भारत में बहुत सारे जगहों पर या form भरने के लिए हमे कभी कभी birth certificate की आवश्यकता होती हैं लेकिन बहुत सारे लोगो के पास बर्थ सर्टिफिकेट नही होता हैं और वो जानना चाहते हैं की birth certificate kaise banaye
इसलिए आज की इस पोस्ट में हम आपको birth सर्टिफिकेट कैसे बनाये या जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनाएं इसके बारे में पूरी डिटेल में जानकरी देंगे |
Birth certificate कैसे बनाए?
जन्म प्रमाण पत्र जिसे हम बर्थ सर्टिफ़िकेट (birth certificate) के नाम से भी जानते है। ये एक व्यक्ति के लिए बहोत ही ज़रूर document है जो आपके जीवन भर में काम आयगा।
किसी भी स्कूल में admission लेना हो ,आयु प्रमाण (age proof) या फिर आपको उस देश का पास्पोर्ट बनाना हो, अगर देखा जाए तो हर जगह आपसे आपका जनम प्रमाणपत्र माँगा जाता है। इसलिए यह certificate बनाना आपके लिए जरूरी हो जाता है।
आजकल ऐसे लोगों होते है जो शूरवात में अपना बर्थ certificate नही बना पाते तो बाद में बनाने की सोचते है।
तो अगर आप भी घर बैठे ऑनलाइन जन्म प्रमाणपत्र बनाने की सोच रहे है तो, आज हम आपको बताएँगे की कैसे आप अपना birth certificate ऑनलाइन बना सकते है? (how to make birth certificate online in hindi) हाउ टू मेक बर्थ सर्टिफ़िकेट ऑनलाइन (birth certificate process in hindi) संपूर्ण जानकारी हिंदी में तो चलिए जानते हैं पूरी डिटेल में जानकारी |
अगर कोई नवजात शिशु (new born baby) यानी की बच्चा अगर हॉस्पिटल (hospital) में जन्म लेता है तो उस hospital से बच्चे के माता पिता को उसका birth certificate provide कर दिया जाता है।
लेकिन अगर बच्चा घर पे जन्म हुआ है, या फिर लेने कि बाद भी जनम प्रमाण पत्र बनाना चाहता है। तो वह ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से आसानी से बना सकता है।
अब एक बर्थ सर्टिफ़िकेट बनाते वक्त आपको मन में कई सारे सवाल आते है। जैसे कि certificate बनाने के लिए की किन documents की ज़रूरत पड़ती है, हम कब बर्थ सर्टिफ़िकेट के लिए अप्लाई (apply) कर सकते है।
इसके लिए कितना खर्च आता है। और बर्थ सर्टिफ़िकेट के benefits क्या क्या है। ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र (online birth certificate) कैसे बनाए? (how to make birth certificate online information in hindi) हाउ टू मेक बर्थ सर्टिफ़िकेट (janam praman patra) ऑनलाइन इन्फ़र्मेशन इन हिंदी , और जनम प्रमाण पत्र में सुधार (correction) कैसे करे.
Birth certificate के लिए ज़रूरी डॉक्युमेंट्स
(What are the documents required for a birth certificate?)
