मोबाइल से ब्लॉग्गिंग कैसे करें | mobile se blogging kaise kare

4.8/5 - (33 votes)

अगर आप अपने मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करना चाहते हैं और mobile se blogging kaise kare यह जानना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं |

कई लोग सोचते हैं की वो अपने ब्लॉग्गिंग कार्रिएर को मोबाइल से नही बना सकतें और इसके लिए उनके पास pc या लैपटॉप होना जरूरी है |

लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नही है , आप मोबाइल से भी ब्लॉग्गिंग बहुत आसानी से कर सकते हैं |

मोबाइल से ब्लॉग्गिंग कैसे करें ?

अगर आप अपना पहला ब्लॉग बना रहें हैं तो मै आपको ब्लॉगर प्लेटफार्म का शुझाव दूंगा और जब आप अपनी ब्लॉग्गिंग में सफल होने लगें तो आप wordpress पे भी अपने ब्लॉग को ले जा सकते हैं |

तो चलिए हम सबसे पहले जानते हैं की blogger पे अपना ब्लॉग कैसे बना सकते हैं |

मोबाइल से ब्लॉग्गिंग

ब्लॉगर पे ब्लॉग कैसे बनाये ?

ब्लॉगर पे ब्लॉग बनाने के लिए आपको निचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करना होंगा |

  1. सबसे पहले आपको blogger.com पे जाना है |
  2. ब्लॉगर गूगल का ही प्लेटफार्म है और इस्पे आपको गूगल की होस्टिंग मिलती है और आप इस प्लेटफार्म पे अपने ब्लॉग को आसानी से बना सकते हैं |
  3. अब आपको create your blog पे क्लिक करना है और अपने गूगल के जीमेल से अकाउंट बना लेना है |
  4. अब आपको अपने ब्लॉग का टाइटल लिखना है और website का एड्रेस या url डालना है |
  5. अगर आपके पास कस्टम डोमेन है तो आप बाद में उसे ब्लॉगर से कनेक्ट कर सकते हैं,लेकिन आपको एक .blogspot वाला website पे choose करना है |
  6. अब आपको अपने ब्लॉग का theme choose करना है |

आप जब भी theme choose करें तो यह ध्यान रहें की आपका theme जल्दी खुले और seo फ्रेंडली हो |

मै आपको कुछ बता दे रहा हूँ जिसे आप गूगल से डाउनलोड करके फ्री में उसे कर सकते हैं |

  • seomax
  • maxpro
  • newspaper
  • magpro

इसमें से आप कोई भी थेम अपनी website पे लगा सकते हैं |

अब सबसे बड़ी बात यह है की क्या आपने ब्लॉग शुरू करने से पहले सोचा है की आप अपने ब्लॉग को किस टॉपिक पे बनायेंगे ?

इस पोस्ट को जरुर पढ़ें –

कुछ बाते हैं जो आपको ब्लॉग्गिंग शुरू करने से पहले ध्यान में रखना चाहिए |

1.आप अपने इंटरेस्ट के टॉपिक पे ही ब्लॉग शुरू करें ताकि उसके बारे में आप ज्यादा रिसर्च करके लोगों को जानकारी दे पायें और अपने सुझाव भी दें |

2.ब्लॉग्गिंग शुरू करने का फैसला आप तभी लें जब आप फ्री में काम करने के लिए राज़ी हों क्यूंकि अगर आप शुरू से पैसों के लिए काम करोगे तो आप बेहतर कंटेंट लोगों को नही दे पावोगे |

3.जब भी ब्लॉग्गिंग शुरू करें तो एक टॉप लेवल डोमेन जरुर खरीदें ताकि आपको रैंकिंग में मदद मिल सके |

4.अगर आप नये ब्लॉगर हैं या ब्लॉग्गिंग शुरू करना चाहते है तो आप एक बार अद्सेंस की policy को एक बार जरुर पढ़ें क्यूंकि ब्लॉगर को शुरू में अद्सेंस की जरूरत होती है |

ताकि वो कुछ ब्लॉग्गिंग से पैसे कमा ले और एक बार वो सफल ब्लॉगर बन जाता है तो उसे कई तरीके कमाई के मिल जायेंगे जो की वो अपने ब्लॉग से कर सकता है |

निष्कर्ष –

इस पोस्ट में बताया गया है की कैसे एक ब्लॉगर अपने ब्लॉग को अपने मोबाइल के मदद से बना सकता है और मोबाइल से ब्लॉग्गिंग कैसे करे , इस सवाल का जवाब भी इस पोस्ट में दिया गया है |

यह विडियो satish k video से लिया गया है |

ब्लॉग्गिंग के बारे में पूछे जाने वाले सवाल –

ब्लॉगर और वर्डप्रेस में कौन बेहतर है ?

शुरू में आप ब्लॉगर से शुरू कर सकतें है ,अगर आपके पास होस्टिंग के लिए पैसे नही हैं तो और बाद में आप अपने ब्लॉग को वर्डप्रेस पे ट्रान्सफर कर सकते हैं |

हिंदी ब्लॉग और इंग्लिश ब्लॉग में कौन बेहतर है ?

ये आपके ऊपर निर्भर करता है की आपको कौन सी language आती है और आपका किस भाषा में रूचि है | इंग्लिश ब्लॉग पे पैसा ज्यादा है पर compition बहुत ज्यादा है | hindi ब्लॉग में भी अच्छा cpc मिल जाता है पर इंग्लिश से कम |

क्या ब्लॉग्गिंग शुरू करने के लिए लैपटॉप का होना जरूरी है ?

जी नही , आप बिना लैपटॉप के भी ब्लॉग्गिंग कर सकते है और इस पुरे पोस्ट में मैंने यही बताया है की आप कैसे मोबाइल से ब्लॉग बना सकते हैं |

ब्लॉग का अर्थ क्या होता है ?

जब हम अपनी किसी जानकारी को लोगो तक website की मदद से पहुंचाते हैं तो उसे ब्लॉग कहते है |

हमारे द्वारा दी गयी जानकारी –

16 thoughts on “मोबाइल से ब्लॉग्गिंग कैसे करें | mobile se blogging kaise kare”

  1. यह पोस्ट बहुत मददगार साबित हुई मेरे लिए और मैंने मोबाइल से ब्लॉग्गिंग कैसे करें को अच्छे से पढ़ा और शुरू भी किया | धन्यवाद

    Reply
  2. ब्लॉग्गिंग के बारे में बहुत अच्छी जानकारी दी है । मुझे पोस्ट से काफी मदद मिली।

    Reply
    • धन्यवाद , ऐसे ही जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग के और पोस्ट को पढ़े |

      Reply

Leave a Comment