आज हम आपको Goc फुल फॉर्म इन हिंदी और GOC मीनिंग इन हिंदी बताएँगे | तो आपसे विनती है की पोस्ट को ध्यान से पढ़ें ताकि आपको GOC के बारे में अच्छे से समझ आये |
GOC हर जगह अलग अलग शब्द के लिए इस्तेमाल किया जाता है इसलिए GOC मीनिंग भी हर जगह अलग अलग हो जाती है ।
मैं आपको सभी GOC मीनिंग इन हिंदी समझाऊंगा और आपको GOC का फुल फॉर्म इन हिंदी भी बताऊंगा।
GOC फुल फॉर्म इन chemistry
केमिस्ट्री विषय में ‘GOC का मतलब General Oragnic Chemistry’ होता है ।
यह केमिस्ट्री सब्जेक्ट का एक हिस्सा होता है जिसमे हम oraganic चीज़ों के बारे में पढ़ते है ।
General आर्गेनिक केमिस्ट्री में हम ऐसे ऑर्गनिक चीज़ों के बारे में पढ़ते है जो कार्बन और हाइड्रोजन से मिल कर बनी होती है ।
GOC full form in google | GOC meaning in hindi
Google में GOC का मतलब Google operations centre होता है ।
गूगल के बहुत सारे प्रोडक्ट मार्केट में है , Google आपरेशन सेंटर लोगो की मदद के लिए बनाया गया है
अब हम जानेंगे बैंकिंग में GOC का क्या मतलब होता है ?
बैंकिंग में GOC का मतलब होता है ‘Government owned corporation’ होता है ।
जिस कॉर्पोरेशन को सरकार चलाती है उसे हम GOC कहते है ।
GOC फुल फॉर्म इन हिंदी । Goc क्या है ?
GOC का एक और फुल फॉर्म होता है जो बहुत फेमस है ।
GOC – ‘General Officer Commanding’
goc मीनिंग इन हिंदी – प्रधान सेनानी ।
निष्कर्ष–
मैंने आपको GOC के कुछ फुल फॉर्म और GOC के मीनिंग बता दिया है ।
मुझे उम्मीद है कि आपके लिए ये पोस्ट मददगार साबित हुआ होगा । अगर आपका कोई भी सवाल हो तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं |
अधिक जानकारी के लिए इस विडियो को देखे –
हमारे द्वारा दी गयी जानकारी –