आज हम इस पोस्ट में शेयर मार्केट के बारे में, शेयर मार्केट को कैसे समझें, शेयर बाजार से पैसे कैसे कमाए , शेयर मार्केट में ट्रेडिंग कैसे करे इन सभी टॉपिक के में जानेंगे और आपको हम शेयर मार्केट का पूरा ज्ञान देंगे|
अगर आप शेयर मार्किट में invest करके पैसा कमाना चाहते है और आप शेयर मार्केट को कैसे समझे यह जानना चाहते है तो आप इस पोस्ट को ध्यान से पढियेगा जिसमे हम आपको शेयर मार्केट से सम्बंधित जानकारी देने वाले है|
जिन लोगो को शेयर मार्केट के बारे में कुछ नही पता उनको मै ये बताना चाहूँगा की शेयर मार्केट को ही हम स्टॉक मार्केट कहते है| तो आप कभी इन विषयों में उलझियेगा नही की स्टॉक मार्केट क्या होता है|
शेयर मार्केट को तीन नाम से जाना जाता है:-
- Share Market
- Stock Market
- Equity Market
तो चलिए अब हम शेयर मार्केट को कैसे समझे समझते है|
शेयर मार्केट क्या होता है ?
शेयर मार्केट वह जगह है जहाँ हम किसी कंपनी के शेयर को खरीदते या बेचते है|
शेयर मार्केट में हमे किसी कंपनी के शेयर को पैसे लगा कर खरीदना होता है और अगर उस कंपनी को प्रॉफिट हुआ तो हमारा भी प्रॉफिट होगा और अगर उस कंपनी का loss हुआ तो हमारा भी लोस होगा|
आप कंपनी के जितने परसेंट शेयर को खरीदेंगे आप उस कंपनी के उतने परसेंट owner कहलायेंगे|
इन बातो को पढ़ कर आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा की शेयर क्या होता है तो अब हम जानेंगे की शेयर क्या होता है|
अगर आप भी शेयर मार्किट में या म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट करना चाहते है तो आप GROW APP का इस्तेमाल क्र सकते है मैं भी इसी app के मदद में शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करता हूँ – DOWNLOAD GROW APP GET 100
आप अगर मेरे लिंक से इसे डाउनलोड करेंगे तो आपको 100 रूपए का bonus भी मिलेगा |
शेयर क्या होता है ?
शेयर का मतलब होता है हिस्सा | बड़ी-बड़ी कंपनी शेयर मार्किट का इस्तेमाल इस लिए करती है ताकि उन्हें अपनी कंपनी चलाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पैसा मिल सके|
शेयर खरीद कर के आम इंसान बैठे बैठे लाखो रुपये कम सकता है लेकिन ये इतना आसन नही है जितना लोग इससे जानते है|
शेयर मार्केट में invest करने के लिए आपको इसके बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए तभी आप इसमें पैसा कम सकते है|
अपने कंपनी के शेयर बेचने के लिए कंपनी को कुछ नियमो का पालन करना होता है और गवर्नमेंट कुछ ही कंपनी को ये इज्जाजत देती है की वो अपने कंपनी के शेयर को बेचे|
अगर सरकार कुछ कठोर नियम नही लगाती तो बहुत सारी कंपनी शेयर के नाम पर लोगो को बेव्कुफ्ह बना देती|
कुछ नई कंपनी ऐसे होते है जो बहुत जल्दी फेमस हो जाते है और शेयर होल्डर का बहुत फायदा होता है जबकि कुछ कंपनी ऐसे है जो डूब जाती है जिनसे उनके शेयर होल्डर का नुकशान हो जाता है|
इसलिए किसी भी शेयर को खरीदने के पहले शेयर मार्केट को कैसे समझे ये जानना बहुत जरुरी होता है|
ओला से साथ बिज़नेस कैसे शुरू करे?
शेयर होल्डर किसे कहा जाता है?
जो लोग किसी कंपनी के शेयर को खरीदते है उन्हें उस कंपनी का शेयर होल्डर कहा जाता है|
शेयर मार्केट को कैसे समझे ?
शेयर मार्केट आज से 400 साल पहले से ही लाया गया था| हर देश को चलाने में शेयर मार्केट का बहुत बड़ा योगदान है इसलिए लोग इसको एक बार जानना चाहते है|
शेयर मार्केट के जानने या समझने के लिए आपको इसके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी लेनी चाहिए जिससे की आप शेयर मार्केट को एकदम अच्छे से समझ सके|
अगर आपको लगता है की शेयर मार्केट में पैसा लगने से आदमी सिर्फ आमिर ही बनता है तो आप गलत सोचते है शेयर मार्केट में आपके पैसे का नुकसान भी हो सकता है|
लेकिन आपको शेयर मार्केट में लॉन्ग टर्म के लिए invest जरुर करना चाहिए जिससे आपको कुछ प्रॉफिट जरुर होगा|
अगर आपको शेयर मार्केट के बारे में ज्यादा समझ ना हो तो आप उसमे invest करने से पहले एक बार किसी ऐसे आदमी से बात जरुर करले जो इन्वेस्टमेंट के बारे में जानकारी दे सके|
म्यूच्यूअल फण्ड भी इसी तरह से काम करता है आप म्यूच्यूअल फण्ड में कुछ पैसे लगते है तो वो लोग आपके पैसे को ऐसे कंपनी में लगते है जहा आपका फायदा हो सके और इसके लिए वो आपसे कुछ commision लेते है| म्यूच्यूअल फण्ड के बारे में जानकारी मै आपको अगले पोस्ट में दूंगा |
स्टॉक एक्सचेंज क्या होता है?
