आज हम आपको बताएंगे कि इंटरनेट सर्वर क्या होता है या सर्वर क्या होता है और सर्वर मीनिंग इन हिंदी अगर आप भी मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं और उसमें इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो आपने सर्वर शब्द को जरूर सुना होगा ।
क्या आप भी जानना चाहते हैं कि इंटरनेट सर्वर क्या होता है और सर्वर काम कैसे करता है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें |
आज हम इस पोस्ट में आपको बताएंगे कि इंटरनेट सर्वर क्या होता है और कैसे काम करता है और server meaning in hindi
सर्वर के बारे में आपने इंटरनेट तो कई बार सुना है लेकिन क्या आपको सर्वर का मतलब पता है सर्वर मीनिंग हिंदी क्या आप जानते हैं ।
अगर आप इंटरनेट सर्वर के बारे में जान लेते हैं तो आपको यह जानने में बहुत आसानी हो जाएगी कि हमारा पूरा इंटरनेट किस तरीके से काम करता है और कैसे इंटरनेट हमारी सर्च की गई हुई चीजों को हमें दिखाता है |
क्या आप जानते हो हम जो इंटरनेट यूज करते हैं उसे किसके द्वारा मैनेज किया जाता है ।
जब हम इंटरनेट पर कुछ सर्च करते हैं तो वह हमें तुरंत उपलब्ध तो हो जाता है लेकिन इसके पीछे बहुत बड़ी प्रोसेस होती है जो शायद ही आपको पता होगी ।
उन्हीं में से आज हम एक ऐसी प्रोसेस के बारे में बात करेंगे जिसका नाम सर्वर है ।
दोस्तों सर्वर के बिना इंटरनेट पर सर्च की गई जानकारी हम तक पहुंचना नामुमकिन सा है बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्हें यह भी नहीं पता कि सर्वर किसे कहते हैं तो आइए जानते हैं ।
सर्वर क्या होता है । इंटरनेट सर्वर क्या होता है
सर्वर वह कंप्यूटर प्रोग्राम है जो किसी अन्य कंप्यूटर मशीन या सॉफ्टवेयर से रिक्वेस्ट आने का इंतजार करता है और रिक्वेस्ट आने पर उस पर प्रोसेस कर रिक्वेस्ट करने वाले को उसकी रिक्वेस्ट का जवाब देता है |
सर्वर यूजर्स के बीच डाटा या हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर resources को शेयर करता है ।
एक उदाहरण के मदद से समझते है कि सर्वर कैसे काम करता है –
अगर आप गूगल पर कोई फ़िल्म सर्च करते है तो आपको वो फ़िल्म दिख जाते है तो ये कैसे होता है ।
आपने गूगल से उस फिल्म की रिक्वेस्ट की सर्वर ने आपके रिक्वेस्ट को गूगल तक पहुँचाया और गूगल के स्टोरेज से आपको उसके रिजल्ट को ले कर के दिखाया ।
सर्वर एक स्टोरेज की तरह भी काम करता है ।
अब आपके मन मे सवाल होगा कि हमारा कंप्यूटर भी तो स्टोरेज का काम करता है तो क्या वो सर्वर है ?
जी हाँ , वह भी एक सर्वर है मगर वह लोकल सर्वर है जिसका एक्सेस सिर्फ आप ही कर सकते हो मतलब आपके कंप्यूटर में रखी फ़िल्म बस आप ही देख सकते हो ।
ऐसे ही अगर इंस्टाग्राम या फेसबुक की बात करें तो फेसबुक के सरवर पर आप फ़ोटो डालते हो तो आपके फ्रेंड्स वह फ़ोटो देख पाएंगे ।
यह पोस्ट आप पढ़ पा रहे हो क्योंकि मैंने यह पोस्ट गूगल के सर्वर पर डाला है तो आप समझ ही गए होंगे कि सर्वर क्या होता है ।
अब हम जान लेते हैं कि सर्वर कैसे काम करता है
सरवर कैसे काम करता है | server kaise kaam karta hai
Google और इंस्टाग्राम का जो मैंने उदाहरण दिया सर्वर बिल्कुल वही है ।
मैं आपको एक और उदाहरण दे रहा हूँ और आप इसकी मदद से बहुत अच्छे से समझ जाओगे ।
हम अपनी वेबसाइट में जब कोई डेटा को अपलोड करते हैं जैसे फोटो , वीडियो और फ़ाइल तब वह स्टोर होता है सर्वर पर जिसे हम होस्टिंग भी कहते हैं ।
अगर हमारे वेबसाइट को कोई सर्च करता है तो इंटरनेट उस रिक्वेस्ट को सर्वर तक ले जाता है और सर्वर यह काम करता है कि स्टोर डाटा में से उस रिक्वेस्ट को ढूंढ कर आपके सामने रिजल्ट के रूप में दिखाता है |
यह काम होता है सर्वर का इस तरह से सर्वर काम करता है लेकिन क्या आपको पता है सरवर के प्रकार भी होते हैं ।
क्योंकि इंटरनेट पर कई प्रकार के कार्य होते हैं और हर काम के लिए अलग-अलग सर्वर का इस्तेमाल किया जाता हैं चलिए जानते हैं
सर्वर के प्रकार कौन-कौन से होते हैं ?
