Scammer meaning in hindi | स्कैमर क्या होता है ?

4.8/5 - (43 votes)

आज के इस पोस्ट में हम आपको बतायेंगे scammer क्या होता है ? और scammer किसे कहते हैं ? | तो अगर आप भी scammer के बारे में जानना चाहते हैं और आपके मन में भी ये सवाल है की scammer meaning in hindi क्या होता है ? तो हमारी इस पोस्ट को पूरा पढ़ें |

आपने scammer शब्द को या तो कहीं पढ़ा होगा या आपने इसे सोशल मीडिया में सुना होगा तो आपके मन में भी ये सवाल होगा की scammer kya hota hai ?

तो चलिए सबसे पहले हम जानते हैं की scammer किसे कहते हैं और scammer को हिंदी में क्या कहते हैं ?

स्कैमर क्या होता है ?

आपने कई बार ऑनलाइन scam के बारे में सुना होगा , जिसमे लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी की जाती है और उनके बैंक अकाउंट से पैसे चुरा लिए जाते हैं | scam कई अलग-अलग तरीकों से किया जाता है जिससे की लोगो के साथ ठगी करने में आसानी रहें और इसीलिए हमेसा नये – नये scam के तरीके आते रहते हैं , जिससे हमे बच कर रहना है |

जो व्यक्ति ये सारे scam करता है , उसे ही हम scammer बोलते हैं | scammer भी एक व्यक्ति होता है जो की लोगों के साथ धोखाधड़ी करके उनके पैसे लुटता है |

हम आपको इस पोस्ट में कुछ नये scam के तरीकों के बारे में भी बता देंगे ताकि आप उन scam में न फसें और आपके पैसे भी सुरक्षित रहें |

scammer meaning in hindi

scammer meaning in hindi

आप सभी जानते होंगे की scammer एक इंग्लिश का शब्द है और इसका hindi मतलब होता है – “धोखेबाज़”

अगर कोई भी व्यक्ति आपके साथ scam करता है या scam करने की कोशिश करता है तो इसका मतलब है की वो व्यक्ति scammer है | scammer को अच्छे से समझने के लिए हम आपको scam के बारे में भी बता देते हैं ताकि जब भी कोई व्यक्ति आपके साथ scam करने की कोशिश करे तो आप उसे तुरंत पहचान लें की वो एक scammer है |

आप को एक बात का ख्याल रखना है की जरूरी नही है की scammer आपके साथ सिर्फ पैसों का ही scam करें , कई बार scammer आपके डाटा या पर्सनल इनफार्मेशन को चुरा लेता है और फिर उसे बेच कर पैसे कमाता है |

scam क्या होता है ?

जब भी किसी व्यक्ति को पैसे या ऑफर का लालच देकर उसके पैसे या इनफार्मेशन चुरा ली जाती है तो उसे हम scam बोलते हैं | scam को अगर हम आसान हिंदी भाषा में समझे तो हम इसे “धोखाधड़ी” भी कह सकते हैं |

ज्यादातर scam ऑनलाइन ही होते हैं लेकिन इसका यह मतलब नही है की ऑफलाइन scam नही होते | ऑफलाइन भी scam होते हैं लेकिन ज्यादातर scammer ऑनलाइन scam करते हैं क्यूंकि ऑनलाइन scam को ट्रैक करना और scammer को पकड़ना बहुत ही मुश्किल होता है |

अगर scammer ऑफलाइन scam करता है तो उसके पकड़े जाने के chance बढ़ जाते हैं और उसे आसानी से ट्रैक भी किया जा सकता है |

ऑनलाइन scam तो कई तरीकों के होते हैं और नये – नये तरीके आते रहते हैं लेकिन ऑफलाइन scam के भी ऐसे कई तरीके हैं | तो चलिए जानते हैं की ऑनलाइन scam और ऑफलाइन scam में क्या अंतर है ?

ऑनलाइन scam क्या है ?

