CID फुल फॉर्म इन हिंदी | CID meaning in hindi

Rate this post

CID फुल फॉर्म इन हिंदी । CID meaning in hindi

आज हम आपको CID का फुल फॉर्म , CID का पूरा नाम क्या है और CID meaning in hindi बताएंगे और हम ये भी जानेंगे कि CID का मतलब क्या होता है और CID को हिंदी में क्या कहते है ?

अगर आप भी फ़िल्म या टीवी शो देखते है तो आपने CID के बारे में जरूर सुना होगा और आप CID meaning in hindi जानना चाहते होंगे ।

CID किसी फिल्म या शो से रिलेटेड शब्द नही है बल्कि यह पुलिस डिपार्टमेंट से रिलेटेड शब्द है लेकिन CID को बहुत सारे फिल्मो और शो पर दिखाया जाता है ।

Sony चैनल पर CID नाम से एक शो भी आता था जो कि ऑडियंस के बीच बहुत पॉपुलर था और काफी लोगो को वही से CID के बारे में पता चला ।

तो चलिए सबसे पहले जानते है कि CID का फुल फॉर्म क्या होता है और फिर उसके बाद जानेंगे CID मीनिंग इन हिंदी ।

CID फुल फॉर्म इन हिंदी | CID meaning in hindi,Related searches cid meaning in marathi investigation meaning in hindi cid meaning in gujarati cbi full form in hindi,sid meaning in hindi, cod meaning in hindi,crime investigation department meaning in hindi

CID full form | CID फुल फॉर्म इन हिंदी

CID – Crime Investigation Department

         ( अपराध जाँच विभाग )

ये है CID ka poora naam

CID का फुल फॉर्म जान करके आपको CID का मतलब तो पता चल गया होगा अब हम cid meaning इन हिंदी समझ लेते है कि CID का अर्थ क्या होता है ।

CID क्या होता है । CID meaning in hindi

CID पुलिस की एक बहुत ही विशेष शाखा होती है । CID एक खुफ़िया एजेंसी की तरह काम करती है जो कि भारतीय राज्य पुलिस के अंतर्गत काम करती है ।

CID को साल 1902 में ब्रिटिश सरकार द्वारा बनाया गया था ।

CID ऑफिसर हमेशा साधारण कपड़ो में रहते है उनके लिए कोई वर्दी तय नही होती है ।

ऐसा इसलिए होता है ताकि CID ऑफिसर को कोई पहचान न पाए और उन्हें इन्वेस्टीगेशन करने में आसानी हो सके ।

ADGP ( Additional Director General Of Police ) के नेतृत्व में Crime investigation department काम करता है ।

CID अधिक्तर मामलों को खुफ़िया तरीक़े से जांच करती है इसलिए वे किसी वर्दी में नही रहते है ।

CID meaning in hindi | CID का मतलब क्या है

जैसा कि मैंने आपको पहले ही बता दिया कि CID पुलिस की ही एक शाखा है तो खुफिया तरीके से वारदातों की जाँच करती है ।

CID ‘क्राइम इन्वेस्टीगेशन डिपार्टमेंट’ को ज्यादातर बड़े case दिए जाते है ताकि वो केस जल्दी और आसानी से सुलझ पाए ।

CID को मुख्य रूप से murder केस और अपहरण केस को दिया जाता है क्योंकि ऐसे जुर्म को बड़ा जुर्म माना जाता है ।

गांव में बहुत सारे लोगो का CID का मतलब नही पता होता ही क्योंकि गाँव मे मुख्य रूप से पुलिस ही सक्रिय रहती है इसलिए मैंने आपको CID meaning in hindi बता दिया है ।

CID ऑफिसर कैसे बने | CID कैसे बनते हैं

अगर आप भी एक CID ऑफिसर बनाना चाहते है तो मैं आपको बताऊंगा की आप कैसे CID ऑफिसर बन सकते है और वो कौन – कौन से criteria होते है जिससे आप एक CID बन सकते है ।

CID कैसे बने ?


