गेम खेलकर फ्री में पैसे कैसे कमाए | game khelkar paise kaise kamaye

4.6/5 - (28 votes)

मुझसे कई लोगो ने एक जैसा सवाल किया है की गेम खेलकर फ्री में पैसे कैसे कमाए? इसलिए आज मै ये पोस्ट लिख रहा हूँ लेकिन game khelkar paise kaise kamaye ये जानने से पहले ये जानना जरुरी हैं की क्या गेम खेलकर पैसे कमाए जा सकते हैं ?

इसका उत्तर हैं , हाँ ऐसा संभव हैं आप गेम खेलकर पैसा कमा सकते हैं लेकिन इन्टरनेट पर कई सारी apps हैं जो दावा करती हैं गेम खेलो पैसा जीतो लेकिन जरुरी नही हैं की आप उन गेम को खेलने के बाद पैसा जीतेंगे |

अगर आसान भाषा में समझा जाये तो कुछ चुनिंदा गेम के app हैं जिन्हें खेलकर आप पैसे कमा सकते हैं |

इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं पैसा जीतने वाले गेम के बारे में और इस पोस्ट को पूरा पढने के बाद ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए ये जान जायेंगे |

गेम खेलकर फ्री में पैसे कैसे कमाए?

इस विषय के बारे में चर्चा करने से पहले मै आपको बता दूँ की मैंने भी ऐसे कई सारे प्लेटफार्म पर गेम खेला हैं जिससे मैंने कुछ पैसे भी कमाए और बहुत कुछ सिखा भी और अपना वो अनुभव मै आपको इस पोस्ट के अंतिम में बताऊंगा |

game khelkar paise kaise kamaye

आपको playstore पर कई सारे apps मिल जायेंगे जैसे scratch and win , spin and win और कई सारे app दिखेंगे जिसमे एप ad देखकर पैसे कमा सकते हैं लेकिन ऐसे app आपको बहुत कम पैसे देते हैं जिसके लिए आपको बहुत ज्यादा समय देना होगा |

आपने MPL app के बारे में तो जरुर सुना होगा जहा आपको कई सारे गेम मिलते हैं जिससे खेलकर आप पैसे कमा सकते हैं |

game khelakr paise kaise kamaye, game se paise kmane wale apps,
ऐसा कौन सा गेम है जिसमें पैसे मिलते हैं
लूडो से पैसे कमाने वाला गेम
गेम खेलो पैसा जीतो 2022
गेम खेलकर पैसा कमाने वाला ऐप
₹ 1000 रोज कैसे कमाए?
मोबाइल से पैसे कमाने का तरीका game
फ्री में पैसे कैसे कमाए
पेटीएम कैश कमाने वाला गेम


अगर आपको अच्छे से Gaming आती हैं तो आप इस app से अच्छा पैसा कमा सकते हैं लेकिन इन app पर बहुत मुकाबला हैं इसलिए पैसे कमाने के लिए आपको कोई एक गेम बहुत अच्छे से खेलना सीखना होगा |

ऑनलाइन गेम से पैसे कैसे कमाए Download

अब मै आपको एक लिस्ट दूंगा जिसमे कुछ ऐसे एप के नाम है जिनकी मदद से आप गेम से पैसे कमा सकते हैं , गेम खेलकर पैसे कमाने वाले app

  • MPL APP
  • AIO Games
  • WINZO APP
  • RUSH APP
  • M GAMER

ये थे कुछ apps के नाम जिनकी मदद से आप गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं , अगर आप इन गेम्स के बारे में और कुछ जानना चाहते हैं तो आप playstore जाके इनके बारे में पूरी जानकरी ले सकते हैं |

आप playstore पर जाके जब इन app को सर्च करेंगे तो आपको वहाँ इन apps के रिव्यु भी मिल जायेंगे जिससे आपको इन apps के बारे में डिटेल में जानकारी मिल जाएगी |

इस पोस्ट को पढ़े – sote sote paise kaise kamaye

Instagram se Paise Kaise Kamaye

MPL app से पैसे कैसे कमाए ?

