रोज पैसे कैसे कमाए ? | Daily Paise Kaise Kamaye in hindi

4.7/5 - (27 votes)

इस पोस्ट में आपको रोज पैसे कमाने के कई आसान तरीके मिलेंगे और आप इस पोस्ट को पढ़ कर आपको पता चल जायेगा की रोज पैसे कैसे कमाए ?

आज कल सभी के मन में ये इच्छा होती है की वो रोज पैसे कमाए और अपनी जरूरतों को पूरा कर सके | तो आज हम आपको ऐसे कई तरीकों के बारे में बताने जा रहें हैं जिनकी मदद से आप पैसे कमा सकते हैं |

रोज पैसे कैसे कमाए अगर आप रोज पैसे कमाना चाहते हैं और एक सफल आदमी बनना चाहते है , तो इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ लें ताकि इस पोस्ट में दी गयी सभी जानकारी आपको समझ में आ जाये |

रोज पैसा कमाने के लिए आपके पास एक कमाई का साधन होना जरूरी है , क्यूंकि अगर आपके पास कोई साधन या रास्ता नही होगा तो आप online पैसा कैसे कमाएंगे ?

रोज पैसा कमाने के लिए आप एक साधन बना लीजिये और अपने जॉब या बिज़नेस को करते रहिये , ताकि आप कमाई के कई तरीके बना लें और ज्यादा पैसा कमा पायें |

अगर आप रोज पैसा कमाना चाहते हैं तो आपके अंदर कोई कला या स्किल होनी चाहिए , जिसकी मदद से आप पैसे कमा सकें |

अगर आपके पास कोई स्किल या कला नही है तो आप उदास मत हों क्यूंकि आज इन्टरनेट पे आप बहुत सारी skills को फ्री में सिख सकते हैं और उससे लाखों रुपयें रोजाना कमा सकतें हैं |

आपको सिर्फ इन्टरनेट पे ऐसी स्किल को खोजना है जिसे सीखना आपको अच्छा लगता हो और आप उस स्किल को इन्टरनेट की मदद से बहुत आसानी से सिख सकते हैं |

हम आज आपको इस पोस्ट में जितने भी तरीकें बताएं वो सभी आसान तरीकें होंगे और अगर आप इन तरीकों का इस्तेमाल करके पैसा कमाना शुरू करेंगे तो आप आने वाले समय में इससे passive income कमा सकते हैं |

अगर आपको passive income नही पता है तो हम आपको बता दें की जब हम कोई काम कुछ समय के लिए करते हैं और अगर फिर हम उस काम को कुछ समय के लिए करना बंद भी कर देते हैं तो भी हमे पैसे मिलते रहेंगे |

Skill से पैसे कैसे कमायें ?

अगर आपके अंदर स्किल है तो आप उसे सही जगह इस्तेमाल करके पैसे कमा सकतें हैं |

इस समय इन्टरनेट पे कई ऐसे प्लेटफार्म मौजूद हैं  जहाँ आप अपने स्किल से पैसे कमा सकतें है | अगर आप seo , कोडिंग , वेब डिजाइनिंग या किसी सोशल मीडिया पे ad चलाना जानते हैं तो आप रोज पैसे कमा सकतें है |

क्यूंकि अलग-अलग समय में अलग-अलग स्किल की डिमांड होती है इसलिए आप कोई ऐसी स्किल सीखें जिससे आप पैसे कमा पायें |

इसके लिए सबसे पहले आपको ऑनलाइन लोगों को बताना होगा की आप कौन सा काम जानते है | आप अपना सोशल मीडिया अकाउंट बना कर लोगो को बता सकते है या आप इन्टरनेट पे किसी अच्छी डिजिटल मार्केटिंग कंपनी को ज्वाइन कर सकते हैं , इसमें आपको कंपनी प्रोजेक्ट देगी और आप उसे ऑनलाइन पूरा करके उन्हें सबमिट करेंगे |

अगर आप कंटेंट राइटिंग या ब्लॉग राइटिंग करना जानते हैं तो आप किसी ब्लॉगर से भी संपर्क कर सकते हैं और आप उनके लिए ब्लॉग या आर्टिकल लिख कर पैसे कम सकते हैं |

फ्रीलांसिंग करके पैसे कैसे कमाए ?

