Chatbot kya hai | Chatbot meaning in hindi

4.6/5 - (54 votes)

अगर आप इन्टरनेट इस्तेमाल करते हैं तो आप chatbot शब्द कई जगह देखा होगा और सुना होगा तो आखिर ये चैटबोट क्या होता है ? और चैटबोट का मतलब क्या है ? , ऐसे कई सवाल आपके मन में भी होंगे और इन्ही सवालों का जवाब पाने के लिए आप इस पोस्ट को पढ़ रहें हैं |

तो हम आपको बता दें की आपके मन में जितने भी सवाल chatbot से रिलेटेड हैं उन सभी का जवाब आज आपको इस पोस्ट में मिल जायेगा तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें |

आज के इस पोस्ट में हम आपको chatbot के बारे में बताने वाले हैं की Chatbot क्या होता है , Chatbot क्यों इस्तेमाल करते है ,Chatbot कैसे बनाते है |

अगर आप टेक्नोलॉजी से जुडी हुई चीजों में दिलचस्पी रखते हैं तो ये पोस्ट पढने के बाद आपको एक नये विषय के बारे में जानकारी मिलेगी और आपको अच्छा भी लगेगा |

अगर आपने किसी तरह का chatbot देखा होगा तो आपके मन में ये सवाल होगा की Chatbot कैसे बनाये ? और इसके बारे में जरूर सोचा होगा तो आज आप इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद chatbot बनाना सिख जायेंगे |

चलिए सबसे पहले हम जानते हैं की chatbot का मतलब क्या होता है ?

Chatbot meaning in hindi

Chatbot शब्द को अगर आप ध्यान से देखे और पढ़ें तो इसमें आपको दो शब्द मिलेंगे | १ . Chat और 2. Bot , और इन दोनों शब्दों को मिला कर ही chatbot बना है |

chat का मतलब है की ‘किसी से बातें करना ‘ और bot का मतलब है ‘एक सॉफ्टवेर जो कुछ fixed काम करता हो या आटोमेटिक रोबोट ‘ | तो इन्ही दो काम को अगर हम मिला दें तो वो काम chatbot करता है |

जब आप किसी प्लेटफोर्म पे चैटिंग करते हैं तो कई बार ऐसा होता है की लोगो ने chatbot का इस्तेमाल करके automated reply सेट किया होता है जिससे आपको chatbot ही reply कर देता है |

तो चलिए अब हम चैटबोट के बारे में बिस्तार में जानते हैं |

Chatbot kya hai ?


Chatbot क्या होता है?
Chatbot एक कंप्यूटर program होता है जो artificial intelligence की तरह काम करता है, Chatbot का सामान्य अर्थ एक robot होता है जिसका प्रयोग हम बातचीत के लिए करते है।

Chatbot को बहुत सारे लोग auto replier के नाम से भी जानते है।

Chatbot conversation को हम Auto reply conversation भी कहते है।

Chatbot का इस्तेमाल बड़ी बड़ी company अपने वेबसाइट के लिए और अपने सोशल मीडिया account के लिए करती है।

इन कंपनी के पास बहुत सारे customers होते है और उनके बहुत सारे सवाल होते है इसलिए ये chatbot का इस्तेमाल करते है, क्योंकि chatbot एक साथ बहुत सारे लोगो से बात कर सकता है।

Chatbot को virtual assistance भी कहा जाता है।

Google Assistance , Alexa, Siri, ये सब भी एक chatbot ही है , इनको बहुत अछे तरीके से मॉडिफाइड किया गया है।

कुछ ऐसे कंपनी है जो अपने वेबसाइट पर chatbot का इस्तेमाल करते है और इससे उनके कस्टमर्स को काफी मदद मिलती है और कस्टमर को उनके सवालों का जवाब जल्द से जल्द मिल जाता है |

आप इन वेबसाइट्स पे जाकर chatbot को देख कर उससे बात करके chatbot को अछे से समझ सकते है।

चैटबोट कैसे बनाएं ? | Chatbot kaise banaye

अब हम बताएँगे की आप खुद का chatbot कैसे बना सकते है और अपनी वेबसाइट या सोशल मीडिया पे उस chatbot का इस्तेमाल करके लोगो को चौका सकते है।

chatbot बनाने के कई तरीके हैं तो जो आपके लिए सबसे आसान और सही तरीका है उसी तरीके को हम इस पोस्ट में बतायेंगे | लेकिन इसे सीखने से पहले हम जान लेते है की आखिर chatbot कैसे काम करता है ?

