नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की ग्रोव ऐप में अकाउंट कैसे बनाएं और groww app mein invest और trading kaise kare और साथ ही grow app mein intraday kaise kare? के बारे में बात करने वाले हैं। ग्रो एप स्टॉक मार्केट गोल्ड निवेश और म्यूचुअल फंड मैं निवेश करने का सबसे आसान तरीका है।
आज के समय में लगभग सभी लोग अपना पैसा इन्वेस्ट करना चाहते हैं और पैसे इन्वेस्ट करने के लिए उनमे से कई लोग शेयर मार्केट और म्यूच्यूअल फण्ड को चुनते हैं, लेकिन फिर उनके मन में ये सवाल आता है की मोबाइल से शेयर मार्किट में इन्वेस्ट कैसे करे और आज हम आपके इसी सवाल का जवाब आपको देंगे |
वैसे हमने पिछले आर्टिकल्स में शेयर मार्केट और स्टॉक मार्केट क्या है और उसको कैसे समझे? के बारे में बताया था।
इसीलिए आज आपको स्टॉक मार्केट में या शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के लिए विश्वसनीय और फास्ट काम करने वाली ट्रेडिंग प्लेटफार्म की जानकारी देने वाला हु।
आज मैं आपको स्टॉक मार्केट , म्यूचल फंड , एसआईपी और गोल्ड में घर बैठे ही निवेश करने के लिए एक बेहतरीन और आसान ऐप की जानकारी देने वाला हूं जिसका नाम groww app है। जो पिछले 2 साल से #1 ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म माना जाता है।
तो बिना समय व्यतीत किए जानते हैं कि ग्रो एप क्या है और इसे यूज कैसे करें हिंदी में।
GROWW App kya hai in Hindi ( ग्रो एप क्या है )
ग्रो एप एक ऐसा ऑनलाइन स्टॉक ट्रेडिंग मोबाइल एप्लीकेशन है जिसके आधार से आप आसानी से म्यूच्यूअल फंड , स्टॉक निवेश बाजार और डिजिटल गोल्ड में इन्वेस्ट कर सकते हो।
यह ट्रेंडिंग के लिए सबसे Secure app माना जाता है। इस ऐप से आप कभी भी कहीं भी म्यूचल फंड में निवेश (investment) कर सकते हो। इसलिए सबसे भरोसेमंद GROWW App माना जाता है।
अधिकतम लोक शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना चाहते हैं, परंतु शेयर मार्केट के उतार-चढ़ाव देखकर और उसकी जानकारी नहीं होने के कारण लोग शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने से डरते है।
अगर आपको भी शेयर मार्केट को समझना है तो लिंक पर क्लिक कीजिए।
share market me paisa lagane ka tarika
म्यूचुअल फंड में निवेश करने वाली कंपनी के अपने विश्वसनीय और एक्सपीरियंस फंड मैनेजर होते हैं। जो आपके म्यूच्यूअल फंड को बहुत अच्छे से मैनेज कर कर आपको फायदा दिलाते हैं। अब जानते हैं कि ग्रो एप में अकाउंट कैसे बनाएं (Groww app main account kaise banaye)
Groww App में अकाउंट बनाने का आसान तरीका | Groww app main account kaise banaye
ग्रो एप में अकाउंट बनाना सबसे आसान है क्योंकि ग्रो एप SEBI (security and exchange board) से प्रमाणित सबसे विश्वसनीय स्टॉक मार्केट प्लेटफार्म हे। SEBI यह पैन कार्ड से जुड़ा हुआ टॉपिक है। आप ग्रो एप पर आंख बंद कर भी भरोसा कर सकते हो।
GROWW App मैं Account बनाने के लिए लगने वाले दस्तावेज
GROWW App में अकाउंट बनाने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेज लगते हैं और इसकी खास बात यहां पर आपको सिर्फ दस्तावेज के नंबर अपडेट करने होते हैं जो आप घर बैठे ही कर सकते हो।
बस आपको आप के दस्तावेज के नंबर एक जगह लिख लेने है। और फिर आप अकाउंट पेपर लेस तरीके से ओपन कर सकते हो।
Groww App मे account बनाने के लिए लगने वाले दस्तावेज:-
●पैन कार्ड ( PAN card )
●Aadhaar card (आधार कार्ड)
●Address proof (ड्राइविंग लाइसेंस ,आधार कार्ड , वोटर आईडी या पासपोर्ट)
●Email id & mobile no(अपना ईमेल और फोन नंबर)
