ईटीएफ फंड क्या है ? | ईटीएफ में निवेश कैसे करें 2024

Rate this post

ईटीएफ फंड क्या है : आज के समय में कई सारे लोग अपने पैसे को स्टॉक मार्केट या फिर म्युचुअल फंड में निवेश करते हैं लेकिन अभी भी कई सारे ऐसे लोग हैं जिनको स्टॉक मार्केट और म्युचुअल फंड के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती है और वह लोग अपना पैसा म्युचुअल फंड और स्टॉक मार्केट में निवेश नहीं कर पाते हैं।

यह लेख भी पढ़े :- Captcha Meaning In Hindi

निवेश करने के लिए किसी भी व्यक्ति से के पास निवेश इसमें करना है कब करना है और कितना करना है इसके बारे में जानकारी होना बहुत ही जरूरी है बिना जानकारी के निवेश किया जाए तो संभावना यह भी होती है कि आपका पैसा डूब जाए लेकिन अगर स्टॉक मार्केट ईटीएफ बारे में जानकारी हो तो सही निवेश का चुनाव किया जा सकता है।

ETF fund kya hai

म्युचुअल फंड की तरह एक फंड ETF फंड भी है जिसमें निवेश करके अच्छा पैसा बनाया जा सकता है आज का हमारा आर्टिकल ईटीएफ फंड के बारे में ही है इस आर्टिकल में हम एटीएम फंड के बारे में आपको पूरी जानकारी देने वाले हैं तो चलिए ज्यादा देर ना करते हुए अपने इस आर्टिकल को शुरू करते हैं।

ईटीएफ फंड क्या है

ईटीएफ फंड क्या है ETF फंड भी Mutual Fund की तरह ही काम करता है लेकिन इसमें जो सबसे बड़ा फर्क है वह है की ETF Fund स्टॉक की तरह Trade करता है ETF Fund आपको स्टॉक की तरह डायवर्सिफिकेशन देता है और Stock की तरह Liquidity प्रदान करता है।

आसान भाषा में आपको समझाए तो ETF Fund एक ऐसा फंड होता है जिसकी ट्रेडिंग स्टॉक एक्सचेंज पर होती है लेकिन जब Mutual Fund में इन्वेस्ट करते है तो हमे Mutual Fund की Units मिलती है और Mutual Fund की Price Market बंद होने के बाद एक बार चेंज होती है।

ETF एक अलग तरह का फंड है जिनकी यूनिट की Trading Stock Market में Share की तरह होती है और इसकी वजह से ETF की प्राइस हर सेकंड चेंज होती रहती है।

ETF Full Form In Hindi

ETF Full Form In Hindi एटीएम फंड के बारे में हमने आपको जानकारी दे दी है अब आपको बताते हैं कि ETF का फुल फॉर्म क्या होता है एटीएम का फुल फॉर्म “ Exchange Traded Fund “ “ एक्सचेंज ट्रेडेड फंड “ ETF कहा जाता है यह ऐसे फंड होते जो एक्सचेंज पर ट्रेड करते है जैसे कोई स्टॉक ट्रेड करता है उसी प्रकार ETF भी एक्सचेंज पर ट्रेड करते है।

ETF Fund के प्रकार

ETF के बारे में आपको अब जानकारी प्राप्त हो गई होगी आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ETF के भारत में कई प्रकार होते हैं।

  • Equity ETF फंड
  • Gold ETF फंड
  • Bond ETF फंड
  • Commodity ETF फंड
  • International ETF फंड

ETF जिस टाइप का होता है उसके फंडउसी तरह की चीजों में Invested रहते है।

Equity ETF Fund

यह ऐसे ETF Fund होते है जिनका पैसा Stock , और कंपनी में इंवेस्टेड किया जाता है।

Gold ETF Funds

Gold ETF Funds में निवेश करने वाले लोगो का पैसा गोल्ड में लगाया जाता है इस प्रकार के फंड भारत में काफी पॉपुलर फंड माने जाते है।

Commodity ETF फंड

Commodity ETF फंड इस टाइप के ETF Fund का पैसा गोल्ड, सिल्वर, Oil में लगाया जाता है।

Bond Fund

Bond Fund ETF इस प्रकार के फंड का पैसा Goverment के Securites , Government Bonds, में लगाया जाता है इस फंड की खास बाद इसमें Divedent मिलता है Divedent का पैसा आपके Units बढ़ते है।

International Fund ETF

International Fund ETF इस प्रकार के का पैसा इंटरनेशनल कंपनी पर लगाया जाता है जैसे Facebook, Amazon, जैसी विदेशी कंपनी में पैसा लगाया जाता है।

ईटीएफ में निवेश कैसे करें

ETF Fund में निवेश करने के लिए आपके पास Demat Account होना चाहिए बिना डिमैट Account के Etf फंड में निवेश नहीं कर सकते है।

ETF Fund में निवेश करने के लिए आपको किसी ब्रोकर से अपना डिमैट Account को बनाना होगा Demat Account बनाना काफी आसान है आप नीचे बताई गई किसी भी App को Playstore से Downlaod करके अपना Demat Account बना सकते है।

Demat Account बनाने के लिए आपके पास Pan Card, Aadhar Card , Bank Account जैसे जुरुरी दस्तावेज की जरूरत होती है।

Demat Account बनाने के बाद आप Etf फंड में Monthly Sip को शुरू कर सकते है।

ETF फंड और Index फंड में क्या अंतर है ?

