अगर आप लिब्रे ऑफिस क्या है और लिब्रे ऑफिस इन हिंदी को समझना और जानना चाहते है तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े |
यह पोस्ट आप पूरा पढ़तें हैं तो हम आपको लिब्रे ऑफिस की पूरी जानकारी देने में सफल हो जायेंगे |
लिब्रे ऑफिस क्या है | Libre office kya hai
लिब्रे ऑफिस एक फ्री “ऑफिस सूट “ है |
लिब्रे ऑफिस का सबसे महत्वपूर्ण कार्य है , फाइल के फॉर्मेट को ओपन करना |
ओपन डॉक्यूमेंट फॉर्मेट (ODF)
लिब्रे ऑफिस का इस्तेमाल सरकारों द्वारा अपनी जरूरी फाइल को पब्लिश और स्वीकार करने के लिए किया जाता है |
लिब्रे ऑफिस में आप अपनी जरूरी फाइल को कई फॉर्मेट में ओपन और सेव भी कर सकतें हैं |
लिब्रे ऑफिस में माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के भी कुछ फीचर उपलब्ध हैं |
लिब्रे ऑफिस में कुछ कॉम्पोनेन्ट भी सामिल हैं , आपको उन कॉम्पोनेन्ट का नाम निचे मिल जायेगा |
लिब्रे ऑफिस के कॉम्पोनेन्ट –
LibreOffice(लिब्रे ऑफिस) Writer
LibreOffice(लिब्रे ऑफिस) Calc
LibreOffice(लिब्रे ऑफिस) Impress
LibreOffice(लिब्रे ऑफिस) Base
LibreOffice(लिब्रे ऑफिस) Draw
LibreOffice(लिब्रे ऑफिस) Math
LibreOffice(लिब्रे ऑफिस) Writer:-
लिब्रे ऑफिस राइटर बहुत अच्छा कॉम्पोनेन्ट है , और जो लोग राइटिंग ,रिपोर्ट , और पत्र लिखना चाहते है तो ये उनकी काफी मदद कर सकता है |
आप इसमें अपने फाइल को कई फॉर्मेट में सेव कर सकतें हैं . जैसे –HTML, XHTML, XML, Adobe पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट (PDF), और Microsoft Word.
आप इसे अपने ईमेल क्लाइंट से भी कनेक्ट कर सकतें हैं |
लिब्रे ऑफिस राइटर माइक्रोसॉफ्ट वर्ड की तरह हा , इसमें आपको कई मेनू और टैब्स दियें गयें है , लेकिन लिब्रे ऑफिस को माइक्रोसॉफ्ट वर्ड से भी बेहतर बनाया गया है |
LibreOffice(लिब्रे ऑफिस) Calc :-
लिब्रे ऑफिस calc एक सॉफ्टवेर है जो की माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल की तरह काम करता है और ये एक स्प्रेडशीट प्रोग्राम भी है तो फाइल्स के फॉर्मेट में बदलाव कर सकता है |
इसे स्प्रेडशीट के नाम से भी जाना जाता है |
आप इसकी मदद से मैथमेटिक्स के सभी काम बड़ी ही आसानी से कर सकतें हैं |
Calc के फाइल्स को आप कई फॉर्मेट में रख सकतें है | जैसे –CSV( comma seperated value),Adobe PDF और HTML फॉर्मेट|
लिब्रे ओफ्फिक calc में कॉलम 1024 होतें है और 1048576 संख्या row की होती है |
LibreOffice(लिब्रे ऑफिस) Impress :-
लिब्रे ऑफिस के इम्प्रेस कॉम्पोनेन्ट में मल्टीमीडिया को custmize करने के लिए टूल दिया गया है |
आप इसमें एनीमेशन , ड्राइंग जैसे टूल का भी इस्तेमाल कर सकतें हैं |
आप इसमें अपने विडियो में स्पेशल तरीके के font और एनीमेशन को इस्तेमाल कर सकते हो |
अगर आपने माइक्रोसॉफ्ट के पॉवरपॉइंट सॉफ्टवेर का इस्तेमाल किया होगा तो आप इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकतें है क्यूंकि ये सॉफ्टवेर भी उसी टूल्स के साथ आता है जो माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट में होते हैं |
LibreOffice(लिब्रे ऑफिस) Base:-
लिब्रे ऑफिस base को बहुत आसान इंटरफ़ेस के साथ बनाया गया है | इसमें आप रिपोर्ट और चार्ट बना सकते हैं और एक सम्पूर्ण डेटाबेस तैयार कर सकते हैं |
LibreOffice(लिब्रे ऑफिस) Draw :-