सबसे पहले आपको एक id card की आवश्यकता है। यह कार्ड आपका पहचान पत्र अथवा आधार कार्ड भी हो सकता है।
उसके पश्चात आपको एक age declaration की आवश्यकता पड़ेगी इसे आप इंटरनेट के माध्यम से अपने लिए डाउनलोड कर सकते हैं।
उसके बाद आपको बर्थ सर्टिफिकेट का फॉर्म फिल करना है। यह फॉर्म आप अपने district website की birth certificate के portal पर जाकर उस (birth registration form) को अपने लिए डाउनलोड कर सकते हैं।
जिस hospital मे आपका बच्चा जन्म लेता है। उस हॉस्पिटल द्वारा प्रोवाइड किया गया हॉस्पिटल सर्टिफिकेट। ये आपको हॉस्पिटल में ही मिल जाएगा।
उसके बाद प्रमाण पत्र बनवाए : इसे आप अपने संपर्क में किसी भी MBBS डॉक्टर के माध्यम से बनवा सकते हैं। या फिर किसी ग्राम प्रधान या सिटी काउंसलर की मदद से बनवा सकते हैं।
बर्थ सर्टिफ़िकेट बनाने के लाभ
(Benefits of Birth Registration in India)
जब भी आप अपने बच्चे का एडमिशन किसी भी स्कूल में कराते हैं। वहां पर उस बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र अनिवार्य होता है जिसके लिए यह certificate आपके बहुत काम आता है।
आप इस सर्टिफिकेट को अपनी age proof के लिए जीवन भर इस्तेमाल कर सकते हैं।
आपने भारत में ही जन्म लिया है इसका proof के लिए भी आप इस सर्टिफिकेट को इस्तेमाल कर सकते हैं। जिससे यह साबित होता है कि आप भारत के नागरिक हैं।
National population register (NPR) में रेजिस्टर के लिए इसका प्रयोग अनिवार्य है।
Passport बनाने में birth certificate बहोत काम आता है।
यदि आप court marriage करते है तो आपको कोर्ट मैरिज के वक्त बर्थ सर्टिफ़िकेट आपकी एज प्रूफ़ के काम आता है।
सरकारी योजनाओं का लाभ भी आप इसके माध्यम से ले सकते है।
Immigration के लिए या फिर (Indian Citizenship) के लिए आप इसका प्रयोग कर सकते है।
Birth Certificate Online कैसे बनाए 2022
Birth certificate बनाने के लिए सबसे पहले आप citizen सर्विस की वेबसाइट को ओपन करें। वह सिटीजन सर्विस की वेबसाइट आपके राज्य की होनी चाहिए।
जैसे कि मान लीजिए आप उत्तर प्रदेश सहित तो आप उत्तर प्रदेश के citizen सर्विस वेबसाइट पर जाएं, या फिर आप किसी अन्य स्टेट से हैं। तो आप उस स्टेट के सिटीजन सर्विस के पोर्टल पर जा सकते हैं।
जब आप इसे गूगल पर सर्च करते हैं तो सबसे पहले लिंक पर आपको पिक करना है।
अब registration के लिए अपना account बनाए। जब आप उस वेबसाइट को ओपन करते हैं, तो आपके सामने एक इंटरफेस आता है। उस इंटरफेस पर आपको नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण ऑप्शन पर क्लिक करना होता है। उसके बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन होता है, उसको हमको भर के साइन अप करना होता है।
जब आप साइन अप कर लेते हैं उसके बाद आपको दोबारा यहां पर लॉग इन करना होता है।
जब आप अपना पंजीकरण कर लेते हैं तब आप आवेदन कर सकते हैं।
जब आप लॉगइन करते हैं तो आपको वहां पर आवेदन का ऑप्शन देखने को मिलता है उस ऑप्शन को आपको क्लिक करना है उसके बाद यदि आपको बर्थ सर्टिफिकेट बनवाना है तो नीचे दिए गए विकल्प मैं आपको जन्म प्रमाण पत्र का ऑप्शन दिखेगा उस ऑप्शन को सिलेक्ट करना है।
वहां पर आपको आवेदन के लिए अन्य ढेरों प्रमाण पत्र के विकल्प दिखेंगे मगर आपको जन्म प्रमाण पत्र पर ही क्लिक करना होता है।
• लॉगिन करे
• आवेदन करे option पे क्लिक करे
• सेवा चुने पे क्लिक करे
• जन्म प्रमाण पत्र ऑप्शन को चुने
उसके पश्चात अब आपसे certificate फ़ॉर्म यानी की बर्थ सर्टिफ़िकेट को भरवाया जाएगा जहां पर आपको सारी जानकारी सही-सही और ध्यान पूर्वक भरनी है तो। जैसे ही आप जनम प्रमाण पत्र के लिए क्लिक करेंगे तो एक फ़ॉर्म खुलेगा इस फ़ोरम को आपको पूरा भरना है। और सर्टिफिकेट से संबंधित सारी जानकारी देनी है।
