आज कल ncb बहुत ही चर्चे में हैं और बहुत सारे ऐसे भी लोग है जो पढ़ाई करके NCB join करना चाहते हैं या सोचते है कि NCB me job Kaise paye लेकिन क्या आपको ncb क्या होती है या ncb full form इन हिंदी पता हैं ।
इस पोस्ट में हम आपको NCB क्या होती है , NCB full form in हिंदी और ncb मीनिंग इन हिंदी भी बताने वाले हैं , हम अपने ब्लॉग पर बहुत सारे शब्दों के मीनिंग इन हिंदी बता चुके हैं जिसके लिंक इस पोस्ट के खत्म होने के बाद आपको मिलेगा आप चाहे तो उसे भी पढ़ सकते हैं ।
इंडियन गवर्नमेंट हमारे सोसाइटी की सेफ्टी के लिए कुछ ऐसे एजेंसी और law बनाती हैं जो देश मे होने वाली illegal एक्टिविटी पर रोक लगा सकें और लूट,धोखादड़ी,नशे जैसे चीज़ों पर लगाम लग सकें ।
इंडिया में कुछ ऐसे ही law enforcement & investigation agencies बनाई गई हैं जो इन laws को लागू करती हैं और इन एजेंसी के नाम के है –
1. ED – Enforcement Directorate
2. CBI (सीबीआई) – Central Bureau of investigation
3. NCB – Narcotics Control Bureau
ED इंडिया के economic क्राइम से फाइट करती हैं।
CBI करप्शन और क्राइम का इन्वेस्टीगेशन करती हैं।
लेकिन आज कल सुर्कियो में सिर्फ NCB और CBI ही नज़र आती है , क्या आपको पता है ऐसा क्यों ?
क्योंकि NCB ड्रग्स रिलेटेड केस को investigate करती हैं और इस समय बहुत सारे ड्रग्स के केस सामने आ रहें है और फिर उन केस की अच्छे से पड़ताल CBI करती हैं ।
इसलिए आज हम इस पोस्ट आपको बताने वाले हैं कि NCB क्या होता है और NCB कैसे काम करती हैं और NCB full form in hindi क्या है ।
NCB full form in hindi
NCB – Narcotics Control Beureu
NCB के बारे डिटेल में समझने से पहले हम जानेंगे कि Narcotics Drugs क्या होता हैं और ये कैसे side effect देती है ।
Narcotics ड्रग्स क्या हैं ?
Narcotics का मतलब होता हैं नसिले पदार्थ जिसमे Cocaine,Morphine,Heroine,Hemp(गांजा), charas,opium(अफ़ीम) ये सब सामिल हैं ।
इसी से रिलेटेड एक और चीज़ है जिसे psychotropic substance जो ऐसे substance या ड्रग्स होते हैं जो brain के फंक्शन को affect करते हैं । जैसे – Alcohol , Caffeine ,Nicotine ,marijuana और Pain medicine
नारकोटिक्स ड्रग्स और साइकोट्रॉपिक सब्सटांस ऐसे केमिकल होते हैं जो हमारे शरीर और दिमाग को बुरी तरह से प्रभावित करते हैं ।
ड्रग्स लेने से हमारा mental और physical स्टेट बहुत बुरी तरह से प्रभावित है जाता हैं और फिर जब कोई ड्रग्स लेना बंद करता हैं तो उसे मेन्टल weakness, फिजिकल स्ट्रेस जैसी प्रॉब्लम होने लगती हैं ।
ड्र्ग्स का धंधा करने वाले और ऐसे इंडिया के फ्यूचर के साथ खिलवाड़ करने में जो लोग शामिल हैं उन्हें पकड़ने के लिए और सजा देने के लिए NCB को बनाया गया हैं , तो चलिए NCB के बारे में औऱ डिटेल में जान लेते है ।
NCB MEANING IN HINDI
NCB इंडिया की एक इन्वेस्टीगेशन एजेंसी हैं जिसे 17 मार्च 1986 में नारकोटिक ड्रग्स एंड psychotropic substances Act 1985 के अंदर इसकी अस्थापना हुई ।
Ncb गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स के अंडर आती हैं ।
SOURCE – Rising India By RSK
NCB के डायरेक्टर जनरल कौन है ?
NCB के डायरेक्टर जनरल है श्री सत्य नारायण प्रधान ।
NCB का डायरेक्टर जनरल IPS या IRS ऑफिसर होता है ।
NCB के अंदर Indian revenue service , indian police service , paramilitary forces से ऑफइर शामिल किये जाते हैं ।
NCB का हेडक्वार्टर नई दिल्ली में हैं और इसके zonal और subzonal ऑफिस भी हैं ।
NCB के zonal ऑफिस कहाँ-कहाँ है ?