Chatbot कैसे काम करता है?

Chatbot में पहले से ही कुछ सवाल और उसके जवाब सेव कर दिए जाते है फिर अगर कोई बाद में कुछ related सवाल पूछता है तो उसे उस सवाल से related जवाब मिलता है।

आप chatbot तो जितने अच्छे से बनाएंगे तो उनते ही अछे से काम भी करेगा , आज हम आपको बेसिक्स chatbot बनाना और उसको use करना बताएंगे।

Chatbot बनाने के लिए आपको coding के बारे में जानकारी होनी चाहिए लेकिन अगर आपको कोडिंग नही आती फिर भी आपको निरास होने की जरूरत नही है क्यूंकि हम आपको कुछ ऐसे प्लेटफार्म से chatbot बनाना सिखाएंगे जहाँ आप बिना coding के भी एक अच्छा chatbot बना सकते है।

१० वेबसाइट जहाँ से आप chatbot बना सकते है –

  • बोटसिफ़ी (Botsify)
  • चटफुएल (chatfuel)
  • मोबाइल मंकी (mobile monkey)
  • एवो (Aivo)
  • इट्स अलाइव (Its Alive)
  • आईएमपर्सन (lmperson)
  • पैंडोराबोट्स (Pandorabots)
  • बोल्ड360 (Bold360)
  • मेया ऐ (Meya AI)
  • मेनीचैट (ManyChat)

इनमे से कुछ वेबसाइट फ्री है और कुछ paid है तो आप जिस भी प्लेटफार्म से चाहे चटबॉट बना सकते है।

आप इन वेबसाइट का यूज़ करके AI chatbot भी बना सकते है, AI chatbot गूगल असिस्टेंस की तरह होते है जो बोल भी सकते है।

इनमे से अधिक वेबसाइट facebook chatbot के लिए है।

इनमे कुछ ऐसे प्लेटफार्म है जिसे आप use करेंगे तो आपको ज्यादा फायदा हो सकता है और हम कुछ प्लेटफार्म के बारे में detail में बता दे रहें हैं –

Chatfuel – Chatfuel प्लेटफार्म फेसबुक messenger के लिए chatbot बनाने के लिए बना है और इसका इस्तेमाल करके आप आसानी से facebook chatbot बना सकते है।ये वेबसाइट 2015 में बनी थी।इसके कुछ फीचर्स फ्री है लेकिन कुछ फीचर्स paid भी है।इसके 30000 से भी जादा एक्टिव और satisfied यूजर है।

Whatsapp पर chatbot कैसे लगाये ?

1. व्हाट्सएप्प पर chatbot लगाने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से  AutoResponder for WA नाम की app को अपने फ़ोन में डाउनलोड करना होगा।

2.फिर इस एप्प को open करना है, ये एप्प आपसे कुछ व्हाट्सएप्प से सबंधित जानकारी मागेगा तो आपको सब बता देना है।

3.फिर आपको ये कस्टमाइज कर देना है की किस message पे कौन से रिप्लाई जाये, या फिर सभी मैसेज पर एक ही रिप्लाई जाये।

4.फिर आपको सारे सेटिंग्स को इनेबल कर देना है फिर आपके whatsapp pe chatbot लग जायेगा। और ये chatbot काम करना शुरू कर देगा।

Website पर chatbot कैसे लगाये ?

अगर आप गूगल के blogger पर chatbot लगाना चाहते है या wordpress वेबसाइट पर chatbot लगाना चाहते है तो Acobot और chatbot टूल्स आपके बहुत ही अच्छा टूल है जिनकी हेल्प से आप अपने वेबसाइट पे बड़े ही आसानी से chatbot को लगा सकते है और अपने वेबसाइट के visiter की मदद आसानी से कर सकते है।

आप खुद से notepad का इस्तेमाल करके chatbot बनाके उसको भी अपने वेबसाइट में लगा सकते है।

अगर आप भी जानना चाहते है की Whatsapp pe auto reply kaise kre तो आपको अपने whatsapp पे chatbot लगाना पड़ेगा और आपका chatbot अपने आप reply कर देगा |

Notepad से chatbot कैसे बनाये ?

