अगर आप के मन में भी सवाल है की बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए ? तो आज के इस पोस्ट में हम आपको बतायेंगे की कैसे आप बिना पैसे के पैसे कमा सकते हैं |
जब भी हम पैसा कमाना चाहते हैं तो आप भी ये सोचते हैं की क्या हम बिना पैसा लगाये , पैसा कमा सकते हैं ? तो इसका जवाब है – हाँ, आप बिना पैसा लगाये भी खूब सारा पैसा कमा सकते हैं लेकिन आपको मेहनत करनी होगी और अपने अंदर स्किल develop करनी होगी |
आज हम आपको ऑनलाइन बिज़नेस के बारे में बताने वाले हैं और आप उन बिज़नेस को बिना पैसों के शुरू कर सकते हैं और उसकी मदद से खूब सारा पैसा कमा सकते हैं |
कई लोग अपना खुद का बिज़नेस शुरू करना चाहते है लेकिन पैसो की कमी की वजह से वो अपना बिज़नेस शुरू नही कर पाते | लेकिन आज मै आपको कुछ ऐसे बिज़नेस के बारे में बताऊंगा जिसे आप बिना पैसा लगाये शुरू भी कर सकते हैं |
ये सभी बिज़नेस ऑनलाइन होंगे , इसीलिए अगर आप ऑनलाइन बिज़नेस में रूचि रखते हैं तभी इस पोस्ट को आगे पढ़े |
जो बिज़नेस आज हम आपको बतायेंगे उसे आप उसे बिना पैसे के शुरू कर पाएंगे और उस बिज़नेस से आप महीने में लाखो रूपये कम सकते हैं |
अगर आप सभी बिज़नेस को अच्छे तरीके से करते हैं तो यह आपकी जिंदगी बदल देगा |
हम जो आपको बिजनेस बताऊंगा उसमें आपकी खुद की ऑडियंस होनी जरूरी है अगर आपके पास खुद की ऑडियंस नहीं है तो मैं आपको यह भी बताऊं कि आप खुद की ऑडियंस कैसे बना सकते हैं |
खुद की ऑडियंस कैसे बनाएं ?
अगर आप खुद की ऑडियंस बनाना चाहते हैं तो आपको ऑडियंस को वैल्यू देना होगा और उनको इंफॉर्मेशन देना होगा | आप जितना ज्यादा उन्हें इंफॉर्मेशन और वैल्यू फ्री में प्रोवाइड करते हैं उतनी ज्यादा आप की ऑडियंस बनेगी लेकिन आपको अपने ऑडियंस को सही इनफार्मेशन देना है , अगर आप उन्हें गलत जानकारी देते है तो उनका विश्वास आपके उपर नही रहेगा और आप अपने बिज़नेस को सही से नही चला पाएंगे |
ऑडियंस को वैल्यू देने से पहले आपको ये निश्चित करना होगा की आप कौन सी जानकारी लोगो को देंगे | यह सुनिश्चित करने के बाद ही आप अपने ऑडियंस को वैल्यू दीजिये |
ऑनलाइन मार्केटिंग कैसे करे ?
मैंने आपको पहले ही बता दिया है की मै आपको ऑनलाइन बिज़नेस के बारे में जानकारी दूंगा इसीलिए अपने बिज़नेस को ज्यादा लोगो तक पहुचने के लिए आपको ऑनलाइन मार्केटिंग करनी होगी |
अगर आप को ऑनलाइन मार्केटिंग नही आता तो आप इसे किसी डिजिटल प्लेटफार्म से सिख सकते हैं जैसे – युटुब , गूगल और सोशल मीडिया नेटवर्क पे | आपको सोशल मीडिया पे भी कई लोग मिल जायेंगे तो आपको ऑनलाइन मार्केटिंग सिखा देंगे |
जैसे – ईमेल मार्केटिंग , सोशल मीडिया मार्केटिंग और अभी ऑनलाइन मार्केटिंग |
जब आप ऑफलाइन बिज़नेस करते है तब आप उसे दुसरो तक पहुचाने के लिए बैनर बनवाते है लेकिन ऑनलाइन मार्केटिंग में आप ad चलाके , लैंडिंग पेज बना कर , website बना कर अपने बिज़नेस को प्रमोट करते है और उससे दुसरो तक पहुचाते हैं |
आपने फेसबुक , गूगल , इन्स्टा और कई जगह advertisement देखा होगा , वो सभी advertisement अपने ऑनलाइन बिज़नेस को प्रमोट और बढ़ाने के लिए किया जाता है |
अब हम आपको उन सभी बिजनेस के बारे में बतायेंगे जिसे आप बिना पैसे के शुरू कर सकते हैं |
जो हमारा पहला बिज़नेस है वो है फ्रीलांसिंग ( Freelancing ) | अगर आप फ्रीलांसिंग के बारे में नही जानते तो आज मैं आपको फ्रीलांसिंग के बारे में पूरी जानकारी दूंगा |
1.Freelancing
फ्रीलांसिंग क्या होता है ?
