realme kis desh ki company hai | realme kaha ki company hai

Rate this post

 realme kis desh ki company hai | रियल मी कहाँ की कंपनी है ?

क्या आपके मन में कभी ये सवाल आया है कि रियल मी कहाँ की कंपनी है ( realme किस देश की कंपनी है ) और realme का मालिक कौन है ?

Realme आज के समय में बहुत पॉपुलर कंपनी बन चुकी है और realme हमेसा अपने नए नए फ़ोन लांच कर रही है और realme के काफी फ़ोन है जो बड़े ब्रांड्स के फ़ोन को टक्कर दे रहे है ।

आज हम realme कंपनी के बारे में जानेंगे की realme कंपनी कब लॉच हुई , realme कंपनी का मालिक कौन है और realme किस देश की कंपनी है ।

रियल मी कंपनी का मालिक कौन है,ओप्पो का मालिक कौन है,क्या रियल मी चाइनीज कंपनी है,Realme मोबाइल कौन देश का है,रियल में मोबाइल कौन सी कंपनी का है,रियल मी मोबाइल कौन सा देश में बनता है

बहुत लोग जब फ़ोन या कोई और इलेक्ट्रॉनिक्स लेने जाते है तो उनके मन में ये ख्याल आता है कि वो भारत में बना हुआ फ़ोन ले ।

Realme कंपनी इलेक्ट्रॉनिक्स और फ़ोन के मार्केट पे काफी नाम बना लिया तो लोगो के मन में ये सवाल रहता है कि realme कौन से देश की कंपनी है ।

Realme कंपनी का असली नाम क्या है ?

Realme कंपनी BBK electronics द्वारा मई 2018 में भारत में लॉच की गयी थी ।

यह कंपनी oppo के sub brand के रूप में लॉच की गयी थी ।

Realme कंपनी के मालिक कौन है ?

Realme कंपनी के मालिक का नाम Sky Li है ।

Ski li oppo कंपनी के vice president भी रह चुके है ।

Realme किस देश की कंपनी है ?

realme एक चीनी स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरर कंपनी है 

Realme का headquarter shenzhen,china में है ।

Realme कंपनी कब और क्यों लॉच हुई ?

रियल मी कंपनी की parent कंपनी oppo और BBK इलेक्ट्रॉनिक्स है ।

यह कंपनी 4 मई 2018 को sky li द्वारा लॉच की गई ।

आज के समय में realme, वीवो,oppo,oneplus ये सभी फ़ोन एक ही organisation के है ।

इन सभी कंपनी को BBK इलेक्ट्रॉनिक्स को हैंडल करता है ।

BBK Electronics 1998 से इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट बेच रहा है ।

Oppo ने 2010 में पहली बार realme को ओप्पो रियल नाम से चीन में लांच किया था ।

ओप्पो ने realme कंपनी को इसलिए लांच किया था ताकि वह realme के नाम से अपने फ़ोन को लॉच करे ।

ऐसा करके कंपनी खुद की ही कॉम्पिटिर बनती है और इसमें फ़ायदा भी कंपनी को ही होता है ।

कई लोगो को लगता है कि ये अलग अलग कंपनी है और कस्टमर नयी कंपनी को ज्यादा पसंद करते है ।

कंपनी अलग – अलग ब्रांड को अलग – अलग specification के साथ लॉच करती है ताकि वो लोगो को पसंद आये ।

रियल मी स्ट्रांग परफॉरमेंस और स्टाइलिश डिजाईन पर ज्यादा काम करता है ताकि वो युवा लोगो को अपने ब्रांड के तरफ आकर्षित कर सके ।

Realme के फ़ोन काफी सस्ते दाम में मार्केट में आया था ।

Realme इंडिया का ceo कौन है ?

माधव शेठ realme india and europe के CEO है ।

Realme कहाँ का ब्रांड है । realme किस देश की कंपनी है ?

Realme चाइना की कंपनी है ।

अगर कोई ब्रांड china का है तो इसका ये मतलब नही है कि उसके फ़ोन चीन के है ।

Smartphones के पार्ट कई देशों से आते है फिर उन्हें एक जगह असेम्बल करले मार्केट में लांच किया जाता है ।

Realme स्मार्टफोन्स में कुछ इंडिया के पार्ट्स का भी इस्तेमाल किया जाता है ।

कंपनी के स्मार्टफोन्स बिकने पर इंडिया को भी कुछ परसेंट प्रॉफिट होता है ।

Realme कंपनी के बारे में कुछ बाते –

Realme 2018 में नये कंपनी लोगो के साथ लॉच हुआ था ।

realme का नया लोगो “Dare to Leap” है जिसका मतलब होता है  ‘छलांग की हिम्मत’

15 november 2018 को realme ने नया logo adopt किया था ।

22 नवंबर 2018 को realme भारत का नम्बर 1 उभरता ब्रांड बन गया था ।

2019 से इंडिया में Realme 4th largest स्मार्टफोन ब्रांड बना है ।

Realme फ़ोन इंडिया में लांच होके कई नए रिकॉर्ड बनाये है जैसे –

1.इंडिया का पहला 64 MP कैमरा स्मार्टफोन

2.इंडिया का fastest चार्जिंग स्मार्टफोन

3.इंडिया का पहला 5G स्मार्टफोन

Realme कंपनी का पहला फ़ोन –

Realme का पहला फ़ोन था Realme 1 जो की बहुत अच्छे फीचर्स के साथ लॉच हुआ था ।

लोगो के इस फ़ोन को बहुत ज्यादा पसंद किया था और ये फ़ोन बहुत पॉपुलर भी हुआ था ।

उस समय यह फ़ोन बहुत सस्ते में अच्छे फीचर्स के साथ लांच हुआ था ।

Realme ने शुरू से ही बहुत सस्ते दाम में काफी अच्छा फ़ोन लांच किया था इसलिए इस कंपनी की लोकप्रियता बढ़ गयी थी ।

Realme के फ़ोन आज भी सभी कंपनी को टक्कर दे रहे है ।

Realme कौन से प्रोडक्ट को बनाती है –

1.Smartphones

2.Earphone

3.Powerbank

4.Realme UI

5.Phone Cases (कवर)

6.Bags

7.Smart TV

video source – Tech Cookies

निष्कर्ष –

Realme किस देश की कंपनी है , realme के मालिक कौन है और realme कब लॉच हुआ इन सभी सवालो के जवाब मैंने इस पोस्ट में दे दिया है ।

अगर आपको अभी भी realme के बारे में कुछ जानना हो तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते है ।

हमारे द्वारा दी गयी जानकारी –

Tags – रियल मी कंपनी का मालिक कौन है,ओप्पो का मालिक कौन है,क्या रियल मी चाइनीज कंपनी है,Realme मोबाइल कौन देश का है,रियल में मोबाइल कौन सी कंपनी का है,रियल मी मोबाइल कौन सा देश में बनता है |

Leave a Comment