MPL app को डाउनलोड करने के लिए आपको एमपीएल की वेबसाइट पर जाना होगा क्यूंकि ये app आपको playstore पर नही मिलेगा |

इस app पर क्रिकेट और फूटबाल जैसे गेम्स में अपनी टीम बना कर भी पैसे कमाए जाते हैं जिसकी वजह से इसे playstore से हटाया गया हैं |

MPL को डाउनलोड करने के बाद आप इसे अपने फ़ोन में इंस्टाल कर सकते हैं जिससे आपको शुरू में कुछ वेलकम बोनस मिलेगा जिससे गेम खेलकर आप पैसे कमा सकते हैं |

( मै इन apps में पैसे deposit करने या लगाने का सुझाव नही देता इसे आप अपनी समझ ज़िम्मेदारी से करें )

एमपीएल app में refer n earn का भी आप्शन हैं जिसमे अगर आपके द्वारा भेजे गये लिंक से कोई एमपीएल डाउनलोड करता हैं तो आपको उसके पहले डिपाजिट में से 50% कमीशन मिलेगा और साथ में 75 रूपए तक मिलेंगे |

WINZO APP से पैसे कैसे कमाए ?

Winzo app पर आपको कई सारे गेम्स मिलते हैं जैसे लूडो,carrom और क्रिकेट जिन्हें खेल कर आसानी से पैसे कमा सकते हैं |

ये app भी आपको playstore पर नही मिलेगा इसे डाउनलोड करने करने के लिए आपको अपने ब्राउज़र पर winzo लिख कर सर्च करना हैं और इसकी वेबसाइट से winzo डाउनलोड कर लेना हैं |

winzo की वेबसाइट पर जाने के बाद आपको इसके बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी और साथ में आप चाहे तो refer n earn के बारे में भी जान सकते हैं |

RUSH APP से पैसे कैसे कमाए ?

Rush App की भी मदद से आप आसानी से गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं , यहा पर भी आप लूडो और carrom जैसे गेम को खेल के पैसे कमा सकते हैं |
इस app में गेम को खेलने के लिए आपको एक अच्छे नेटवर्क कनेक्शन की जरुरत होगी अगर आपका नेट स्लो होगा तो आपको कुछ दिक्कत आ सकती हैं |

rush app को आप सीधे playstore से डाउनलोड कर सकते हैं |

M GAMER app से पैसे कैसे कमाए ?

इस app में आपको पैसे नही मिलेंगे बल्कि आपको गिफ्ट कार्ड, UC और royal pass मिलता हैं , इसे आप playstore से डाउनलोड कर सकते हैं |


मैंने इस app का इस्तेमाल अभी तक नही किया हैं लेकिन इस app के बारे में कुछ लोगो ने बहुत अच्छे रिव्यु दिए हैं इसलिए मैं इस app को इस लिस्ट में शामिल कर रहा हूँ |

ये थे चार app जिनका इस्तेमाल करके आप गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं और इन apps के बारे में जानने के बाद अब आपको आपके सवाल game khelkar paise kaise kamaye का जवाब भी मिल गया होगा |

जो apps मैंने आपको उपर बताया हैं उनका इस्तेमाल करने से पहले आप इन बातो का ध्यान जरुर रखे –

आप ऐसे गेम वाले apps को इस्तेमाल ज्यादा करे जिसमे आप किसी को refer करके पैसे कमा सकते हैं, जिससे की आप बिना कोई इन्वेस्टमेंट किये इन apps से कम समय में अच्छा प्रॉफिट earn कर सकते हैं |

इन apps में आप अपना ज्यादा पैसे डिपाजिट न करे क्यूंकि इससे आपका loss हो सकता हैं |

आप सभी apps से थोड़े प्रॉफिट कमाने के बाद पैसा न लगाए नही तो आपका loss होने का रिस्क बढ़ जाता हैं |

निष्कर्ष (गेम खेलकर फ्री में पैसे कैसे कमाए) –

मैंने आज आपको गेम खेलकर फ्री में पैसे कैसे कमाए इस सवाल का जावाब दे दिया हैं और आपको ऑनलाइन गेम से पैसे कैसे कमाए Download इसके बारे में बताया हैं |
मुझे उम्मीद हैं की आपको पैसा जीतने वाला गेम जो मैंने आपको बताया हैं वो आपको पसंद आएगा और आप उससे पैसे कमा लेंगे |

इस पोस्ट को पढ़े – Google AdSense se paise kaise kamaye

amazon flex se paise kaise kamaye

रोज पैसे कैसे कमाए

छात्रों के लिए ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

2 thoughts on “गेम खेलकर फ्री में पैसे कैसे कमाए | game khelkar paise kaise kamaye”

Leave a Comment