अगर आप अपने कंप्यूटर में notepad का इस्तेमाल करके chatbot बनाना चाहते है तो उसके लिए आपके पास html का थोडा नॉलेज होना चाहिए और अगर आप अपना खुद का chatbot बनायेगे तो वो बहुत ही अच्छा रहेगा और आप जैसे चाहे उसे customize भी कर सकते है।

अगर आप बेसिक कोडिंग सीखना चाहते हैं तो आप हमारे इस पोस्ट को पढ़ स्स्कते हैं जिसमे हमने बेसिक कोडिंग के बारे में बात की है |

ऑनलाइन कोडिंग कैसे सीखे ?

अब हम आपको समझाते हैं की chatbot बनाने के फायदे क्या हैं और हमे chatbot क्यूँ बनाना चाहिए |

Chatbot बनाने के फायदे –

अगर आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट या अपनी वेबसाइट पे bot का use करते है तो आपके ऑडियंस को आसानी से मदद मिल पायेगी , क्योंकि अगर कोई कस्टमर आपसे सवाल करेगा तो आप उसे तुरंत जवाब नही दे पाएंगे लेकिन bot उनकी थोड़ी बहुत सहायता कर देगा ।

जिससे उन आपके सर्विस और ब्रांड पे बिश्वास बढ़ जायेगा | अगर आपको chatbot के बारे ज्यादा जानकारी चाहिए तो हमने निचे एक विडियो दिया है जिसे आप देख सकते हैं |

अगर आप ज्यादा जानकारी लेना चाहते हैं तो विडियो को जरुर देखे –

Source – Youtube

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न – 

1.Chatbot का अविष्कार किसने किया?

माइकल मौल्दीन (Michael Mauldin)

2.पहला chatbot कब बना था?

1994 में

3.पहले chatbot का क्या नाम था?

जूलिया (Julia)

निष्कर्ष –

हमने आपको इस आर्टिकल में Chatbot क्या होता है, Chatbot कैसे बनाते है,Chatbot का इस्तेमाल क्यों होता है, खुद का chatbot कैसे बनाएं, इन सभी विषय के बारे में जानकारी दे दी है।

उम्मीद है की आपको ये जानकारी अच्छी लगी होंगी अगर आपके मन में अभी भी कोई सवाल हो तो आप हमसे comment में पूछ सकते है।

आजकल सबसे ज्यादा पॉपुलर chatbot का नाम है chatgpt और ये chatbot काफी एडवांस टेक्नोलॉजी से बनाया गया है और ये chatbot आपके सभी सवाल का जवाब दे सकता है |

हमने chatgpt के बारे में एक अलग पोस्ट लिखा है तो आप उसे भी पढ़ सकते हैं |

6 thoughts on “Chatbot kya hai | Chatbot meaning in hindi”

    • धन्यवाद। हमे आपको जानकारी दे के अच्छा लगा। आप अपनी किसी भी परेशानी और सुझाव को हमारे साथ शेयर कर सकते है। हम भविष्य में आपको ऐसी ही जानकारी देते रहेंगे।

      Reply
  1. I’ve been surfing online more than three hours today, yet
    I never found any interesting article like yours. It is pretty worth enough for me.
    In my opinion, if all web owners and bloggers made good content as you did, the internet will be a lot more useful
    than ever before.

    Reply
  2. आपके ब्लॉग को पढ़कर मुझे खुशी हुई कि आपने चैटबॉट्स के बारे में एक विस्तृत लेख लिखा है। चैटबॉट्स आधुनिक प्रौद्योगिकी का एक अद्भुत उपहार हैं। ये सुंदरता से प्रोग्राम किए गए एल्गोरिदम्स हैं, जो संवाद के माध्यम से लोगों के साथ संपर्क स्थापित करते हैं। चैटबॉट्स का उपयोग संचार की नई और सुगम दृष्टि को दे रहा है, और ये बढ़ते हुए डिजिटल संवाद की मांग को पूरा करने में मदद कर रहे हैं।

    Reply

Leave a Comment