Unix operating system in hindi | Unix full form in hindi

Rate this post

Unix operating system in hindi : आज के इस पोस्ट में हम आपको unix ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में बताने वाले हैं | अगर आप भी उनिक्स ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक जरुर पढ़ें क्यूंकि हमने पोस्ट में unix operating system से सम्बन्धित कई जानकारी दी है |

आपने पहले भी कई ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में सुना होगा लेकिन आज हम unix ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में बताने वाले हैं की unix ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल हम क्यूँ करते हैं और unix ऑपरेटिंग सिस्टम के क्या फ़ायदे और नुकशान है |

Unix operating system को समझने से पहले हम थोड़ा सा ऑपरेटिंग सिस्टम को समझ लेते हैं ताकि आगे बताई गयी सभी बातें हमे अच्छे से समझ आये और हम unix ऑपरेटिंग सिस्टम को और बेहतर तरीके से समझ सकें |

ezgif.com jpg to webp converter

ऑपरेटिंग सिस्टम क्या होता है ?

Operating system एक माध्यम है जिसकी मदद से यूजर कंप्यूटर के हार्डवेयर से कनेक्ट होता है और उनको कमांड दे पाता है | अगर किसी कंप्यूटर में ऑपरेटिंग सिस्टम ना हो तो हम उस कंप्यूटर में कोई भी एप्लीकेशन नही चला पाएंगे और ना ही हम कंप्यूटर के किसी भी parts से जैसे कीबोर्ड , माउस से कोई भी कण्ट्रोल नही कर पाएंगे |

अगर आप इसे और आसान भाषा में समझे तो Operating System एक जरिया है जो की हमे कंप्यूटर के हार्डवेयर का कण्ट्रोल प्रदान करता है | आप कंप्यूटर में किसी भी एप्लीकेशन को बिना ऑपरेटिंग सिस्टम की मदद से directly access नही कर सकते |

ऑपरेटिंग सिस्टम GUI (Graphical User Interface) पे काम करता है और हमे ये एक यूजर फ्रेंडली environment प्रदान करता है ताकि यूजर को navigation में दिक्कत न आये और वो कंप्यूटर में सभी टास्क आसानी से परफॉर्म कर सके |

Unix full form in hindi

Unix operating सिस्टम का फुल फॉर्म है – UNiplexed Information Computing System.

Unix एक बहुत ही पॉपुलर ऑपरेटिंग सिस्टम रहा है क्यूंकि यह एक मल्टीटास्किंग ऑपरेटिंग सिस्टम है और इसे multi user के लिए design किया गया है | इस ऑपरेटिंग सिस्टम को बनाने का मुख्य उदेश्य यही था की इस ऑपरेटिंग सिस्टम की मदद से multiple user एक साथ अपने टास्क को परफॉर्म कर सके |

Unix ऑपरेटिंग सिस्टम एक paid OS है और अगर आप इसे अपने कंप्यूटर में इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको इसे खरीदना पड़ेगा क्यूंकि आप इसे फ्री में इस्तेमाल नही कर सकते हैं |

Unix Operating System Architecture

अब हम आपको Unix ऑपरेटिंग सिस्टम के आर्किटेक्चर के बारे में समझायेंगे | तो चलिए जानते हैं की unix ऑपरेटिंग सिस्टम कैसे काम करता है |

UNIX OPERATING SYSTEM

unix ऑपरेटिंग सिस्टम में कई layer बने होते हैं , जिनके अलग – अलग काम होते हैं तो चलिए समझते हैं unix के सभी layer के बारे में |

१. Hardware (हार्डवेयर) – इस layer में सिस्टम से जुड़े जितने भी हार्डवेयर पार्ट होते हैं उनकी जानकारी रहती है |

2. Kernel (कर्नेल) – kernel का काम होता है , हार्डवेयर पार्ट से इंटरैक्ट करना और ये memory management और task scheduling जैसे ऑपरेशन परफॉर्म करता है |

3. Shell – Shell यूजर और kernel के बिच का इंटरफ़ेस होता है , और shell की मदद से ही यूजर अपने कमांड देता है और kernel उसे प्रोसेस करके हार्डवेयर तक पहुँचाता है |

UNIX OS के फायदे –

१. Stability (स्थिरता) – Unix ऑपरेटिंग सिस्टम हमे stability प्रदान करता है क्यूंकि हम इसे लंबे समय तक चला सकते हैं वो भी बिना किसी reboot के , इसीलिए unix ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल कई ऐसी स्थिति में किया जाता है |

2. Security (सुरक्षा) – Unix ऑपरेटिंग सिस्टम और अभी ऑपरेटिंग सिस्टम के अपेक्षा ज्यादा secure होता है , जिसकी वजह से हम इसका इस्तेमाल करते हैं ताकि हमारी फाइल और डाटा ज्यादा secure रह सके |

3. Flexibility – Unix ऑपरेटिंग सिस्टम हमे काफी ज्यादा customization का आप्शन प्रदान करता है जिसकी मदद से हम इसे अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं , इसलिए इसका इस्तेमाल simple डेस्कटॉप सिस्टम में और काम्प्लेक्स सर्वर में भी किया जाता है |

अगर आप UNIX ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में और जानना चाहते हैं तो आप निचे दिए गये विडियो को देख सकते हैं |

Video Source – Youtube

निष्कर्ष –

आज के इस पोस्ट में हमने आपको UNIX full form और unix ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में जानकारी दी है की unix ऑपरेटिंग सिस्टम क्या होता है और इसके फायदे क्या – क्या है ? | अगर आपके unix ऑपरेटिंग system से जुड़े और भी सवाल हैं तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं |

FAQs-

1. यूनिक्स का मालिक कौन है?

Unix ऑपरेटिंग सिस्टम को Ken Thompson और Dennis Ritchie ने develop किया था |

2. यूनिक्स का विकास कब हुआ था?

यूनिक्स का विकास 1970s में हुआ था |

3. यूनिक्स कहां से आया था?

Unix ऑपरेटिंग सिस्टम Ubuntu, Solaris, और POSIX जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम पे आधारित है |

इसे भी पढ़ें –

आयुष्मान कार्ड कैसे डाउनलोड करें ? – Ayushman Card Download

Domicile certificate kaise banaye ? – निवास प्रमाण पत्र फार्म

वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाएं ? – सिर्फ 5 मिनट में

Leave a Comment