Table of Contents
Prepaid और Postpaid क्या है | Prepaid and Postpaid meaning in hindi
आज के इस पोस्ट हम आपको बतायेंगे की प्रीपेड सिम क्या होता है , पोस्टपेड सिम क्या होता हैं और postpaid sim meaning in hindi , prepaid meaning in hindi बताएँगे , इस पोस्ट को पढने के बाद आपको prepaid ka matlab और postpaid ka matlab समझ में आ जायेगा |
अगर आप भी मोबाइल का इस्तेमाल करते है तो आपको यह जरुर पता होगा की सिम की क्या अहमियत होती है क्यूंकि अगर फ़ोन में सिम नही है तो फ़ोन सिर्फ एक डब्बे की तरह है और हम उससे कॉल भी नही कर पाएंगे |
जब सिम की बात आती है तो हम ये सोचते हैं की किस टेलिकॉम कंपनी का सिम ले और कौन सा सिम लें ?
प्रीपेड (prepaid) या पोस्टपेड (postpaid)
तो आपने प्रीपेड (prepaid in hindi) और पोस्टपेड (postpaid in hindi) का नाम जरुर सुना होगा|
लेकिन क्या आपको पता है की प्रीपेड क्या है (prepaid meaning in hindi) और पोस्टपेड क्या है (postpaid meaning in hindi)
आप जब भी कोई नई सिम खरीदने या रिचार्ज करवाने जाते होगे तो आप प्रीपेड और पोस्टपेड का नाम सुनकर कंफ्यूज हो जाते होंगे की आखिर ये प्रीपेड और पोस्टपेड क्या है(prepaid and postpaid meaning in hindi)
प्रीपेड और पोस्टपेड कर बारे में समझना आपके लिए बहुत जरूरी है क्यूंकि अगर आपको prepaid and postpaid meaning in hindi नही पता है तो आप अपने लिए एक सही रिचार्ज या प्लान का चुनाव नही कर सकते है|
तो चलिए अब हम जान लेते है की आखिर ये प्रीपेड और पोस्टपेड है क्या और इसका इस्तेमाल क्यों किया जाता है|
इन पोस्ट को भी पढ़े –
- vodafone balance check करने का नंबर
- vibes meaning in hindi
- million billion trillion meaning in hindi
- HP full form in hindi | HP meaning in hindi
- AM PM meaning in hindi
- online data loan kaise len
Prepaid और Postpaid क्या होता है? (prepaid and postpaid meaning in hindi)
प्रीपेड और पोस्टपेड यह सिम के दो प्रकार होते है|
सभी टेलिकॉम कंपनी अपने सिम को दो प्रकार में बिभाजित करती है जिन्हें हम prepaid और postpaid कहते है|
अब हम आपको प्रीपेड और पोस्टपेड के बारे में विस्तार से बताएँगे की prepaid और postpaid क्या है और कैसे काम करता है|
Prepaid क्या है (prepaid meaning in hindi)
अगर आपको इंग्लिश की नॉलेज होगा तो आपको prepaid इस वर्ड को पढ़कर इसका मतलब समझ में आ जायेगा|
Prepaid दो शब्द से मिलकर बना है ‘pre’ और ‘paid’ .
‘pre’ का मतलब होता है ‘पहले’ और ‘paid’ का मतलब होता है ‘जमा करना’
prepaid in hindi
प्रीपेड हम उस सिम को कहते है जिसमे हम पहले रिचार्ज करवाते है मतलब जिसमे हम पहले भुगतान करते है|
आप prepaid सिम में किसी प्लान को सेलेक्ट करके पहले रिचार्ज करवाते है उसके बाद आप उस प्लान को यूज़ करते है|
आज के समय में बहुत से लोग प्रीपेड का इस्तेमाल करते है|
यह पढ़कर आपको prepaid क्या है (prepaid meaning in hindi) यह समझ में आ ही गया होगा| तो चलिए अब हम जान लेते है की postpaid क्या होता है(postpaid meaning in hindi)
Postpaid क्या है(postpaid meaning in hindi)
अब आपको तो पता ही चल गया होगा की पोस्टपेड सिम क्या है ?
जैसा की मैंने उपर प्रीपेड की इंग्लिश meaning को समझाया उसी तरह postpaid की meaning को समझे |
‘post’ का मतलब है- ‘बाद में ‘
‘paid’ का मतलब है – ‘पैसे देना ‘
postpaid in hindi
पोस्टपेड में आपको टेलिकॉम कंपनी एक सिम देती है और जिसे आप पुरे महीने या साल इस्तेमाल करते हैं |
इसमें आप बिना किसी लिमिट के कॉल ,sms,और इन्टरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं और आपको महीने में इसका बिल भरना पड़ेगा|
अगर आप एक बिज़नेस मैन है तो पोस्टपेड सिम आपके लिए ठीक रहेगा क्युकी आपको इसमें कोई भी रुकावट नही मिलेगी|
पोस्टपेड सिम थोड़ी महंगी रहती है|
postpaid का बिल नही देंगे तो क्या होगा ?
