आज के इस पोस्ट में हम आपको बतायेंगे की ब्लॉग लिखना कैसे शुरू करें ,blog ke liye article kaise likhe या हिंदी में आर्टिकल कैसे लिखें, आप जब भी अपने ब्लॉग के लिए आर्टिकल लिखते होंगे तो आप ये जरुर सोचते होंगे की अपनी पोस्ट पर क्या लिखें मतलब अपना ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखे ?
अगर आप एक नये ब्लॉगर हैं तो आपके मन में भी ये सवाल जरुर होगा की blog ke liye article kaise likhe, मैंने इसके पहले भी ब्लॉग्गिंग से रिलेटेड बहुत सारी जानकारी आपको दी हैं जिसमे हमने आपको बताया है की गूगल पर ब्लॉग कैसे बनाये |
नमस्कार दोस्तों , आप सभी का स्वागत है हमारे hindi ब्लॉग टेक्निकल समाज में , ब्लॉग के लिए आर्टिकल कैसे लिखे इस टॉपिक पर बात करने से पहले मै आपको बताना चाहूँगा की मैं ब्लॉग्गिंग पिछले 3 साल से कर रहा हूँ और मैंने भी शुरू में पोस्ट लिखते समय काफ़ी गलतियाँ करता था लेकिन मै चाहता हूँ की आप ऐसी गलती न करे और आप शुरू से एक अच्छा ब्लॉग पोस्ट लिख पाए |
blog ke liye article kaise likhe
मै आपको कुछ स्टेप्स बताने जा रहा हूँ जिन्हें फॉलो करके आप अच्छा ब्लॉग पोस्ट लिख सकते हैं –
1. आर्टिकल लिखने से पहले जरुरी है की आप किसी एक टॉपिक को सेलेक्ट करें , बहुत सारी लोग ये गलती करते हैं की उनके मन में जो आता हैं उसे टॉपिक बना कर पोस्ट लिख देते है |
2. आपको गूगल पर ऐसे कीवर्ड खोजने हैं जिनपे लोग सर्च करते है लेकिन उसके बारे में बहुत कम वेबसाइट गूगल पर रैंक हैं अगर आप उन कीवर्ड पर लिखते है तो आपकी वेबसाइट आसानी से रैंक हो जाएगी |
3. आर्टिकल लिखते समय आप ये ध्यान दे की आप जिस कीवर्ड पर पोस्ट लिख रहें हैं उन्हें शुरू के शब्दों में जरुर इस्तेमाल करें जिससे गूगल को आसानी से पता चल जाता है की आपने आगे की जानकारी किस चीज़ के बारे में दिया हैं |
4. आप जब भी कोई पोस्ट लिखे तो पहले से जो वेबसाइट रैंक है आप उनसे ज्यादा जानकारी शेयर करने की कोशिश करें तभी लोगो को आपकी वेबसाइट पसंद आएगी |
5. आप अपनी जानकारी को छोटे पैराग्राफ में लिखे जिससे वो देखने में भी ठीक लगता है और उसे पढने वाला ज्यादा बोर भी नही होता हैं |
6. आप हमेशा अपने आर्टिकल में उन कीवर्ड का इस्तेमाल करके जो आपके आर्टिकल के main keyword से मिलते जुलते हों |
7. बहुत सरे लोग होते हैं जो अपने ब्लॉग से किसी को backlink नही देते है लेकिन अगर आप कुछ ऐसे कीवर्ड इस्तेमाल कर रहे है जिनके बारे में विकिपीडिया या उसकी जैसे बड़ी साईट ने जानकारी दी है तो आप उनका लिंक अपने ब्लॉग में जरुर लगाये |
मैंने आपको 7 ऐसे तरीके बताये हैं जिससे आपको पता चल गया होगा की वेबसाइट लिखने का सही तरीका क्या है और आप एक अच्छा आर्टिकल कैसे लिख सकते हैं , ये तरीके मैंने अपने ब्लॉग पर भी इस्तेमाल किया हैं जिससे मुझे काफी ज्यादा फायदा मिला हैं |
इन स्टेप्स को पढने के बाद आपको पता चल गया होगा की blog ke liye article kaise likhe या हिंदी में आर्टिकल कैसे लिखें लेकिन बहुत सारे नये ब्लॉगर होते हैं जिन्हें कीवर्ड रिसर्च करने नही आता है और शुरू में उन्हें समझ नही आता की किस टॉपिक पर आर्टिकल लिखे ?
इस लिए हम आपको शुरू में कुछ ऐसे टॉपिक बताये है जिनके बारे में आप शुरू में लिख कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं –
1. बैंकिंग के बारे में लिखे – मैंने बहुत बार बैंकिंग से रिलेटेड hindi कीवर्ड या query सर्च किया है लेकिन मुझे कोई अच्छी वेबसाइट नही दिखती जहां से मुझे अच्छी जानकारी डिटेल में मिल पाए इसलिए आप बैंकिंग से रिलेटेड hindi ब्लॉग बना कर अच्छा ट्रैफिक ला सकते हैं |
2. nft के बारे में लिखे – nft अभी नया आया है और इसके बारे में बहुत लोग जनना चाहते है और फ्यूचर में इसके बारे में सर्च बढ़ सकता हैं लेकिन अभी इसके बारे में ज्यादा इंग्लिश कंटेंट है और बस कुछ न्यूज़ वेबसाइट ने इसके बारे में आर्टिकल लिखा है तो अगर आप इस टॉपिक में अच्छे से काम करते हैं तो आप अपने ब्लॉग से अच्छा इनकम कर पाएंगे |
3. गूगल ट्रेंड के कीवर्ड पर आर्टिकल लिखे – मैंने बहुत सारी ऐसी वेबसाइट देखि है जो सिर्फ दो तीन महीने पुरानी है लेकिन वो गूगल ट्रेंड से कीवर्ड लेकर उस पर पोस्ट लिख कर अच्छा ट्रैफिक लाती हैं |
तो चलिए हमने आपको कुछ टॉपिक्स भी बता दिए जिनमे आप पोस्ट लिख कर आसानी से शुरू में अपना ब्लॉग ग्रो कर लेंगे चलिए अब जानते है की कैसे ब्लॉग टॉपिक्स से ज्यादा कमाई होती है ?