ETF FUNDINDEX FUND
Bundle of securities traded togetherIndex-tracking mutual fund
Flexible Trading OptionsManaged by a Professional
May cost Reinvestment feesConvenient reinvestment

ETF Fund

ETF Fund को खरीदने और बेचने के लिए आपको Demat अकाउंट की जरूरत होती है क्योंकि ETF Fund स्टॉक एक्सचेंज पर ट्रेड किए जाते हैं और जो Fund Exchange पर ट्रेड किए जाते हैं उनके लिए डिमैट अकाउंट होना जरूरी है बिना Demat अकाउंट के आप ETF Fund को खरीद और बेच नही सकते है।

Minimum Investment आप किसी भी ETF Fund को Stock Exchange Rate पर Current Market Price पर खरीद और बेच सकते हैं क्योंकि यह Exchange पर ट्रेड करते है और इनका रेट हर सेकंड में बदलता रहता है।

ETF Fund Expence Ratio Index Fund से कम होता है लेकिन ETF Fund में आपको Expence Ratio के अलावा Brokrage Charge , Maintance Charge , Etc देने पढ़ सके है।

Index Fund

Index Fund को खरीदने और बेचने के लिए आपको डिमैट अकाउंट की जरूरत नहीं होती है क्योंकि यह फंड स्टॉक एक्सचेंज पर ट्रेड नहीं करते हैं आप इन Fund को Fund House की ऑफिशल वेबसाइट या फिर Groww जैसी एप्लीकेशन पर खरीद और बेच सकते हैं।

Minimum Investment Index Fund Me अगर आप Sip Route लेते है तो Index Fund में आप ₹100 रूपए से शुरू कर सकते है।

Index Fund में आपको Expence Ratio देना होता है यह हर फंड का अलग अलग होता है ।

Top 3 ETF Funds

  1. ICICI Prudential Nifty 50 ETF
  2. ICICI Prudential Nifty 50 Value 20 ETF
  3. ICICI Prudential Nifty 100 ETF

✅ Note 😎 यह आर्टिकल OpHindi.Com Hindi Blog द्वारा Guest Post लिखा गया है हम अपने ब्लॉग पर Online Paisa Kaise Kamaye, Meaning In Hindi, पर ब्लॉग लिखते है ऐसे ही आसान हिंदी भाषा में अगर आपको हमरे द्वारा यह लेख पसंद आया है तो आप हमारे ब्लॉग पर Visit कर सकते है।

अधिक जानकारी के लिए इस विडियो को देखें –

Video Source – pranjal kamra

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको बताया ETF Fund क्या होते है, ETF Fund के प्रकार , और ETF Fund में निवेश कैसे करते है ETF Fund के बारे में हमने आपको कई प्रकार की जानकारी दी है उम्मीद करते हैं आपको ईटीएफ फंड के बारे में अब पूरी जानकारी प्राप्त हो गई होगी।

अगर आप ETF Fund में निवेश करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अपना डिमैट अकाउंट को बनाना होता है डिमैट अकाउंट कैसे बनाते हैं उसके बारे में भी हमने आपको ऊपर  जानकारी दी है हमने आपको कुछ एप्लीकेशन के नाम बताएं है जिनका उपयोग करके आप अपना डिमैट अकाउंट बना सकते हैं।

Demat Account बनाने के बाद आप किसी भी ETF Fund में निवेश कर सकते हैं।

अगर आपने इस आर्टिकल को पढ़कर कुछ नया सीखा तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करना बिल्कुल ना भूले यदि इस आर्टिकल के प्रति आपका कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं हमें आपकी मदद करने में खुशी होगी ऑर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

FAQs

1. ईटीएफ में निवेश कैसे करें?

ETF Fund को Share की तरह स्टॉक मार्केट में खरीदा और बेचा जाता है ETF Fund को खरीदने के लिए आपको ब्रोकर के माध्यम से अपना Demat Account को खोलना होता है ETF की कीमत हर सेकंड घट या बड़ सकती है।

2. भारत में ईटीएफ फंड क्या है?

ETF Funds यानी एक्सचेंज ट्रेडेड फंड होते है और इनके प्रकार इंडेक्स फंड, कॉमेडिटी फंड्स, Bond Funds, होते है।

3. मुझे कितने ईटीएफ में निवेश करना चाहिए?

आपको हमेसा की कई अलग – अलग etf फण्ड में निवेश करना चाहिए ताकि आपके portfolio में diversification बना रहे | आप 6-7 etf फण्ड में निवेश कर सकते हैं |

Leave a Comment