1. Web server (वेब सर्वर)
वेब सर्वर एक ऐसा प्रोग्राम है जो HTTP – ‘हाइपर टेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकोल’ का यूज करता है जो यूजर्स के लिए उन फाइल को serve करता है यानी उन फाइल्स को देता है जो वेबपेजेस को बनाते हैं |
2. Mail Server (मेल सर्वर)
मेल सर्वर भी सर्वर का एक प्रकार है यह कंप्यूटर सिस्टम है जो ईमेल भेजता है और प्राप्त करता है ।
Mail सर्वर नेटवर्क में एक एप्लीकेशन या कंप्यूटर है जिसका एकमात्र उद्देश्य एक virtual पोस्ट ऑफिस के रूप में कार्य करना है |
3. File Server (फाइल सर्वर)
फाइल सर्वर के नाम से ही आपको पता चल गया होगा कि ये सिर्फ और सिर्फ फाइल्स को स्टोर करने के लिए काम में आता है नेटवर्क का कोई भी यूजरफाइल्स और डाटा को फाइल सर्वर पर स्टोर कर सकता है |
4.Cloud server (क्लाउड सर्वर)
क्लाउड सर्वर भी कई तरह के होते हैं और हर क्लाउड सर्वर किसी विशेष कार्य के लिए बनाया जाता है।
Cloud सर्वर का एक बहुत ही अच्छा उदाहरण है VPS जिसका मतलब होता है वर्चुअल प्राइवेट सर्वर जिसमें आप किसी भी सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करके रन कर सकते हैं ।
5. Print सर्वर (प्रिंट सर्वर)
प्रिंट सरवर एक या एक से ज्यादा नेटवर्क प्रिंटर्स को मैनेज करता है ।
प्रिंट सर्वर एक ऐसा डिवाइस है जो एक नेटवर्क पर प्रिंटर को क्लाइंट कंप्यूटर से कनेक्ट करता है यह कंप्यूटर से प्रिंट जॉब्स को एक्सेप्ट करता है और जॉब को उपयुक्त प्रिंटर पर भेजता है ।
6. Identity server (आइडेंटिटी सर्वर)
आइडेंटिटी सर्वर पे ऐसे जानकारी रखी जाती है जो कि सिर्फ specific लोगो को ही दिखाई जाती है ।
जैसे मान लीजिए आप इंस्टाग्राम पर एकाउंट बनाते है फिर अपना एकाउंट लॉगिन करके लोगो को आपने मैसेज किया फिर वो जानकरी और किसी को नही दिखेगी ।
जब जब आप अपना एकाउंट लॉगिन करेंगे तभी आपको सर्वर वो सब जानकारी दिखायेगा ।
तो ये थे सर्वर के कुछ प्रकार जिसके बारे में मैंने आपको detail में बता दिया ।
अब हम वह जानकारी जानेंगे जिसके बारे में आपने कई जगहों पर सुना होगा ।
मैं बात कर रहा हूं सर्वर डाउन के बारे में दोस्तों ऑनलाइन कार्य के दौरान आपको कई बार यह सुनने में आया होगा कि अभी सर्वर डाउन है ।
यह सुनकर आपके मन में भी सवाल उठा होगा कि सर्वर डाउन का क्या मतलब है तो आइए जानते हैं कि
सर्वर डाउन कैसे होता है | सर्वर डाउन कब होता है | सर्वर डाउन मीनिंग इन हिंदी
जब किसी सर्विस प्रोवाइड करने वाले के पास ज्यादा visitor आ जाते हैं जैसे अगर किसी सर्वर की RAM कम है और उस वेबसाइट या जो सर्विस प्रोवाइड करवाई जा रही है |
उसमें ज्यादा चीजें प्रोसेस कर रही है और वहां ज्यादा लोग एक साथ सब इस प्राप्त करने के लिए आ जाते हैं तो server की RAM कम हो जाती है जिसके कारण एक साथ सभी को सर्विस प्रोवाइड नहीं की जा सकती है |
जिससे कि server error जैसी प्रॉब्लम आने लगती है इससे ही सर्वर डाउन होना कहते हैं |
Server भी कई कारणों की वजह से डाउन होता है जैसे –
1. ऑपरेटिंग सिस्टम क्रैश
2. नेटवर्क प्रॉब्लम
3. एप्लीकेशन क्रैश
4. पावर फेलियर
दोस्तों अब आप समझ गए होंगे कि क्या होता है सर्वर डाउन होना । अगर आप भी अपना खुद का सर्वर बनाना चाहते हैं तो वह भी बना सकते हैं हम आपको अब उसी के बारे में बताएंगे कि खुद का सर्वर कैसे बनाये ।
वेब सर्वर कैसे बनाएं ? | अपना सर्वर कैसे बनाएं ?
