वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाएं ? – सिर्फ 5 मिनट में

4.8/5 - (24 votes)

वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाएं : आज के इस पोस्ट में हम आपको बतायेंगे की आप नया वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाएं और अगर आपकी भी उम्र 18 साल हो गयी है या होने वाली है तो voter id के लिए अप्लाई जरुर करें ताकि आप भी मतदान कर सकें |

आज के समय में आपके पास voter id होना बहुत जरूरी है क्यूंकि अगर आप 18 साल के हो गयें है और आपके पास voter id नही है तो आप किसी भी चुनाव में मतदान नही कर पाएंगे | voter id एक बहुत ही महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है जो की भारत के हर नागरिक के पास अवश्य होना चाहिए |

जिनकी उम्र अभी – अभी 18 साल हुई है या होने वाली है , वो सभी लोग जानना चाहते हैं की नया वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाएं ? तो इस पोस्ट पे हम सभी स्टेप आपको अच्छे से इमेज के साथ समझायेंगे ताकि आप voter card बनाने में कोई भी गलती ना करें |

अगर आपके पास पहले से voter कार्ड था जो की बहुत पुराना था या खो गया हो तो आप इन्ही स्टेप को फॉलो करके अपना नया voter कार्ड अप्लाई कर सकते हैं |

चलिए सबसे पहले हम जानते हैं की आपको अगर अपना नया voter कार्ड बनवाना है तो आपके पास क्या – क्या होना जरूरी है |

वोटर कार्ड बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए ?

नया voter कार्ड बनवाने के लिए आपके पास ये कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट होना आवश्‍यक है | अगर आपके पास ये डॉक्यूमेंट नही रहेंगे तो आप अपना voter id नही बनवा पाएंगे |

  • आधार कार्ड
  • फ़ोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल
  • निवास प्रमाण पत्र

आपके पास ये सभी डॉक्यूमेंट हैं तो आप voter कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं | अगर आपके पास निवास प्रमाण पत्र नही है तो आप एड्रेस प्रूफ में आधार कार्ड भी अपलोड कर सकते हैं |

अब हम आपको बतायेंगे की आपको किस वेबसाइट पे जाना है और कौन – कौन से स्टेप्स को फॉलो करना है जिसकी मदद से आप वोटर आईडी कार्ड बना पाएंगे |

नया वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाएं ?

Name of CommissionElection Commission of India
PortalVoter Service Portal
FeesNo Charges
Website Linkhttps://voters.eci.gov.in/

आपको voter कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए ऊपर दी गयी वेबसाइट पे अकाउंट बनाना होगा तो चलिए सबसे पहले हम जानते हैं की voter id की पोर्टल पे हम कैसे अपना अकाउंट बना सकते हैं |

स्टेप 1 – सबसे पहले आपको इस वेबसाइट पे चले जाना है – https://voters.eci.gov.in/

voter 1

स्टेप 2 – अब आपको ऊपर कार्नर में sign up का आप्शन मिलेगा जिसपे आपको क्लिक करना है और अपना मोबाइल नंबर और captcha भरके continue वाले बटन पे क्लिक कर देना है |

voter 2

स्टेप 3 – अब आपको अपना नाम भरना है और एक पासवर्ड भरना है , आप पासवर्ड कुछ भी रख सकते हैं लेकिन आप उसे याद रखें या कहीं लिख ले | ये सभी जानकारी भरने के बाद आपको request otp पे क्लिक करना है |

voter 3

स्टेप ४ – इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पे एक otp यानि की ६ डिजिट का कोड जायेगा जो की आपको वेबसाइट पे भरना होगा और verify के बटन पे क्लिक करना होगा |

WhatsApp Image 2024 01 03 at 23.00.31 8c176e03

उसके बाद आपका voter id के पोर्टल पे अकाउंट बन जायेगा अब आप बड़ी ही आसानी से voter id कार्ड के लिए अप्लाई कर पाएंगे |

वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाएं ?