लिब्रे ऑफिस ड्रा का इस्तेमाल ग्राफ़िक बनाने में करते हैं | जैसे 3d ग्राफ़िक्स और आर्ट हम इसकी मदद से बना सकते हैं |
आप इसमें अपने आर्ट या ग्राफ़िक को कई फॉर्मेट में सेव कर सकतें हैं जैसे -png ,पीडीऍफ़ ,फ़्लैश और कई फॉर्मेट में सेव कर सकते हैं |
LibreOffice(लिब्रे ऑफिस) Math :-
लिब्रे ऑफिस मैथ में कई सारे फार्मूला होते है और आप इसकी मदद से कोई भी हार्ड question को आसानी से हल कर सकते हैं |
लिब्रे ऑफिस के फायदे | Advantage of libre office in hindi
1. लिब्रे ऑफिस फ्री है और आप इसे इसकी ऑफिसियल website पे जाकर डाउनलोड कर सकते हैं |
2. लिब्रे ऑफिस सभी ऑपरेटिंग में काम करता है जैसे -विंडोज ,linux और एप्पल मैक |
3.लिब्रे ऑफिस को आप कम रैम और कम प्रोसेसर वाले कंप्यूटर में भी आसानी से चला सकतें हैं |
4. लिब्रे ऑफिस हमेसा अपडेट होता रहता है जिसकी वजह से ये हैंग नही करता और इसके फीचर भी बढ़ते रहते हैं |
5.लिब्रे ऑफिस एक छोटा एप्लीकेशन है जिसे आप आसानी से इंस्टाल कर लेते हैं |
6.लिब्रे ऑफिस को इस्तेमाल करना भी बेहद आसान है और इसमें कई भाषाएँ भी उपलब्ध हैं |
लिब्रे ऑफिस इस्तेमाल कैसे करें –
अगर आप यह जान गयें की लिब्रे ऑफिस क्या होता है , तो अब उसे इस्तेमाल कैसे करें, ये भी जरुर जानना चाहते होंगे |
आपको बता दूँ की लिब्रे ऑफिस को इस्तेमाल करना बेहद आसान है तो आप इसे आसानी से सिख सकते है |
अगर आप किसी चीज़ को सीखना चाहते हैं तो उसे देखते हैं तो आपको अच्छे से समझ में आता है , इसीलिए मैं आपको विडियो दिखता हूँ की कैसे आप लिब्रे ऑफिस इस्तेमाल कर सकते हैं |
लिब्रे ऑफिस और माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस में अंतर |
(Difference between Libre office and Microsoft office in hindi )
1.लिबे ऑफिस linux ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ in build आता है और माइक्रोसॉफ्ट आमतौर पे window ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए आता है |
2.लिब्रे ऑफिस तेज़ चलता है , माइक्रोसॉफ्ट की तुलना में |
3.लिब्रे ऑफिस फ्री होता है जबकि माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस फ्री नही होता है |
4.लिब्रे ऑफिस में एक ऐसा डैशबोर्ड दिया होता जिसकी मदद से आप लिब्रे ऑफिस का इस्तेमाल करते -करते किसी दुसरे एप्लीकेशन को भी चला सकते है |
5.लिब्रे ऑफिस और माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस दोनों ही अच्छे है ये आपके उपर निर्भर करता है की आप कौन सा यूज़ करते हैं |
लिब्रे ऑफिस शॉर्टकट कीस | (Libre office shortcut keys) :-
लिब्रे ऑफिस की shortcut keys को जानना बहुत जरूरी है ताकि आप इनकी मदद से अपने काम को जल्दी कर पायें और ये shortcut keys कई एग्जाम में भी पूछे जाते है |
Ctrl+A – Select All
Ctrl+D – Double Underline
Ctrl+E – Centered
Ctrl+F – Find and Replace
Ctrl+Shift+P – Superscript
Ctrl+L – Align Left
Ctrl+R – Align Right
Ctrl+Shift+B – Subscript
Ctrl+Y – Redo last action
Ctrl+0 – Apply Default paragraph style
Ctrl+1 – Apply Heading 1 paragraph style
Ctrl+2 – Apply Heading 2 paragraph style
Ctrl+3 – Apply Heading 3 paragraph style
Ctrl+5 – 1.5 Line Spacing
निष्कर्ष-
उम्मीद है की आपको लिब्रे ऑफिस in hindi समझ में आया होगा |
how can prepaire a saved document in this app