Shout Out क्या होता है | shout out meaning in hindi

4.9/5 - (24 votes)

आज हम आपको shout out का मतलब बताएंगे और जानेंगे की shot out meaning in hindi
Shoutout का नाम अपने कहीं न कहीं जरूर सुना होगा ।

आज कल सभी लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे है और कुछ लोगो को shout out meaning in social media in hindi ये जानना है ।

अगर आप instgram या यूट्यूब चलाते है तो वहाँ भी आपने shout out for Instagram और shout out in youtube सुना होगा ।

Shout out का मतलब एक ही होता है लेकिन लोग इसका नाम अलग अलग जगह पर सुनते है तो इसे अलग अलग सर्च करते है ।

मैं आपको shoutout का hindi में क्या meaning होता है ये बताऊंगा ।

shoutout meaning in hindi

जब हम किसी का प्रमोशन करते है या उसके बारे में अपने account पे लोगो को बताते है तो उसे ही shoutout कहते है ।

Shout out on instagram meaning in hindi

अपने बहुत लोगो के इंस्टाग्राम अकाउंट के बायो में लिखा हुआ देखा होगा की shoutout for shoutout
इसका मतलब होता है कि आप अगर उनको shoutout देते है तो वो भी आपको shoutout देंगे।

इससे उन लोगो का इंस्टाग्राम पर फॉलोवर बढ़ते है क्योंकि अगर कोई उन्हें shoutout देगा मतलब उनके बारे में अपने स्टोरी या पोस्ट में बतायेगा तो उनको ज्यादा से ज्यादा लोग जान जाते है ।

ऐसे ही लोग youtube और सभी social media पर shoutout करते हैं ।

Social media पर बहुत लोगो को shoutout के लिए मैसेज भी आता है लेकिन उन्हें Can you give me a shout out meaning in Hindi नही पता होता है ।


इसका मतलब होता है कि उसके अकाउंट को अपने स्टोरी या पोस्ट में मेंशन करना और अपने ऑडिएंस को उनके बारे में बताना ।

लेकिन मैंने आपको shout out का मतलब बता दिया है अब आपको कोई दिक्कत नही होगी ।

Video Source – Worldwide Spoken English By VS



FAQs ( Shout Out से सबंधित पूछे जाने वाले सवाल )

Problem Shout out meaning in Hindi

प्रॉब्लम shoutout करने का मतलब होता है प्रॉब्लम तो solve करना या उसे सुलझाना |

need shout out meaning in hindi

जब किसी को shout out की जरुरत होती है तब वो इस वाक्य का इस्तेमाल करते हैं |

give me a shout out meaning in hindi

जब किसी को shout out चाहता है तो वो अपने बायो या लोगो के मेसेज करके के बोलता है की give me a shout out .

shout out meaning in malayalam

നിങ്ങളുടെ ചാനലിലോ അക്കൗണ്ടിലോ ആരെയെങ്കിലും പ്രൊമോട്ട് ചെയ്യുക

shout out meaning in tamil

உங்கள் சேனலில் ஒருவரை விளம்பரப்படுத்தவும்

give me a shout out meaning in tamil

எனது சேனலை விளம்பரப்படுத்தவும்


निष्कर्ष ( shout-out meaning in hindi ) –

मैंने आपको shout out का मतलब बता दिया और आपको अब shout out meaning in हिंदी भी समझ में आ गया होगा ।
अगर आपको अभी भी shout out से रिलेटेड कोई प्रॉब्लम हो तो हमसे comment में पूछ सकते है ।

हमारे द्वारा दी गयी जानकारी –

8 thoughts on “Shout Out क्या होता है | shout out meaning in hindi”

  1. आपने nice आर्टिकल लिखा है पोस्ट करने के लिए thanks, अगर आप को और जानकारी चाइये तो आप हमारे हिंदी के ब्लॉग पर आ सकते हैं |

    Reply

Leave a Comment