जनरल स्टोर सामान लिस्ट इन हिंदी pdf | जनरल स्टोर आइटम लिस्ट 2023

4.6/5 - (12 votes)

आज हम आपको इस पोस्ट में जनरल स्टोर सामान लिस्ट बतायेंगे ताकि जब भी आप खुद का जनरल स्टोर खोलने जाएँ तो आपका पता होना चाहिए की जनरल स्टोर आइटम लिस्ट में क्या होता है |

अगर हम बात करे एक आसान व्यवसाय की तो वो है एक जनरल स्टोर | अगर आप जनरल स्टोर खोल लेते है और उसपे जनरल उपयोग होने वाले सामान या आइटम बेचते हैं तो भी आप पैसे कमा सकते हैं |

तो कोई भी जब नया जनरल स्टोर खोलता है तो उसे ये नही पता होता है की वो अपने जनरल स्टोर में कौन सा सामान या आइटम रखे |

हम आपको जनरल स्टोर आइटम लिस्ट pdf भी देंगे जिसे आप देख कर सामान खरीद सकते है |

जनरल स्टोर शुरू करने से पहले आपको ये भी पता होना जरूरी है की आपको जनरल स्टोर खोलने में कितना खर्चा लग सकता है |

एक जनरल स्टोर को खोलते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और कैसे आप अपना किराना का व्यापार शुरू कर सकते हैं |

जनरल स्टोर कैसे खोले | किराना स्टोर कैसे खोले ?

अगर आप भी खुद का जनरल स्टोर खोलना चाहते हैं तो हम आपको पता दें की जनरल स्टोर का व्यापार एक ऐसा व्यापार है जिसकी demand बहुत ज्यादा है और आज भी आप जनरल स्टोर से पैसा कम सकते हैं |

आपको जनरल स्टोर या किराना स्टोर खोलते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए |

1.जनरल स्टोर के लिए एक बेहतर जगह

2.जनरल स्टोर को चलाने का प्लान

3.जनरल स्टोर खोलते समय होने वाले खर्चे

4.जनरल स्टोर का प्रचार कैसे करना है ?

5.जनरल स्टोर पे ग्राहक को कैसे लाना है ?

आपको जनरल स्टोर खोलते समय इन सभी बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि आप आसानी से अपने जनरल स्टोर को चला सकें |

जनरल स्टोर के लिए बेहतर जगह

जब भी आप जनरल स्टोर खोलते हैं तो आपको एक अच्छी जगह पे जनरल स्टोर खोलना है ताकि आप अपने जनरल स्टोर पे ग्राहक ला सकें |

आप एक ऐसी कॉलोनी या जगह पे जनरल स्टोर खोल सकते हैं जहाँ पे कोई दूसरा जनरल स्टोर न हो , जिससे आपके जनरल स्टोर पे ज्यादा ग्राहक आयेंगे |

जनरल स्टोर चलाने का प्लान

कोई भी बिज़नेस शुरू करने से पहले प्लानिंग करना बहुत जरूरी है की कैसे हम अपने बिज़नेस को आगे लेकर जायेंगे |

आप जब भी जनरल स्टोर खोलने जाएँ तो आपको एक प्लान तैयार करना है जिसमे आप अगले 1 साल या 6 महीने का प्लान बना सकते हैं की आपको कितना पैसा अपने जनरल स्टोर में लगाना है और आप कितने प्रॉफिट की उम्मीद करते हैं |

अगर आपके पास पहले से प्लानिंग रहेगी तो जनरल स्टोर से नुकशान होने का खतरा कम हो जायेगा और आप अपना जनरल स्टोर अच्छे से चला पाएंगे और अच्छा प्रॉफिट कम पाएंगे |

जनरल स्टोर खोलते समय होने वाले खर्चे

जब भी आप जनरल स्टोर खोलेंगे तो आपका शुरुवात में कुछ पैसा लगाना पड़ेगा लेकिन जैसे आपका जनरल स्टोर चलने लगेगा आप प्रॉफिट से उस पैसे को वापस पा जायेंगे |

आपको कुछ फर्नीचर और जिस जगह आप जनरल स्टोर खोल रहे हैं वहाँ पे कुछ पैसे खर्च करेंगे की जरूरत होगी लेकिन आपको प्लानिंग पहले ही कर लेना है की आप कितने पैसे अपने जनरल स्टोर में लगाने वाले हो ताकि उसी हिसाब से आप सारे चीज़ों को मैनेज कर सकें |

जनरल स्टोर का प्रचार कैसे करना है ?

