डिलीट वीडियो को वापस लाने का तरीका | delete video wapas kaise laen [2022]
मोबाइल फोन में रखा हुआ जरूरी फाइल जैसे कि इमेज, वीडियो ,डॉक्यूमेंट ऐसे कई सारे फाइल्स जो आपसे गलती से डिलीट हो गया हे? डिलीट फोटो वीडियो वापस लाना चाहते हो?
लेकिन इस बात को लेकर परेशान हो डिलीट फोटो वीडियो वापस कैसे लाएं? तो परेशान मत होना आज मैं आपके लिए डिलीट वीडियो वापस लाने का तरीका लाया हूं।
Delete video wapas kaise laen और delete video recovery app kaun se hai और kaise download Karen यह दोनों टॉपिक आज हम आपको बताने वाले हैं इस पोस्ट के माध्यम से।
मोबाइल से डिलीट वीडियो वापस कैसे लाएं हिंदी में | delete video wapas kaise laye
अगर आप एक स्मार्टफोन यूजर है तो यकीनन आपसे मोबाइल मैं से फोटो वीडियो ऑडियो या कुछ फाइल डिलीट हो गए और वह फाइल आपके लिए मायने रखती होगी।
तो आज मैं आपको विस्तार से बताने वाला हूं की मोबाइल से डिलीट वीडियो वापस कैसे लाएं|
मैं 100% कहूंगा कि यह पोस्ट पढ़ने के बाद आपकी जो भी फाइल डिलीट हो गई होगी वह 5 मिनट में वापस आ जाएगी बस आप पोस्ट को ध्यान से पढ़िए।
आपको मैं बताना चाहता हूं कि एंड्रॉयड फोन में अभी तक ऐसा कोई फीचर नहीं आया कि जिस से डिलीट हो गई फाइल को रिकवर या रिस्टोर कर सकें।
परंतु डाटा रिकवरी का काम आप मोबाइल ऐप और सॉफ्टवेयर की मदद से कर सकते हो । तो आइए इस बारे में जानते हैं कि कौन से डिलीट वीडियो रिकवरी एप है।
हमारे द्वारा दी गयी जानकारी –
डिलीट वीडियो रिकवरी एप | डिलीट वीडियो वापस लाने वाला ऐप
काफी लोग हैं जो गलती से फाइल डिलीट कर देते हैं और फिर गूगल पर सर्च करते हैं कि:-
●डिलीट वीडियो रिकवरी कैसे करें
●मोबाइल से डिलीट वीडियो कैसे लाएं
●डिलीट फोटो कैसे रिकवर करें
●Delete video recovery app download
●Delete video wapas kaise laen
अगर आपके साथ कुछ ऐसा ही हो रहा है तो आप नीचे दिए गए हो ऐप को डाउनलोड करके आप आसानी से अपने डिलीट विडियो रिकवर कर सकते हैं सकते।
Delete video recovery app | delete video recovery online
मैं आपको 2 तरीके के डिलीट वीडियो रिकवरी ऐप बताने जा रहा हूं ।
Deleted video recovery – restore deleted videos
इस ऐप को आप फोन का रीसायकल बिन भी कह सकते हैं । जैसे कि लैपटॉप और कंप्यूटर में रिसाइकल बिन होता है । हम जब फाइल डिलीट करते हैं। तो वह रिसाइकल बिन में स्टोर होती है वैसे ही यह ऐप मोबाइल का रिसाइकल बिन हे।
आप इससे रिसेंटली डिलीटेड फोटो वीडियो फाइल डाउनलोड कर सकते हो।
अगर आपके फ़ोन में google photos हैं तो आप उसमे अपने डिलीट विडियो को खोज सकते हैं | कई बार गैलरी से डिलीट फोटो या विडियो गूगल फ़ोटो में रह जाते हैं |
अगर आपके फ़ोन में google photos नही है तो आप आज ही अपने फ़ोन में google photo application को डाउनलोड करलें |
Deleted video recovery – restore deleted videos Features
- यह ऐप बिल्कुल फ्री है।
- ऐप की साइज 4.1MB है।
- यह एप ऑफलाइन काम करता है इसलिए मोबाइल नेट की आवश्यकता नहीं है
- यह किसी भी प्रकार की वीडियो फाइल इमेज डाउनलोड कर सकता है और रिस्टोर कर सकता है।
- आप इसको यहां से डाउनलोड कर सकते हैं।
delete video wapas kaise laye app
यह एक बेस्ट रिकवरी फाइल टूल है। जो किसी भी प्रकार की फाइल इमेज वीडियो को रिकवर कर सकता है। यह भी एक रीसायकल बिन की तरह काम करता है।
डंपस्टर यह एक रिस्टोर करने वाला टूल है जिसकी मदद से आप कोई भी किसी भी टाइम जो मन चाहे वह रिस्टोर कर सकता है।
Dumpster – recovery app features
- ऐप बिल्कुल फ्री है
- साइज 14 MB
- यह एप ऑफलाइन काम करता है इसलिए मोबाइल नेट की आवश्यकता नहीं है
- यह किसी भी प्रकार की वीडियो फाइल इमेज डाउनलोड करके इंस्टॉल कर सकता है।
- आप इस ऐप को यहां से डाउनलोड कर सकते हैं।
आप इस टॉपिक के उपर हमारी नई विडियो को देख सकते हैं –
which app is best for recover deleted videos ?
डंपस्टर यह एक Best रिकवर ऐप है जो फोन में रिसाइकल बिन की तरह काम करता है।
can I recover deleted videos on my phone?
हां आप डिलीट हुए वीडियो फिर से रिकवर कर सकते हो DUMPSTER से |
Conclusion / निष्कर्ष –
आज हमने सीखा की डिलीट वीडियो रिकवरी कैसे करें और डिलीट फोटो कैसे रिकवर करें । आज आपको डिलीट वीडियो रिकवरी एप दिए हैं इसका इस्तेमाल करके हमें कमेंट में जरूर बताइए।
आशा करता हूं कि आपको मेरी पोस्ट “डिलीट फोटो वीडियो वापस लाने का तरीका | delete video wapas kaise laen [2022] पसंद आई होगी। आपको ऐसे ही और APPS जानकारी चाहिए तो कमेंट में हमें बताइए।
उम्मीद करता हूं आपको यह लेख पसंद आया होगा अगर पसंद आया हुआ तो सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले। इंटरनेट और टेक्नोलॉजी के बारे में जानने के लिए गूगल पर technicalsamaj सर्च कीजिए। आज के लिए बस इतना ही उम्मीद करता हूं कि आपका परिवार और आप ठीक होगे धन्यवाद |
Bhut accha article hai sir mera video recover bhi hua thanks.
I'm glad my post helped you.
सर मेरा प्राइवेट एप्स से फोटो डिलीट हो गया है
आप अपने स्मार्टफोन का मॉडल और एप्लीकेशन का नाम बताएं ताकि हम आपकी फोटो और विडियो रिकवर करने में मदद कर पायें |
Mi note 10pro
ડીલેટ વિડિયો વાપસ કેસે લાવે
आपने बहुत अच्छा पोस्ट लिखा है और इसकी मदद से हमारा डिलीट विडियो वापस आ जायेगा |
Video
Asraf khan
Tarik 29/12/2022 me dilet vidio vapash lana he.
Hmne Jo App apko uper bataya hain use download karke aap delete video ko recover kar sakte hain
Sir maine app purchase kiya tha usme video download ki thi to sab video khatm ho gyi aisa kyo
Video call recording wapas kaise laye
Delete video call recording wapas kaise laye