आज हम आपको इस पोस्ट की मदद आपको बतायेंगे की किसी कंपनी का एजेंसी कैसे लें या किसी प्रोडक्ट का distributorship कैसे लें |
किसी कंपनी का एजेंसी लेकर उसके प्रोडक्ट को बेचना एक अच्छा बिज़नेस आप्शन भी हो सकता है जिसकी मदद से आप अच्छी कमाई कर सकते हैं |
अगर आप किसी कंपनी की एजेंसी लेते हैं या किसी कंपनी के प्रोडक्ट को आप बेचते हैं तो उसे हम फ्रैंचाइज़ी भी बोलते हैं |
तो सबसे पहले हम फ्रैंचाइज़ी को समझ लेते हैं और फिर हम इसे कैसे लें इसके बारे में भी चर्चा जरुर करेंगे |
फ्रैंचाइज़ी क्या होता है |
फ्रैंचाइज़ी का मतलब होता है की आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट को कंपनी से लेकर उसे खुद बेचते है |
franchise meaning in hindi
अगर आप फ्रैंचाइज़ी के hindi अर्थ की बात करें तो हमे जब भी किसी कंपनी के प्रोडक्ट को बेचने का अधिकार मिल जाता है उसे फ्रैंचाइज़ी कहते है |
हमने फ्रैंचाइज़ी तो समझ लिया तो आखिर ये franchisor कौन होते है ?
franchisor meaning in hindi
franchisor वो व्यक्ति होता है जिसे फ्रैंचाइज़ी मिलती है , और वो उस ब्रांड के प्रोडक्ट को बेच सकता है जिस ब्रांड की फ्रैंचाइज़ी उसके पास है |
किसी भी कंपनी की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आपको फ्रैंचाइज़ी agreement को समझना होगा और फ्रैंचाइज़ी agreement की सभी शर्तो को स्वीकार करना होगा |
franchise agreement meaning in hindi
फ्रैंचाइज़ी agreement एक नियम और शर्तों की तरह है इसमें आपको कंपनी के कुछ नियम और शर्तों को पूरा करने के बाद ही आपको उस ब्रांड या कंपनी की फ्रैंचाइज़ी मिल सकती है |
franchise agreement क्या है ?
अगर आप फ्रैंचाइज़ी agreement को आसान भाषा में समझे तो यह एक franchisor और franchise के बीच की कुछ शर्तें और नियम होती हैं और इसी को फॉलो करते हुए franchisor अपना काम करता है |
फ्रैंचाइज़ी लेने के फायदे –
advantages of franchise in hindi
फ्रैंचाइज़ी लेने के कई फ़ायदे हैं | फ्रैंचाइज़ी लेने के सभी फायदे के बारे में मैंने निचे जानकारी दी है |
1.सबसे पहला फ़ायदा आपका यह होगा की जब भी आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट को बेचोगे तो आपको उसकी मार्केटिंग और प्रचार करने की जरूरत नही रहेगी |
2.आपने जिस भी कम्पनी या ब्रांड की फ्रैंचाइज़ी ले रखी है, जब भी वो कंपनी कोई ऑफर अपने प्रोडक्ट पे लाये गी तो उस ऑफर के जरिये लोगो को अपना प्रोडक्ट ज्यादा बेच सकते हैं |
3.आपके पास अगर किसी अच्छे ब्रांड की फ्रैंचाइज़ी है तो आप के पास लोग खुद आयेंगे प्रोडक्ट लेने क्यूंकि उन्हें ब्रांड के ऊपर भरोसा है |
अगर हम एक उदाह्र्द से समझे तो अगर आपके पास parle कंपनी की फ्रैंचाइज़ी है तो आप उसके प्रोडक्ट को बिना किसी मार्केटिंग के भी बेच सकतें है क्यूंकि parle पहले से ही बहुत बड़ी ब्रांड है |
अगर आप फ्रैंचाइज़ी ले लेतें हैं तो आपको कोमप्न्य प्रोडक्ट देगी और आप अपने साथ वर्कर रख कर अपने प्रोडक्ट को बेच सकते हैं और कम मेहनत में ज्यादा कमाई कर सकते हैं |
Franchise कैसे चुने ?
कई लोगों का ये भी सवाल रहता है की एक सही और अच्छी फ्रैंचाइज़ी कैसे चुने ?
