Company register kaise kare ? | कंपनी रजिस्ट्रेशन कैसे करवाएं ?

Rate this post

जब भी आप खुद का बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं तो आपके मन में सबसे पहला सवाल आता है की कंपनी रजिस्ट्रेशन कैसे करवाएं और प्राइवेट लिमिटेड कंपनी कैसे बनती है ?

अगर हम खुद की कंपनी बना कर बिज़नेस करना चाहते हैं तो हमारे सामने एक चुनौती होती है की कैसे हम अपनी कंपनी को शुरू करें और ऑनलाइन कंपनी कैसे बनाएं क्यूंकि हमे हर एक बिज़नेस में कंपनी का काम जरुर पड़ेगा चाहे वो छोटी कंपनी हो या बड़ी कंपनी |

जब भी हम अपनी कंपनी बनाने की और कंपनी रजिस्टर करने की सोचते हैं तो हमे ये काम बहुत मुश्किल लगता है और कई ऐसी कंपनी हैं जो आपके काम को आसन करके आपकी कंपनी को खुद रजिस्टर करती हैं लेकिन इसके लिए वो बहुत ज्यादा पैसे लेती हैं |

अगर हमे कंपनी रजिस्टर करने का प्रोसेस नही पता होता है तो हम उन्हें पैसे भी दे देते हैं |

लेकिन मेरा ये मानना है की आप अपने पैसे को कंपनी में लगायें और इस पोस्ट को पढ़े ताकि हम बहुत ही आसान भाषा में बता पायें की कैसे आप कंपनी की शुरुवात कर सकते हैं | 

तो आज हम इस पोस्ट में आपको कंपनी निर्माण की प्रक्रिया के बारे में बताने वालें है और कंपनी रजिस्ट्रेशन फीस कितनी लगती है इन सभी सवालों का जवाब भी देंगे |

company register kaise kare,कंपनी रजिस्ट्रेशन कैसे करवाएं? कंपनी का नाम कैसे चुने?,प्राइवेट लिमिटेड कंपनी कैसे बनती है?,ऑनलाइन कंपनी कैसे बनाएं?,कंपनी रजिस्ट्रेशन फीस,प्राइवेट लिमिटेड कंपनी कैसे रजिस्टर करे,नई कंपनी कैसे बनाई जाती है,कंपनी कैसे शुरू करें,प्राइवेट लिमिटेड कंपनी क्या है,प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में नौकरी,प्राइवेट लिमिटेड कंपनी रजिस्ट्रेशन,प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के नियम,ऑनलाइन कंपनी रजिस्ट्रेशन,कंपनी निर्माण की प्रक्रिया

अगर आप ऐसे किसी व्यक्ति को जानते हैं जो की पहले से कोई बिज़नेस करता है तो आप उसकी राय ले सकते हैं क्यूंकि वह अपने अनुभव को भी आपके साथ शेयर करेगा जिससे आपको बिज़नेस करने में और कंपनी रजिस्टर करने में बहुत मदद मिलेगी |

कंपनी शुरू करने से पहले आपको WTO (World Trade Organisation ) के कुछ नियम के बारे में पता होना चाहिए |

अगर आपको इसके बारे में नही पता तो हम सारे नियम को आसान भाषा में आपको बतायेंगे |

company register kaise kare | कंपनी रजिस्ट्रेशन कैसे करवाएं?

1. सबसे पहले आपको DIN (Director Indentification Number) के लिए apply करना होगा | DIN के लिए apply करने के बाद आपको 1-2 दिन का समय लगेगा उसके बाद आप DIN मिल जायेगा | 

DIN के लिए आपको 500 तक फीस भी देना पड़ सकता है और अलग -अलग जगह पे फीस बदल भी सकती है |

अगर आप DIN के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आप Ministry of corporate affairs की वेबसाइट पे जाकर इसके लिए apply कर सकते हैं और DIN apply के लिए जो भी जरूरी documents हैं उसे भी आप पता कर सकते हैं |

वेबसाइट – https://mca.gov.in/MinistryV2/applyfordin.html

जब भी एक कंपनी की शुरुवात होती है तो उसे मैनेज करने के लिए एक Board of Director की जरूरत होती है और इसी लिए हम DIN बनवाते हैं |

2.अब आपको अपनी कंपनी के लिए digital signature भी बनवाना होगा | आप digital signature के लिए ऑनलाइन apply करें और digital signature बनवाने के लिए आपको 500 से 2500 रुपए खर्च करने पड़ सकते हैं |

