API क्या होता है | API meaning in hindi

4.8/5 - (18 votes)

 API क्या होता है । API मीनिंग इन हिंदी । API फुल फॉर्म इन हिंदी

बहुत लोगो ने मुझसे बोला था कि (एपीआई फुल फॉर्म ) API meaning in hindi हमे बताए और एपीआई क्या होता है इसे डिटेल में बातये ।

क्या अपने कभी API का नाम सुना है ?

अगर आप भी टेक्नोलॉजी में इंटरेस्ट रखते होंगे तो आप api के बारे में जरूर जानते होंगे ।

तो आज हम एपीआई के बारे में ही जानेंगे की API क्या होता है , API का फुल फॉर्म क्या होता है और API meaning in hindi समझेंगे ।

API का full फॉर्म क्या होता है ?

एपीआई का फुल फॉर्म ‘ Application Programming Interface ‘ है ।

एपीआई के फुल फॉर्म का हिंदी मतलब (एपीआई मीनिंग इन हिंदी ) है कि प्रोग्रामिंग इंटरफ़ेस जो हम एप्लीकेशन में इस्तेमाल करते है ।

मैंने आपको सबसे पहले एपीआई का फुल फॉर्म बता दिया ताकि आपको आगे को जानकारी समझने में कोई परेशानी न हो ।

अब हम जानेंगे की API क्या होता है और API कैसे काम करता है ।

एपीआई क्या होता है । What is API in hindi

API एक प्रकार को प्रोग्रामिंग होती है जो किसी app को बनाते समय या develop करने समय इस्तेमाल की जाती है ।

अगर इसे आसान भाषा में कहे तो एपीआई का इस्तेमाल app को बनाने में किया जाता है ।

API के इस्तेमाल के बिना किसी app को चलाना बहुत मुश्किल काम है । API एक software का कोड होता है और इस कोड का इस्तेमाल हम सॉफ्टवेर कंम्निकेशन में करते है ।

ऐसे बहुत से चीज़े होती है जो app में एपीआई का इस्तेमाल करने से बहुत आसान हो जाती है ।

API कैसे काम करता है ?

जब हम किसी app को अपने फ़ोन इनस्टॉल करते है तो उस app को हम परमिशन देते है |

API को काम करने के लिए हमारे फ़ोन को परमिशन की जरूरत पड़ती है ।

जब हम किसी app में कुछ काम करते है तो एपीआई server को ट्रांसफर करने का काम करता है ।

जब हम अपने फ़ोन को इंटरनेट के जोड़ते है और कोई काम करते है तो एपीआई हमारे सर्वर को App  तक पहुचता है और वहाँ से जो सर्वर मिलता है वो हमें देता है फिर हमारे एप्प में एक्शन होता है ।

एपीआई की मदद से हम बड़े बड़े काम बहुत ही आसानी से और बहुत ही जल्दी कर लेते है ।

बहुत सारे app है जो एपीआई की मदद से अपने app में नए नए फीचर्स ऐड करते है ।

अब आप लोगो के मन में ये सवाल होगा की जब API हमारे सर्वर को ट्रांसफर करता है तो क्या ये safe होता है ?

क्या API safe होता है ?

अब आपको ये पता चल गया है कि एपीआई हमारे सर्वर को एप्प को देता है तो आप सोच रहे होंगे की क्या एपीआई सेफ होता है ?

इसका जवाब है हाँ , एपीआई बिलकुल सेफ होता है क्योंकि एपीआई सिर्फ उसी सर्वर को एप्प को बताता है जिस काम को हम एप्प में करते है ।

API का इस्तेमाल बहुत सारी बड़ी बड़ी कंपनी अपने आर्डर,ट्रांसेक्शन के लिए भी करती है ।

API के फायदे

1.Time बचाता है

API की मदद से हम बहुत ही तेजी से किसी भी टास्क को कम्पलीट कर लेते है ।

एपीआई में सभी चीज़े आटोमेटिक होती है इसलिए ये हमारा काफी समय बचा लेता है ।

2.आसानी मिलती है

एपीआई के इस्तेमाल को हम किसी भी कॉम्प्लिकेटेड  चीज़ को आसान इंटेरफ्रेन्स में समझ सकते है और उसका इस्तेमाल कर सकते है ।

3.बिज़नस में मदद करता है

API की मदद से हम अपने बिज़नस को आसान बना सकते है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग हमारी साइट्स पे आये ।

हमारा एपीआई जितना अच्छा होगा लोगो को हमारी साइट्स उतनी ही अच्छी लगेगी ।

भविष्य में API का इस्तेमाल

भविष्य में API का इस्तेमाल बहुत ही तेजी से बढ़ेगा।

अगर आज की बात करे तो हम पिछले पाँच के टेक्नोलॉजी से बहुत ही आगे आ चुके है और अगर इसी रफ़्तार से हम बढ़ते रहे तो हम टेक्नोलॉजी में बहुत ही ज्यादा आगे जा सकते है ।

आज सभी लोग चाहते है कि वो आसानी से सभी काम को कर सके और यह हम API की मदद से कर सकते है ।

जैसे-जैसे हम API को डेवेलोप करेंगे हमारे apps का इंटरफ़ेस उतना ही अच्छा और तेज हो जायेगा ।

इसलिए API का इस्तेमाल लोग आज भी करते है और भविष्य में और ज्यादा ही API का इस्तेमाल करेंगें ।

API का इस्तेमाल करने वाले एप्प

बहुत बड़ी – बड़ी एप्प्स है जो API का इस्तेमाल करते है ।

पेमेंट के लिए एपीआई का इस्तेमाल करने वाले apps –

Paytm , mobiquick , amazon, paypal ये सारे एप्लीकेशन transation के लिए एपीआई का इस्तेमाल करते है ।

Ecommerce साइट्स भी एपीआई का इस्तेमाल करती है ।

गूगल मैप्स, youtube,गेम्स ये सब एपीआई का इस्तेमाल करके apps को चलाते हैं ।

FAQS-

1. एपीआई फुल फॉर्म इन मेडिकल

मेडिकल में एपीआई का मतलब एक्टिव फार्मास्यूटिकल इंग्रेडिएंट्स होता है |

2. API full form Police in hindi 

पुलिस में एपीआई का मतलब Assistant Police Inspector होता है |

3. a.p.i. police full form in marathi

सहाय्यक पोलिस निरीक्षक

video source – Codewithharry

निष्कर्ष – (API meaning in hindi)

मैंने आपको API के बारे में कुछ इम्पोर्टेन्ट जानकारी बता दी और मैंने आपको API full form in hindi और API meaning in hindi सब समझा दिया है |

अगर आपके मन में अभी भी API से सम्बंधित सवाल होगा तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते है ।

हमारे द्वारा दी गयी जानकारी –

2 thoughts on “API क्या होता है | API meaning in hindi”

  1. Great blog post! I found the explanation of API meaning in Hindi to be very helpful. As someone who is new to the world of APIs, it’s nice to have a clear and concise definition to refer to. Thanks for sharing this useful information!

    Reply

Leave a Comment