कई लोग पोस्टपेड सिम का इस्तेमाल करते हैं और जब बिल ज्यादा आता है तो बिना बिल भरे अपने सिम को बंद कर देते हैं और सोचते हैं की उन्हें पैसा नही देना होगा |
लेकिन ऐसा करना बिल्कुल गलत है अगर आप ऐसा करते है तो टेलिकॉम कंपनी आपके उपर क़ानूनी कारवाई कर सकती है|
Prepaid sim के फायदे – (Benefits of prepaid sim)
अगर आपके पास प्रीपेड सिम है तो इसके बहुत से फायदे भी है तो चलिए अब हम जानते हैं Benefits of prepaid sim in hindi .
1. प्रीपेड सिम में आपको एक निश्चित अमाउंट pay करना होता है |
2.प्रीपेड सिम में आपको कई रिचार्ज पैक मिलते है जिसमे से आप कोई भी पैक अपने सुविधा अनुशार ले सकते है|
इस समय प्रीपेड सिम में कई अनलिमिटेड प्लान वाले रिचार्ज भी आ गये है जिन्हें आप करवा सकते है|
3.जैसा की मैंने आपको पहले ही बताया की प्रीपेड सिम के जो प्लान होते है वो पोस्टपेड सिम के तुलना में कम होते है|
Postpaid sim के फायदे – (Benefits of postpaid sim)
अब हम जानेंगे की postpaid सिम के क्या फायदे होते है|
1.पोस्टपेड सिम में आपको कोई भी रुकावट नही मिलेगी क्युकी आपको इसका बिल पेमेंट बाद में करना होगा|
इसलिए आप जितना उसे करेंगे उतना पेमेंट देंगे|
2.पोस्टपेड सिम में आपको थोडा अच्छा नेटवर्क मिलता है (यह मेरा पर्सनल अनुभव है) हो सकता है की आपके एरिया में प्रीपेड में अच्छा नेटवर्क आये|
3.अगर आप postpaid सिम का बिल monthly जमा नही कर सकते तो आप इसे इयरली (yearly) भी सेलेक्ट कर सकते है|
Prepaid sim और Postpaid sim के नुकशान
अगर आप एक प्रीपेड या पोस्टपेड सिम इस्तेमाल करते है तो इसके कुछ फायदे भी है और कुछ नुकशान भी है|
अब हम जानेंगे की अगर आप prepaid सिम यूजर है तो आपके prepaid sim के क्या नुकशान है-
1.आप प्रीपेड सिम में पहले भुगतान कर देते है लेकिन अगर उसके बाद अगर आपके एरिया में कुछ नेटवर्क प्रॉब्लम हुआ तो आप कुछ नही कर सकते है |
यह प्रॉब्लम मेरे साथ भी बहुत बार हुआ है आपके पास complain करने के अलवा कोई रास्ता नही रहता क्यूंकि अपने पहले पेमेंट कर दिया है|
2.प्रीपेड सिम में अगर आपको इमरजेंसी कॉल करना होता है तो आपको लोन मिल जाता है लेकिन आपको इन्टरनेट चलाने के लिए कोई लोन नही मिलता है|
लेकिन आज के समय में इन्टरनेट कितना जरुरी है ये तो आपको पता ही होगा|
अगर आप एक postpaid सिम यूजर है तो आप पोस्टपेड सिम के नुकशान जान लीजिये-
1.अगर आपके पास पोस्टपेड सिम है तो आपके पास एक क्रेडिट कार्ड होना जरुरी है जिसके मदद से आप अपने बिल का भुगतान कर सके |
2.पोस्टपेड सिम के भी कुछ प्लान्स होते है अगर आपने प्लान लिया है और आप उसे यूज़ नही कर पाते तो भी आपको उतना बिल देना होगा |
प्रीपेड और पोस्टपेड में अंतर –
difference between prepaid and postpaid
अब हम जानेंगे की prepaid सिम और postpaid सिम में क्या अंतर होता है|
ऊपर बताई गयी जानकारियों को पढ़कर आपको प्रीपेड और पोस्टpaid के बीच मुख्य अंतर का पता तो चल ही गया होगा|
प्रीपेड में आपको पहले पैसा देकर प्लान सेलेक्ट करना होता है|
पोस्टपेड में आपको पहले प्लान सेलेक्ट करना होता है और फिर बाद में पैसा देना होता है|
Prepaid और Postpaid में कौन बेहतर है ?
