10000 तक सबसे अच्छा मोबाइल कौन सा है?

4.5/5 - (8 votes)

 आज के इस पोस्ट में हम आपको बतायेंगे की 10000 तक सबसे अच्छा मोबाइल कौन सा है?

क्यूंकि आज के समय में रोज नये – नये फ़ोन लांच हो रहें हैं और कई फ़ोन तो काफी महंगे भी हैं जिसमे हमे कई फीचर मिलते हैं लेकिन अगर हमे एक नार्मल डेली इस्तेमाल करने के लिए फ़ोन चाहिए तो बेशक हम एक अच्छा और सस्ता फ़ोन की खरीदना पसंद करेंगे |

10000 तक सबसे अच्छा मोबाइल कौन सा है?, sbse sasta mobile phone, phone under 2100 smartphone, best smartphone under 10000 (2022)

आजकल कई गेमिंग फोन और कई अच्छे कैमरे वाले फोन काफी महंगी दाम में मिल रहे हैं लेकिन हमें ऐसा फोन पसंद है जिसमें हमें एक नार्मल कैमरा भी मिल सके और उसे हम कभी – कभी नॉर्मल गेम के लिए भी यूज कर सकें क्यूंकि हम एक गमेर नही हैं और हम रोज गेमिंग नहीं करते है | हमे रोज फोटो भी नही खीचना होता है तो आखिर हम इतना महंगा फोन लेकर क्या करेंगे ? 

तो चलिए आज की पोस्ट में हम आपको ऐसे 3 मोबाइल का नाम बताएंगे जिसे आप 10000 रुपए में खरीद सकते हैं और आप इसे daily life में इस्तेमाल कर सकते हैं , अगर आप in सभी फ़ोन को रोजाना नार्मल टास्क के लिए इस्तेमाल करते हैं तो इसे यूज करने में आपको कोई भी परेशानी नहीं होने वाली है और इसमें आपको काफी अच्छी बैटरी, कैमरा और परफॉर्म  तीनों चीजे मिलेंगी |

रोज कोई नया फोन लांच होता है तो इसलिए हम इस लिस्ट को हम अपडेट करते रहेंगे ताकि अगर आपको कभी भविष्य में कोई  फोन खरीदना होगा तो आप इस लिस्ट को जरूर चेक कीजियेगा | इस लिस्ट को हम टाइम टू टाइम अपडेट करते रहेंगे |

अगर आपका बजट 10000 से ज्यादा है तो आप नीचे कमेंट कर दीजिए हम उस पर भी एक पोस्ट लिखकर बता देंगे कि आपको 15000 से नीचे प्राइज में कौन-कौन से स्मार्टफोन मिलेंगे या फिर हम आपको कमेंट में एक अच्छा फोन सजेस्ट कर देंगे |

10000 तक सबसे अच्छा मोबाइल कौन सा है?

1.Moto E40 ( 4GB RAM, 64 GB)

हमारा तो पहला फ़ोन है उसका नाम moto e40 है | ये फ़ोन अपने प्राइस के हिसाब से काफी अच्छा है और आप इसका 4 gb RAM और 64 gb storage वाला varient सिर्फ 9999 रुपए में ले सकते हैं |

इस फ़ोन में आपको कई फीचर मिलते हैं जो की इसके प्राइस के हिसाब से काफी अच्छा है |

  • MOTOROLA E40 Water-repellent Design
  • 4 GB RAM | 64 GB ROM | Expandable Upto 1 TB.
  • 48MP + 2MP + 2MP | 8MP Front Camera
  • 16.51 cm (6.5 inch) HD+ Display
  • Fingerprint Reader with Face Unlock
  • UNISOC T700Processor
  • 5000 mAh Battery

इसमें आपको 48 Mega Pixel का back camera सेंसर  मिलता हैं जिससे आप काफी अच्छी फोटो ले सकते हैं | आपको इस फ़ोन में 5000 mAh की battery भी मिलती है जिसे आप नार्मल इस्तेमाल करके 2 दिन तक भी चला सकते हैं |

moto e40 में आपको फिंगरप्रिंट और face अनलॉक का भी फीचर दिया गया है |

ये फ़ोन stock एंड्राइड पे based है इसलिए आपको इसमें कोई भी ad नही देखने को मिलेगा |

तो चलिए हम आपने अगले फ़ोन के डिटेल जानते हैं |

2. Samsung Galaxy M12 ( 4GB RAM, 64 GB)

आप सभी सैमसंग के smartphone को कभी न कभी तो इस्तेमाल जरुर किया होगा | ये स्मार्ट फोन एक फीचर लोडेड स्मार्ट फ़ोन है जो की डेली यूसेज के लिए एक सबसे अच्छा smartphone बन सकता है |

अगर आप इस फ़ोन को amazon पे खरीदने जायेंगे तो ये आपको 11 हज़ार का दिखेगा लेकिन अगर आप इसे डेबिट card से buy करते हैं तो आपको 1000 रुपए ऑफ भी मिल जायेंगे |

या आप इस फ़ोन को TataCLiQ से भी खरीद सकते हैं जहां पे आपको अच्छे डिस्काउंट के साथ ये फ़ोन आपको 10000 रुपए तक बहुत ही आसानी से मिल जायेगा |

Samsung Galaxy M12 स्मार्टफ़ोन आपको तीन कलर में मिल जायेगा – काला , सफ़ेद और नीला ( Black, White & Blue ) |

इस फ़ोन में आपको battery बहुत ज्यादा मिलती है जिसकी मदद से आप इसे बिना चार्ज किये 2 से 2.5 दिन तक चला सकते हैं |

आपको इसमें 15 watt का फ़ास्ट चार्जर भी दिया जाता है जिससे की आप अपनी बड़ी battery को जल्दी चार्ज कर पायें |

3.Tecno Spark 8 Pro ( 4GB RAM, 64 GB)

आप सबने टेक्नो के ब्रांड के बारे में जरुर सुना होगा | ये एक नई स्मार्टफ़ोन ब्रांड कंपनी जो की काफी कम प्राइस में अच्छे फीचर वाले फ़ोन लांच करती है |

टेक्नो के फ़ोन कुछ ही समय में पुरे इंडिया में फ़ैल गयें और लोग इस smartphone को use करने लगे | कई लोग तो शुरू में इस फ़ोन को लेने से डरते थें क्यूंकि उन्हें लगता था की ये नई कंपनी है और कम दाम में ये अच्छा फ़ोन नही दे सकती लेकिन टेक्नो ने कम दाम में कई अच्छे फीचर वाले फ़ोन को लांच किया |

Techno Spark 8 Pro स्मार्टफ़ोन आपको दो कलर में देखने को मिलेगा पहला Interstellar Black में और दूसरा कलर Turquoise Cyan है | इस फ़ोन में भी आपको 5000 mAh की battery और 48 Mega Pixel का camera मिलेगा |

इस फ़ोन में आपको 33 Watt का फ़ास्ट चार्जर भी मिलेगा जो की इसके प्राइस के हिसाब से काफी अच्छा है |

मुझे उम्मीद है की इस पोस्ट में आपको एक फ़ोन जरुर पसंद आया होगा और अगर आप किसी और फ़ोन का नाम बताना चाहते हैं तो आप निचे कमेंट करके बता सकते हैं और हमने वही फ़ोन बताया है जिसे हमने पर्सनल use किया है |

हम इस लिस्ट को हमेसा अपडेट करते रहेंगे तो आप इस पेज को बुकमार्क करके रख लें |

Leave a Comment