कंप्यूटर और लैपटॉप में @ कैसे लिखे | लैपटॉप पर @ चिन्ह कैसे लिखे

4.8/5 - (28 votes)

आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि लैपटॉप में @ कैसे लिखें ?

क्योंकि जब भी हम पहली बार किसी लैपटॉप या कंप्यूटर को चलाते हैं तो हमारे मन में कई सारे सवाल रहते हैं जिनका जवाब हम गूगल पर ढूंढने के लिए आते हैं उसमें से कई लोगों ने यह भी पूछा कि लैपटॉप पर @ कैसे बनाएं ?

तो उसी सवाल का जवाब आज हम इस पोस्ट में देने वाले हैं और अगर यह पोस्ट आपको अच्छी लगती है तो हम कंप्यूटर और लैपटॉप से सम्बन्धित और भी कई पोस्ट लिखेंगे जिससे आपको जानकारी मिल सके और आपके सवालों का जवाब मिल पाए |

अगर आपके पास asus , lenevo, Dell , hp या फिर Redmi , Realme किसी भी कंपनी का लैपटॉप हो तो आप इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं क्योंकि हमने इस पोस्ट में पूरी जानकारी दि है, कि आप लैपटॉप पर @ चिन्ह कैसे लिख सकते हैं |

keyboard image

हम सभी लोग आमतौर पर मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं इसलिए हमें मोबाइल पर @ या फिर कोई और सिंबल बहुत आसानी से बना पाते हैं लेकिन जब हम कंप्यूटर या फिर लैपटॉप पर बैठते हैं तो हम @ नहीं बना पाते हैं तो इसी दिक्कत का समाधान आज आप इस पोस्ट में पायेंगे |

तो चलिए अब हम जानते हैं कि Lenovo लैपटॉप में @ कैसे लिखें ? , Asus लैपटॉप में @ कैसे लिखें ? और Hp लैपटॉप में @ कैसे लिखें?

Laptop me @ kaise likhe ?

अगर आपके पास विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का कंप्यूटर या लैपटॉप है तो आपको अपने कीबोर्ड में दो नंबर की बटन पे @ का symbol दिख जायेगा लेकिन अगर आप उस 2 नंबर की बटन पे क्लिक करते हैं तो @ का सिंबल टाइप नही होगा |

Shift (Hold) + 2 key

अगर आप @ को टाइप करना चाहते हैं तो आपको अपने कीबोर्ड में shift बटन पे क्लिक करना है और उसके बाद आपको 2 नंबर की बटन पे क्लिक करना है उसके बाद आपके लैपटॉप में @ टाइप हो जायेगा |

लेकिन आप इस बात का ध्यान रखे की अपने @ टाइप करते समय shift बटन को प्रेस करके होल्ड किये रहें तभी आप @ सिंबल को टाइप कर पौएँगे |

विंडोज कंप्यूटर में @ कैसे लिखे ?

अगर आप विंडोज कंप्यूटर में @ लिखना चाहते हैं तो आपको shift + 2 key का इस्तेमाल करना है |

कई लोग @ लिखते समय गलती भी कर देते हैं जिससे वो @ लिख नही पते तो आप इस बात का ध्यान रखे की आपको shift key को press किये रहना है और उसके बाद 2 key को प्रेस करना है तभी आप बिना किसी परेशानी के @ लिख पाएंगे |

आप सभी जानते होंगे की अलग – अलग कंप्यूटर और लैपटॉप में अलग -अलग प्रकार के कीबोर्ड का इस्तेमाल किया जाता है क्यूंकि कीबोर्ड भी कई प्रकार के होते हैं तो चलिए अब जानते हैं की हम अलग -अलग कीबोर्ड में @ कैसे टाइप कर सकते हैं |

लेकिन ज्यादातर कीबोर्ड में आप shift + 2 key और ctrl + alt + 2 key से @ को टाइप कर सकते हैं |

अब हम आपको कुछ कीबोर्ड के प्रकार बताते हैं फिर आपको बतायेंगे की उन कीबोर्ड पे आप कैसे @ टाइप कर सकते है |

Numeric KeyboardCtrl + Alt + 2 या फिर Alt + 64 दबाए
Spanish Keyboard Alt Gr + 2
Italian Keyboard Alt Gr + Q
Latin American Keyboard Alt Gr + Q
UK English KeyboardShift + `
French Keyboard Alt Gr + à
American KeyboardShift + 2 key

हमने आपको कई तरीकों के कीबोर्ड के बारे में बता दिया है की आप कैसे @ लिख सकते हैं | अगर आपको @ लिखने में कोई भी परेशानी होती है या आप कोई और सवाल है तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते हैं |

हमने आपको विंडोज कंप्यूटर / लैपटॉप में तो @ लिखना सिखा दिया लेकिन अगर आप macbook इस्तेमाल करते हैं तो आपके मन में भी ये सवाल होगा की आखिर आप macbook में @ कैसे लिख सकते है ? , चलिए अब हम आपको इस सवाल का जवाब देते हैं |

मैकबुक में @ कैसे लिखे ?

अगर आपके पास एप्पल का कोई भी लैपटॉप या कंप्यूटर / macbook हो , तो आप shift + 2 key का इस्तेमाल करके @ लिख सकते हैं | क्यूंकि macbook हो या विंडोज हम दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम में एक ही तरह का कीबोर्ड का इस्तेमाल करते हैं इसीलिए आप विंडोज वाले शॉर्टकट को इस्तेमाल करके @ लिख सकते है |

निष्कर्ष –

आज इस पोस्ट में हमने आपको बताया की लैपटॉप में @ कैसे लिखें र कंप्यूटर और लैपटॉप में @ कैसे लिखे और हमे उम्मीद है की आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आई होगी | आप कमेंट में हमे अपना सुझाव भी दे सकते है |

Video Source – Youtube

Leave a Comment