फ्रीलांसिंग एक बिज़नेस की तरह है इसमें आपको जो काम आता है आप उसे दुसरो के लिए करते हैं और वो आपको इसके लिए पैसे देते हैं |
फ्रीलांसिंग में आप अपना कैरिएर बना सकते हैं | एक अच्छा फ्रीलांसर घर बैठे करोड़ो कमा सकता है , लेकिन फ्रीलांसिंग करने के लिए आपके पास किसी स्किल का होना जरूरी है |
अगर आपके पास कोई स्किल नहीं है फिर भी आप फ्रीलांसिंग से पैसा कमाना चाहते है तो आपके पास खुद की ऑडियंस होनी चहिये |
अगर आप अपनी खुद की जनता या ऑडियंस बना लेते है तो आप बिना स्किल के भी लाखो कमा सकते हैं | इसके लिए आपको अपनी जनता से बातचीत करनी होगी और आपको उन्हें यह बताना होगा की आप उनके सभी काम को करवा के दे सकते है , और अगर वो आप पे ट्रस्ट करते होंगे तो वह जरुर आपको काम बताएँगे , तो आप उस काम को कोई फ्रीलांसर hire कर के करा देना और आप अपना कमीसन रख सकते है |
लेकिन ऑडियंस का विश्वास आपके उपर होना चाहिए और जब भी आप अपनी ऑडियंस का कोई भी काम करवाए तो आप एक अच्छा फ्रीलांसर दुढ़े जो आपका काम सस्ते में अच्छा कर के दे |
तो फ्रीलांसिंग आपके के मददगार ऑनलाइन बिज़नेस साबित हो सकता है |
2.Youtube
Youtube एक बहुत अच्छा आप्शन है ,ऑनलाइन बिज़नेस के लिए | अगर आप youtube video में रूचि रखते है तो आप इसे कर सकते है | इसे आप बिल्कुल फ्री में शुरू कर सकते हैं | युटुब की मदद से आप आपने बिज़नेस को पुरे विश्व में फैला सकते हो लेकिन ये आसन काम नही है , इसिलिये आप पहले किसी एक या दो देश को टारगेट कीजिये और अपने वैल्यू को लोगो तक पहुचाएं |
अगर आप किसी भी छेत्र में अच्छे हो तो आप खुद का यूट्यूब चैनल फ्री में स्टार्ट कर सकते हो अगर आप गेमिंग अच्छी करते हो तो आप यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीमिंग करके पैसे कमा सकते हो |
अगर आप अच्छे स्टैंड अप कॉमेडियन या फिर ब्रेकिंग न्यूज़ चैनल बनाकर लोगों को वैल्यू दे सकते हो इससे लोग आपको पसंद करेंगे और आप इन्हें अपने कोर्स या ebook बेच कर और ज्यादा वैल्यू और ज्ञान उन्हें दे सकते हैं |
3.Affiliate Marketing
अब हम जानेंगे एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में , एफिलिएट मार्केटिंग ऑनलाइन बिज़नेस में बहुत ज्यादा प्रचलित है | क्यूंकि इसमें आप एक दिन के लाखो रूपये कमा सकते हो |
एफिलिएट मार्केटिंग में आप किसी कम्पनी का एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन कर के उस कंपनी के प्रोडक्ट को सेल करवाते है और कंपनी आपको कुछ commission rate देती है , और आप जितना ज्यादा प्रोडक्ट सेल करोगे कंपनी आपको उतना ज्यादा पैसा देगी |
आप अमेज़न , फ्लिप्कार्ट जैसी बड़ी कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते है और जब भी आपको कोई प्रोडक्ट बेचना हो तो आप उस प्रोडक्ट की एक स्पेसिफिक लिंक बना कर उसे शेयर कर दे और अगर कोई उस लिंक से प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको commission rate मिल जायेगा | इसमें प्रोडक्ट का दाम बढ़ता नही है इसीलिए लोग आपके प्रोडक्ट को आसानी से खरीद लेते हैं |
एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए लोग कई चीजों का सहारा लेते हैं | जैसे- ब्लॉग , ईमेल मार्केटिंग , sms मार्केटिंग और सोशल मीडिया |
एफिलिएट मार्केटिंग ऑनलाइन बिज़नेस बहुत अच्छा बिज़नेस है और इसमें आपको ज्यादा टाइम भी नही देना होता है और आप अगर जॉब भी करते है तो आप इसे एक्स्ट्रा इनकम के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं |
4.Blogging
हमारा अगला ऑनलाइन बिज़नेस है – “blogging (ब्लॉग्गिंग )” |
सबसे पहले हमे ये जानना जरूरी है की ब्लॉग्गिंग का होता है और हम इससे बिज़नेस कैसे कर सकते हैं ?
जब हम अपने नॉलेज को दुसरो तक blog post के द्वारा पहुंचाते है है तो उसे blogging कहते है | मेरी यह website भी ब्लॉग ही है |
ब्लॉग्गिंग कैसे करे ?
ब्लॉग्गिंग आप बहुत आसानी से कर सकते है और अगर आप बिना पैसा लगाये ब्लॉग्गिंग शुरू करना चाहते है तो blogger.com आप के लिए बिल्कुल सही प्लेटफार्म है | आप ब्लॉग्गिंग करके अपनी खुद की ऑडियंस भी बना सकते है और आप इसमें गूगल ad की मदद से भी पैसे कमा सकते है |
कई लोग ब्लॉग्गिंग अपनी नॉलेज बाटने के लिए करते है और कई लोग ब्लॉग्गिंग सिर्फ एफिलिएट मार्केटिंग के लिए करते हैं , ताकि उनका प्रोडक्ट लोग खरीद ले और वो अपना commission पा सके |
अभी के लिए हम आपको कुछ ही तरीकों के बारे में बताया है जिनकी मदद से आप बिना पैसों के पैसे कमा सकते हैं और हम भविष्य में इस पोस्ट को अपडेट करके और भी तरीकों को इसमें जोड़ेंगे |
इसे भी पढ़ें –