Best Photo edit karne wala App | फ़ोटो एडिट करने वाला ऐप्स डाउनलोड कैसे करे?
photo edit karne wala :- फ़ोटो क्लिक करना हम सभी को अच्छा लगता है। लेकिन नोर्मल कैमरा से ली गई फ़ोटो तब तक अच्छी नहीं लगती, जब तक उसे एडिट ना किया जाये।
फ़ोटो को अच्छा एडिट करने के लिए आज के समय में काफ़ी सारे ऐप्स मौजूद है। जिनका उपयोग करके आप अपने फ़ोटो में चार चाँद लगा सकते है। परंतु बहुत से लोगों को पता ही नहीं है कि सबसे बेस्ट फ़ोटो एडिटर ऐप कौन सा है?
दुनिया का सबसे अच्छा एडिटिग ऐप कौन सा है? फ़ोटो एडिट करने वाला ऐप्स डाउनलोड कैसे करे ?
अगर आप भी ऐसे ऐप्स को ले कर परेशान है तो आपको इस पोस्ट में पूरी जानकारी मिलेगी, आइए अब जानते है photo edit karne ka app कौन से है।
यह भी पढ़े :- Downloadhub से Hollywood Bollywood मूवीकैसेडाउनलोडकरे?
Photo edit karne wala apps download
हम में से ज़्यादातर लोगों के पास आज ऐंड्रॉड फ़ोन है। जिसका उपयोग हम बाक़ी अन्य कामों के साथ फ़ोटो क्लिक करने के लिए भी करते है।
ऐसे में अगर हम अपनी किसी फ़ोटो को सोशल मीडिया पर शेयर करना चाहते है तो हम वहाँ अपनी सबसे अच्छी फ़ोटो को अपलोड करते है। ताकि हमारे फ़ोटो पर अच्छे कॉमेंट और लाइक आये।
लेकिन फ़ोन के नोर्मल कैमरा से ली गई फ़ोटो वो प्रफ़ेशनल लुक नहीं देती जो हमें चाहिय, ऐसे में हमारे पास सबसे बेस्ट ऑप्शन यह है की हम कोई फ़ोटो एडिट करने वाला ऐप्लिकेशन डाउनलोड करे, जिसे हम अपनी फ़ोटो को अच्छे से एडिट कर पाये।
आइए अब एक-एक करके कुछ सबसे अच्छा फ़ोटो एडिटर ऐप्स के बारे में जानते है। जिनको हम प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।
1. Adobe Lightroom :- Photo Editor & Pro Camera
यदि आपको सच में फ़ोटो एडिट करना पसंद है और एडिट नहीं आती तो आपको Adobe Lightroom से शुरू करना चाहिय, यह एक फ़ोटो और कैमरा एडिटिंग टूल का जो easy to use app होने के साथ ही काफ़ी पॉप्युलर ऐप्स में से एक है।
जिसकी मदद से आप एक अच्छी प्रफ़ेशनल फ़ोटो एडिट कर सकते है।
इसमें आपको बेसिक ऑप्शन मिलते है। जैसे colour tone enhance, transform, brush, effect, etc…. इस ऐप को अभी तक प्ले स्टोर से 10 करोड़ से भी ज़्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। इस app में आपको वह सब मिल जाता है जिसे आप एडिटिंग सीखना शुरू कर दे।
2. PicsArt Photo Editor
मैंने जब से मोबाइल में फ़ोटो एडिटिंग शुरू की है। मैं तभी से इस photoshop app का यूज़ कर रहा हूँ। यह एक all in one photo studio application है।
इसमें हमें 3000+ से भी ज़्यादा टूल मिलते है जो फ़ोटो एडिट करने के साथ विडीओ भी एडिट करने में काफ़ी काम आते है।
इस ऐप में काफ़ी सारे Filters, effects, beautify और brushes उपलब्ध है जो आपके फ़ोटो एडिटिंग को एक अलग ही मुक़ाम पर ले जाते है।
Download PicsArt Photo Editor |
Free
3.Photo Editor Pro
PicsArt के बाद अगर मैंने किसी और ऐप्स को सबसे ज़्यादा यूज़ किया है तो वह Photo Editor Pro है।
जैसा इसका नाम है वैसे ही इसके फ़ीचर भी है। 4.8* rating वाले इस ऐप में हमें 1000+ से भी ज़्यादा filters मिलते है।
साथ ही इसके अन्य कुछ फ़ीचर इतने कमाल के है जैसे DSLR Blur Effect, Body Retouch, Glitch & light leaks effect, etc.
