आज हम आपको बताएंगे कि बिना व्हाट्सएप के वीडियो कॉल कैसे करें ।
आज जब भी वीडियो कॉल की बात होती है तो व्हाट्सएप का नाम जरूर आता है क्योंकि व्हाट्सएप को इस्तेमाल करने वाले यूजर भी ज्यादा हैं और व्हाट्सएप ने सबसे पहले वीडियो कॉलिंग फीचर लांच किया था ।
आज अगर हम नार्मल वीडियो कॉल करते हैं तो व्हाट्सएप से ही वीडियो कॉल करते हैं लेकिन कई लोगों का ये सवाल रहता है कि बिना व्हाट्सएप के वीडियो कॉल कैसे करें ।
आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आप बिना व्हाट्सएप वीडियो कॉल कैसे करें ।
तो सबसे पहले हम बताएंगे आप बिना व्हाट्सएप वीडियो कॉल को कैसे कर सकते हैं ।
अगर आपको बिना व्हाट्सएप वीडियो कॉल करना है तो इसके कई तरीके हैं और हम आपको उन्ही तरीको के बारे में बताएंगे ।
जिसकी मदद से बिना व्हाट्सएप के वीडियो कॉल देश-विदेश वीडियो कॉलिंग कर के बात कर सकते हैं ।
गूगल से वीडियो कॉल कैसे करें?
1. जो सबसे पहला तरीका है वीडियो कॉल करने का वो है गूगल डुओ । गूगल डुओ एक वीडियो कालिंग एप्लीकेशन हैं जिसकी मदद से आप आसानी से वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं ।
Google Duo – गूगल डुओ एक आसान वीडियो कॉलिंग एप्लीकेशन है । गूगल डुओ का इंटरफ़ेस और UI बहुत ही simple और आसान है।
गूगल ने अपने इस एप्लीकेशन को एंड्राइड और ios दोनों के लिए उपलब्ध कराया है ।
गूगल डुओ का इस्तेमाल करने के लिए आपको गूगल अकॉउंट की भी जरूरत नही होती मतलब जब आप गूगल डुओ में रजिस्टर करते समय आपसे सिर्फ आपका फ़ोन नंबर लिया जाता है ।
आप सभी को पता है कि ये एप्लीकेशन गूगल की है इसीलिए ये बहुत secure और safe है ।
2. जो हमारा दूसरा तरीका है उसकी मदद से भी आप बिना व्हाट्सएप के वीडियो कॉल कर सकते हैं ।
हमारा दूसरा तरीका है skype |
Skype एक वीडियो कॉलिंग एप्लीकेशन है जिसका इस्तेमाल आप माइक्रोसॉफ्ट के डिवाइस में करते हैं ।
अगर आप भी चाहते हैं कि आप स्काइप वीडियो कॉलिंग एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर पाएं तो आपको माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट बनाना होगा ।
ऑनलाइन वीडियो कॉलिंग एप्स
3. आप imo विडियो कॉल एप्लीकेशन की मदद भी ले सकते हैं |
अगर आप चाहते हैं की आप बिना व्हाट्सएप के वीडियो कॉल कर पायें तो आप imo की मदद ले सकते हैं |
imo एप्लीकेशन में 200 मिलियन से भी ज्यादा यूजर हैं जिनसे आप विडियो कॉल कर सकते हैं |
imo की शुरुवात shafiqur R. sabbir ने की थी और यही imo के फाउंडर भी हैं |
imo की शुरुवात 2006 में हुई थी और imo का headquaters कैलिफ़ोर्निया में है |
4. ये जो तरीका मैं आपको बताऊंगा यह बहुत आसान है और आप इसके मदद से डायरेक्ट विडियो कॉल कर सकतें हैं |
अगर आप बिना व्हाट्सएप के विडियो कॉल करना चाहते हैं तो आपको omegle की वेबसाइट पे जाना होगा |
अगर आपने omegle का नाम सुना होगा तो आपको पता होगा की omegle पे अलग -अलग देशों के अजनबियों से बात कर सकते हैं |
अगर आप नये लोगों से बात करना चाहते हैं तो इस वेबसाइट में अपने इंटरेस्ट से रिलेटेड लोगों को खोज सकते हैं |
लेकिन मैं आपको एक ऐसा तरीका बताऊंगा जिसकी मदद से आप omegle पे किसी को भी विडियो कॉल कर सकते हैं |
सबसे पहले आपको omegle की वेबसाइट पे जाना है और वहां में विडियो कॉल के आप्शन को choose करना है |
फिर आपको interest add करना है , आप उसमे कुछ unique add करना है जैसे आप उसमे कोई भी random नंबर add करना है और उस नंबर को आप उसे बता दें जिससे आप विडियो कॉल करना चाहते हैं |
उसके बाद जैसे ही आप दोनों start विडियो chat करेंगे आप लोगो को कैमरा open हो जायेगा और आप लोगों का विडियो कॉल कनेक्ट हो जायेगा |
यह तरीका मुझे बहुत आसान लगा और इसकी मदद से आप बिना व्हाट्सएप के वीडियो कॉल कर सकते हैं |
निष्कर्ष –
उम्मीद है की आपको पोस्ट अच्छे से समझ में आया होगा और हमने इस पोस्ट में bina whatsapp ke video call,बिना व्हाट्सएप के वीडियो कॉल कैसे करें,इंटरनेट से कॉल कैसे करें?
इन सभी सवालों का जवाब आपको इस पोस्ट में मिल गया होगा और आपको पोस्ट अच्छे से समझ में आया होगा और पोस्ट में कमेंट जरुर करें |
हमारे द्वारा दी गयी जानकारी –
- मोबाइल से ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करें |
- instagram पर आईडी कैसे डिलीट करें |
- मोबाइल से खेत कैसे नापें |
- लिब्रे ऑफिस क्या है |
- ईमेल id कैसे बनाते हैं |
- वोडाफ़ोन बैलेंस चेक कैसे करें |
- Chatbot kya hai ? | chatbot kaise banaye
- एंड्राइड फ़ोन खो जाये तो कैसे खोजें
- रेफरल कोड क्या है |
- किसी कंपनी की एजेंसी कैसे ले
- Podcast क्या होता है | पॉडकास्टिंग से पैसे कैसे कमाए
- Loan Recovery Agent Kaise Bne?
FAQ (Frequently asked question)
1. बिना फोन नंबर के वीडियो कॉल कैसे करें ?
आप बिना फ़ोन नंबर के भी बहुत आसानी से विडियो कॉल कर सकते हैं | आपको विडियो कॉल करने का तरीका मैंने पोस्ट में बताया है |