अगर आप भी जानना चाहते है की Discord kya hai (Discord meaning in hindi) और Discord का इस्तेमाल कैसे करे तो इस पोस्ट को जरुर पढ़े |
इन्टरनेट पर हर दिन एक नया प्लेटफार्म आता है जिसके मदद से हम अपने दोस्तों से जुड़ सकते है |
Discord भी एक ऐसा ही प्लेटफार्म है जिसकी मदद से हम लोगो से जुड़ सकते है तो चलिए अब हम discord क्या है इसके बारे में बिस्तर से जानते है |
अगर आप discord account बनाना चाहते है या discord के फीचर के बारे में जानना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए है |
Table of Contents
Discord क्या है ( Discord meaning in Hindi )
Discord एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म की तरह काम करता है जहाँ आप लोगो से जुड़ सकते है और उनसे बाते कर सकते है |
लेकिन discord के कुछ बेहतरीन फीचर उसको और प्लेटफार्म से अलग बनाते है |
Discord की मदद से आप लोगो के साथ जुड़ सकते है और उनसे voice कॉल , विडियो कॉल और लाइव स्ट्रीम भी कर सकते है |
Youtuber इसका इस्तेमाल ज्यादा करते है क्यूंकि आप इसमें एक अलग रूम create कर सकते है और वहाँ लाइव गेमिंग स्ट्रीम कर सकते है |
Discord server क्या है ( Discord servers in hindi )
जब हम discord पर कोई ग्रुप या चैनल बनाते है जहाँ बहुत सारे लोग हमसे जुड़ सकते है उससे हम Discord servers कहते है |
Discord कैसे ज्वाइन करें ( How to Join Discord )
मैंने आपको बता दिया की Discord kya hai और Discord कैसे काम करता है अब मै आपको discord ज्वाइन करने का तरीका बताऊंगा |
अगर आप discord पर आना चाहते है तो आपके मन में सबसे पहले यही सवाल आएगा की How to Join Discord |
स्टेप 1. सबसे पहले आपको discord के website पर जाना है |
स्टेप 2. फिर आपको create अकाउंट करना है
स्टेप 3. आपको वहाँ अपना username,ईमेल,पासवर्ड और date ऑफ़ birth डालना है |
अगर आप इन स्टेप्स को फॉलो करेंगे तो आपका अकाउंट बहुत आसानी से बन जायेगा |
Discord server कैसे बनाए ?
अगर आप discord अकाउंट बना लेंगे तो आप Discord server भी बना सकते है तो अब मै आपको बताऊंगा की discord सर्वर कैसे बनाए
स्टेप्स 1. सबसे पहले Discord app या वेबसाइट खोले |
स्टेप्स 2. फिर आप अपना discord का अकाउंट खोल ले या मय अकाउंट बना ले |
स्टेप्स 3.फिर आपको वहाँ लेफ्ट साइड एक server सिलेक्शन column में + आइकॉन पर क्लिक करना है |
स्टेप्स 4.उसके बाद आपको create सर्वर पर क्लिक करना है और वहाँ अपना नाम और फोटो डाल देना है |
बस आपका discord सर्वर बन गया |
Discord server को कैसे Join करें ?
अगर आप किसी और के discord server को ज्वाइन करना चाहते है तो इसके लिए आपके पास उसके चैनल का invite लिंक होना जरुरी हैं |
जैसे की आप टेलीग्राम पर कोई प्राइवेट चैनल या ग्रुप बनाते है तो आपके लिंक के बिना उसे कोई ज्वाइन नही कर सकता उसी प्रकार से discord भी काम करता हैं |
इसलिए बड़े-बड़े youtuber और streamer अपना discord का लिंक सबके साथ शेयर करते हैं |
आप आपका दिस्कोर्ड अकाउंट पहले से बना हुआ है तो आप जैसे ही उस लिंक पर क्लिक करोगे आप उस सर्वर से जुड़ जायेंगे |
अगर आपने अपना discord का अकाउंट नही बनाया है तो वहाँ आपको न्य अकाउंट बनाने का आप्शन आने लगेगा क्यूंकि बिना दिस्कोर्ड अकाउंट के आप किसी के दिस्कोर्ड सर्वर को ज्वाइन नही कर सकते |
Discord Bots क्या होता है और इसका इस्तेमाल कैसे करें ?
discord bots क्या होता है इसको समझने के पहले आपको bots क्या होता है ये समझना होगा |
bots एक वर्चुअल रोबोट होते है जो की कंप्यूटर की मदद से आपके काम को पूरा करता हैं |
मैंने एक पोस्ट लिखा है chatbot क्या होता है उसमे मैंने बोट्स के बारे में भी समझया है आप उस पोस्ट को पढ़कर bots के बारे में समझ सकते हैं |
अगर आप टेलीग्राम का इस्तेमाल करते है तो आपने वहाँ भी बहुत सारे bots देखा होगा ठीक उसी तरह discord पर भी कई तरह के bots होते है जैसे की music bots,memes bots,welcome bots
आप इन सभी बोट्स का इस्तेमाल अपने अनुसार कर सकते हैं |
Discord पर music कैसे सुने ?