डिजिटल signature आपके द्वारा कई गये sign का डिजिटल version होता है जिसकी जरूरत आपको कंपनी में जरूरी डॉक्यूमेंट पे signature करते समय पड़ेगी |

3. इसके बाद आपको अपने कंपनी का नाम रजिस्टर करवाना होगा और ये बहुत ही जरूरी स्टेप्स होता है | 

आप अपनी कंपनी का नाम कुछ ऐसा रखें की ताकि वो सबसे अलग नाम हो और अगर उस नाम को कोई पढ़े तो उसे आपके सर्विस के बारे में पता चल जाये और आपके कंपनी का नाम याद भी हो जाये |

कंपनी का नाम रजिस्टर करवाने में आपको दो दिन का समय लगेगा और 1000 रुपए फीस भी लगेगा  |

इसके लिए फिर से आपको Ministry of corporate affairs की वेबसाइट पे जाना होगा |

4. जब एक बार आपके कंपनी का नाम रजिस्टर हो जायेगा तो आपको कंपनी के नाम का एक रबर stamp भी बनवाना पड़ेगा और अगर आप एक छोटी कंपनी से शुरुवात कर रहे हैं तो आपको अगर इसकी जरूरत हो तभी इसके लिए अप्लाई करें |

अगर आप अपनी कंपनी के लिए रबर स्टाम्प बनवाते हैं तो आपको सिर्फ 500 रुपए ही देना पड़ेगा लेकिन उसके बाद आपको stamp duty भी देना पड़ेगा और आप इसे ऑनलाइन दे सकते हैं |

वेबसाइट – https://mca.gov.in/mcafoportal/showStampDutyPayment.do 

कंपनी कैसे शुरू करें ? 

आपको कंपनी शुरू करने से पहले कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स ऑनलाइन सबमिट करने पड़ते हैं और आपको इन सभी प्रोसेस को पूरा करने में 3-7 दिन लगेंगे और आपको  25000 रुपए तक भी खर्च करने पड़ेंगे |

अगर आप चाहते हैं की आपका पैसा कुछ बचे और आपका काम आसान हो जाये तो आप एक CA को hire कर लें जो की आपकी काफी मदद कर देगा और जब आपकी कंपनी बड़ी होती जाएगी तो आपको टैक्स बचाने में भी मदद करेगा |

इसके बाद आपको एक पैन कार्ड भी बनवाना होगा जो की कंपनी के नाम पे होगा और जो भी पैसे का लेन देन आप करेंगे उसमे पैन कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं और income टैक्स भरने में भी आपकी मदद करेगा |

पैन कार्ड बनवाने में 7 दिन का समय लग सकता है और आपको 100 रुपए तक charge भी देना पड़ेगा |

जब आप पैन कार्ड ले लेते हैं उसके बाद आपको टैक्स डिपार्टमेंट से tax account number भी लेना पड़ेगा ताकि आप समय पर टैक्स भर पायें |

अगर आपको जानना है की इस सभी प्रोसेस में कितने पैसे लगेंगे तो आप Ministry of corporate affairs की वेबसाइट पे जाकर fees calculator की मदद से आप पता कर सकते हैं की आपका कितना पैसा लगेगा |

जब भी आप कंपनी शुरू करेंगे तो कंपनी का एक रजिस्टर एड्रेस भी होना चाहिए ताकि जब भी कोई डॉक्यूमेंट कंपनी को भेजना हो या कूरियर से कोई डॉक्यूमेंट आये तो वो कंपनी तक पहुंच पाए |

अगर आपकी कंपनी छोटी है तो आप अपने घर का एड्रेस भी दे सकते हैं |

पीएफ का रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

अब आपको provident फण्ड के लिए रजिस्टर करना पड़ेगा | अगर आपकी कंपनी में 20 से अधिक लोग काम करते हैं तो पीएफ रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है |

 EPFO में रजिस्ट्रेशन करने में आपको 12 दिन तक लग जाते हैं |

आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पे जाकर और जानकारी पा सकते हैं |

 

वेबसाइट – https://unifiedportal-emp.epfindia.gov.in/epfo/

Employees’ State Insurance Corporation रजिस्ट्रेशन कैसे कराएँ ?

