कॉल डिटेल कैसे निकाले ? | call details kaise nikale

5/5 - (1 vote)

आज इस पोस्ट में हम आपको बतायेंगे की कॉल डिटेल कैसे निकाले ? क्यूंकि कई बार हमसे कॉल डिटेल डिलीट हो जाती है तो हमे ये नही पता होता है की कैसे हम कॉल डिटेल निकाल सकते हैं |

अगर आपके पास प्रीपेड या पोस्टपेड सिम है तो आप इस पोस्ट को पढने के बाद किसी भी सिम की कॉल डिटेल निकाल पाएंगे |
कई लोगो का ये भी सवाल रहता है की “ कॉल डिटेल कितने दिनों तक निकल सकती है? “ और “ किसी भी नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकाले ? “ तो हमने इस पोस्ट में आपके कई सवालों का जवाब दिया है और आप इस पोस्ट की मदद से किसी भी सिम { जिओ , वोडाफ़ोन, एयरटेल या बीएसएनएल } की कॉल डिटेल निकाल पाएंगे और हमने आपको कीपैड मोबाइल की कॉल डिटेल भी निकालना सिखाया है |

call details kaise nikale app

अगर आपके पास एक स्मार्टफोन है तो आपको हम कुछ एप्लीकेशन के बारे में बतायेंगे और अगर आप कॉल डिटेल निकालना चाहते हैं तो उस एप्लीकेशन की मदद से आसानी से निकाल पाएंगे | अगर आपके पास कीपैड फ़ोन है तो हम आपको भी तरीका बतायेंगे |

कॉल डिटेल निकालने वाले एप्प –

  1. My Jio
  2. Airtel Thanks
  3. Vi App
  4. Mubble App

आप इन सभी एप्लीकेशन की मदद से अपनी कॉल details निकाल सकते हैं |

call details kaise nikale jio

अगर आप अपने जिओ नंबर की कॉल details निकालना चाहते हैं तो आप निचे दिए गये सभी स्टेप्स को फॉलो करें |

स्टेप 1 – सबसे पहले आपको playstore में चले जाना है और वहाँ से my jio एप्लीकेशन इनस्टॉल कर लेना है |

स्टेप 2 – अब आपको जिस भी जिओ नंबर की कॉल डिटेल निकालनी है उस नंबर से my jio एप्प में लॉग इन कर लेना है |

स्टेप 3 – अब आपको जिओ एप्प में सर्च बार मिलेगा जिसमे आपको “my statement” लिख कर सर्च कर देना है |

स्टेप 4 – अब आपको my statement वाले आप्शन पे क्लिक कर देना है और क्लिक करने के बाद आपको date सलेक्ट करना होगा |

( आप इस एप्प की मदद से 180 दिन की कॉल डिटेल निकाल सकते हैं उससे पुरानी कॉल डिटेल निकालना मुश्किल है | आप इस एप्प के जरिये अपने कॉल डिटेल को download भी कर सकते हैं | )

स्टेप 5 – अब आपको इस भी date की statement चाहिए उसे आप दर्ज करे और आपको निचे view statement का आप्शन दिखेगा जिसपे क्लिक कर के आप कॉल details को देख पाएंगे |


अगर आप चाहते हैं की आपकी कॉल details आप मेल के जरिये मिले तो आप Email Statement वाले आप्शन पे क्लिक करें |

हमे उम्मीद है की अगर आपने ऊपर बताये गये सभी स्टेप्स को फॉलो किया होगा तो आपको आपकी कॉल details मिल गयी होगी |

call details kaise nikale airtel

अब हम आपको बतायेंगे की कैसे आप अपने एयरटेल नंबर की कॉल डिटेल निकाल सकते हैं | एयरटेल नंबर की कॉल डिटेल निकालने के लिए आपको कोई भी एप्प download करने की जरूरत नही है , आप केवल निचे बताये गये स्टेप्स को फॉलो करें |

स्टेप 1 – सबसे पहले आपको अपने एयरटेल नंबर से एक मैसेज भेजना होगा जिसमे आपको अपना ईमेल id और जिस महीने की कॉल डिटेल निकालनी है उसे लिख कर भेजना होगा |

आपको मेसेज इस प्रकार से भेजना है –
EPREBILL MONTH EMAIL ID

आपको ऐसे मैसेज टाइप करने के बाद 121 नंबर पे भेज देना है , जब आप मैसेज भेज देंगे उसके कुछ देर बाद आपके मेल id पे कॉल डिटेल आ जाएगी |

आप मैसेज भेजते समय ये ध्यान रखें की आपको जिस महीने (month) का कॉल डिटेल निकालना चाहते हैं उस महीने का सिर्फ 3 letter लिखे |

इस प्रकार से –

JanuaryJanFebruaryFeb
MarchMarAprilApr
MayMayJuneJun
JulyJulAugustAug
SeptemberSepOctoberOct
NovemberNovDecemberDec

आप ये भी ध्यान रखें की गलत स्पेलिंग message में ना भेजे , क्यूंकि अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको कॉल डिटेल नही मिल पायेगा |

हमारे द्वारा दी गयी जानकारी –

1 thought on “कॉल डिटेल कैसे निकाले ? | call details kaise nikale”

  1. हम भी आपकी तरह ही लोगों की जानकारी के भंडार में कुछ तथ्यों का समावेश करने के लिए प्रयासरत हैं। हमारा काम देखें और प्रतिक्रिया जरूर दें।

    लावा ने लॉन्च किया स्मार्टफोन Blaze, बजट रेंज मे मिल रहा iPhone जैसा लुक और कई शानदार फीचर्स

    Reply

Leave a Comment