फ्रीलांसिंग करने के लिए आपके पास स्किल होना बहुत जरूरी है और आप फ्रीलांसर या fiverr की website पे भी रजिस्टर कर सकते हैं लेकिन मै आपको सुझव दूंगा की पहले आप ईमेल मार्केटिंग से कुछ कस्टमर लायें क्यूंकि अगर आप रोज पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको fiverr पे रोज प्रोज्र्क्ट नही मिलेंगे लेकिन ईमेल मार्केटिंग करने से आपको रोज प्रोजेक्ट मिल जायेंगे बस पैसे थोड़े कम मिलेंगे |

लेकिन शुरू में ईमेल मार्केटिंग से आप अपने स्किल का इस्तेमाल करके पैसे कम सकते हैं |

ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें ?

ऑनलाइन पैसा आप कई तरीकों से कमा सकते हैं |

अगर आप बिना स्किल के ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं तो आप निचे दिए गये काम को करके बिना स्किल के ऑनलाइन पैसे  कमा  सकतें हैं |

Dropshipping करके पैसे कैसे कमाए ?

(Dropshipping )द्रोप्शिप्पिंग करके :- द्रोप्शिप्पिंग एक बहुत आसन तरीका है ऑनलाइन और रोज पैसे कमाने का , इसकी मदद से आप रोज हजारों रुपए कम सकतें है |

द्रोप्शिप्पिंग करने के लिए आप meesho या glowroad का भी उपयोग कर सकते हैं |

meesho क्या है

meeshoएक  द्रोप्शिप्पिंग साईट है , जहाँ से आप प्रोडक्ट को बेच कर अपना कमिसन बचा सकते है | इससे आप ऑनलाइन dropshipping भी बोल सकते हैं और आजकल इससे कई लोग लाखो रुपए भी कमा रहे हैं |

ऑनलाइन पैसे कमाने का दूसरा तरीका –

youtube चैनल बना कर –

अगर आप अपना youtube चैनल बना लेते हैं और अपने youtube चैनल की मदद से लोगो को जानकारी देते हैं तो आप इससे रोज पैसे कमा सकते हैं | अगर आप नया youtube चैनल शुरू करते हैं तो आपको कुछ बैटन का ध्यान रखना चाहिए , जिससे आपका चैनल जल्दी ग्रो हो जाये और आप उससे रोज पैसे कम सकें |

ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए ?

आप ब्लोग्गिंग करके भी लाखो रूपये कमा सकतें हैं , लेकिन आप इससे एक दिन में पैसे नही कम सकतें | इसके लिए आपको अपने ब्लॉग को गूगल पे रैंक करवाना होगा , जिससे आपके ब्लॉग पे ऑडियंस? आएगी और आपके ब्लॉग का traffic बढ़ेगा और आप अपने ब्लॉग को अद्सेंस से मोनेटाइज करवाके आसानी से पैसे कम सकतें हैं |

अगर ब्लॉग्गिंग के बारे में ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो निचे दिए गये पोस्ट को पढ़ सकतें है |

मोबाइल से ब्लॉग्गिंग कैसे करें | mobile se blogging kaise kare

अपने ब्लॉग को बेचकर –

अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं तो आप अपना ब्लॉग बना कर उसे बेच सकते है | अगर आपके ब्लॉग की अथॉरिटी अच्छी है , तो कोई भी उसे आसानी से खरीद सकता है |

अगर आप अपने ब्लॉग को बेचना चाहते हैं तो आप सोशल मीडिया पे किसी को आसानी से बेच सकते हैं |

मोबाइल से पैसे कैसे कमायें ?