मैंने प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों सिम इस्तेमाल किया है और मेरे लिए दोनों ही ठीक था |
लेकिन पोस्टपेड सिम प्रीपेड की तुलना में आपको थोडा महंगा पड़ सकता है|
अगर आपको अपने पर्सनल यूज़ के लिए सिम लेना है तो मेरा सुझाव ये है की आप प्रीपेड सिम इस्तेमाल कीजिये|
क्यूंकि जब से जिओ आया है प्रीपेड हर दिन सस्ता होता जा रहा है और इसके पैक में आपको सस्ते में मिल रहे है |
FAQs (prepaid और postpaid से सम्बंधित सवाल)
1.Postpaid meaning in Marathi(पोस्टपेड meaning in मराठी)
पोस्टपेड को हम मराठी में पोस्टपेड ही बोलते हैं |
2.Postpaid meaning in punjabi(पोस्टपेड मीनिंग in पंजाबी)
पोस्टपेड को पंजाबी में ਪੋਸਟਪੇਡ बोलते हैं |
3.Prepaid meaning in gujarati(प्रीपेड मीनिंग in गुजरती)
प्रीपेड को गुजराती में પ્રીપેઇડ बोलते हैं |
4.Prepaid and postpaid meaning in english(प्रीपेड एंड पोस्टपेड मीनिंग इन इंग्लिश)
प्रीपेड का मतलब पहले pay और पोस्टपेड का मतलब बाद में pay |
5.prepaid transaction meaning in hindi(प्रीपेड transaction मीनिंग in हिन्दी)
प्रीपेड लेनदेन hindi में बोला जाता है |
6.postpaid में हम yearly बिल pay कर सकते है?
जी हाँ , मैंने आपको पहले ही बताया है की अगर आप अपना बिल monthly नही देना चाहते है तो आप postpaid सिम में इयरली प्लान सेलेक्ट कर सकते है|
7.क्या prepaid और postpaid के plan same होते हैं?
जी नही , prepaid और postpaid सिम के दो प्रकार है और इसके प्लान एक दुसरे से बिल्कुल अलग-अलग होते है|
8.बिज़नेस मैन के लिए prepaid बेहतर है या postpaid ?
अगर आप एक बिज़नेस मैन है तो पोस्टपेड सिम आपके लिए बेहतर है क्यूंकि भले ही पोस्टपेड सिम थोडा महंगा है लेकिन इसमें आपको कोई रुकावट नही मिलता है|
इसलिए मेरा सुझाव यह है की अगर आपका बिज़नेस है तो आप postpaid सिम का प्रयोग करे |
9.इमरजेंसी में प्रीपेड सिम में लोन मिल सकता है?
जी हाँ , आपको इमरजेंसी में 10 रूपए का लोन मिल सकता है लेकिन आपको इन्टरनेट के लिए कोई लोन नही मिलता|
10.पोस्टपेड सिम में भी प्लान लेना पड़ता है?
जी हाँ आपको पोस्टपेड सिम में प्लान सेलेक्ट करना होता है और आपको बाद में उतना pay भी करना होता है भले ही आपने अपने प्लान को पूरा यूज़ न किया हो |
आप जब अपने प्लान में दी गयी सेवाओ से ज्यादा कॉल और डाटा का इस्तेमाल करेंगे तब आपको एक्स्ट्रा बिल देना होगा|
11.postpaid sim meaning in hindi
जिस सिम में हमे हर महीने बिल जमा करना होता हैं उसे पोस्टपेड सिम कहते हैं , इन सिम को ज्यादातर कंपनी इस्तेमाल करती हैं |
12.prepaid recharge meaning in hindi
हम अपने प्रीपेड सिम में जो रिचार्ज करवाते हैं मतलब कोई प्लान या टैरिफ उसे ही हम प्रीपेड रिचार्ज कहते है और यही prepaid recharge meaning in hindi होता हैं |
मैंने अब आपको prepaid और postpaid से जुड़े कुछ सवालो के जवाब भी दे दिया है |
अधिक जानकारी के लिए आप इस विडियो को देख सकते है-
यह विडियो हमने Manish4u youtube चैनल से लिया है|
निष्कर्ष-
मुझे उम्मीद है की मैंने आपको prepaid और postpaid meaning in hindi के बारे में अच्छे से समझाया है|
अगर आपके मन में अभी भी प्रीपेड और पोस्टपेड से जुड़े सवाल है तो आप हमे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है|
आप इस पोस्ट को अपने उन दोस्तों के साथ facebook या whatsapp शेयर करे जिन्हें prepaid meaning in hindi और postpaid meaning in hindi नही पता है|
हमारे द्वारा दी गयी जानकारी –
- Million और billion meaning in hindi.