मैंने अभी discord bots के बारे में बताया उसमे एक म्यूजिक bot भी होता है जिसकी मदद से आप discord पर म्यूजिक सुन सकते हैं |
अगर आपको उसमे कोई और भी bot अच्छा लगता है तो आप उसको भी ऐड करके एन्जॉय कर सकते हैं |
मैंने आपको discord bots के बारे में अच्छे से समझा दिया लेकिन कुछ लोगो के मन में अभी ये सवाल होगा की discord पर bots कैसे add करते है तो अभी मै आपको उसका भी प्रोसेस बता देता हूँ |
Discord server पर Bots कैसे लगाए ?
Discord सर्वर पर bots को ऐड करने के लिए आपको अपना discord अकाउंट लॉग इन करके वहाँ जैसा बोट्स ऐड करना चाहते है उसके खोजे और उसको discord server पर invite कर दें |
Discord se paise kaise kamaye
आज के समय में इन्टरनेट पर लगभग हर चीजों से पैसे कम सकते है तो बहुत लोगो के मन में ये सवाल रहता है की हम दिस्कोर्ड से पैसे कैसे कमाए |
discord एक गेमिंग का प्लेटफार्म है यहाँ पैसा कमाने के लिए कोई अलग फीचर नही दिया गया है अब ये आपके उपर निर्भर करता है की आप इसका इस्तेमाल कैसे करेंगे और कैसे पैसे कमाएंगे |
अधिक जानकारी के लिए इस विडियो को जरुर देख ले –
video credit – Technical Sagar
निष्कर्ष –
मैंने आज आपको discord app क्या है , discord मीनिंग इन हिंदी और discord app का इस्तेमाल कैसे करें , discord से पैसे कैसे कमाए ये सभी टॉपिक समझा दिया है |
मुझे उम्मीद है की इस पोस्ट को पढ़कर आपको अपने सवाल का जवाब मिल गया होगा |
आप कमेंट करके discord server in hindi पर अपनी राय जरुर दें |
हमारे द्वारा दी गयी जानकारी –
- Million और billion meaning in hindi.
- PDF full form meaning in hindi
- blogging meaning in hindi
- Hmm meaning in hindi
- Best Photo edit karne wale app
- लैपटॉप की स्क्रीन rotate कैसे करे |
- प्रीपेड और पोस्टपेड क्या है ?
- मोबाइल से ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करें |
- instagram पर आईडी कैसे डिलीट करें |
- मोबाइल से खेत कैसे नापें |
- लिब्रे ऑफिस क्या है |
- Dm क्या है | dm meaning in hindi
- ईमेल id कैसे बनाते हैं |
- e-commerce क्या है ?
- वोडाफ़ोन बैलेंस चेक कैसे करें |
- facebook क्या है ?
- TC full form meaning in hindi
- LOL full form meaning in hindi
- Chatbot kya hai ? | chatbot kaise banaye
- एंड्राइड फ़ोन खो जाये तो कैसे खोजें
- HP फुल फॉर्म meaning in hindi
- सर्वनाम किसे कहते हैं |
- रेफरल कोड क्या है |
- Google Question Hub के सवालो के जवाब
- किसी कंपनी की एजेंसी कैसे ले
- Podcast क्या होता है | पॉडकास्टिंग से पैसे कैसे कमाए
- Loan Recovery Agent Kaise Bne?
- Sanitizer Meaning in hindi
- realme किस देश की कंपनी हैं |
- ECG क्या होता है | ecg meaning in hindi
- GOC meaning in hindi
- KKRH full form in hindi
- KK meaning in hindi
- API meaning in hindi
- TRP meaning in hindi
- Shout out meaning in hindi
- vibes meaning in hindi
Tags – how to use discord in hindi,discord meaning in hindi,how to use discord on phone,how to make discord server in hindi,discord server meaning in hindi,discord kya hota hai
Kafi ache topic rehte hai ..