ब्लॉग से अच्छी एअर्निंग कैसे करें ?
एक ब्लॉग से अच्छी एअर्निंग करने के लिए सिर्फ ज्यादा ट्रैफिक होना जरुरी नही हैं बल्कि आपके ब्लॉग पर किस टाइप का ट्रैफिक है और आप किस टाइप्स के montetization का इस्तेमाल कर रहे है ये भी मैटर करता हैं |
मेरा ये hindi ब्लॉग एक multiniche ब्लॉग है इसलिए मै इसपर कई टाइप के कंटेंट डालता हूँ जिससे मुझे कई सारी चीज़े पता चली है जिन्हें मै आपके साथ शेयर करना चाहता हूँ –
1. सिर्फ ब्लॉग का ट्रैफिक ब्लॉग की एअर्निंग को नही तय करता बल्कि इसके लिए कई सारे फैक्टर होता हैं |
2. मैंने अपने ब्लॉग पर wishes से रिलेटेड एक पोस्ट डाला जिससे मुझे ट्रैफिक तो बहुत अच्छा मिला लेकिन मेरी एअर्निंग पे कुछ फर्क नही पड़ा क्यूंकि ऐसे टॉपिक में लोग आपके ब्लॉग से wishes कॉपी करके चले जाते है जिनसे आपके ad पर क्लिक नही आता और आपकी एअर्निंग नही होती |
3. मैंने पैसे कैसे कमाए से रिलेटेड एक पोस्ट किया जिसपे कम ट्रैफिक पर भी मुझे अच्छा रिस्पांस मिला और उन पोस्ट पर मुझे स्पोंसर भी मिला लेकिन इसका ये मतलब नही है की आप सिर्फ एअर्निंग से रिलेटेड ही लोग लिखे क्यूंकि इन टॉपिक्स में compition हैं |
4. इसलिए आप ऐसे टॉपिक पर ब्लॉग लिखे जिससे लोगो की प्रॉब्लम सोल्व हो जिससे लोग आपके पोस्ट को पूरा पढेंगे और सबके साथ शेयर करेंगे |
निष्कर्ष – (ब्लॉग कैसे लिखे )
अगर आप एक नये ब्लॉगर है तो आपको ये पोस्ट जरुर पसंद आया होगा , हमने इस पोस्ट में blog ke liye article kaise likhe इसके बारे में डिटेल में समझाया है जिसे पढने के बाद ब्लॉग कैसे लिखते है इस टॉपिक पर आपको confusion नही रहेगा |
हमारे द्वारा दी गयी जानकारी –
- Million और billion meaning in hindi.
- Sim Card kiske naam pe hai
- Virus Attack Se kaise Bache
- ब्लाक नंबर पे कॉल कैसे करें ?
- Company register kaise kare?
- छात्रों के लिए ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
- पैसे कहाँ इन्वेस्ट करें ?
- PDF full form meaning in hindi
- blogging meaning in hindi
- Hmm meaning in hindi
- Best Photo edit karne wale app
- लैपटॉप की स्क्रीन rotate कैसे करे |
- प्रीपेड और पोस्टपेड क्या है ?
- मोबाइल से ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करें |
- instagram पर आईडी कैसे डिलीट करें |
- मोबाइल से खेत कैसे नापें |
- लिब्रे ऑफिस क्या है |
- Dm क्या है | dm meaning in hindi
- ईमेल id कैसे बनाते हैं |
- e-commerce क्या है ?
- वोडाफ़ोन बैलेंस चेक कैसे करें |
- facebook क्या है ?
- TC full form meaning in hindi
- LOL full form meaning in hindi
- Chatbot kya hai ? | chatbot kaise banaye
- एंड्राइड फ़ोन खो जाये तो कैसे खोजें
- HP फुल फॉर्म meaning in hindi
- सर्वनाम किसे कहते हैं |
- रेफरल कोड क्या है |
- Google Question Hub के सवालो के जवाब
- किसी कंपनी की एजेंसी कैसे ले
- Podcast क्या होता है | पॉडकास्टिंग से पैसे कैसे कमाए
- Loan Recovery Agent Kaise Bne?
- Sanitizer Meaning in hindi
- realme किस देश की कंपनी हैं |
- ECG क्या होता है | ecg meaning in hindi
- GOC meaning in hindi
- KKRH full form in hindi
- KK meaning in hindi
- API meaning in hindi
- TRP meaning in hindi
- Shout out meaning in hindi
- vibes meaning in hindi
- XML क्या होता है ?
- Discord क्या होता है ?
- बिना whatsapp विडियो कॉल कैसे करें |
TAGS – blog ke liye article kaise likhe
अपनी पोस्ट पर क्या लिखें?
हिंदी में आर्टिकल कैसे लिखें?
गूगल पर ब्लॉग कैसे बनाये?
वेबसाइट लिखने का सही तरीका क्या है?
ब्लॉग लिखना कैसे शुरू करें
nice article,
Such good information and very useful. I really enjoyed this article and also interested, Thanks for sharing the information with us.