ऑनलाइन scam करने के कई तरीके होते हैं , जैसे – fake वेबसाइट या एप्लीकेशन, whatsapp scam, सोशल मीडिया scam और ऑनलाइन बैंकिंग scam |

ऐसे कई तरीकें हैं जिनकी मदद से लोगों के साथ फ्रॉड किया जाता है इसलिए हमे इन सभी तरीकों का पता होना और जागरूक होना बेहद जरूरी है ताकि हमारे साथ scam ना हो और हम लोगो को भी scammer की जाल में फसने से बचा सकें |

ऑनलाइन scam में कई बार आपको लॉटरी का झासा देखर भी पागल बनाया जाता है और आपके पैसे लुट लिए जाते हैं | इसीलिए अगर आपको किसी भी अनजान नंबर से फ़ोन आये या मैसेज आये की आपकी लॉटरी लगी है तो आपको सतर्क हो जाना है और उस नंबर की शिकायत दर्ज करवानी है |

ये है कुछ अलग-अलग तरीकों के ऑनलाइन scam –

१. गलत वेबसाइट या एप्लीकेशन – अगर आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं तो कई बार आपको मोबाइल या स्पीकर का advertisement दिखता होगा , जिसमे आपको उन प्रोडक्ट की प्राइस बहुत कम दिखाया जाता है और जब आप उन प्रोडक्ट पे क्लिक करके खरीदने जाते हैं तो हमारे सामने एक fake वेबसाइट खुल जाती है |

आपको वो वेबसाइट बिल्कुल real वेबसाइट की तरह दिखती है और अगर आप प्रोडक्ट आर्डर करते समय अपनी कोई भी कार्ड डिटेल्स डालते हैं या पेमेंट करते हैं तो आपके साथ scam हो जायेगा और आपको प्रोडक्ट रिसीव भी नही होगा |

2. ऑनलाइन बैंकिंग – कई बार आपको किसी अनजान नंबर से फ़ोन आता है और आपको बताया जाता है की आपके बैंक अकाउंट को kyc ना होने की वजह से उसे बंद कर दिया जायेगा और झूठा विश्वास दिलाकर आपसे otp लिया जाता है और आपके बैंक अकाउंट से सभी पैसे निकाल लिए जाते हैं |

3. सोशल मीडिया – अगर आप whatsapp , फेसबुक और instagram जैसे सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं तो आपको हमेसा सतर्क रहने की जरूरत है क्यूंकि सोशल मीडिया पे हमेसा नये – नये तरीकों से scam किया जाता है | आपको विडियो कॉल scam , फेक लाटरी scam , फेक ऑफर scam , ऐसे कई सारे scam से बच कर रहना है जिससे आपका पैसा और डाटा दोनों safe रहें |

हमने आपको कई ऑनलाइन scam के तरीकों के बारे में बताया तो हमे उम्मीद है की आप इन तरीकों से बच कर रहेंगे |

ऑनलाइन scam के बारे में और जानने के लिए इस विडियो को देखे –

Video Source – Youtube

अब हम आपको ऑफलाइन हो रहे scam के बारे में बतायेंगे | वैसे तो आमतौर पे ऑफलाइन ज्यादा scam नही होतें हैं क्यूंकि अगर आपके साथ कोई ऑफलाइन scam करता है तो आप उसे आसानी से पकड़ सकते हैं |

ऑफलाइन scam क्या है ?

कई बार आपको लोग बेवकूफ बना कर किसी फर्जी कंपनी का insurance बिकवा देते हैं और फिर वो कंपनी बंद हो जाती है तो आपको नुकशान हो जाता है | इसीलिए जब भी आप किसी भी प्रकार का insurance लें तो trusted कंपनी का ही insurance लें |

ऑफलाइन scam का जो सबसे बड़ा और आसान तरीका है, वो है किसी को खराब फ़ोन सेल करना , जो की कई ऑनलाइन प्लेटफार्म के ही मदद से किया जाता है |

हमे उम्मीद है की , आपको ऑनलाइन scam और ऑफलाइन scam के बीच अंतर समझ में आ गया होगा |

इसे भी पढ़ें –

निष्कर्ष –

आज के इस पोस्ट में हमने आपको scammer meaning in hindi के बारे में बताया है | हमने आपको बताया है की scammer कौन होते है ? और scam क्या है ? तो हमे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी और इस पोस्ट के माध्यम से हम तक सही जानकारी पहुंचा पाए होंगे |

FAQ –

1. स्कैमर कैसे काम करता है?

स्कैमर कई अलग -अलग तरीकों की मदद से लोगों के साथ scam करता है और अगर आप इन तरीकों के बारे में जानना चाहते हैं तो आप पोस्ट को पूरा पढ़ें |

2. स्कैमर्स को हिंदी में क्या कहते हैं?

Scammer को हम हिंदी में धोखेबाज़ कहते हैं क्यूंकि ये लोगों के साथ धोखा करके उनके पैसे और डाटा को चुराते हैं |

3. सोशल मीडिया scam क्या है ?

scammer जब सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके किसी के साथ scam करते हैं तो उसे हम सोशल मीडिया scam बोलते हैं |

Leave a Comment