Vibes Meaning In Hindi | Vibes In Hindi
आज हम Vibes Meaning In Hindi क्या होता है इसके बारे में बात करेंगे की vibes क्या होता है , good vibes क्या होता है ,bad vibes क्या होता है ।
अगर आप भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते है तो आपने vibes के बारे में जरूर सुना होगा ।
और मैं यह यकीन से कह सकता हु की अपने भी का कभी न कभी vibes के बारे में जरूर सुना होगा ।
तभी आप vibes meaning in hindi जानना चाहते है ।
इसलिए मैं इस पोस्ट में आपको vibes का मतलब (vibes meaning in hindi ) बताऊंगा ।
Vibes तो बहुत तरह के होते है और सोशल मीडिया पर लोग बहुत सारी चीज़ों के साथ vibes जोड़ कर पोस्ट का स्टोरी शेयर करते रहते है ।
अगर आपने भी ऐसी स्टोरी या पोस्ट देखी है तो आपके मन में भी vibes meaning जानने की इच्छा होगी ।
अगर आप इस पोस्ट को पूरा और मन से पढ़ेंगे तो आप vibes का मतलब (vibes meaning in hindi) जानेंगे ही और साथ ही साथ आपको कुछ और भी अच्छी चीज़े जानने को मिलेगी ।
इसे भी पढ़े – प्रीपेड एंड पोस्टपेड मीनिंग इन हिंदी
Table of Contents
Vibes का मतलब ( vibes meaning in hindi )
अगर आप गूगल ट्रांसलेटर पर vibes का हिंदी अर्थ खोजेंगे तो वहाँ आपको कुछ ऐसे रिजल्ट मिलेंगे ।
1.जलवा
2.भावनात्मक संकेत
3.भावनात्मक तरंग
लेकिन बस इस एक शब्द से vibes के meaning को hindi में जानना बहुत मुश्किल काम है और इससे हम ये भी नही जान पाएंगे कि vibes का इस्तेमाल क्यों किया जाता है ?
तो चलिए अब हम vibes hindi meaning (वाइब्स का मतलब क्या होता है?) को विस्तार में जानते हैं ।
Vibes का सीधा मतलब होता है किसी भी चीज़ से मिलने वाला एक सन्देश या फीलिंग ।
इस चीज़ को मैं आपको एक उदाहरण से समझाता हूँ
आप जब भी कही बाहर किसी से मिलने जाते है या कही घूमने जाते है तो आपको वहाँ जाके कुछ फीलिंग जरूर आती होगी ।
अगर कोई घर में भी रहता है तो उस समय भी उसके अंदर कुछ फीलिंग या भावना रहती है । जब हमें किसी चीज़ को देख कर अच्छा या बुरा लगता है तो उसे ही हम vibes कह देते है ।
Good vibes meaning in hindi
अगर आपको कोई अच्छी खबर मिलेगी या आप कही अच्छी जगह घूमने गये और आपको वो चीज़े अच्छी लग रही है और आप खुश हो रहे हो तो वो Good vibes होती है ।
Bad vibes meaning in hindi
अगर आप किसी चीज़ को सुनकर या देखकर दुखी हो रहे तो वो चीज़े आपको bad vibes दे रहीं हैं ।
मैं एक और आपको सामान्य उदाहरण देता हूँ जिससे vibes meaning in hindi आपको बहुत बेहतरीन ढंग से समझ आ जायेगा ।
अगर आप किसी व्यक्ति को पसंद करते हैं तो आप जब भी उस व्यक्ति को देखेंगे तो आपके पास good vibes आएगी तो आपका मन खुश होगा और आपको अच्छा लगेगा ।
और अगर आप किसी व्यक्ति को पसंद नही करते और आप उसको देखेंगे तो आपको bad vibes मिलेंगी और वो व्यक्ति आपको अच्छा नही लगेगा ।
