Vibes meaning in hindi | Vibes का मतलब क्या होता है

4.9/5 - (51 votes)

आज हम Vibes Meaning In Hindi क्या होता है इसके बारे में बात करेंगे की vibes क्या होता है , good vibes क्या होता है ,bad vibes क्या होता है ।

अगर आप भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते है तो आपने vibes के बारे में जरूर सुना होगा ।

और मैं यह यकीन से कह सकता हु की अपने भी का कभी न कभी vibes के बारे में जरूर सुना होगा ।
तभी आप vibes meaning in hindi जानना चाहते है ।

इसलिए मैं इस पोस्ट में आपको vibes का मतलब (vibes meaning in hindi ) बताऊंगा ।

Vibes तो बहुत तरह के होते है और सोशल मीडिया पर लोग बहुत सारी चीज़ों के साथ vibes जोड़ कर पोस्ट का स्टोरी शेयर करते रहते है ।

अगर आपने भी ऐसी स्टोरी या पोस्ट देखी है तो आपके मन में भी vibes meaning जानने की इच्छा होगी ।

अगर आप इस पोस्ट को पूरा और मन से पढ़ेंगे तो आप vibes का मतलब (vibes meaning in hindi) जानेंगे ही और साथ ही साथ आपको कुछ और भी अच्छी चीज़े जानने को मिलेगी ।

इसे भी पढ़े – प्रीपेड एंड पोस्टपेड मीनिंग इन हिंदी

vibes matlab kya hota hai

Vibes का मतलब होता है किसी भी चीज़ से मिलने वाला एक सन्देश या फीलिंग ।

अगर आप गूगल ट्रांसलेटर पर vibes का हिंदी अर्थ खोजेंगे तो वहाँ आपको कुछ ऐसे रिजल्ट मिलेंगे ।

1.जलवा
2.भावनात्मक संकेत
3.भावनात्मक तरंग

लेकिन बस इस एक शब्द से vibes के meaning को hindi में जानना बहुत मुश्किल काम है और इससे हम ये भी नही जान पाएंगे कि vibes का इस्तेमाल क्यों किया जाता है ?

इस चीज़ को मैं आपको एक उदाहरण से समझाता हूँ –

आप जब भी कही बाहर किसी से मिलने जाते है या कही घूमने जाते है तो आपको वहाँ जाके कुछ फीलिंग जरूर आती होगी ।

अगर कोई घर में भी रहता है तो उस समय भी उसके अंदर कुछ फीलिंग या भावना रहती है । जब हमें किसी चीज़ को देख कर अच्छा या बुरा लगता है तो उसे ही हम vibes कह देते है ।

summer vibes meaning in hindi,vibes meaning in hindi wikipedia,wedding vibes meaning in hindi,good vibes meaning in hindi,vibes meaning in hindi google translate,vibes meaning in english,negative vibes meaning in hindi, bad vibes meaning in hindi

Good vibes meaning in hindi

अगर आपको कोई अच्छी खबर मिलेगी या आप कही अच्छी जगह घूमने गये और आपको वो चीज़े अच्छी लग रही है और आप खुश हो रहे हो तो वो Good vibes होती है ।

Wedding vibes meaning in hindi | shadi vibes meaning in hindi

अगर आपको wedding का मतलब पता है और अपने ऊपर पोस्ट में बताई गयी चीज़ों को पढ़ा है तो आप wedding vibes और shadi vibes का मतलब समझ गए होंगे।

जब आप शादी विवाह के माहौल में रहते है तो आपको उस समय जो vibes मिलती है उसे ही हम wedding vibes कहते हैं ।

Bad vibes meaning in hindi | negative vibes meaning in hindi

अगर आप किसी चीज़ को सुनकर या देखकर दुखी हो रहे तो वो चीज़े आपको bad vibes दे रहीं हैं ।

मैं एक और आपको सामान्य उदाहरण देता हूँ जिससे vibes meaning in hindi आपको बहुत बेहतरीन ढंग से समझ आ जायेगा ।

अगर आप किसी व्यक्ति को पसंद करते हैं तो आप जब भी उस व्यक्ति को देखेंगे तो आपके पास good vibes आएगी तो आपका मन खुश होगा और आपको अच्छा लगेगा ।

और अगर आप किसी व्यक्ति को पसंद नही करते और आप उसको देखेंगे तो आपको bad vibes मिलेंगी और वो व्यक्ति आपको अच्छा नही लगेगा ।

मैंने आपको good vibes meaning in hindi और bad vibes meaning in hindi ये दोनों चीज़े काफ़ी अच्छे तरह से समझा दिया ।

Vibes हमारे जीवन में एक बहुत ही विशेष भूमिका निभाती है ।

अगर आप हमेसा ऐसे लोगो के साथ रहोगे जो आपको good vibes देते हैं तो आप अपने जीवन में हमेसा खुश रहोगे ।
और आपके दिमाग में हमेसा positive thoughts आएंगे ।

इसलिए आप कोसिस करिये की आप ऐसे लोगो से के साथ रहे जहां से आपको good vibes मिलती हैं ।

अब हम vibes से रिलेटेड पूछे जाने वाले सवाल के बारे में चर्चा करेंगे जिसका जवाब बहुत सारे लोग जानना चाहते है ।

New Year Vibes meaning in hindi

जब नया साल आता है तो हमे अन्दर से एक अच्छापन महसूस होता हैं इसका मतलब हमे अच्छी वाइब्स आती हैं , क्यूंकि वो अच्छी वाइब्स हमे नये साल से आती हैं तो उसे ही हम new year vibes बोलते हैं |