शेयर मार्केट के बारे में जानने के लिए आपको स्टॉक एक्सचेंज के बारे में भी पता होना चाहिए| स्टॉक एक्सचेंज वह जगह है जहा कंपनी अपने शेयर को बेचती है और लोग उसके शेयर को खरीदते है|
शेयर मार्केट में invest कैसे करे?
शेयर मार्केट तो तरह के मार्केट से मिलकर चलता है-
Primary market– जहाँ कंपनी अपने शेयर को बेचती है उस मार्केट को हम प्राइमरी मार्केट कहते है|
Secondary market-जहाँ लोग कंपनी के शेयर को खरीदते है उस मार्केट को हम सेकंड्री मार्केट कहते है|
सेकेंडरी मार्केट में कंपनी अपने शेयर प्राइस को कण्ट्रोल नही कर सकती , यह शेयर प्राइस कंपनी के डिमांड और सप्लाई पर निर्भर रहता है|
कंपनी कभी भी अफो 100% शेयर नही बेच सकती|
किसी भी कंपनी के शेयर को खरीदने के लिए आपके पास Demat Account होना जरुरी है|
Demat Account क्या होता है ?
Demat अकाउंट एक ऑनलाइन अकाउंट होता है जिसमे हम किसी कंपनी के शेयर को खरीद कर उसमे रखते है| demat अकाउंट खोलने के लिए हमे अपने कुछ इम्पोर्टेन्ट डॉक्यूमेंट देने होते है,demat अकाउंट खुलने में हमे १० दिन तक का समय लगता है|
कुछ लोग होते है जो demat अकाउंट खोल कर बहुत सारे लोगो के लिए उस demat अकाउंट का इस्तेमाल करके शेयर खरीदते और बेचते है जिन्हें हम स्टॉक ब्रोकर कहते है |
ब्रोकर किसे कहते है ?
ब्रोकर हम उन्हें कहते है जो एक आम इंसान को शेयर खरीदने में मदद करते है| ब्रोकर के पास शेयर मार्केट के बारे में अच्छी जानकारी होती है आप उनके हेल्प से शेयर मार्केट में invest कर सकते है| इसके लिए ब्रोकर आपसे कुछ commission भी लेते है|
अगर आप शेयर मार्केट में ब्रोकर के मदद से invest करना चाहते है तो इसके लिए आपको किसी अच्छे ब्रोकर की तलाश करनी होगी| जैसा की मैंने आपको पहले ही बताया है की म्यूच्यूअल फण्ड भी एक ब्रोकर का ही काम करती है|
शेयर मार्केट में ट्रेडिंग कैसे करे?
आज इन्टरनेट पर बहुत सारे ऐसे प्लेटफार्म आ गये है जिनकी मदद से आप बहुत आसानी से शेयर मार्केट में ट्रेडिंग कर सकते है|
शेयर मार्केटिंग में ट्रेडिंग करने का मतलब ये है की आप किसी कंपनी के शेयर को ख़रीदे और कुछ घंटो या दिन में जैसे ही कंपनी का शेयर थोड़े से बढ़े अपने उस कंपनी के शेयर को बेच दिया|
ट्रेडिंग करने के लिए आपको बस शेयर को सही समय पर खरीदना और सही समय पर बेचना होता है|
शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए आपको कंपनी के शेयर को हमेशा चेक करना पड़ता है की कब कंपनी के शेयर बढ़ रहे है और कब कंपनी के शेयर घट रहे है |
कंपनी के शेयर के बारे में जानकारी कैसे पाए ?
कंपनी के शेयर्स उपर जा रहे है या नीचे आ रहे है इसके बारे में हमे सेंसेक्स और निफ्टी से जानकारी मिलती है|
सेंसेक्स हमे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के टॉप ३० कंपनी के एवरेज ट्रेंड को बताता है|
निफ्टी हमे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के टॉप 50 कंपनी के बारे में बताता है|
अगर आप भी अपने कंपनी के शेयर्स बेचना चाहते है तो इसके लिए आपको अपनी कंपनी आईपीओ में रजिस्टर करवानी होगी और ये प्रोसेस बहुत बड़ा और complicated होता है|
शेयर मार्केट में invest करने से पहले आप उसके बारे में अधिक से अधिक जान ले ये आपके लिए बेहतर रहेगा| इसके लिए आप इन्टरनेट पर शेयर मार्केट या शेयर मार्केट को कैसे समझे सर्च कर सकते है|
SEBI-सिक्यूरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ़ इंडिया
इसका काम उन कंपनी पे नज़र रखना है जो स्टॉक एक्सचेंज में सामिल है|
यह विडियो हमने sidtalk youtube चैनल से लिया है|
निष्कर्ष –
मुझे उम्मीद है की शेयर मार्केट के बारे में समझने में ये ब्लॉग आपके लिए मददगार साबित होगा| आज हमने शेयर मार्केट क्या है, शेयर क्या है, शेयर मार्केट को कैसे समझे, शेयर मार्केट में कैसे invest करे, शेयर मार्केट में ट्रेडिंग कैसे करे in सभी विषयों के बारे में अच्छे से जान लिया है|
अगर आप हमसे कोई सवाल पूछना चाहते है तो निचे दिए गये संपर्क फॉर्म के मदद से हमसे कांटेक्ट कर सकते है|
यह भी पढ़े –
Apne is post me aapne bahut hi achchi jankari bataya hai…
Mera bhi ek blog http://www.finoin.com hai jisme share market and mutual funds ke bare me jankari diya jata hai…
Aap ek backlink degen…
Thanks…