वोटर आईडी ऑनलाइन कार्ड बनाने के लिए निचे दिए गये सभी स्टेप को ध्यान से पढ़ें ताकि voter कार्ड अप्लाई करने में कोई गलती न होने पाए |

स्टेप १ – सबसे पहले आपको https://voters.eci.gov.in/ वेबसाइट पे जाकर लॉग इन कर लेना है | आपने अकाउंट बनाते समय जो नंबर और पासवर्ड डाला था उसे भर देना है और लॉग इन करते समय भी आपके नंबर पे otp जायेगा जिसे डालने के बाद आपको लॉग इन हो जायेंगे |

voter 11

स्टेप 2 – अब आपको New registration for general electors यानि की Fill Form 6 के बटन पे क्लिक करना है |

voter 1

स्टेप 3 – आपके सामने form ६ खुल जायेगा जिसमे आपको सभी जानकारी सही भरनी है , सबसे पहले आपको अपना जिला और स्टेट चुन लेना है और उसके बाद आपको Assembly Constituency का नाम चुन के next बटन पे क्लिक कर देना है |

स्टेप ४ – इसके बाद आपको अपना नाम लिख देना है और अपनी एक पासपोर्ट साइज़ फोटो भी अपलोड कर देनी है | लेकिन ध्यान रखें की फ़ोटो 2mb से ज्यादा न हो |

voter 22

स्टेप 5 – अब आपको अपने father या mother का नाम और अपनी आधार डिटेल भर देनी है | उसके बाद आपसे present एड्रेस डिटेल पूछा जायेगा जिसमे आपको एड्रेस प्रूफ भी अपलोड करना होगा तो आप उसमे सही एड्रेस ही भरें |

स्टेप ६ – सभी डिटेल्स भरने के बाद आपको निचे एक captcha मिलेगा जिसे भर के आप सबमिट पे क्लिक करेंगे और सबमिट पे क्लिक करते ही आपका फॉर्म खुल जायेगा जिसमे अभी जानकारी आप एक बार चेक कर लें , सभी जानकरी सही है तो सबमिट पे क्लिक कर दें |

voter 33

स्टेप 7 – अब आपका फॉर्म सबमिट हो चूका है और आपको एक रेफरेंस नंबर दिया जायेगा जिसकी मदद से आप आपके voter id के स्टेटस को ट्रैक कर पाएंगे | आप डाउनलोड acknowledgement के बटन पे क्लिक कर फॉर्म की कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं |

voter 44

स्टेप 8 – अब आपका फॉर्म BLO के पास जायेगा और वहाँ से verify होने के बाद कुछ ही दिनों में आपकी voter id आपके एड्रेस पे डिलीवर हो जाएगी |

केवल इन आसान से स्टेप को फॉलो करके आप घर बैठे अपना voter आईडी कार्ड बनवा सकते हैं |

उम्मीद है की आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी |

निष्कर्ष –

आज के इस पोस्ट में हमने आपको बताया की वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाएं ? और आप घर बैठे वोटर आईडी कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं | अगर आप इस पोस्ट को ध्यानपुर्वक पढ़ते हैं तो आप अपना voter id बना पाएंगे | अगर आपको voter id अप्लाई करने में कोई दिक्कत आती है तो आप कमेंट करके बता सकते हैं , ताकि हम आपकी मदद कर पाएं |

FAQs-

1. वोटर आईडी में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े?

जब आप voter कार्ड बनाने के लिए अप्लाई करेंगें तो आपको मोबाइल नंबर दर्ज करने का आप्शन मिल जायेगा , अगर आप उसमे अपना नंबर दर्ज करते हैं तो voter id में आपका नंबर जुड़ जायेगा |

2. Voter ID डाउनलोड कैसे करे ?

हमने पोस्ट में जो वेबसाइट बताई है जिसकी मदद से आप voter कार्ड अप्लाई करेंगे , आपको उसी वेबसाइट पे voter id डाउनलोड करने का आप्शन मिल जायेगा |

Leave a Comment