Obsessed Meaning in Hindi | Obsessed का मतलब क्या होता है?

4.9/5 - (36 votes)

आज के इस पोस्ट में हम Obsessed का मतलब क्या होता है, Obsessed Meaning in Hindi क्या हैं इसके बारे में जानकारी देंगे तो अगर आप भी Obsessed का हिंदी मतलब जानना चाहते हैं तो ये पोस्ट पूरा जरुर पढ़े |

बहुत सारे गानों में सोशल मीडिया पर आपने Obsessed शब्द को तो जरुर सुना होगा लेकिन अगर आपको इसका मतलब नही पता होगा तो इस शब्द को नही समझ पाएंगे इसलिए हम आपको Obsessed meaning विस्तार में समझायेंगे |

Obsessed का हिंदी मतलब

Obsessed शब्द का हिंदी ट्रांसलेशन ‘अब्सेस्ट’ होता है लेकिन अगर इसका मतलब जाने तो वो होता हैं जूनून सवार होना |

जब हम किसी चीज़ के बहुत दीवाने हो जाते है या उससे जुड़ जाते है और उस चीज़ का हमारे उपर जूनून सवार होता हैं तो उसे ही हम Obsessed कहते हैं |

Obsessed

Obsessed का मतलब क्या होता हैं ?

जब भी हम किसी एक चीज़ के बारे में बहुत ज्यादा सोचते हैं और उसकी ही बाते दिन भर करते रहते हैं और वही चीज़ हमारे दिमाग में हमेशा घुमती रहती हैं तो उसे ही हम obsessed कहते हैं |

obsessed हम बहुत सारी चीजों से हो सकते हैं जैसे की कोई जगह या कोई खाने की चीज़ या तो कोई इंसान या कोई आदत |

बहुत सारे लोग ऐसे भी होते हैं जो खुद से obsessed होते हैं यानि उनका सबसे ज्यादा खुद पर ध्यान रहता हैं और वो अपने ही बारे में ज्यादातर सोचते हैं और ऐसे लोगो को हम self obsessed भी बोलते हैं |

Obsessed meaning in hindi

Obsessed के हिंदी में कई सारे मतलब हो सकते हैं जैसे की –

1. जूनून
2. प्यार या लगाव
3. आदत या चस्का
4. दीवाना
5. किसी चीज़ के पीछे पागल (पागलपन)
6. लत

Self-obsessed meaning in hindi

Self-obsessed का हिंदी मतलब होता है ‘स्व-आसक्त’ जिसका सामान्य भाषा में अर्थ होता है खुद के प्रति जूनून सवार होना हैं |

Self-obsessed का मतलब होता है जब आप खुद के दीवाने होते हैं | ऐसे लोगो को खुद की लाइफ बहुत अच्छी लगती हैं और वे इसे बहुत पसंद करते हैं |

obsessed with this song meaning in hindi

जब हम किसी गाने को बहुत पसंद करने लगते हैं और हमेसा वही गाना सुनते हैं या फिर उस गाने के लिए हमारे मन में बहुत ज्यादा लगाव हो जाता हैं तब हम कहते है
i am obsessed with this song और यही obsessed with this song meaning in hindi होता हैं |

i am obsessed with you meaning in hindi

i am obsessed with you का hindi में मतलब होता है की ‘मै तुमसे बहुत आसक्त हो गया हूँ’ यानि मै तुम्हारे लिए दीवाना हो चूका हूँ |
जब भी हम किसी से बहुत ज्यादा प्रभावित होते हैं या उससे बहुत ज्यादा लगाव लगा लेते है तब हम उसे कहते हैं i am obsessed with you.

i am obsessed with him meaning in hindi

जब भी कोई लडकी किसी लडके से बहुत ज्यादा लगाव लग लेती है या उसके बारे में दिन रात सोचने लगती है उससे काफी ज्यादा प्यार या अट्रैक्शन हो जाता हैं तब वो इस sentence
i am obsessed with him का इस्तेमाल करती हैं और यही i am obsessed with him meaning in hindi होता हैं |

अभी तक हमने आपको obsessed के बारे में जितनी भी जानकरी बताई उसे पढ़ के आपको ये तो समझ में आ गया होगा की जब भी हमे किसी चीज़ का जूनून सवार होता हैं या बहुत ज्यादा लगाव होता है तो हम उसके आगे obsessed लगा देते है |

इसे भी पढ़ें –

निष्कर्ष –

आज के इस पोस्ट में हमने आपको obsessed क्या होता है, Obsessed का हिंदी मतलब और Obsessed Meaning in Hindi in सभी चीजों के बारे में डिटेल में जानकारी दिया और अगर आपको अभी भी इस शब्द से जुडी और कोई जानकारी चाहिए तो आप हमे कमेंट में बता सकते हैं |

आप हमे कमेंट में ये भी जरुर बताये की आपको हमारा पोस्ट Obsessed Meaning in Hindi कैसे लगा और अपना सुझाव हमे जरुर दें |

चलिए अब जानते हैं obsessed से रिलेटेड कुछ ऐसे सवालों के बारे में जो अक्सर पूछे जाते हैं | अगर आपका भी कोई सवाल हो जो इस पोस्ट में छुट गया हो तो हमे कमेंट करके जरुर पूछे |

FAQs –

1. i obsessed with this song meaning in hindi

जब भी हम किसी गाने को बहुत पसंद करने लगते हैं और उसी गाने को बार – बार सुनते हैं तो हम बोलते हैं की i obsessed with this song .

2. i am obsessed with you meaning in hindi female

अगर आपसे कोई बोलता है की – ‘ i am obsessed with you’ इसका मतलब ये है की उसको आपके साथ बाते करना और समय बिताना काफी अच्छा लगता है | ओबसेशन का मतलब होता है – लगाव

1 thought on “Obsessed Meaning in Hindi | Obsessed का मतलब क्या होता है?”

Leave a Comment