मैंने आपको good vibes meaning in hindi और bad vibes meaning in hindi ये दोनों चीज़े काफ़ी अच्छे तरह से समझा दिया ।
Vibes हमारे जीवन में एक बहुत ही विशेष भूमिका निभाती है ।
अगर आप हमेसा ऐसे लोगो के साथ रहोगे जो आपको good vibes देते हैं तो आप अपने जीवन में हमेसा खुश रहोगे ।
और आपके दिमाग में हमेसा positive thoughts आएंगे ।
इसलिए आप कोसिस करिये की आप ऐसे लोगो से के साथ रहे जहां से आपको good vibes मिलती हैं ।
अब हम vibes से रिलेटेड पूछे जाने वाले सवाल के बारे में चर्चा करेंगे जिसका जवाब बहुत सारे लोग जानना चाहते है ।
New Year Vibes meaning in hindi
जब नया साल आता है तो हमे अन्दर से एक अच्छापन महसूस होता हैं इसका मतलब हमे अच्छी वाइब्स आती हैं , क्यूंकि वो अच्छी वाइब्स हमे नये साल से आती हैं तो उसे ही हम new year vibes बोलते हैं |
इसे भी पढ़े – DM मीनिंग इन हिंदी
FAQs ( vibes meaning in hindi )
1. Good vibes only meaning in hindi
मैंने आपको good vibes के बारे में बहुत ही विस्तार से बताया है और good vibes only का इस्तेमाल लोग तब करते है जब वह ऐसे जगह होते है जहाँ से उनको सिर्फ अच्छी फीलिंग आती है ।
Good vibes only का इस्तेमाल ज्यादातर लोग तब करते है जब वह कही अछि जगह घूमने जाते हैं ।
2.Wedding vibes meaning in hindi
अगर आपको wedding का मतलब पता है और अपने ऊपर पोस्ट में बताई गयी चीज़ों को पढ़ा है तो आप wedding vibes का मतलब समझ गए होंगे।
जब आप शादी विवाह के माहौल में रहते है तो आपको उस समय जो vibes मिलती है उसे ही हम wedding vibes कहते हैं ।
3. Winter vibes meaning in hindi
कई लोगो को winter season पसंद होते है और कई लोगो को पसंद नही होते है ।
जिन लोगो को winter season पसंद होता है उनको winter से अच्छी vibes आती है ।
लोग winter season में सोशल मीडिया पर तस्वीर के साथ winter vibes शब्द का इस्तेमाल करते है ।
4. Evening vibes meaning in hindi
शाम के टाइम जो लोगो को अच्छी vibes आती है उसे ही evening vibes कहते है ।
अगर अपने ऊपर की पोस्ट को पढ़ कर vibes का मतलव जान लिए है तो आपको ये सारे जवाब अच्छे से समझ में आ रहे होंगे ।
और मैंने आपको पहले ही बताया है vibes शब्द का ज्यादातर इस्तेमाल लोग सोशल मीडिया पर ही करते हैं ।
5. Diwali vibes Meaning in hindi
Diwali तो लगभग सभी भारतीय का पसंदीदा तेव्हार है तो सबको दिवाली में अच्छी vibes आती है । लोग सोशल मीडिया पर दिवाली के तश्वीर के साथ दिवाली vibes का इस्तेमाल करते हैं ।
लोग holi में holi vibes का भी इस्तेमाल करते है तो अब आप holi vibes meaning in hindi समझ जाएंगे ।
6. मॉर्निंग वाइब्स का मतलब क्या होता है?
जब हम सुबह उठते हैं और हमे सुबह nature या हमारे आस-पास से उस समय जो वाइब्स मिलती हैं उसे मॉर्निंग वाइब्स कहते हैं |
7. वाइब्स कितने प्रकार की होती है?