1. आप अगर एक भारतीय नागरिक रहेंगे तभी आप CID अफसर बन सकते है ।

2. CID में भर्ती होने के लिए आपको न्यूतम सैचिक योग्यता की मान्यता प्राप्त विद्यालय से पूर्ण करना होगा।

3. अगर आप CID में एक कॉन्स्टेबल के रूप में शामिल होना चाहते है तो आपको 10वी या 12वी पास रहना होगा।

4. इन सबके अलावा आपको भारतीय सिविल सेवा परीक्षा भी पास करनी होगी ।

5. अगर आप सिंगल है मतलब आपकी शादी नही हुई है तभी आप CID में शामिल हो सकते है ।

6. CID में शामिल होने के लिए आपकी बुद्धि तेज रहनी चाहिए और उसके लिए कुछ ट्रेनिंग भी होती है जिनमे आपसे टास्क करवाया जाता है ।

अगर आप एक पुलिस ऑफिसर है और आपका परफॉरमेंस अच्छा रहता है तो आप जल्दी CID ऑफिसर बन सकते है ।

कुछ लोगो के मन मे ये सवाल रहता है कि क्या cid में जाने के लिए अच्छी हाइट जरूरी है ?

तो मैं आपको आपको CID में जाने के लिए कितनी हाइट होनी चाहिए ये बताऊंगा ।

CID officer बनाने के लिए हाइट –

Men ( पुरुष ) – 165 cm , 5ft 5 इंच

Female ( महिला ) – 150 cm , 4ft 11इंच

CID में highest पोस्ट कौनसी होती है ?

CID में हाईएस्ट पोस्ट Detective Chief Superintendent की होती है ।

CID officers की सैलरी कितनी होती है | CID में कितना पैसा मिलता है

अगर आप भी CID ऑफिसर बनना चाहते है और ये जानना चाहते है कि CID ऑफिसर्स की सैलरी कितनी होती है तो हम आपको बता दे कि एक CID ऑफिसर की सैलरी 55,000 से 1,80,000 per month होती है या इससे कुछ ज्यादा भी हो सकती है ।

TAGS – CID फुल फॉर्म इन हिंदी | CID meaning in hindi,cbi full form in hindi,sid meaning in hindi,crime investigation department meaning in hindi

CID की कुछ शाखाएँ –

अब हम आपको CID की कुछ शाखाएँ बताएंगे –

1. CB – CID ( CB का मतलब क्राइम ब्रांच )

2. Dog-squad

3. Bank Frauds

4. Anti Narcotics Cell

5. Missing Person Cell

6. Anti Terrorism Wing

7. Finger Print Bureau

8. Anti human Trafficking

9. Human Rights Department

CID का मुख्य कार्यालय कहाँ है ?

CID ( क्राइम इन्वेस्टीगेशन डिपार्टमेंट ) का मुख्य कार्यालय पुणे (Pune) में है ।

CID का नंबर क्या है | CID को कॉल कैसे करें

जैसा कि आपको पता होगा कि इंडिया में 112 और 100 police को कॉल करने के लिए कोड है तो आपके मन मे ये भी होगा कि CID को कॉल कैसे करें और cid का नंबर क्या है ?

18003456270 – यह एक CID का नंबर है जिसपे आप कॉल कर सकते है और आप इसमें 24*7 कॉल कर सकते है ।

आपको जिस भी जगह से CID को कॉल करना आप गूगल पर वहाँ के लोकेशन के CID का नंबर पता कर सकते हो और आप उसे अपने फ़ोन में save कर सकते है ।

जैसे मान लीजिए आप दिल्ली में रहते है तो आप Delhi CID Number सर्च करके पता कर सकते है ।

CBI और CID के बीच क्या अंतर होता है ?

CID इंडियन स्टेट पुलिस का डिपार्टमेंट होता है जो कि ऐसे अपराध की जाँच करता है जो स्टेट में हुए है ।

CBI एक इंवेस्टिंग डिपार्टमेंट है जो कि सेंट्रल गवर्मेंट के अंडर काम करती है जो कि देश भर के अपराधों की जाँच करता है ।

CBI ऑफिसर की सैलरी कितनी होती है ?

CBI ऑफिसर की सैलरी 34000 रुपये से शुरू होती है और ये आपके work एक्सपीरियंस के साथ बढ़ता रहता है।

video source – SG STUDY

निष्कर्ष – ( cid meaning in hindi )

आपने इस पोस्ट के माध्यम आपने से जान लिया cid full form in hindi , cid meaning in hindi और cid क्या होता है , cid की सैलरी कितनी होती है और cid ऑफिसर कैसे बने और cid का नंबर क्या है।

हमे उम्मीद है कि हमने इस पोस्ट में CID से संबंधित सभी जानकारी दे दी है अगर आपके मन मे अभी भी CID से रिलेटेड कुछ सवाल हो तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं ताकि हम इस पोस्ट में वो जानकारी को शामिल कर सके ।

आप यह पोस्ट उन दोस्तो के साथ शेयर जरूर करे जो डिफेंस डिपार्टमेंट में जाना चाहते है ।

हमारे द्वारा दी गयी जानकारी –

Leave a Comment