NCB ZONAL OFFICE LIST –
अहमदाबाद
बेंगुलुरू
चंडीगढ़
चेन्नई
दिल्ली
गुहाटी
इंदौर
जम्मू
जोधपुर
कोलकाता
लखनऊ
मुम्बई
पटना
NCB sub-zonal ऑफिस कहाँ-कहाँ है ?
NCB SUB-ZONAL OFFICE LIST –
अज़मेर
अमृतसर
भुबनेश्वर
देहरादून
गोआ
हैदराबाद
इम्फाल
मंदसौर
मदुरई
मंडी
रायपुर
राँची
कोची
NCB के Zonal और Sub-zonal ऑफिस मिल कर ड्रग्स और सब्सटांस एब्यूज की इनफार्मेशन इकठा करते हैं और फ़िर CBI,पुलिस और दूसरी गवर्नमेंट एजेंसी के साथ मिलकर ऐसे चीज़ों को बंद के ख़िलाप एक्शन लेते हैं और इन्हें रोकते हैं ।
NCB का मुख्य कार्य all india लेवल पर ड्रग्स ट्रेफिकिंग से लड़ना और इसके लिए एनसीबी , state police , सीबीआई , CEIB और दूसरे इंडियन इंटेलीजेंस और law एनफोर्समेंट एजेंसी के साथ मिल कर काम करती हैं ।
ndps act meaning in hindi
NCB जिस NDPS Act के तहत एस्टेब्लिश हुई हैं वो NDPS एक्ट बहुत ही सख्त हैं और इसके पेनालिटी भी बहुत सख्त होती हैं ।
ड्रग्स के indivisual small क्वांटिटी और कमर्शियल क्वांटिटी के आधार पर ये पेनालिटी decide की गई हैं ।
NCB क्योंकि एक इन्वेस्टीगेशन एजेंसी हैं इसलिए इसपर RTI(सूचना का अधिकार) लागू नही होता हैं ।
NCB अपना काम सीक्रेट रूप से कर पाए इस लिए इसे RTI दायरे से बाहर रखा गया हैं ।
निष्कर्ष – (narcotics control bureau in hindi)
हमने आपको इस पोस्ट में NCB के बारे में विस्तार से बताया हैं और आपको NCB क्या होता हैं ,ncb full form in hindi और ncb meaning in हिंदी इन सभी चीज़ों में बारे में डिटेल में समझाया है और मुझे उम्मीद भी है कि आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा ।
हमारे द्वारा दी गयी जानकारी –
- Million और billion meaning in hindi.
- Sim Card kiske naam pe hai
- Virus Attack Se kaise Bache
- ब्लाक नंबर पे कॉल कैसे करें ?
- Company register kaise kare?
- छात्रों के लिए ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
- पैसे कहाँ इन्वेस्ट करें ?
- PDF full form meaning in hindi
- blogging meaning in hindi
- Hmm meaning in hindi
- Best Photo edit karne wale app
- लैपटॉप की स्क्रीन rotate कैसे करे |
- प्रीपेड और पोस्टपेड क्या है ?
- मोबाइल से ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करें |
- instagram पर आईडी कैसे डिलीट करें |
- मोबाइल से खेत कैसे नापें |
- लिब्रे ऑफिस क्या है |
- Dm क्या है | dm meaning in hindi
- ईमेल id कैसे बनाते हैं |
- e-commerce क्या है ?
- वोडाफ़ोन बैलेंस चेक कैसे करें |
- facebook क्या है ?
- TC full form meaning in hindi
- LOL full form meaning in hindi
- Chatbot kya hai ? | chatbot kaise banaye
- एंड्राइड फ़ोन खो जाये तो कैसे खोजें
- HP फुल फॉर्म meaning in hindi
- सर्वनाम किसे कहते हैं |
- रेफरल कोड क्या है |
- Google Question Hub के सवालो के जवाब
- किसी कंपनी की एजेंसी कैसे ले
- Podcast क्या होता है | पॉडकास्टिंग से पैसे कैसे कमाए
- Loan Recovery Agent Kaise Bne?
- Sanitizer Meaning in hindi
- realme किस देश की कंपनी हैं |
- ECG क्या होता है | ecg meaning in hindi
- GOC meaning in hindi
- KKRH full form in hindi
- KK meaning in hindi
- API meaning in hindi
- TRP meaning in hindi
- Shout out meaning in hindi
- vibes meaning in hindi
- XML क्या होता है ?
- Discord क्या होता है ?
- बिना whatsapp विडियो कॉल कैसे करें |