• अपना पूरा नाम डालें
• अपना पता भरें
• Birth place का सही जानकारी भरें
• लगने वाले ज़रूरी डॉक्युमेंट का scan copy को अपलोड करे।
• अब फ़ॉर्म में भारी गयी जानकारी को अवश्य जांच लें।
• आवेदन संख्या (Application No.) इसे नोट करले और कहीं सेव करके रख ले।
अब payment करे यानी की भुगतान option पे क्लिक करे- जैसे की आप फ़ॉर्म में भारी गयी सारी जानकारी को check कर लेते हो,तो नीचे की तरफ में आपको एक ऑप्शन मिलेगा सेवा शुल्क भुगतान (payment) तो इसे क्लिक करे और अपना पेमेंट करे तो इसके लिए सबमिट पे क्लिक करे।
फिर proceed with payment विकल्प पे click करे, अब डेबिट कार्ड (debit card) , क्रेडिट कार्ड (credit card) , या फिर UPI की मदद से पेमेंट का भुगतान करे।
जब आप पेमेंट का प्रोसेस complete कर लेते हैं। उसके बाद आपका फॉर्म सबमिट हो जाता है। फॉर्म सबमिट होने के बाद आप इसका स्टेटस रेगुलर चेक कर सकते हैं। कि आपका birth certificate का फॉर्म प्रोसेस कहां तक पहुंचा, या फिर आप चाहे तो इसका प्रिंट निकाल कर अपने पास रख सकते हैं। जिसे आप अपने कार्य के लिए इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
सारे documents verify हो जाने के बाद कुछ ही दिनों में आपका birth certificate आपके दिये गए पते पर आजाएगा। तो इस तरह से अगर आप किसी भी प्रकार का (birth certificate) बनाना है,या फिर अन्य कोई सर्टिफिकेट बनवाना हो जो citizen service portal के माध्यम से बनती है। आप उसे अपने लिए आसानी से बना सकते हैं।
अंतिम में –
इस पोस्ट में मैंने आपको birth सर्टिफिकेट कैसे बनाये इसके बारे में डिटेल में बता दिया हैं और मुझे उम्मीद है की इस पोस्ट को पढने के बाद आप आसानी से birth सर्टिफिकेट बना पाएंगे |
Tags – जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन , जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन ,जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन चेक, जन्म प्रमाण पत्र हेल्पलाइन नंबर up
हमारे द्वारा दी गयी जानकारी –
- Million और billion meaning in hindi.
- Sim Card kiske naam pe hai
- Virus Attack Se kaise Bache
- ब्लाक नंबर पे कॉल कैसे करें ?
- Company register kaise kare?
- छात्रों के लिए ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
- पैसे कहाँ इन्वेस्ट करें ?
- PDF full form meaning in hindi
- blogging meaning in hindi
- Hmm meaning in hindi
- Best Photo edit karne wale app
- लैपटॉप की स्क्रीन rotate कैसे करे |
- प्रीपेड और पोस्टपेड क्या है ?
- मोबाइल से ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करें |
- instagram पर आईडी कैसे डिलीट करें |
- मोबाइल से खेत कैसे नापें |
- लिब्रे ऑफिस क्या है |
- Dm क्या है | dm meaning in hindi
- ईमेल id कैसे बनाते हैं |
- e-commerce क्या है ?
- वोडाफ़ोन बैलेंस चेक कैसे करें |
- facebook क्या है ?
- TC full form meaning in hindi
- LOL full form meaning in hindi
- Chatbot kya hai ? | chatbot kaise banaye
- एंड्राइड फ़ोन खो जाये तो कैसे खोजें
- HP फुल फॉर्म meaning in hindi
- सर्वनाम किसे कहते हैं |
- रेफरल कोड क्या है |
- Google Question Hub के सवालो के जवाब
- किसी कंपनी की एजेंसी कैसे ले
- Podcast क्या होता है | पॉडकास्टिंग से पैसे कैसे कमाए
- Loan Recovery Agent Kaise Bne?
- Sanitizer Meaning in hindi
- realme किस देश की कंपनी हैं |