अगर आप ये जानना चाहते है की hindi blog kaise banaye 2023 और अपना hindi ब्लॉग बनाना चाहते है और हिंदी ब्लॉग राइटिंग सीखना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें ताकि हमारे द्वारा दी गयी जानकारी हिंदी ब्लॉग कैसे बनाये 2023 ये आपको समझ में आये |
बहुत सारे लोगो को ये जानना होता है की blog kaise banaye और ब्लॉग से paise kaise kamaye तो आज हम इसी विषय में बात करने वाले है |
आज के समय में इन्टरनेट से पैसा कमाना बहुत आसान हो गया हैं और सभी लोग इसकी मदद से पैसे कमा सकते हैं और अगर आप एक hindi ब्लॉग बना लेते हैं तो उससे भी आप अच्छा इनकम कर पाएंगे |
इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपको blog kaise banaye 2023 in hindi ये बतायेंगे ताकि आप hindi ब्लॉग आसानी से बना पाए |
कुछ लोगो को लगता है की सिर्फ इंग्लिश ब्लॉग से पैसे ही कमाए जाते है लेकिन ऐसा बिल्कुल नही है आप hindi ब्लॉग बनाकर भी अच्छा पैसा कम सकते है और आप hindi ब्लॉग के मदद से इन्टरनेट पर अपनी पहचान भी बना सकते है तो चलिए अब हम जानते है hindi ब्लॉग से सम्बंधित जानकारी|
अगर आप हिंदी भाषा में और बहुत सारे टॉपिक के बारे में पढ़ना चाहते हैं तो Techshole.com वेबसाइट जरुर विजिट करें |
चलिए बिना समय गवाए जानते है की कैसे अपना hindi ब्लॉग बनाकर एक अच्छा hindi ब्लॉगर बने |
ब्लॉग क्या होता है ?
हिंदी ब्लॉग बनाने से पहले हमे जानना होगा की ब्लॉग क्या होता है और हम इसे क्यों बनाते है और ब्लॉग और website में क्या सम्बन्ध है|
ब्लॉग एक website का प्रकार होता है जिसके द्वारा हम लोगो के साथ जानकारी लिख कर शेयर करते है वो भी अपनी भाषा में, ब्लॉग के मदद से हम उन लोगो के सवालो का जवाब देते है जो गूगल पर अपना question सर्च करते है|
जो लोग ब्लॉग बना करके दुसरो को जानकारी देते है उन लोगो को हम ब्लॉगर कहते है|
जो हिंदी ब्लॉग बनाते है उन्हें हम हिंदी ब्लॉगर कहते है|
ब्लॉग और website में क्या अंतर है ?
मैंने आपको पहले ही बता दिया है की ब्लॉग website का ही प्रकार होता है, ब्लॉग में हम बहुत प्रकार की जानकारिया देते है |
लेकिन website मै ऐसा नही होता वेबसाइट अक्सर कंपनी के नाम पर बनाई जाती है जिसमे कंपनी अपने बारे में लोगो को बताती है और ये बस एक टॉपिक पे चलता है यानि इससे एक कंपनी चलाती है लेकिन ब्लॉग,hindi ब्लॉग कोई भी चला सकता है|
Website हमे सर्विस प्रदान करते है लेकिन ब्लॉग हमे उस सर्विस के बारे में जानकारी प्रदान करते है|
लेकिन अगर आपको ब्लॉगिंग नहीं आती है, तो आपको Online Digital Marketing Academy Join करना पड़ेगा, जिसकी मदद से आप पूरा कोर्स सीख जाएंगे और घर बैठ कर पैसे भी कमाएंगे।
Hindi ब्लॉग कैसे बनाये ?