तो आज हम आपको इसके बारे में बताने वाले है |
फ्रैंचाइज़ी चुनने से पहले आपको ये तय कर लेना है की आप किस ब्रांड की फ्रैंचाइज़ी लेंगे ताकि आप उसी हिसाब से ये तय कर पाए की आप कितना पैसा खर्च करेंगे फ्रैंचाइज़ी लेने में |
अगर आपको फ्रैंचाइज़ी लेनी है तो आप सबसे पहले अपना ब्रांड सेलेक्ट कर लें और फिर उसके फ्रैंचाइज़ी agreement को पढ़ लें ताकि आप उसके terms और condition को जान लें |
franchise किस प्रोडक्ट की ले सकतें हैं ?
franchise जब भी आप लेने जाए तो पहले से तय कर लें की आप किस क्षेत्र में फ्रैंचाइज़ी ऐना चाहतें हैं |
क्यूंकि ऐसे कई क्षेत्र हैं जिसमे आप फ्रैंचाइज़ी लेकर अच्छी कमाई कर सकते हैं |
1.ब्यूटी care प्रोडक्ट्स
आप किसी अच्छे ब्यूटी care ब्रांड की फ्रैंचाइज़ी ले सकते हैं और उस ब्रांड के नाम को दिखा के उसे आसानी से बेच भी पाएंगे |
2. बिस्कुट या नमकीन प्रोडक्ट्स
आप किसी फेमस ब्रांड ऐसे parle , हल्दीराम , बिकानो जैसे कंपनी की फ्रैंचाइज़ी ले कर उसके नमकीन और बिस्कुट को आसानी से बेच सकते हैं |
3. जूस या कोल्ड्रिंक प्रोडक्ट्स
जब भी जूस या कोल्ड्रिंक की फ्रैंचाइज़ी लेते हैं तो एक बात का ध्यान जरुर रखे की आपको प्रोडक्ट को जल्दी ही बेचना है क्यूंकि आप इसे अन्य प्रोडक्ट की तुलना में ज्यादा दिन स्टोर कर के नही रख पाएंगे |
4.बुक और नोटबुक प्रोडक्ट
आप किसी अच्छे ब्रांड की एजुकेशन प्रोडक्ट की फ्रैंचाइज़ी ले सकतें है और उसके बुक और नोटबुक को बेच सकते हैं |
आप classmate जैसे ब्रांड की फ्रैंचाइज़ी लें तो आपको ज्यादा फायदा हो सकता है क्यूंकि ये काफी बड़ा ब्रांड है और इसके प्रोडक्ट quality पे लोगों का विश्वास भी है |
ऐसे ही कई कंपनी हैं जिसमे आप फ्रैंचाइज़ी आसानी से ले सकतें हैं |
अगर आप किसी कंपनी या ब्रांड की फ्रैंचाइज़ी लेना चाहते हैं और हमने उसके बारे में नही बताया है तो आप निरास न हो अब हम आपको ये बतायेंगे की आप किसी भी कंपनी की एजेंसी कैसे लें या किसी भी ब्रांड की फ्रैंचाइज़ी कैसे लें |
जो हम तरीका बतायेंगे उसका उपयोग कर के आप किसी भी कंपनी की फ्रैंचाइज़ी या एजेंसी आराम से पा जायेंगे |
किसी भी कंपनी की एजेंसी कैसे लें ?
अगर आप किसी भी कंपनी की फ्रैंचाइज़ी या एजेंसी लेना चाहतें है तो आप सबसे पहले आप गूगल पे कंपनी का नाम डालें और कांटेक्ट नंबर सर्च करें या उसकी official website पे जाएँ |
आपको एक बात का ध्यान रखना है की जब भी आप किसी नंबर या website पे जाते हैं तो ये जरुर देख लें की क्या वो website fake तो नही है , क्यूंकि कई बार फ्रॉड लोग गूगल पे गलत नंबर डाल कर लोगो के साथ फ्रॉड करते हैं |
अगर आपको टोल फ्री नंबर या कांटेक्ट नंबर मिल जाता है तो आप उस नंबर पे बात करें और फ्रैंचाइज़ी के सभी agreement को समझ लें |
अगर आपको कमपनी या ब्रांड का कांटेक्ट नंबर उनकी website पे भी नही मिलता है तो आपको उनके mail address पे mail करना है या आप उनकी website पे contact us वाले पेज पे भी जा सकते हैं और कंपनी से कांटेक्ट कर सकते हैं |
हमने आपको ये बता दिया की आपको फ्रैंचाइज़ी कैसे लेनी है | अब हम आपको ये बतायेंगे की आपके पास कौन सी चीज़े होना जरूरी है जब आप फ्रैंचाइज़ी लेते हैं |
एजेंसी लेने के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स –
ये कुछ महत्वपूर्ण documents हैं जिसकी आपको जरूरत पड़ेगी |
1.आधार कार्ड
2.पैन कार्ड
3.फोटो
अगर आपके पास ये डॉक्यूमेंट है तो आप आराम से बिना किसी दिक्कत के फ्रैंचाइज़ी ले सकते हैं |
अमूल की फ्रेंचाइजी कैसे ले ?
