Podcast क्या होता है | Podcast meaning in hindi

4.9/5 - (21 votes)

आज के इस पोस्ट में हम आपको पॉडकास्ट क्या होता है और podcast meaning in hindi बताने वाले है | तो इस पोस्ट को आप ध्यान से पढ़ें | हमने आपको podcast के बारे सभी जानकारी इस पोस्ट में दे दी है और इस पोस्ट को पढने के बाद आप podcast से पैसे भी कमा पाएंगे |

अगर आप इंटरनेट से पैसे कमाने चाहते है तो पॉडकास्टिंग आपके लिए एक आसान तरीका हो सकता है ।

अगर अपने पॉडकास्टिंग का नाम सुना होगा तो आप पॉडकास्ट मीनिंग इन हिंदी जरूर जानना चाहते होंगे।

पॉडकास्ट के मदद से आप अपनी आवाज को बहुत लोगो तक पंहुचा सकते है और उनके साथ अपने मन की बात या कोई जानकारी को शेयर भी कर सकते है  |

आज के समय में पॉडकास्ट एक बहुत ही प्रचलित माध्यम बनाता जा रहा है ।

पॉडकास्ट क्या होता है । Podcast kya hota hai

पॉडकास्ट एक voice मैसेज होता है जिसे हम इन्टरनेट पर लोगो के साथ शेयर करते है ।

जब हम अपनी जानकारी को आवाज के रूप में दुसरो तक पहुचाते है तो उसे हम पॉडकास्टिंग कहते है ।

जैसे आप अभी या जानकारी को टेक्स्ट के रूप में पढ़ रहे है तो इसे हम ब्लॉग कहेंगे ।

पॉडकास्टिंग एक रेडियो की तरह काम करता है जिसके जरिये हम बोल कर लोगो तक जानकारी पहुँचाते है ।

अगर आप भी चाहे तो अपने आवाज से किसी कंटेंट को रिकॉर्ड करके पॉडकास्ट लोगो के साथ शेयर कर सकते है ।

इंडिया में पॉडकास्ट अभी धीरे धीरे फेमस हो रहा है लेकिन विदेशो में पॉडकास्टिंग बहुत ही फेमस है और वहाँ पॉडकास्ट को काफी महत्व भी दिया जाता है ।

कुछ समय बाद पॉडकास्टिंग मार्केटिंग का एक बहुत बढ़िया तरीका बन सकता है ।

पॉडकास्ट कैसे शुरू करें ?

पॉडकास्टिंग शुरू करने का कुछ आसान तरीका –

1. सबसे पहले आपको आपकी आवाज में किसी कंटेंट को रिकॉर्ड करना है ।

2. कंटेंट रिकॉर्ड करने के लिए आप किसी अच्छे माइक का इस्तेमाल करे ताकि आपकी आवाज अछे से आये ।

3. उसके बाद आप वॉइस एडिटर अप्प की मदद से अपने पॉडकास्ट को और बेहतर बना सकते है ।

4. फिर अंतिम पे आप किसी पॉडकास्ट शेयरिंग वेबसाइट पर अपना पॉडकास्ट लोगो के साथ शेयर कर सकते है ।

5. आप चाहे तो आप खुद की वेबसाइट भी बना कर अपने पॉडकास्ट को शेयर कर सकते है ।

Podcast करने के फायदे

1.Brand Building होना

अगर आप पॉडकास्टिंग करना शुरू करेंगे और लोगो को आपकी पॉडकास्टिंग अच्छी लगी तो आप धीरे धीरे अपना एक ब्रांड बिल्ड कर सकते है ।

2. पैसा कमाना

अगर आप के पॉडकास्ट को सुनने वाले यूजर की संख्या बहुत ज्यादा बढ़ जाती है तो आप अपने कुछ पॉडकास्ट को प्रीमियम कर के एर्निंग भी कर सकते हैं ।

3. Sponsorship से कमाई

जब आपके पॉडकास्ट को ज्यादा लोग सुनेंगे और पसंद करेंगे तो कुछ कंपनी आपको स्पॉन्सरशिप भी देंगी जिससे आप कमाई कर सकते है ।

आपको अपने पॉडकास्ट के बीच में उन कंपनी का प्रमोशन कर सकते है ।

4.website के मदद से एर्निंग

अगर आप अपना पॉडकास्ट अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर डालते है और यूजर आपके पॉडकास्ट को सुनने के लिए आपकी वेबसाइट पर आते है ।

आप अपनी वेबसाइट पे एडसेंस के मदद से ad लगा कर earning कर सकते है ।

पॉडकास्ट कहाँ शेयर करे ?

आज कल इन्टरनेट पर बहुत सारे प्लेटफार्म है जहाँ आप अपने पॉडकास्ट को शेयर कर सकते है ।

आप अपने खुद के वेबसाइट या ब्लॉग पर अपना पॉडकास्ट शेयर करेंगे तो आपको ज्यादा फायदा हो सकता है ।

आज कल बहुत सारे ऐसे platform लांच हुए है जो स्पेशल पॉडकास्ट को शेयर करने के लिए ही बने है ।

पॉडकास्ट शेयर करने का प्लेटफार्म –

1.Anchor

2.Aawaz

3.Poadbean

4.Spreaker

Podcast किस टॉपिक पर बनाये ?

जब लोग शुरू में पॉडकास्ट बनाने जाते है तो सबसे पहले उनके मन में यही सवाल आता है कि आखिर पॉडकास्ट किस टॉपिक पर बनाये ?

मै आज आपको कुछ टॉपिक्स बताऊंगा जिसपे आप पॉडकास्ट बना सकते है ।

1.हिंदी कहानी

2.पौरादिक कथाये

3.बुक ओवरव्यू

4.एंटरटेनमेंट

यह मैंने आपको कुछ टॉपिक बता दिया है लेकिन आप कोसिस ये करे की आपका इंटरेस्ट जिस टॉपिक में हो आप उसी पे पॉडकास्ट बनाये ।

अधिक जानकारी के लिए ये विडियो देख सकते है – 

video source – Technical Yogi 

निष्कर्ष –

मैंने आपको पॉडकास्ट क्या होता है और पॉडकास्टिंग कैसे करते है ये समझा दिया है और मुझे उम्मीद है कि आपको पॉडकास्ट मीनिंग इन हिंदी समझ में आया होगा।

आप हमें कमेंट में इस पोस्ट के बारे में बता सकते है ।

हमारे द्वारा दी गयी जानकारी –

2 thoughts on “Podcast क्या होता है | Podcast meaning in hindi”

Leave a Comment