इसे भी पढ़े – DM मीनिंग इन हिंदी 

Good vibes only meaning in hindi

मैंने आपको good vibes के बारे में बहुत ही विस्तार से बताया है और good vibes only का इस्तेमाल लोग तब करते है जब वह ऐसे जगह होते है जहाँ से उनको सिर्फ अच्छी फीलिंग आती है ।

Good vibes only का इस्तेमाल ज्यादातर लोग तब करते है जब वह कही अछि जगह घूमने जाते हैं ।

Winter vibes meaning in hindi

कई लोगो को winter season पसंद होते है और कई लोगो को पसंद नही होते है ।
जिन लोगो को winter season पसंद होता है उनको winter से अच्छी vibes आती है ।

लोग winter season में सोशल मीडिया पर तस्वीर के साथ winter vibes शब्द का इस्तेमाल करते है ।

Evening vibes meaning in hindi

शाम के टाइम जो लोगो को अच्छी vibes आती है उसे ही evening vibes कहते है ।

अगर अपने ऊपर की पोस्ट को पढ़ कर vibes का मतलव जान लिए है तो आपको ये सारे जवाब अच्छे से समझ में आ रहे होंगे ।

और मैंने आपको पहले ही बताया है vibes शब्द का ज्यादातर इस्तेमाल लोग सोशल मीडिया पर ही करते हैं ।

Diwali vibes Meaning in hindi

Diwali तो लगभग सभी भारतीय का पसंदीदा तेव्हार है तो सबको दिवाली में अच्छी vibes आती है । लोग सोशल मीडिया पर दिवाली के तश्वीर के साथ दिवाली vibes का इस्तेमाल करते हैं ।

लोग holi में holi vibes का भी इस्तेमाल करते है तो अब आप holi vibes meaning in hindi समझ जाएंगे ।

morning vibes meaning in hindi

जब हम सुबह उठते हैं और हमे सुबह nature या हमारे आस-पास से उस समय जो वाइब्स मिलती हैं उसे मॉर्निंग वाइब्स कहते हैं |

nature vibes meaning in hindi

जब भी प्रकृति के करीब रहते हैं या nature के करीब रहते हैं तो जो हमारे अन्दर एक अच्छी feeling आती है उसे ही हम nature वाइब्स बोलते हैं |

chill vibes meaning in hindi

chill शब्द का इस्तेमाल किसी ठंडी चीज के लिए होता है या जब लाइफ अच्छी चल रही होती है तब भी लोग chill शब्द का इस्तेमाल करते हैं |

वाइब्स कितने प्रकार की होती है? | Types of Vibes

वाइब्स के बहुत प्रकार होते हैं इसके कोई तय प्रकार नही हैं क्यूंकि ये एक फीलिंग है जो अलग अलग लोगो को महसूस होता हैं |

Video Source – Worldwide Spoken English By VS

हम गूगल में लोगो vibes का मतलब कुछ और भी भाषा में खोजते है लेकिन उन्हें उसका उत्तर नही मिल पाता है ।
तो हम vibes meaning कुछ और भाषा में बता दे रहें हैं ।

vibes meaning in marathi

थोडी चांगली भावना वाटते

good vibes meaning in marathi

काहीतरी चांगले वाटते

bad vibes meaning in marathi

एखाद्याला पाहून त्रास होतो

निष्कर्ष – ( vibes meaning in hindi )

हमने आपको vibes का hindi मतलब बता दिया और आपको good vibes meaning in hindi और bad vibes meaning in hindi ये भी भय दिया ।
आप लोगो के कुछ सवाल जैसे diwali vibes , evening vibes , morning vibes सभी के hindi meaning बता दिए । ethnic vibes meaning in hindi

हमारे द्वारा दी गयी जानकारी –

teej vibes meaning in hindi

तीज एक व्रत का नाम है जो की हिन्दू लोग मनाते हैं | कुंवारी लड़कियां भी मनोवांछित वर की प्राप्ति के लिए इस दिन व्रत रखकर माता पार्वती की पूजा करती हैं और इस दिन के लिए लोग teej vibes शब्द का इस्तेमाल करते हैं |

birthday vibes meaning in hindi

लोग अपने बर्थडे के दिन अपने फोटो के साथ birthday vibes लिखते हैं |

saree vibes meaning in hindi

जब भी कोई saree पहनकर सोशल मीडिया पे फोटो पोस्ट करता है तब saree vibes लिखता है जिसका मतलब उसे saree पहनकर अच्छा लग रहा है |

aesthetic vibes meaning in hindi

जब भी हम कोई सुंदरता या कला को दर्शाने वाली फोटो डालता है तब aesthetic vibes शब्द का इस्तेमाल करता है |

15 thoughts on “Vibes meaning in hindi | Vibes का मतलब क्या होता है”

    • हम ऐसे ही पोस्ट लिखते हैं जिससे आपको पूरी और सही जानकारी मिल पाए |

      Reply
  1. Very Informative, Productive Blog Post.
    Maine aapke lagbhag sabhi post padhe hai. Sabhi ko padhke mere knowledge me grow mili hai. Thanks

    Reply
  2. आपने vibes के बारे में बहुत डिटेल में बताया है और सभी लोग वाइब्स का सिर्फ हिंदी मतलब बताते है जिससे इसके बारे में समझना मुश्किल हो जाता है ।
    आपका ब्लॉग बहुत ज़्यादा informative है आप बस ऐसे ही काम करते रहिए ।

    Reply
    • धन्यवाद .. हमे ये जानकर अच्छा लगा की आपको ये पोस्ट पसंद आया |

      Reply
  3. आपका पोस्ट बहुत अच्छा हैं।
    हमें जानकारी देने के लिए आपका धन्यवाद।

    Reply
  4. I really enjoyed reading your blog post on vibes in Hindi. It was very informative and I learned a lot. Thank you for writing it!

    Reply

Leave a Comment