अमूल एक बहुत बड़ा मिल्क प्रोडक्शन ब्रांड हैं | अमूल के कई प्रोडक्ट मार्केट में उपलब्ध हैं जो की टेस्टी भी होते हैं और healthy भी |
अगर आप अमूल की फ्रैंचाइज़ी लेना चाहते हैं या अमूल पार्लर खोलना चाहते हैं तो आप अमूल की ऑफिसियल website पे जा सकते हैं या इस नंबर पे संपर्क कर सकते हैं |
Amul Website –https://amul.com/
Contact Number – (022)68526666
आप इस पेज पे अधिक जानकारी ले सकते हैं –Amul Franchise Detail.
कोका कोला की एजेंसी कैसे ले | coca cola agency kaise le
coca cola की एजेंसी ले कर आप अच्छी कमाई शुरू कर सकते हैं | कोका कोला एक अमेरिकन कंपनी है , लेकिन इसके प्रोडक्ट की demand इंडिया में भी बहुत ज्यादा है |
अगर आपको कोका कोला की फ्रैंचाइज़ी लेना है तो आप इस पे सम्पर्क कर सकते हैं |
Coca Cola Website –coca-colacompany
Coca Cola संपर्क फॉर्म –कोका कोला सम्पर्क
टोल फ्री नंबर – 1800 208 2653
आप इस जानकारी की मदद से कोका कोला की एजेंसी आसानी से ले सकते हैं |
हल्दीराम फ्रैंचाइज़ी कैसे ले | Haldiram franchise kaise le
हल्दीराम एक बहुत बड़ी नमकीन और snacks निर्माता कंपनी है | हल्दीराम की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आप उसकी ऑफिसियल website पे जाएँ |
Contact Us: 0712-2681197
Head Office – Nagpur
Address: Haldiram Foods International Pvt Ltd,
145/146, Old Pardi Naka,
Bhandara Road, Nagpur – 440032.
Telephone: +91 9764449796, +91 9607778600, +91 9607678600
Fax: 0712 – 2680218
Customer Care No: +91 9209109999, +91 7507090300
Email ID: customercare@haldirams.com
यह विडियो Youtube से लिया गया है |
निष्कर्ष –
उम्मीद है की किसी कंपनी की एजेंसी कैसे लें ये आपको समझ में आया होगा और फ्रैंचाइज़ी अग्रीमेंट meaning in hindi भी समझ में आया होगा |
मुझे ऐसा लगता है की फ्रैंचाइज़ी ले कर बिज़नेस करना एक अच्छा प्लान हो सकता है अपना बिज़नेस स्टार्ट करने के लिए क्यूंकि जब आप किसी ब्रांड का प्रोडक्ट सेल करना शुरू क्रोग्रे तो लोगों का आपके ऊपर ट्रस्ट बन जायेगा और आप उन्हें अपना प्रोडक्ट भी एक बार try करने के लिए बोल सकते हो |
मैंने कई लोगों से बात की जो फ्रैंचाइज़ी लेकर बिज़नेस करते हैं तो उन्होंने बताया की आप फ्रैंचाइज़ी लेकर भी एक अच्छा पैसा कमा सकते हैं |
Tags-haldiram franchise kaise le,किसी कंपनी की एजेंसी कैसे ले,अमूल की फ्रेंचाइजी कैसे ले,cold drink ki franchise kaise le,coca cola agency kaise le,pepsi agency kaise le,franchise agreement meaning in hindi ,franchise agreement क्या है ?
This is a great blog post. I have learned a lot from it.
This is a great blog post. I really appreciate the effort that has gone into it.