दोस्तों क्या आपको भी अपना खुद का सर्वर बनाना है और क्या आप जानना चाहते हैं कि अपना सर्वर कैसे बनाएं ।
जिससे कि आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप को सर्वर में बदल सके तो आगे बताई गई स्टेप से आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप को सर्वर में बदल सकते हैं आइए जानते हैं सरवर कैसे बनाएं ?
1. सबसे पहले आपको इंटरनेट से अपने कंप्यूटर में एक सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल करना होगा जिसका नाम है Xampp सॉफ्टवेयर ।
2. जब आप Xampp सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल करेंगे तो आपको कुछ warning देखने को मिलेगी आपको सबको ok कर देना है ।
3. फिर आपको component को सेलेक्ट करना है , आप सभी कॉम्पोनेन्ट को मार्क रहने दे और आपको ये सॉफ्टवेयर जिस ड्राइव में इनस्टॉल करना है उसे सेलेक्ट कर देना है ।
4. फिर आपको Xampp सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल कर लेना है ।
5. फिर आपको Xampp कंट्रोल पैनल पर चले जाना है जिसके बाद आपको Apache और Mysql स्टार्ट करना है ।
6. इसके बाद आपका कंप्यूटर एक सर्वर के रूप में तैयार हो जाएगा इसके बाद अगर आप ब्राउज़र में लोकल होस्ट टाइप करेंगे तो Xampp का पेज ओपन होगा ।
7. अब हम जानेंगे कि अपने लोकलहोस्ट में कस्टम index पेज कैसे लगाए ।
आपको वो ड्राइव खोलना है जिसमे आपने xampp को इनस्टॉल किया था फिर आपको C:XamppHtdocs में जाये और किसी भी नाम से एक नया फोल्डर बना ले ।
8. अब आप नोटपैड का इस्तेमाल करके उस फोल्डर में index.html की फ़ाइल बना ले , इसमे आप अपने कंटेंट को लिख सकते है ।
9. उसके बाद आपको अपने ब्राउज़र में Http://Localhost/Files ओपन कर लीजिए ।
10. आपने जो कंटेंट उस फोल्डर में लिखा होगा आपको वो वहाँ दिख जाएगा । इसमे आप अपने किसी प्रोजेक्ट को होस्ट कर सकते है ।
अब आपको ये भी पता चल गया होगा कि सर्वर को कैसे बनाये ।
निष्कर्ष – ( इंटरनेट सर्वर क्या होता है )
मैंने आपको सर्वर क्या होता है , इंटरनेट सर्वर क्या होता , सर्वर मीनिंग इन हिंदी ,सर्वर कितने प्रकार के होते है , सर्वर कैसे काम करता है और अपना खुद का सर्वर कैसे बनाये ये सभी जानकारी detail में बता दिया है ।
उम्मीद है कि आपको ये पोस्ट पसंद आई होगा और आपको server से संबंधित पूरी जानकारी मिल गयी होगी ।
आप हमें कमेंट में जरूर बताएं कि इंटरनेट सर्वर क्या होता है ये पोस्ट आपको कैसी लगी ।
अधिक जानकारी के लिए विडियो को देखें –
Video Source – Youtube
हमारे द्वारा दी गयी जानकारी –