अब आप अपनी कंपनी को मेडिकल इन्सुरेंस के लिए भी रजिस्टर करवा सकते हैं जिससे अगर आपके वर्कर को कोई हेल्थ issue होता है तो आपका ज्यादा पैसा खर्च नही होगा |

Employees’ State Insurance Corporation रजिस्ट्रेशन करवाने में आपको 9 से 10 दिन लगेगें |

आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पे जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं |

प्राइवेट लिमिटेड कंपनी कैसे रजिस्टर करे ?

कई लोगो का ये सवाल रहता है की वो कैसे प्राइवेट लिमिटेड कंपनी रजिस्टर करवा सकते हैं |

इंडिया में कई फॉर्मेट में कंपनी रजिस्टर होते है , जैसे – Private limited company ,Limited liability company,Sole proprietorship,one person comapany और Partnership Firm |

अगर आप प्राइवेट लिमिटेड कंपनी रजिस्टर करवाना चाहते हैं तो आप इस विडियो को पूरा देखें ताकि आपको पूरा प्रोसेस अच्छे से समझ में आये |

                                                        

                                                             YOUTUBE 

सभी लोग चाहते हैं की वो अपनी कंपनी को प्राइवेट लिमिटेड में ही रजिस्टर कराएँ ताकि लोगो का कंपनी पे ज्यादा ट्रस्ट बना रहा लेकिन अगर हमारी कंपनी छोटी है और सिर्फ एक या दो लोग कंपनी को चलाते हैं तो आप उसे प्राइवेट लिमिटेड में रजिस्टर न करें क्यूंकि इसमें आपको ज्यादा रुपए देने पड़ेंगे |

आप ऐसे कंपनी को one person company की तरह रजिस्टर करें क्यूंकि ऐसी कंपनी रजिस्टर करना बहुत आसान है |

ऐसी कंपनी में जो भी प्रॉफिट होता है वो आप अकेले ही रख सकते हैं और सिर्फ आपको इनकम टैक्स देना पड़ता है |

Partnership Firm कैसे शुरू करें ?

आप अगर किसी Partnership Firm कंपनी शुरू करना चाहते हैं तो ये बहुत ही आसान और सेफ होता है क्यूंकि अगर आपकी कंपनी में कभी  नुकशान होता है तो वो सभी पार्टनर में बट जायेगा और किसी को अकेले परेशानी नही होगी |

ऐसी कंपनी को आप बहुत ही आसानी से रजिस्टर कर सकते है |

                                                              YOUTUBE

निष्कर्ष –

हमने आपको इस पोस्ट में बताया की कैसे आप कंपनी रजिस्टर कर सकते हैं और अपनी कंपनी बना सकते है |

हमने कंपनी का नाम कैसे चुने ? और कंपनी रजिस्ट्रेशन फीस के बारे में भी डिटेल में जानकारी दी है |

सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल –

1.कंपनी रजिस्ट्रेशन फीस ?

कंपनी रजिस्ट्रेशन फीस करीब 25000 तक लगता है लेकिन ये कम ज्यादा भी हो सकता है क्यूंकि जैसी कंपनी आप रजिस्टर करेंगे उतनी ही फीस आपको देनी पड़ेगी | इसके बारे में पूरी जानकारी इस पोस्ट में दी गयी है |

2.प्राइवेट लिमिटेड कंपनी क्या है ?

प्राइवेट लिमिटेड कंपनी एक कंपनी रजिस्ट्रेशन का प्रकार है और प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ये दर्शाता है की कंपनी किसी एक व्यक्ति की नही है बल्कि उस कंपनी को कोई ग्रुप चला रहा है |

3.प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के नियम ?

प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कई तरह के नियम होते हैं जिन्हें आप पढ़ और समझ कर अपनी कंपनी खोल सकते है और हमने पोस्ट में सभी नियम को भी बताया है |

TAGS –company register kaise kare,कंपनी रजिस्ट्रेशन कैसे करवाएं?

कंपनी का नाम कैसे चुने?,प्राइवेट लिमिटेड कंपनी कैसे बनती है?,ऑनलाइन कंपनी कैसे बनाएं?,कंपनी रजिस्ट्रेशन फीस,प्राइवेट लिमिटेड कंपनी कैसे रजिस्टर करे,नई कंपनी कैसे बनाई जाती है,कंपनी कैसे शुरू करें,प्राइवेट लिमिटेड कंपनी क्या है,प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में नौकरी,प्राइवेट लिमिटेड कंपनी रजिस्ट्रेशन,प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के नियम,ऑनलाइन कंपनी रजिस्ट्रेशन,कंपनी निर्माण की प्रक्रिया

हमारे द्वारा दी गयी जानकारी –

Leave a Comment