PayTM account delete kaise kare in hindi
हेलो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं। PayTM account delete kaise kare 2021 [New Method] . यदि आपका भी पेटीएम अकाउंट है। Paytm se bank account kaise delete Kare यह जानने के लिए अंत तक पोस्ट पढ़िए।
आज मैं आपको Paytm account delete karne ka asan tarika सरल भाषा में बताने वाला हूं।
भारत एक ऐसा देश है जिसमें Paytm phonepe, Google pay ऐसी कई सारे एप्लीकेशंस भारतीय यूज करते हैं। इनकी मदद से आप किसी भी प्रकार का ऑनलाइन बिल मोबाइल रिचार्ज बैंक अकाउंट ट्रांसफर सब कुछ कर सकते हैं। यहां तक बिजली का बिल भी भर सकते हैं।
अगर आपको बिजली का बिल ऑनलाइन माध्यम से भरना नहीं आता तो यह पोस्ट जरुर पढ़िए –
Paytm अकाउंट डिलीट करने का कुछ तो भी कारण चाहिए जिसकी वजह से आप paytm अकाउंट डिलीट कर सकें अगर आपके पास कारण नहीं है तो आप पेटीएम अकाउंट डिलीट नहीं कर सकते। और हम पेटीएम से बैंक अकाउंट भी डिलीट कैसे करें यह इस पोस्ट में बताया गया है।
तो आइए जानते हैं Paytm account delete/deactivate kaise kare.
Paytm account delete kaise kare PayTM app se
Step 1 : अपने मोबाइल में पेटीएम ऐप ओपन कीजिए। और दाएं हाथ पर दिए गए 3 डॉट पर क्लिक कीजिए.
Step 2 : 24×7 Help & Support पर क्लिक कीजिए।
Step 3 : अब थोड़ा स्क्रोल डाउन करके view all services पर क्लिक कीजिए।
Step 4 : अब और थोड़ा स्क्रोल करके Profile Settings पर चले जाए।
Step 5 : अब I want to close /delete my account इस पर क्लिक करके आगे जाए।
Step 6 : अब आपको close account / message us क्लिक करना है।
Step 7 : अपना मोबाइल नंबर डालें और डेबिट कार्ड का या बैंक अकाउंट नंबर का फोटो अपोलोड कीजिए। अब बस आपको अपने पासबुक का फोटो डालना है।
Step 8 : सबमिट डीटेल्स पर क्लिक कीजिए। और बस आपका अकाउंट दो-चार दिन में डिलीट हो जाएगा। आपको पेटीएम से ई-मेल आएगा कि आपका पेटीएम अकाउंट डिलीट हो गया है।
अगर आपको सिर्फ पेटीएम अकाउंट से बैंक अकाउंट अनलिंक करना है और डिलीट करना है तो नीचे गए स्टेप पढ़े।
Paytm se bank account kaise delete/ unlink Kare
अगर आपको पेटीएम से बैंक अकाउंट डिलीट और अनलिंक करना है तो नीचे गए स्टेप को ध्यान से पढ़िए।
Step 1: अपने फोन में पेटीएम ऐप को ओपन कीजिए और 3 डॉट्स पर क्लिक कीजिए।
Step 2 : अब सबसे ऊपर बैंक अकाउंट लिखा होगा उस पर क्लिक करके आगे बढे।
Step 3 : अब बस आपके बैंक अकाउंट को remove पर क्लिक करके हटा दीजिए ।
ऐसे आप Paytm se bank account delete कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए इस विडियो को देखे –
Video Source – Youtube
FAQs
Q1 . पेटीएम से बैंक अकाउंट कैसे डिलीट करें
-अपने पेटीएम ऐप में जाकर थ्री डॉट्स प्ले क्लिक करें और बैंक अकाउंट में जाकर अकाउंट को रिमूव करें।
Q2. how to delete Paytm account permanently 2021
-अगर आपको भी पेटीएम अकाउंट डिलीट करना है परमानेंटली तो आप इस पोस्ट को जरूर पढ़िए।
Q3.पेटीएम अकाउंट कैसे बंद करें
-पेटीएम अकाउंट को बंद करने के लिए प्रोफाइल सेटिंग में जाकर अकाउंट डिलीट करें ।
Conclusion:
आज आपने सीखा paytm account delete kaise kare और इसके साथ Paytm se bank account delete kaise kare आज हमने इस पोस्ट में जाना।
अगर आपको अभी भी पेटीएम अकाउंट डिलीट करने में कोई तकनीकी परेशानी होगी तो आप हमें कमेंट में जरूर बताएं।
यह पोस्ट ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं क्योंकि बहुत लोगों को नहीं पता कि पेटीएम अकाउंट कैसे डिलीट करें।
आशा करता हूं क्या आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी । अगर आप हमारे वेबसाइट पर नये हैं तो नोटिफिकेशन ऑन करना ना भूलें । आपका दिन शुभ हो।
Tags-पेटीएम अकाउंट कैसे डिलीट करे,Paytm se bank account delete kaise kare,paytm account delete kaise kare,Paytm account delete/deactivate kaise kare.
हमारे द्वारा दी गयी जानकारी –
- Million और billion meaning in hindi.
- Sim Card kiske naam pe hai
- Virus Attack Se kaise Bache
- ब्लाक नंबर पे कॉल कैसे करें ?
- Company register kaise kare?
- छात्रों के लिए ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
- पैसे कहाँ इन्वेस्ट करें ?
- PDF full form meaning in hindi
- blogging meaning in hindi
- Hmm meaning in hindi
- Best Photo edit karne wale app
- लैपटॉप की स्क्रीन rotate कैसे करे |
- प्रीपेड और पोस्टपेड क्या है ?
- मोबाइल से ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करें |
- instagram पर आईडी कैसे डिलीट करें |
- मोबाइल से खेत कैसे नापें |
- लिब्रे ऑफिस क्या है |
- Dm क्या है | dm meaning in hindi
- ईमेल id कैसे बनाते हैं |
- e-commerce क्या है ?
- वोडाफ़ोन बैलेंस चेक कैसे करें |
- facebook क्या है ?
- TC full form meaning in hindi
- LOL full form meaning in hindi
- Chatbot kya hai ? | chatbot kaise banaye
- एंड्राइड फ़ोन खो जाये तो कैसे खोजें
- HP फुल फॉर्म meaning in hindi
- सर्वनाम किसे कहते हैं |
- रेफरल कोड क्या है |
- Google Question Hub के सवालो के जवाब
- किसी कंपनी की एजेंसी कैसे ले
- Podcast क्या होता है | पॉडकास्टिंग से पैसे कैसे कमाए
- Loan Recovery Agent Kaise Bne?
- Sanitizer Meaning in hindi
- realme किस देश की कंपनी हैं |
- ECG क्या होता है | ecg meaning in hindi
- GOC meaning in hindi
- KKRH full form in hindi
- KK meaning in hindi
- API meaning in hindi
- TRP meaning in hindi
- Shout out meaning in hindi
- vibes meaning in hindi
- XML क्या होता है ?
- Discord क्या होता है ?
- बिना whatsapp विडियो कॉल कैसे करें |
Bhut acchi post paytm account ke bare me. Mujhe post acchi lgi thanks.