वाइब्स के बहुत प्रकार होते हैं इसके कोई तय प्रकार नही हैं क्यूंकि ये एक फीलिंग है जो अलग अलग लोगो को महसूस होता हैं |
video source – What Is In Hindi
हम गूगल में लोगो vibes का मतलब कुछ और भी भाषा में खोजते है लेकिन उन्हें उसका उत्तर नही मिल पाता है ।
तो हम vibes meaning कुछ और भाषा में बता दे रहें हैं ।
1. vibes meaning in marathi
थोडी चांगली भावना वाटते
2. good vibes meaning in marathi
काहीतरी चांगले वाटते
3. bad vibes meaning in marathi
एखाद्याला पाहून त्रास होतो
निष्कर्ष – ( vibes meaning in hindi )
हमने आपको vibes का hindi मतलब बता दिया और आपको good vibes meaning in hindi और bad vibes meaning in hindi ये भी भय दिया ।
आप लोगो के कुछ सवाल जैसे diwali vibes , evening vibes , morning vibes सभी के hindi meaning बता दिए ।
हमारे द्वारा दी गयी जानकारी –
- Million और billion meaning in hindi.
- PDF full form meaning in hindi
- blogging meaning in hindi
- Hmm meaning in hindi
- Best Photo edit karne wale app
- लैपटॉप की स्क्रीन rotate कैसे करे |
- प्रीपेड और पोस्टपेड क्या है ?
- मोबाइल से ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करें |
- instagram पर आईडी कैसे डिलीट करें |
- मोबाइल से खेत कैसे नापें |
- लिब्रे ऑफिस क्या है |
- Dm क्या है | dm meaning in hindi
- ईमेल id कैसे बनाते हैं |
- e-commerce क्या है ?
- वोडाफ़ोन बैलेंस चेक कैसे करें |
- facebook क्या है ?
- TC full form meaning in hindi
- LOL full form meaning in hindi
- Chatbot kya hai ? | chatbot kaise banaye
- एंड्राइड फ़ोन खो जाये तो कैसे खोजें
- HP फुल फॉर्म meaning in hindi
- सर्वनाम किसे कहते हैं |
- रेफरल कोड क्या है |
- Google Question Hub के सवालो के जवाब
- किसी कंपनी की एजेंसी कैसे ले
- Podcast क्या होता है | पॉडकास्टिंग से पैसे कैसे कमाए
- Loan Recovery Agent Kaise Bne?
- Sanitizer Meaning in hindi
- realme किस देश की कंपनी हैं |
- ECG क्या होता है | ecg meaning in hindi
- GOC meaning in hindi
- KKRH full form in hindi
- KK meaning in hindi
- API meaning in hindi
- TRP meaning in hindi
- Shout out meaning in hindi
Tags – summer vibes meaning in hindi,vibes meaning in hindi wikipedia,wedding vibes meaning in hindi,good vibes meaning in hindi,vibes meaning in hindi google translate,negative vibes meaning in hindi,bad vibes meaning in hindi
aapne vibes ke bare me bahut acche se btaya hai iske liye apka dhyanwad..
हम ऐसे ही पोस्ट लिखते हैं जिससे आपको पूरी और सही जानकारी मिल पाए |
Sir apka bahut bahut dhanyavad apne VIBES ke baare m mahtavpurn jankari di hai bahut hi fresh article hai…agar aapak ko yah apke kisi bhi followers ko provident fund, ESI, Bonus & Gratuity se judi jankari chahiye hogi toh please http://www.hrhelp-desk.com par jaakar article ko padh sakta hai aur sawal kar sakta hai..
Dhanyawad
मेरे ब्लॉग पे आने के लिए धन्यवाद |
bahaut hi badiya post aapne likha hai vibes ke bare me well done!
Dhanywad aap aise aur post padhne ke liye mere blog ko pura pdh skte hain
Very Informative, Productive Blog Post.
Maine aapke lagbhag sabhi post padhe hai. Sabhi ko padhke mere knowledge me grow mili hai. Thanks
आपने vibes के बारे में बहुत डिटेल में बताया है और सभी लोग वाइब्स का सिर्फ हिंदी मतलब बताते है जिससे इसके बारे में समझना मुश्किल हो जाता है ।
आपका ब्लॉग बहुत ज़्यादा informative है आप बस ऐसे ही काम करते रहिए ।
धन्यवाद .. हमे ये जानकर अच्छा लगा की आपको ये पोस्ट पसंद आया |
आपका पोस्ट बहुत अच्छा हैं।
हमें जानकारी देने के लिए आपका धन्यवाद।
Nice post
https://www.avtarsidhu.in
Nic post