ROFL meaning in hindi | ROFL full form in hindi

Rate this post

आपने कभी न कभी तो ROFL वर्ड जरुर सुना होगा लेकिन क्या आपको ये पता है की ROFL का मतलब क्या होता हैं ?

आज के इस पोस्ट हम आपको ROFL क्या होता है , ROFL meaning in hindi , ROFL full form in hindi, ROFL ki full form kya hai , ROFL ki full form hindi me , आरओएफएल क्या है इस सभी के बारे में बताने वाले हैं |

ROFL शब्द का इस्तेमाल  सोशल मीडिया पर चैटिंग के वक्त किया जाता हैं , आमतौर पर जब हम आपने सामने से बात करते हैं जब इन शब्द का इस्तेमाल नही करते हैं |

ROFL full form in hindi

ROFL का फुल फॉर्म Rolling On Floor Laughing होता हैं |

ROFL meaning in hindi

ROFL का हिंदी में मतलब होता है फर्श पर लोट कर हँसना 


rofl meaning in hindi , rofl kya hota hai , rofl ka matlb , rofl full form hindi me


ROFL क्या होता है ? 

ROFL को हम चैट के समय अपने हँसी को बताने के लिए करते हैं , ROFL को हम एक तरह से chat slang भी बोल सकते हैं क्यूंकि इसका मतलब आपको किसी specific dictionaries में नही मिलेगा |

बहुत सारे लोग जब इसे पहली बार सुनते हैं या देखते है तो वो सोचते है की आखिर आरओएफएल क्या है और वो ROFL का मतलब dictionary में खोजते है लेकिन उन्हें इसका मतलब इस लिए नही मिलता क्यूंकि इस शब्द को आज के युवाओ ने ख़ुद ही बनाया हैं |

निष्कर्ष (rofl meaning in hindi)


हमने इस पोस्ट में आपको rofl ka hindi matlab ,ROFL full form in hindi और rofl meaning in hindi बताया हैं और मुझे उम्मीद है की आपको ROFL ki full form hindi me समझ आई होगी |

हमने अपने इस ब्लॉग पर ROFL की तरह कई सारे ऐसे ऐसे ही शॉर्टकट का फुल फॉर्म बताया है और साथ में उसका मीनिंग भी समझया हैं आप चाहे तो उन्हें भी पढ़ सकते हैं |

हमारे द्वारा दी गयी जानकारी –

Leave a Comment