Download Photo Editor Pro | Free
4.Snapseed
अगर आप पहली बार फ़ोटो एडिटिंग शुरू कर रहे और ऐसे ऐप की तलाश में है जिसमें आप jpg और raw files को एडिट करने के साथ beginner से advance लेवल के feature भी मिले तब आपको 4.5* रेटिंग के साथ आने Google का Snapseed फ़ोटो एडिटिंग ऐप को डाउनलोड करना चाहिय।
Easy to use होने के साथ इसमें काफ़ी सारे फ़ीचर उपलब्ध है।
जैसे – Tune Image, curves, HDR scape, brush, white balance etc….
5.Photo Editor :- Pic Collage Maker
अगर आप भी मेरी तरह Instagram पर ऐक्टिव रहे है तो कभी ना कभी आपको भी photo collage app की ज़रूरत होगी जिसे आप एक साथ अपने कई सारे फ़ोटो को Instagram पर शेयर कर पाये।
collage, combine, remix फ़ोटो एडिटिग के लिए इसमें हमें 37 यूनीक फ़ोटो इफ़ेक्ट देखने को मिलते है।
इसे अन्य फ़ीचर की बात करे तो इसमें हमें Stickers, emojis, frame, layout, mirror, flip image, effect और shadow adjustment का भी ऑप्शन मिल जाता है।
जिसकी हेल्प से आप एक साथ 20 photo को remix कर सकते है।
6.Pencil Photo Sketch
मेरी तरह अगर आपको भी pencil और sketch फ़ोटो बनाना पसंद है।
और अपने फ़ोटो को पेन्सल वाला प्रफ़ेशनल लुक देने के लिए फ़्री ऐप देख रहे है तो आपको इस ऐप को डाउनलोड करना चाहिय।
इसको हमें काफ़ी सारे features मिलते है जैसे water color sketch, selfie sketch और cartoon sketch जिसकी हेल्प से आप बेहतरीन प्रफ़ेशनल फ़ोटो एडिट कर सकते है।
Download Pencil Photo Sketch | Free
7.Photo Lab Picture Editor
Lab जैसे फ़ोटो एडिट करने के लिए आप इस ऐप को डाउनलोड कर सकते है।
जिसे आप अपने हर एक इमिज को अगल ही लुक पायेंगे, सोशल मीडिया पर अपलोड होने #love #beauty #selfie #happy #art को डिज़ाइन करने के लिए इसमें हमें 900 से भी ज़्यादा इफ़ेक्ट मिलते है।बेहतरीन collages बनाने में हेल्प करते है।
Download Photo Lab Picture
Editor | Free
8.Photo collage
4.9 * रेटिंग के साथ Photo Collage maker भी एक काफ़ी अच्छा Photo editor है जिसमें हमें 100 से भी ज़्यादा layouts, filters, emoji, fonts , और background भी change करने का ऑप्शन मिलता है जिसे आप एक अच्छी प्रफ़ेशनल इमिज बना कर अपने दोस्तों और सोशल पर शेयर कर सकते है।
Download Photo Collage Maker | Free
9.Adobe Photoshop Express
अगर अपने Adobe Lightroom यूज़ कर लिया है और बेसिक जानकारी हो गई है फ़ोटो एडिटिंग के बारे में तो अब आप Adobe Photoshop को यूज़ करना चाहिय आपको इसमें काफ़ी advance feature देखने को मिलेंगे, यह एक ऑल इन वन फ़ोटो एडिटर, जिसमें आपको प्रो लेवल के फ़ीचर मिल जाते है।
Download Adobe Photoshop Express |
Free
10.Photo Editor : Filters & Effects
InShot की ओर से एक काफ़ी शानदार फ़ोटो एडिटिंग ऐप Photo Editor को लॉंच किया गया है।
जिसको प्ले स्टोर पर 4.8* की रेटिंग दी गई है। जिसमें 100+ filters, Template, text & sticker, free HSL color के साथ creative background बना सकते है। इस ऐप की मदद से आप आसानी से किसी भी इमिज के background को change कर सकते है।
11.Vistaprint India
