स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से फॉर्म भर सकते हैं और अगर आपको फॉर्म भरते समय किसी भी परेशानी का सामना करना पड़ता है तो आप हमसे मदद ले सकते हैं |

अगर आप बिना किसी परेशानी के फॉर्म भरना चाहते हैं तो लास्ट डेट के आने से पहले जल्द से जल्द फॉर्म को भर लें |

PUCAT Entrance Exam Syllabus

अगर आप PUCAT Entrance Exam का syllabus देखना चाहते हैं या डाउनलोड करना चाहते हैं तो हम आपको बता दें की अलग – अलग कोर्स के लिए syllabus अलग होता है तो हम प्रयास करेंगे की जल्द से जल्द syllabus तो अपडेट करें ताकि आप एग्जाम की तैयारी कर सकें |

हम आपको सभी कोर्स के syllabus का पीडीऍफ़ provide करेंगे ताकि आप आसानी से पढ़ सकें |

B.COM SyllabusUpdate Soon
BCA SyllabusUpdate Soon
MBA SyllabusUpdate Soon
BA LLBUpdate Soon
MSC SyllabusUpdate Soon

PUCAT Entrance Exam Online Seats

अगर आप PUCAT Exam के बाद एडमिशन की सीट्स के बारे में जानना चाहते हैं तो हम आपको बता दें की आपको काफी ज्यादा सीट्स मिलेंगी और अगर आप SC , ST या EWS है तो आपके लिए स्पेशल सीट भी रहती है |

तो सभी सीट के बारे में जानने के लिए आप निचे क्लिक करके देख सकते हैं |

PUCAT Application Form Apply Direct Link

PUCAT Form Last Date30 July 2023
PUCAT Admit Card Date12 August 2023
APPLY NOWhttps://admission.vbspuexams.com/Entrance/Index_Page
PUCAT ResultDeclare Soon….
PUCAT Merit ListDeclare Soon….
PUCAT Counselling DateDeclare Soon….

निष्कर्ष –

आज हमने आपको PUCAT Entrance Exam के बारे में बताया है की कैसे आप अप्लाई कर सकते हैं और मेरिट लिस्ट और syllabus के बारे में जानकरी दी है और अगर आपको पोस्ट पसंद आई तो कमेंट करके जरुर बताएं और अगर आपका कोई सवाल हो तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं |

FAQ-

1. PUCAT रजिस्ट्रेशन की आखिर तारीख क्या है ?

आप जल्द से जल्द PUCAT का रजिस्ट्रेशन करा लें क्यूंकि इसकी आखिरी तारीख है ३० जुलाई २०२३

2. PUCAT का एग्जाम ऑनलाइन होगा या ऑफलाइन होगा ?

आपको PUCAT का एग्जाम ऑफलाइन देना होगा और यह एग्जाम VBSPU (वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी ) में कराया जायेगा |

Leave a Comment