क्या आप भी अपने फोन की मदद से प्रिंटर से प्रिंट निकालना चाहते हैं लेकिन आप नहीं जानते कि मोबाइल से प्रिंट कैसे निकालते हैं तो कोई बात नहीं आज हम आपको मोबाइल से प्रिंट निकालने का तरीका बताएंगे ।
आज के समय में लगभग हम सभी काम के लिए अपने मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं और हम चाहते हैं कि हम अपने मोबाइल के मदद से प्रिंट भी निकाल पाए क्योंकि सभी लोगों के पास कंप्यूटर या लैपटॉप नहीं होता है ।
इंटरनेट पर कई सारे तरह के प्रिंटर मिलते हैं और आप चाहे तो आप सस्ते दाम में कोई भी एक प्रिंटर ले सकते हैं जिसकी मदद से आप कभी भी अपने फोन से प्रिंट निकाल सकते हैं ।
मार्केट में वायरलेस ऑफ ब्लूटूथ वाले प्रिंटर में मिलते हैं जो बड़े आसानी से मोबाइल से कनेक्ट हो जाते हैं लेकिन इनके दाम बहुत महंगे होते हैं लेकिन आप चाहे तो नॉर्मल पेंटर भी अपने मोबाइल से कनेक्ट कर सकते हैं तो आपको महंगा प्रिंटर खरीदने की कोई जरूरत नहीं है ।
मोबाइल से प्रिंट कैसे निकालते हैं यह जाने से पहले हम आपको बता देते हैं कि आप अपने फोन को प्रिंटर से कनेक्ट कैसे कर सकते हैं जिसके बाद आप अपना प्रिंट निकाल पाएंगे ।
mobile se printer kaise connect kare
हम आपको वायर के जरिए मोबाइल को प्रिंटर से कनेक्ट करना सिखाएंगे इसके लिए आपके पास एक ओटीजी केबल होना चाहिए ।
ओटीजी केबल आप ऑनलाइन या किसी लोकल मार्केट से 20 से ₹30 में खरीद सकते हैं ।
ओटीजी केबल लेने के बाद आप इन स्टेप्स को फॉलो करके अपने मोबाइल को प्रिंटर से जोड़ सकते हैं –
1. सबसे पहले आपको अपने फोन में प्ले स्टोर ओपन कर लेना है और सर्च ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
2. सर्च ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको टाइप करना है Noko print और सर्च कर लेना है ।
3. उसके बाद आपको noko print नाम की मोबाइल एप्लीकेशन अपने फोन में डाउनलोड कर लेना है ।
4. ऐप डाउनलोड हो जाने के बाद आपको अपने फोन में ओटीजी लगा लेना है ।
अगर आपके पास रियल में या वीवो का फोन है तो आपको अपने फोन की सेटिंग में ओटीजी का ऑप्शन ऑन करना होता है जिस का तरीका हम नीचे आपको बता देंगे ।
5. OTG लगा लेने के बाद आपको अपने प्रिंटर का केबल ओटीजी में लगा लेना हैं जिसका एक हिस्सा प्रिंटर में लगा होता हैं ।
6. उसके बाद आपको ऐप ओपन करना है , आपके ऐप में नीचे एक ऑप्शन दिखेगा नॉट सिलेक्टेड आपको उस पर क्लिक करना है ।
7. नॉट सिलेक्टेड पर क्लिक करने के बाद आपको नीचे तीन आयकर ले आएगा उसमें से आपको USB के आइकन पर क्लिक करना है ।
8. जैसे ही आप यूएसबी के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपको वह प्रिंटर दिखने लगेगा जिसे आपने अपने ओटीजी से कनेक्ट किया है ।
9. आपको अपने प्रिंटर का नाम दिखने लगेगा उस पर आपको क्लिक करना है उसके बाद आपसे कुछ परमिशन मांगा जाएगा जिसको आपको कंटिन्यू या allow कर देना है ।
10. उसके बाद हो सकता है आपके फोन में कुछ फाइल डाउनलोड हो तो आपको उसे डाउनलोड होने देना है जिससे कि आपका printer आपके फोन से कनेक्ट होगा ।
11. फाइल डाउनलोड होने के समय आपके फोन में इंटरनेट ऑन है ना चाहिए और आपका प्रिंटर भी चालू रहना चाहिए।
12. कुछ समय बाद आपका प्रिंटर आपके फोन से कनेक्ट हो जाएगा और आपको नीचे कनेक्टेड प्रिंटर का नाम दिखने लगेगा ।
13. प्रिंटर कनेक्ट होने के बाद आपको एप के होम स्क्रीन पर तीन ऑप्शन दिखेगा फोटो का डॉक्यूमेंट का और वेब का आपको जिस चीज का प्रिंट निकालना है आपको उस पर क्लिक करना होगा ।
14. जैसे ही आप कोई डॉक्यूमेंट या फोटो सिलेक्ट करेंगे तो आपके सामने उसका साइज सिलेक्ट करने का ऑप्शन आएगा और प्रिंट का भी ऑप्शन आएगा ।
15. अगर आपको साइज कस्टमाइजेशन के बारे में कुछ नहीं पता है तो आप उसको वैसे ही छोड़ दें और प्रिंट के बटन पर क्लिक कर दें और 2 से 3 मिनट के बाद आपका प्रिंट हो जाएगा ।
ये था पूरा प्रोसेस जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल को प्रिंटर से कनेक्ट कर सकते हैं और मोबाइल से प्रिंट निकाल सकते हैं ।
जैसा कि मैंने आपको स्टेप्स के बीच में बताया था कि कुछ फोन में ओटीजी कनेक्ट करने के लिए आपको ओटीजी ऑप्शन एनेबल पर करना होता है तो चलिए हम जान लेते हैं कि कैसे ओटीजी ऑप्शन चालू किया जाता है ।
फोन में ओटीजी ऑप्शन कैसे ऑन करें ?
आपको अपने फोन की सेटिंग में चले जाना है और सर्च बटन पर क्लिक करके ओटीजी लिखकर सर्च कर लेना है।
उसके बाद आपको एक फोटो जी का ऑप्शन मिल जाएगा जिस पर क्लिक करके आपको उसको ऑन कर देना है ।
निष्कर्ष –
इस पोस्ट में हमने आपको डिटेल में बताया है कि मोबाइल को प्रिंटर से कनेक्ट कैसे करें और मोबाइल से प्रिंट कैसे निकाले इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप मोबाइल से प्रिंट निकालने का तरीका जान जाएंगे ।
मुझे उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा आप कमेंट करके हमसे कोई भी सवाल पूछ सकते हैं जिसका जवाब हम पोस्ट लिख कर आपको देंगे ।
Tags -mobile se print nikalne ka tarika,mobile se print kaise nikalte hain, mobile se printer kaise connect kare