designing दे रिलेटेड यदि आप कोई ऑनलाइन या ऑफ़ लाइन काम करते है तो आपको इस ऐप को एक बार ज़रूर ट्राई करना चाहिय, इसमें हमें काफ़ी सारे Photo frame, company card, photo printing design दखने को मिलती है।
साथ ही आप अपनी डिज़ाइन भी बना कर ऑनलाइन या ऑफ़लाइन सेल करके पैसे कमा सकते है।
photo edit karne wala apps download
दोस्तों इस आर्टिकल में हमने टॉप 11 फ़ोटो एडिट करने वाला ऐप्लिकेशन के बारे में जाना जिन्हें आप फ़्री में प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।
मैंने यहाँ आपको 11 beginner से advance photo edit karne wala apps के बारे में बताया है। आप अपने यूज़ के अनुसार किसी को भी डाउनलोड कर सकते है। और अपनी फ़ोटो को और भी प्रफ़ेशनल तरीक़े से एडिट कर सकते है।
आशा करता हूँ आपको पूरी जानकारी प्राप्त हो गयी हो गयी होगी आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें कॉमेंट करके पूछ सकते है।
पोस्ट को अपने दोस्तों, सोशल मीडिया पर शेयर करे।ताकि लोगों को सही जानकारी मिल सके |
हमारे द्वारा दी गयी जानकारी –
- Million और billion meaning in hindi.
- लैपटॉप की स्क्रीन rotate कैसे करे |
- प्रीपेड और पोस्टपेड क्या है ?
- मोबाइल से ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करें |
- मोबाइल से खेत कैसे नापें |
- लिब्रे ऑफिस क्या है |
- Dm क्या है | dm meaning in hindi
- ईमेल id कैसे बनाते हैं |
- e-commerce क्या है ?
- वोडाफ़ोन बैलेंस चेक कैसे करें |
- facebook क्या है ?
- TC full form meaning in hindi
- LOL full form meaning in hindi
- Chatbot kya hai ? | chatbot kaise banaye
- एंड्राइड फ़ोन खो जाये तो कैसे खोजें
- HP फुल फॉर्म meaning in hindi
- सर्वनाम किसे कहते हैं |
- रेफरल कोड क्या है |
- Google Question Hub के सवालो के जवाब
- किसी कंपनी की एजेंसी कैसे ले
- Podcast क्या होता है | पॉडकास्टिंग से पैसे कैसे कमाए
- Loan Recovery Agent Kaise Bne?
- Sanitizer Meaning in hindi
- realme किस देश की कंपनी हैं |
- ECG क्या होता है | ecg meaning in hindi
- GOC meaning in hindi
Source- Youtube
Tags-lightroom se photo edit kaise kare,photoshop me photo edit kaise kare,फोटोशॉप से फोटो कैसे बनाये,फोटो एडिट करने वाला ऐप | Best photo edit karne wala app 2021,picsart se photo edit kaise kare,Apni Photo Kaise Edit karte hain,लाइट्रूम से फोटो एडिट कैसे करें
काफी बढ़िया जानकारी शेयर की है अपने
मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।
This is really amazing! I love the way you’ve edited the photos.
This is really amazing! I love the way you’ve edited the photos.
This is really amazing! I love the way you’ve edited the photos.
This is really amazing! I love the way you’ve edited the photos.
This is really amazing! I love the way you’ve edited the photos.
This is really amazing! I love the way you’ve edited the photos.
This is really a great blog post. I have been following your blog for a while now and I really appreciate the work you put in. Keep up the good work!