जनरल स्टोर का प्रचार आप ऑनलाइन मार्केटिंग और ऑफलाइन मार्केटिंग दोनों ही तरीकों से कर सकते हैं |

इस समय हमारे देश में lockdown चल रहा है और लोगों को घरों से निकलने में दिक्कत हो रही है तो आप अपनी दुकान को ऑनलाइन प्रमोट कर सकते हैं जिससे आपको होम डिलीवरी के बहुत आर्डर मिल जायेंगे और आप उनके प्रोडक्ट की होम डिलीवरी कर सकतें हैं |

जनरल स्टोर पे ग्राहक को कैसे लाना है ?

अगर आप चाहते हैं की आप अपने जनरल स्टोर पे ग्राहक लायें तो आपको अपने ग्राहक का विश्वास जितना होगा जिससे वो आपके रेगुलर कस्टमर बन जाएँ |

जब भी कोई आपकी जनरल स्टोर पे आये और किसी प्रोडक्ट ब्रांड में बिच में भ्रमित हो की उसे कौन सा प्रोडक्ट लेना है तो आप उसे अपना ओपिनियन दे और उसे एक सही प्रोडक्ट दे ताकि वो जब भी कोई प्रोडक्ट चाहिए तो वो आपके जनरल स्टोर पे आये |

हमने आपको वो सभी बातें बता दी जिसका आपको जनरल स्टोर खोलते समय ध्यान रखना है |

अब हम आपको जनरल स्टोर सामान लिस्ट और आइटम लिस्ट बतायेंगे जिसे आप अपने जनरल स्टोर पे रख सकते है |

लेकिन ये आपके उपर निर्भर करता है की आप किसी भी सामान को कितनी मात्रा में लाते है | आप अपने हिसाब से सामान की मात्रा को बदल सकते हैं |

और निचे दिए गये सामान लिस्ट में ब्रांड का नाम नही दिया गया है तो आप अपने अनुसार किसी भी ब्रांड या कंपनी का प्रोडक्ट ले सकतें हैं |

जनरल स्टोर सामान लिस्ट इन हिंदी

जनरल स्टोर आइटम लिस्ट,जनरल स्टोर सामान लिस्ट,जनरल स्टोर सामान लिस्ट pdf,जनरल स्टोर सामान लिस्ट इन हिंदी |,जनरल स्टोर का व्यापार कैसे करें , जनरल स्टोर कैसे खोले |
  • साबुन
  • वाशिंग पाउडर
  • शैम्पू
  • फेस क्रीम
  • फेस पाउडर
  • टूथपेस्ट
  • चीनी
  • चाय
  • ग्रीन टी
  • नमक
  • काला नमक
  • हल्दी पाउडर
  • काली मिर्च
  • दालचीनी
  • इलायची
  • धनिया पाउडर
  • सौंफ
  • जीरा
  • लवंग
  • मिर्च पाउडर
  • सब्जी मसाला
  • मीट मसाला
  • दाल ( चना ,मुंग ,रहर , काला चना आदि )
  • गरम मसाला
  • सांभर मसाला
  • बेकिंग पाउडर
  • मेथी दाना
  • छोटी लाची
  • बड़ी लाची
  • राइ
  • गेंहूँ का आटा
  • कोर्नफ्लौर आटा
  • मैदा
  • सूजी
  • चावल
  • बेसन
  • शहद
  • ब्रेड
  • टॉफ़ी
  • पेन
  • माखन
  • बॉडी लोशन
  • handiplast
  • sunscream
  • टूथ पेस्ट
  • मुंग दाल
  • ड्राई फ्रूट्स
  • इमली
  • तेज पत्ता
  • स्टेशनरी सामान

मैंने आपको जनरल स्टोर आइटम लिस्ट बता दिया और जनरल स्टोर सामान लिस्ट भी बता दिया | अगर आपको जनरल स्टोर सामान लिस्ट pdf चाहिए तो मैंने इसका pdf भी दे दिया है जिसे आप डाउनलोड करके देख सकते हैं |

निष्कर्ष-

उम्मीद है की आपको पोस्ट अच्छा लगा होगा और जनरल स्टोर आइटम लिस्ट , जनरल स्टोर सामान लिस्ट भी मिल गया होगा | हमे आपको जनरल स्टोर कैसे खोलें ये भी दिया और अगर कोई परेशानी हो या कुछ पूछना हो तो कमेंट जरुर करें |

हमारे द्वारा दी गयी जानकारी –

1 thought on “जनरल स्टोर सामान लिस्ट इन हिंदी pdf | जनरल स्टोर आइटम लिस्ट 2023”

Leave a Comment