Birthday Shayari in Hindi: जन्मदिन किसी भी इंसान के लिए उसका जन्मदिन उसके लिए काफी अहमियत रखता है और हो भी क्यों न आखिर इसी दिन उसने जन्म लिया है। आजकल की हाई टेक की दुनिया में लोग बधाई भी फ़ोन पर देने से परहेज़ नहीं करते। ऐसे में किसी को जन्मदिन की बधाई देने के लिए कुछ ख़ास शायरी की ज़रुरत पड़ सकती है।
आज आपको दिल छू लेने वाली Happy Birthday Shayari प्राप्त होने वाली है जो आपके रिश्ते को और भी मज़बूत करने में मदद करेगी।
यह दिन साल में सिर्फ एक बार ही आता है, इसलिए आपको इसे ख़ास बनाने के लिए कुछ ख़ास तो करना ही पड़ेगा। वैसे तो जन्मदिन को यादगार बनाने के काफी तरीके हैं और उनमे से एक है उस इंसान को प्यारी सी जन्मदिन की शायरी भेजना जो उसके चेहरे पर मुस्कान ले आये। स्वागत है आपका एक और नयी पोस्ट में जहाँ बर्थडे की शायरी की भरमार है।
Happy Birthday Shayari in Hindi
हर लम्हा आपके होठों पे मुस्कान रहे,
हर ग़म से आप अनजान रहे,
जिसके साथ महक उठे आपकी ज़िन्दगी,
हमेशा आपके साथ वो इंसान रहे।
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक
सजती रहे खुशियों की महफिल,
हर खुशी सुहानी रहे
आप जिंदगी में इतने खुश रहे की
हर खुशी आपकी दीवानी रहे।
हैप्पी बर्थडे।
यही दुआ है रब से हमारी
सबसे लम्बी उम्र हो तुम्हारी
तुम सदा यूँही मुस्कुराते रहो
अपने जन्मदिन की खुशियाँ मनाते रहो
चाँद की तरह तू जगमगाये,
पंछियों की तरह गुनगुनाये,
तेरे जन्मदिन पर दुआ करते हैं,
तू जो चाहे वो तुझे मिल जाए।
आयी सुबह वो रोशनी लेके
जैसे नये जोश की नयी किरन चमके
विश्वास की लौ सदा जलाके रखना
देगी अंधेरों में रास्ता दिया बनाके रखना।
दिल से मेरी दुआ है सदा खुश रहो तुम
मिले ना कोई गम जहाँ भी रहो तुम
समंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा
सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा।
दुआ मिले बन्दों से खुशियां मिले जग से
साथ मिले अपनों से रेहमत मिले रब से
ज़िन्दगी में आपको बेपनाह प्यार मिले
खुश रहे आप दुनिया में ज्यादा सबसे।
ना गिला करता हूँ, ना शिकवा करता हूँ,
तुम सलामात रहो बस यही दुआ करता हूँ।
जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई हो।
तेरे चेहरे पर मुस्कान यूं ही खिलती रहे
तू जिंदगी के हर इम्तिहान में अव्वल रहे
तेरे जीवन में बस मिठास ही मिठास हो
शुभकामनाओं के साथ जन्मदिन मुबारक हो।
खुशियों का रहे हमेशा साथ,
ग़म की घटायें कभी तेरे करीब न आएं,
पाने को जिस चीज़ को करे तेरा मन,
चल कर वो खुद तेरे करीब आए।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें।
हैप्पी बर्थडे शायरी हिंदी में
महान हो जन्मदिन तुम्हारा ये आरज़ू है हमारी,
मुख पर हमेशा हो मुस्कान तुम्हारे, ये विनती है हमारी।
जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई हो।
आज का ख़ास दिन मुबारक हो आपको
प्यारे प्यारे ख्वाब मुबारक हो आपको
जिन्दगी के साथ जो आई है खुशियां खूब सारी
वो खुशियों की बहार मुबारक हो आपको
जन्मदिन की शुभकामनाएं
आसमान का चाँद तेरी बाहो में हो,
तू जो चाहे वो तेरी बाँहों में हो,
हर वो ख्वाब हो पूरा जो तेरी आखों में हो,
खुश किस्मत की हर लकीर तेरी हाथों में हो।
तुम्हारे जन्मदिन के दिन ये दुआ है हमारी
जितने हैं चाँद तारे उतनी हो उम्र तुम्हारी
जन्मदिन की शुभकामनाएं
आपका जन्मदिन है ख़ास
क्यूँकि आप होते है सबके दिल के पास
और आज पूरी हो आपकी हर आस
Happy Birthday
ये दिन ये महीना ये तारीख जब जब आई
हमने प्यार से जन्मदिन की महफ़िल सजाई
हर शम्मा पर नाम लिख दिया दोस्ती का
इसकी रोशनी में चाँद जैसी तेरी सूरत समाई
सूरज रौशनी लेकर आया
और चिड़ियों ने गाना गाया
फूलों ने हंस हंस कर बोला
मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया
तमन्नाओं से भरी हो जिन्दगी
ख्वाहिशों से भरा हो हर पल
दामन भी छोटा लगने लगे
इतनी खुशियाँ दे आपको आने वाला कल
हैप्पी बर्थडे टू यू
आपकी पसंद हमारी चाहत बन जाये
आपकी मुस्कान दिल की राहत बन जाये
खुदा खुशियों से इतना खुश कर दे आपको
कि आपको खुश देखना हमारी आदत बन जाये
ज़रूर तुमको किसी ने दिल से पुकारा होगा
एक बार तो चाँद ने भी तुमको निहारा होगा
मायूस हुए होंगे सितारे भी उस दिन
खुदा ने जब ज़मीं पर तुमको उतारा होगा
इन Birthday Shayari को आप किसी को भेज कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दे सकते हैं। आप यहाँ दी गयी फोटो को भी सेव कर उन्हें भेजना न भूलें। बधाई भेजने के साथ साथ आप इन्हे अपने किसी भी सोशल प्रोफाइल के स्टेटस पर लगाएं और सभी को बता दें की आज आपके किसी ख़ास का जन्मदिन है। इसी के साथ यह लेख यहाँ पर ख़त्म होता है। अगर आप जन्मदिन के ऊपर और शायरियां चाहते हैं तो कृपया कमेंट के ज़रिए हमें बताएं।