अब हम आपको बतायेंगे की कैसे आप मोबाइल से रोज पैसे कमा  सकते हैं |

मोबाइल से पैसे कमाने के लिए आप app का इस्तेमाल कर सकते हैं |

आजकल कई ऐसे आप हैं , जिन्हें आप इस्तेमाल कर के रोज पैसे कम सकते हैं |

इन सभी app से आप ज्यादा पैसे नही कम पाएंगे , लेकिन आप कुछ कमाई आसानी से कर लेंगे |

app से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको कोई अच्छा और सच्चा app खोजना है , क्यूंकि कई बार ऐसा होता है की आप किसी app पे काम करते है और जब आप पेमेंट लेने जाते हैं तो आपको कोई पेमेंट नही मिलता इसीलिए आप एक सही और अच्छा app खोजिये |

आप एमपीएल,paytm फर्स्ट गेम को भी डाउनलोड कर सकते है , क्यूंकि ये बहुत trusted एप्लीकेशन है और आपका पेमेंट भी इस एप्लीकेशन से जल्दी मिल जाता है |

लेकिन एमपीएल में कम्पटीशन बहुत ज्यादा है इसलिए आप एमपीएल के alternative को खोजें ताकि आप आसानी से ज्यादा पैसे कमा सकें |

App बनाकर पैसे कैसे कमायें ?

रोज पैसा कैसे कमायें ? अगर आप रोज पैसा कमाना चाहते है तो आपको रोज काम भी करना होगा , कई लोग स्मार्ट वर्क करके ज्यादा पैसा कमाते हैं , तो आप भी स्मार्ट वर्क कीजिये |

अगर आपको कोडिंग की जानकारी है और आप एक app डेवलपर हैं तो  आप रोजाना लाखों रुपए कम सकतें है | आपको अपने app बनाके playstore पे publish करना है और उसे admob से मोनेटाइज करा देना है और जब कोई आपके app को ओपन करेगा उसे ad दिखेगा और आप उससे आसानी से पैसे कमा लेंगे |

आप app डेवलपमेंट के लिए क्लाइंट खोज कर उनके app बना कर भी पैसे कमा सकते है |

रोज पैसे कैसे कमायें , इस टॉपिक से रिलेटेड आपके सभी सवालों का जवाब आपको मिल गया होगा |

अगर आपको कोई दिक्कत है तो आप कमेंट कर के पूछ सकतें हैं |

अधिक जानकारी के लिए ये विडियो देखे –

Video Source – Technology Gyan

पैसे कमाने से रिलेटेड सवाल –

गांव में पैसे कैसे कमाए ?

हमने पोस्ट में पैसे कमाने के जितने भी तरीके बताये हैं उन सभी को आप गावं से भी कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं |

लाखो रुपये कैसे कमाए ?

आप पोस्ट में बताएं गये तरीकों की मदद से हजारों रुपए से लेकर लाखों रुपए कमा सकते हैं |

फ्री में पैसे कैसे कमाए ?

अगर आप फ्री में पैसे कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले कोई स्किल को सीखें और इस पोस्ट को अच्छे से पढ़े |

17 thoughts on “रोज पैसे कैसे कमाए ? | Daily Paise Kaise Kamaye in hindi”

    • इस ब्लॉग पर मै भी काफी दिन से आर्टिकल पढ़ता हु काफी अच्छी आर्टिकल मोजे लगता है
      मेरे भी एक ब्लाब है मेरे वेबसाईट को चेक करे मै भी कई सारी अतिकले लेखी है
      FREEBAZAARINDIA.COM

      Reply
  1. हर दिन पैसे कमाने के लिए आपने काफी अच्छी जानकारी प्रदान की इसके लिए धन्यवाद

    Reply
    • धन्यवाद आपको अगर जानकारी अच्छी लगी तो इसे आपने दोस्तों के साथ शेयर करें |

      Reply
  2. पैसे कैसे कमााए के बारे में इस वेबसाईट पर बहत ही बेहतर जानकारी दी गई हैं। धन्‍यवाद

    Reply
  3. Bhai Aapne bahut hi acche se bataya ki kaise online paise kama satke hai . aapki lekhni bahut hi kamal ki hai jo ham jaiso ko motivate karti hai

    Reply

Leave a Comment