Speed post kaise track karen ? | मोबाइल से Speed Post Tracking कैसे करे?

5/5 - (1 vote)

दोस्तों कई लोगो का सवाल रहता है की हम speed post kaise track karen और कई लोग भारतीय डाक स्पीड पोस्ट लोकेशन पता करना चाहते हैं तो इस पोस्ट में आपको इसी के बारे में जानकारी दी जाएगी |

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का technicalsamaj के एक नये ब्लॉग पोस्ट में जिसमे हम आपको speed post tracking से रिलेटेड जानकारी देंगे और मोबाइल से Speed Post Tracking कैसे करे? Speed Post Track Karne Ka Tarika और speed post track kaise kare ऐसे कई सवालों के बारे में आपको इस पोस्ट में जानकारी देने वालें हैं |

आपने कई बार भारतीय स्पीड पोस्ट का इस्तेमाल करके अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को कुछ भेजा होगा तो आप बहुत परेशान रहते हैं की आपका कूरियर कब तक पहुंचेगा और आपको जानकारी नही होती है की कैसे आप स्पीड पोस्ट को ट्रैक कर सकते हैं ?

स्पीड पोस्ट क्या है ?

स्पीड पोस्ट एक भारतीय डाक की सर्विस है जिसकी मदद से आप पुरे भारत में कुछ ही दिनों के अन्दर अपने सामान को भेज सकते हैं |

हमारा कोई भी सरकारी डॉक्यूमेंट या जरूरी डॉक्यूमेंट आता है तो अक्सर वो स्पीड पोस्ट से ही आता है क्यूंकि स्पीड पोस्ट बहुत ही secure और safe है और इसे भेजने में ज्यादा पैसा नही लगता |

जब भी हमारा आधार कार्ड या पैन कार्ड आता है या किसी सरकारी बैंक का पासबुक कूरियर किया जाता है तो उसे स्पीड पोस्ट से ही भेजते हैं | 

और हमे बहुत चिंता होती है की कैसे हम उन सभी स्पीड पोस्ट को ट्रैक करें ताकि हमे पता चल पाए की हमारा जरूरी डॉक्यूमेंट कब तक आएगा |

हमारे भारत में रक्षाबंधन मनाया जाता है और उस समय बहुत ज्यादा राखियाँ स्पीड पोस्ट से ही भेजी जाती हैं तो अगर हमे पता चल जाये की speed post kaise track kiya jata hai,speed post kaise check karen,speed post track kaise karen,speed post tracking kaise karte hain तो हम अपने राखी का भी पता लगा सकते हैं |

speed post kaise track karen speed post kaise track karte hain speed post kaise track kiya jata hai speed post kaise check karen speed post track kaise karen speed post tracking kaise karte hain

Speed post kaise track karen?

अगर आप स्पीड पोस्ट ट्रैक करना चाहते हैं तो हम आपको कुछ स्टेप्स बतायेंगे जिसे आपको ध्यान से पढ़ें और आपको एक विडियो भी दिखायेंगे जिससे आपकी मदद हो पाए और आप स्पीड पोस्ट ट्रैक कर पायें |

स्टेप 1 – सबसे पहले आपको भारतीय पोस्ट की official वेबसाइट पे जाना है | 

www.indiapost.gov.in/vas/pages/trackconsignment.aspx

स्टेप 2 – ये वेबसाइट सरकारी है और कई बार इन्टरनेट सर्वर डाउन होने की वजह से अगर नही खुलती है तो आप इस वेबसाइट की मदद ले सकते है | 

वेबसाइट – www.speedposttrack.in

 

स्टेप 3 – जब आप वेबसाइट खोलेंगे तब आपको consignment नंबर डालना होगा |

 

track2Bspeed2Bpost

स्टेप 4 – जब भी आप कोई कूरियर करते हैं तब आपको एक स्लिप दी जाती है जिसपे आपको consignment नंबर लिखा हुआ मिल जायेगा |

स्टेप 5 – अब आपको अपना consignment नंबर डालना है और कैप्तचा फिल करना है उसके बाद 

आइटम नंबर डाल कर ट्रैक पे क्लिक करें |

उसके बाद आपको आपके कूरियर की जानकारी मिल जाएगी की आपका कूरियर कहाँ तक पहुंचा है |

अगर आपको speed post track करने में कोई दिक्कत आ रही है तो आप इस विडियो को देखें –

Video Source – Youtube

निष्कर्ष –

हमने आपको इस पोस्ट में speed post kaise track karen,speed post kaise track karte hain,speed post kaise track kiya jata hai,speed post kaise check karen,speed post track kaise karen,speed post tracking kaise karte hain इन सभी सवालों का जवाब दिया है और अगर आपको पोस्ट अच्छा लगता है तो निचे कमेंट जरुर करें और अगर आपका कोई भी सवाल हो तो गूगल पे जाकर technicalsamaj सर्च करें और हमसे सवाल पूछे |

Speed Post के बारे में पूछे जाने वाले सवाल –

1.स्पीड पोस्ट करने के लिए न्यूनतम कितना शुल्क लगता है?

हमने आपको पहले ही बताया है की स्पीड पोस्ट भेजने में बहुत कम पैसा लगता है आप सिर्फ 25 रुपए में स्पीड पोस्ट भेज सकते हैं |

2.भारतीय डाक द्वारा स्पीड पोस्ट की सुविधा को कब लांच किया गया था?

भारतीय डाक सुविधा तो बहुत पहले से ही है लेकिन स्पीड पोस्ट की सुविधा 1986 में लांच की गयी |

3.इंडिया पोस्ट Enquiry Helpline Number क्या है?

अगर आपको स्पीड पोस्ट ट्रैक करने में कोई दिक्कत आती है या और भी कोई सवाल हो तो आप इस नंबर पे फ़ोन कर सकते है |

18002666868 या 1924

हमारे द्वारा दी गयी जानकारी –

Leave a Comment