आज इन्टरनेट पे बहुत सारे ऐसे टूल है जिनके मदद से app आसानी से ब्लॉग बना सकते है लेकिन अगर आप चाहते है की फ्री में हिंदी ब्लॉग कैसे बनाये तो आप गूगल के टूल ‘blogger.com’ का इसेमाल कर सकते है और ये बिल्कुल फ्री है |
आपको ब्लॉगर पर जाके अपना ब्लॉग बनाना है फिर आपको वहा फ्री में एक सब डोमेन दिया जायेगा आपको यह होस्टिंग भी फ्री में मिलती है|
अगर आपको डोमेन और होस्टिंग के बारे में नही पता तो आप मेरा दूसरा आर्टिकल पढ़ सकते है जिसमे मैंने आपको डोमेन और होस्टिंग के बारे में अछे से जानकारी दी है |
ख़रीदे सबसे अच्छी वेब होस्टिंग कम दाम में –
होस्टिंग खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें – https://dash.sitecountry.com/?affid=1233
अगर आप और डिस्काउंट पाना चाहते हैं तो आप हमारा कूपन कोड -“TECHNICALSAMAJ” भी इस्तेमाल कर सकते हैं |
Sitecountry एक बहुत अच्छी होस्टिंग कंपनी है, जो की बहुत कम पैसों में आपको एक अच्छी होस्टिंग provide करती है |
आप ब्लॉगर पर अपना डोमेन खरीद के भी लगा सकते है, आप जब भी hindi ब्लॉग के लिए डोमेन ख़रीदे तो आप .in डोमेन ख़रीदे क्युकी hindi ब्लॉग पे ज्यादा traffic इंडिया से आता है और इंडिया में .in डोमेन जल्दी रैंक करता है अगर आप अच्छा कंटेंट लिखते है|
जब आपको ब्लॉगर पर सब डोमेन दिया जायेगा तो आपको वह ऐसा डोमेन खोजना पड़ता है जो किसी ने लिया नही हो तो आप कोशिश करे की अपने subdomain में कोई नंबर ना रखे और कोई hindi डोमेन ले जैसे hindiज्ञान,हिन्दीजानकारी|
डोमेन सेलेक्ट करने के बाद आपका ब्लॉग बन जायेगा फिर उसके बाद आपको ब्लॉगर के सेटिंग में जाना है वह आपको एक language का आप्शन दिखेगा आपको उसे hindi कर लेना है,आप अपने ब्लॉग का डिस्क्रिप्शन भी लिख ले फीर उसके बाद आपका हिंदी ब्लॉग बन जायेगा|
अब आप इसमें अपने पोस्ट को न्यू पोस्ट के आप्शन पर सेलेक्ट करके डाल सकते है|
अब आप हिंदी ब्लॉग कैसे बनाये सिख गये है अब हम जानेंगे hindi ब्लॉग से सबंधित जानकारी |
हिंदी ब्लॉग कैसे रैंक करवाए ?
Hindi ब्लॉग हो या इंग्लिश ब्लॉग अगर आप उससे रैंक करवाना चाहते है तो उसके लिए आपको कीवर्ड रिसर्च करना पढ़ेगा,आपको एक ऐसा टॉपिक या कीवर्ड खोजना होगा जिससे रिलेटेड पोस्ट गूगल पे नही हो या बहुत कम हो|
अगर आपने अपने hindi ब्लॉग के लिए कोई अच्छा कीवर्ड खोज किया तो आपका आधा काम ख़तम फिर आपको एक seo आर्टिकल पोस्ट लिखना होगा जिससे आपका ब्लॉग गूगल पर रैंक करे,अगर आप hindi कीवर्ड रिसर्च कैसे करे जानना चाहते है तो वो भी हम आपको अभी आगे बताएँगे|
हिन्दी ब्लॉग के लिए कीवर्ड रिसर्च कैसे करे ?
अगर आप hindi ब्लॉग के लिए कीवर्ड रिसर्च करना चाहते है तो आप गूगल कीवर्ड प्लानर का इस्तेमाल कर सकते है |
इंग्लिश ब्लॉग के लिए तो बहुत सारे कीवर्ड रिसर्च टूल होते है लेकिन hindi ब्लॉग के लिए बहुत ज्यादा कीवर्ड रिसर्च टूल नही है पर आप गूगल suggestion का इस्तेमाल कर सकते है |
Web Hosting Kya hai ?
गूगल पे आपको कोई भी टॉपिक सर्च करना है उसके बाद आपको गूगल उस कीवर्ड से रिलेटेड आपको कुछ suggestion देगा जिसपे आप क्लिक करके देख सकते है की उस कीवर्ड में कितना difficulty है और आप उसपे लिख सकते है|
इसमें आपको ये नही पता चल पायेगा की ये कीवर्ड गूगल पे कितना सर्च किया जा रहा है या उसका cpc और cpm कितना है लेकिन अगर आप एक नये ब्लॉगर है तो आपको बस ये देखना है की उस कीवर्ड पर difficulty कितना है , अगर कम difficulty है तो आप उस टॉपिक पर जरुर लिखे|
हिंदी ब्लॉग कैसे लिखे ?
