आज के इस पोस्ट में हम आपको माशाल्लाह शब्द के बारे में बताने वाले है | अगर आप भी Mashallah meaning in hindi का मलतब खोज रहे हैं तो हम इस पोस्ट में Mashallah का मतलब और माशाल्लाह शब्द के बारे में कई जानकारी देने वाले हैं |
माशाल्लाह क्या है ?
अगर आमतौर पे देखा जाये तो माशाल्लाह एक अरबी शब्द है जो की ज्यादातर मुसलमानों द्वारा बोला जाता है | इस शब्द का इस्तेमाल तब किया जाता है जब किसी सुंदर चीज़ का जिक्र किया है और माशाल्लाह के कई मतलब होते है तो अलग-अलग परस्थितियों में इसका मतलब बदल भी सकता है |
Mashallah Meaning in hindi
माशाल्लाह के कई हिंदी मतलब होते हैं तो चलिए पहले उन्हें जान लेते हैं |
- माशाल्लाह का मतलब होता है – अल्लाह की इच्छा
- माशाल्लाह का मतलब – खुबसूरत और तारीफ करना भी होता है |
कई बार हम माशाल्लाह शब्द का प्रयोग तब करते हैं , जब हमे किसी चीज़ में अल्लाह की इच्छा दर्शाना होता है | जैसे – अगर किसी के साथ कुछ अच्छा होता है या उसे कोई मंजिल हासिल होती है, तो वह ये कह सकता है की माशाल्लाह ये तो अल्लाह की देन है या उनकी इच्छा है |
इसी प्रकार से जब भी हम कोई अच्छी या खुबसूरत चीज देखते हैं तो उसे हम माशाल्लाह कह कर तारीफ करते हैं |
जैसे – अगर आप किसी पार्टी में जाते हैं और आपके दोस्त भी वहाँ खूब अच्छे से तैयार होकर आते हैं तो आप उन्हें बोल सकते हैं की , माशाल्लाह बहुत खूब लग रहे हैं |
तो हिंदी भाषा में माशाल्लाह का प्रोयोग ज्यादातर इन्ही दो जगह पे किया जाता है जो की हमने आपको पहले ही बता दिया है |
अब हम आपको माशाल्लाह शब्द के इतिहास के बारे में बतायेंगे और अंतिम में हम आपको माशाल्लाह शब्द से जुड़े कुछ उदाहरण देंगे ताकि आपको इस शब्द का मतलब समझ आ जाये और जब कभी भी आप माशाल्लाह शब्द को सुने तो इसे समझने में आपको आसानी रहे |
माशाल्लाह का इतिहास
माशाल्लाह शब्द एक अरबी शब्द है जो की मुग़ल शासकों द्वारा इस्तेमाल किया जाता था और तब से ले कर आज तक इस शब्द का इस्तेमाल किया जाता है |
इस शब्द का इस्तेमाल मुसलमानों में ज्यादा किया जाता है क्यूंकि इस वर्ड की उत्त्पति मुग़ल सासको द्वारा हुई है |
पुराने समय में मुग़ल शासक माशाल्लाह का इस्तेमाल नजर ना लगने के लिए करते थें |
जैसे की – अगर किसी ने मुग़ल सासको को बोला की आपकी बरकत बहुत ज्यादा हो रही है , तो यह तारीफ की तरह माना जायेगा लेकिन मुग़ल शासको को यह डर लगता था की कहीं उनकी बरकत पे नजर ना लग जाये इसीलिए वह माशाल्लाह बोल देते थें , जिसका मलतब था की ‘जैसा अल्लाह ने चाहा है |
ऐसा बोलने से मुग़ल शासको को लगता था की उन्हें बुरी नजर नही लगेगी क्यूंकि कई बार न चाहते हुए भी जब लोग तारीफ करते हैं तो बुरी नजर लग जाती है |
माशाल्लाह शब्द का इस्तेमाल इस्लामिक देशों में बहुत ज्यादा होने लगा जो की तारीफ के लिए किया जाता था और भी ऐसे कई देश हैं जहाँ माशाल्लाह का खूब इस्तेमाल होने लगा जिससे इस शब्द की अहमित बढ़ गयी |
इसे भी पढ़ें –
- Scammer meaning in hindi
- vibes meaning in hindi
- LOL full form meaning in hindi
- TC full form meaning in hindi
- DM full form meaning in hindi
- Hmm meaning in hindi
कई ऐसे देश हैं जहाँ मुश्मानो की संख्या ज्यादा है तो वहाँ माशाल्लाह शब्द का बहुत इस्तेमाल किया जाता है | हम आपको कुछ देशों का नाम भी बता देते हैं जहाँ माशाल्लाह बोला जाता है – यूनानी, मलेशिया, इंडोनेशियाई, फारसी, तुर्क, अज़रबैजान, सर्कसियन, और बांग्लादेश में माशाल्लाह बहुत बोला जाता है |
अधिक जानकरी के लिए इस विडियो को देखे –
निष्कर्ष –
आज के इस पोस्ट में हमने आपको माशाल्लाह meaning in hindi और माशाल्लाह शब्द का अर्थ बताया है और अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी तो हमे कमेंट करके जरुर बताएं और अगर आपका कोई और सवाल हो तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं |
This post is very informative and helpfull for beginners..
YouTube Se Paise Kaise Kamaye