- PDF full form meaning in hindi
- blogging meaning in hindi
- Hmm meaning in hindi
- Hum Do Hamare Do Movie
- Best Photo edit karne wale app
- लैपटॉप की स्क्रीन rotate कैसे करे |
- प्रीपेड और पोस्टपेड क्या है ?
- मोबाइल से ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करें |
- instagram पर आईडी कैसे डिलीट करें |
- मोबाइल से खेत कैसे नापें |
- लिब्रे ऑफिस क्या है |
- Dm क्या है | dm meaning in hindi
- ईमेल id कैसे बनाते हैं |
- e-commerce क्या है ?
- वोडाफ़ोन बैलेंस चेक कैसे करें |
- facebook क्या है ?
- TC full form meaning in hindi
- LOL full form meaning in hindi
- Chatbot kya hai ? | chatbot kaise banaye
- एंड्राइड फ़ोन खो जाये तो कैसे खोजें
- HP फुल फॉर्म meaning in hindi
- सर्वनाम किसे कहते हैं |
- रेफरल कोड क्या है |
- Google Question Hub के सवालो के जवाब
- किसी कंपनी की एजेंसी कैसे ले
- Podcast क्या होता है | पॉडकास्टिंग से पैसे कैसे कमाए
- Loan Recovery Agent Kaise Bne?
- Sanitizer Meaning in hindi
- realme किस देश की कंपनी हैं |
- ECG क्या होता है | ecg meaning in hindi
- GOC meaning in hindi
- KKRH full form in hindi
- KK meaning in hindi
- API meaning in hindi
- TRP meaning in hindi
- Shout out meaning in hindi
- vibes meaning in hindi
- XML क्या होता है ?
- Discord क्या होता है ?
- बिना whatsapp विडियो कॉल कैसे करें |
आप कौन सा सिम यूज़ करते है? प्रीपेड या पोस्टपेड? और आपका एक्सपीरियंस कैसा है अपने सिम के साथ आप कमेंट में जरुर बताये|
बहुत ही अच्छी पोस्ट मुझे लगी | आपने प्रीपेड और पोस्टपेड की सभी जानकारी को हमे बताया है |
धन्यवाद, मुझे ये जानके अच्छा लगा की आपको जानकारी अच्छी लगी |
sir agar hm postpaid sim lete hain aur uska bill nhi dete hain to kya hoga?
आप पोस्ट अच्छे से पढ़े क्यूंकि ये जानकारी हमने पोस्ट में दी है |
अगर आप बिल जमा नही करते तो आपके उपर क़ानूनी करवाही हो सकती है |
Informative article 👍👍
Thank for informative article
अच्छा प्रयास सभी को जागरूक करते रहे
प्रीपेड और पोस्टपेड को अच्छे से समझाने के लिए आपका धन्यवाद |
Accha likha hai 👍👍
धन्यवाद ! हम ऐसे ही जानकारी आपको देते रहेंगे|
गूगल पर प्रीपेड और पोस्टपेड से संबंधित जीतने भी लेख मैंने पढ़ा,उनमें से आपका लेख मुझे काफी अच्छा लगा और साथ ही अंत में अपने जो अपना ओपिनियन दिया वो मुझे काफी पसंद आया।
मुझे ये जानकर ख़ुशी हुई की आपको हमारा कंटेंट अच्छा लगा |
aap ne bahut hi accha artical likha hai aur aap se mujhe bahut hi acchi janakari mili hai bahut bahut thanxx bhai hamare liye aise hi post likhte raho mobile se paise kaise kamaye
You wright very well nice blog thanks for sharing a good Digital Knowledge
अपने बहुत अच्छी तरह से समझाया है । बहुत बहुत धन्यवाद।
हा सच्च में
बहोट ही अच्छे से मुझे समाज में आया शुक्रिया 😌😄
dhaynwaad, mujhe jaan ke accha lga ki apko prepaid and postpaid meaning in hindi acche se samajh me aaya
आम तौर पर मैं कभी भी ब्लॉग पर कमेंट नहीं करता लेकिन आपकी दी हुई जानकारी इतनी अच्छी है कि मैं इसके बारे में कुछ कहने के लिए खुद को रोक नहीं पाया. आप बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहे हैं, ऐसे ही हमें और भी अच्छी जानकारियां देते रहे. धन्यवाद!
बहुत ही अच्छा जानकारी दी है।
मुझे अच्छा लगा, धन्यवाद।।
बहुत ही अच्छा
Nice Article
Very useful post
Nice Post
Thanks for sharing this article sir
Good Post