कीवर्ड रिसर्च करने के बाद हमारा मुख्य काम होता है ब्लॉग लिखना क्युकी अगर आप seo का ध्यान नही दोगे तो आपका ब्लॉग गूगल पर रैंक नही करेगा |
seo आपके ब्लॉग को रैंक करने में आपकी मदद करते है |
आप जब भी एक ब्लॉग लिखो तो उसमे अपने मुख्य कीवर्ड को दो तीन बार जरुर लाये,उस कीवर्ड को आप इस तरह से अपने पोस्ट में लाये की वो देखने में गलत ना लगे, लेकिन आप बिना वजह के कीवर्ड का बिल्कुल भी इस्तेमाल ना करे|
आप जब भी ब्लॉग लिखे तो उसे आप बोरिंग ना बनाये , आप ब्लॉग को पैराग्राफ में लिखने की कोशिश करे जिससे आपका ब्लॉग अच्छा दिखेगा,और लोग उसे पसंद करेंगे जिसके वजह से आपका traffic भी बढ़ जायेगा|
जब भी आप एक hindi ब्लॉग लिखे तो आप कोशिश करे की आपका ब्लॉग एकदम यूनिक हो और कभी किसी का भी कॉपी ना करे, आप अपने hindi ब्लॉग को कम से कम 8०० से 1000 शब्द का लिखे आप इससे बड़ा भी लिख सकते है क्युकी जो आर्टिकल बड़े होते है वो गूगल पर जल्दी रैंक करते है|
आप इस पोस्ट को भी पढ़ कर कुछ आईडिया ले सकते है की hindi ब्लॉग में कैसे लिखे जाते है |
Hindi ब्लॉग बनाने के फायदे
कुछ लोगो को लगता है की ब्लॉग्गिंग सिर्फ इंग्लिश में करना चाहिए क्युकी hindi ब्लॉग बनाने के फायदे नही है,लेकिन ऐसा नही है आप hindi ब्लॉग लिख कर भी एक सफल ब्लॉगर बन सकते है|
अगर आप hindi ब्लॉग्गिंग करते है तो आप जल्दी सफल होंगे क्युकी आज भी hindi ब्लॉग में कम compition है जिससे आप जल्दी अपने ब्लॉग में ग्रोथ करवा सकते है|
hindi ब्लॉग से आप इंग्लिश ब्लॉग इतना इनकम नही generate कर सकते लेकिन फिर आप मेहनत करे तो आप hindi ब्लॉग से भी अचा पैसा कम सकते है,hindi ब्लॉग में आप आसानी से रैंक भी कर सकते है|
Hindi ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए ?
आप hindi ब्लॉग से बहुत प्रकार से पैसे कम सकते है| आप गूगल अद्सेंस का इस्तेमाल कर सकते है,आप दुसरो के ब्लॉग का लिंक अपने ब्लॉग पर प्रमोट करके पैसे कम सकते है, आप अपने कोर्स को अपने hindi ब्लॉग पे बेच कर पैसा कम सकते है|
आप और भी किसी adnetwork का इस्तेमाल कर सकते है लेकिन अद्सेंस आपके hindi ब्लॉग के लिए सबसे अच्छा तरीका है पैसा कमाने के लिए|
अधिक जानकारी के लिए इस विडियो को देखे –
यह विडियो SatishKVideo चैनल से लिया गया है |
निष्कर्ष –
आपको आज मैंने hindi ब्लॉग कैसे बनाये,hindi ब्लॉग कैसे लिखते है,hindi ब्लॉग रैंक कैसे कराए,hindi ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए ये सभी जानकारी इस ब्लॉग में बता डी है,अगर आपको hindi ब्लॉग से रिलेटेड अभी भी कोपी परेशानी हो तो आप मुझसे कमेंट में पुछ सकते है |
hello sir 😊
main aapko lagbhag 1 sal se follow kar raha hun
aapse bahut kuch sikhne ko mila
aapse inspire hokar mqaine bhi ek blog chalu kiya hai hai
thank yo so much sir 😊
This is really nice information about how to start hindi blog. Keep on sharing.
मुझे अच्छा लगा की लोग मेरे ब्लॉग पोस्ट से inspire हो कर के अपना ब्लॉग बना रहे हैं |
Bahut Badhiya Very Informative
also check my blog for complete free digital market and blogging journey
धन्यवाद , मैंने ओका ब्लॉग देखा अपने काफी अच्छे से अपने ब्लॉग को बनाया है |
Thank You for providing this useful information, visit our site too.
This is nice article for the create Blog , it is Best Way of Explanation
Thank you For Sharing
Aapne blogging ke bare me bahut acche se samjhaya hai.
सर मै काफी समय से कोशिश कर रहा हु
पर बन नही पा रहा है सर
मेरी सहायता करें सर
कैसे बनाएँ
आप आर्टिकल बहुत अच्छा लिखे है अगर कोई न्यू ब्लॉग्गिंग फिल्ड में आना चाहता है और आप का ये पोस्ट पूरा पढता है तो एक अच्छा blogging कर पायेगा|
I have started a blog website.
Bahut Acch article likha hai aapne dear kafi kuch smjne or jane ko mile jise muje kafi kcuh sikhne ko mila .
good article .
bhai kya ap processor ke bare me bata sakte ho.
ji jarur. hum jld hi is topic par post likhenge
iHerb promo code 5-80 % off
PLAY STORE SE PAISE KAISE KAMAYE