●Bank details (आपके बैंक का अकाउंट नंबर और IFSC Code)
बस एक चीज का ध्यान रखिए कि आपके आधार कार्ड का नंबर मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए। अगर ऐसा नहीं होगा तो आप अकाउंट ओपन नहीं कर सकते। इसके लिए आपको नजदीकी ग्रो एप सेंटर संपर्क करना होगा।
ग्रो एप में अकाउंट कैसे खोलें | how to open account in groww app in hindi
Grow App को डाउनलोड करें और पाए 100 रूपए – https://groww.app.link/refe/kush18871582
Grow app मैं अकाउंट ओपन करने के लिए कोई 4 स्टेप आती है।
Step 1 : Login & Verify mobile number with pan
अपने मोबाइल में ग्रो एप ओपन कीजिए और अन्य एप्लीकेशन के तरह गूगल ईमेल आईडी से लॉगिन कर लीजिए।अब अपना मोबाइल नंबर डालकर verify कीजिए उसके साथ साथ पैन कार्ड भी वेरीफाई कीजिए।
पैन कार्ड वेरीफाई करते ही आपका नाम दिखाई देगा। उसके बाद कंफर्म बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ीए।
Step 2 : Kyc Checkup करें
PAN card के साथ वेरीफाई होने के बाद आप एक नए पेज पर आ जाओगे। इस पेज में आपको आप की डिटेल्स भरनी है जैसे कि डेट ऑफ बर्थ आपका नाम आपका एड्रेस आपका जेंडर इत्यादि डाल कर आगे बढ़ीए।
Step 3 : बैंक डिटेल्स ऐड कीजिए
अब आप एक नए पेज पर आ जाओगे जहां पर आपको अपनी बैंक डिटेल्स जैसे कि आपका अकाउंट नंबर, आपका अकाउंट सेविंग है या करंट,IFSC CODE , बैंक का एड्रेस ब्रांच नेम इत्यादि डालकर आगे बढ़ीए।
इसके बाद आपके बैंक अकाउंट में 1 रूपए जुड़ जाता है जिससे आपकी बैंक डिटेल्स कंफर्म हो जाती है। इसके बाद आपको अपना फोटो निकालना होता है इसके लिए आपको click your photo पे क्लिक करना होता है।और साथ ही आपको पैन कार्ड का फोटो भी अपलोड करना पड़ता है।
Step 4 : एड्रेस वेरीफाई कीजिए
अब यह अंतिम स्टेप है जिसमें आप को अपने एड्रेस वेरीफिकेशन और KYC को verification के agree button पर क्लिक करना होता है।
अब आपको e-Kyc या e-sign का पेज दिखाई देगा। अब आपको अपना आधार नंबर डालकर ईसाइन वेरीफाई करना है। इस तरह से ग्रो ऐप में अकाउंट ओपन करने की प्रोसेस पूरी हो जाती है।
Groww app mein trading kaise kare in Hindi
ग्रो एप में ट्रेडिंग या इन्वेस्ट करने के लिए म्यूच्यूअल फंड्स सबसे बेस्ट पर्याय है। Groww में करीब करीब 6000 से भी अधिक म्यूच्यूअल फंड्स दिए गए हैं। आप इनमें डायरेक्ट भी निवेश करके 1% का प्रॉफिट मिला सकते हो।
अगर आप स्टॉक्स ऑप्शन पर क्लिक करोगे तो आप BSE (Bombay stock exchange) और NSE(National stock exchange) सूचक देख सकते हैं। थोड़ा नीचे जाने पर आपको प्रॉफिट और लॉस में चलने वाली कंपनियां की लिस्ट दिखेगी जिससे आपको मदद मिलेगी स्टॉक्स खरीदनेमे।
गोल्ड ऑप्शन में जाकर आप गोल्ड भी खरीद सकते हो आप चाहिए तो 1 ग्राम सोना खरीद कर रख सकते हो । फिर भविष्य में जाते जब उसकी कीमत बढ़ेगी। तब आप उसको बेच सकते हो इससे आपको प्रॉफिट मिलेगा।
grow app mein invest kaise kare in Hindi
1.ग्रो एप में इन्वेस्ट करने के लिए सबसे ग्रो ऐप में लॉग इन कीजिए।
2.अब आप Groww के डैशबोर्ड पर आ जाओगे
3.अब आपको सर्च वाले ऑप्शन पर जाकर अपना मनपसंद स्टॉक म्यूचल फंड सर्च करना है उदाहरण के तौर पर एक्सिस बैंक
4.अब एक्सिस बैंक पर क्लिक कर कर फंड साइज देखिए अगर वह दिन ब दिन बढ़ती जा रही है तो आप उसमें इन्वेस्ट कर सकते हो।
5.अब आप जितना भी अमाउंट इन्वेस्ट करना चाहते हो उतना अमाउंट भरकर INVEST NOW पर क्लिक करके इन्वेस्ट कीजिए।
6.इस तरह आप Groww app में इन्वेस्ट कर सकते हो.
अगर आप मेरे लिंक से Grow App डाउनलोड करेंगे तो आपको bonus मिलेगा – DOWNLOAD GROW APP
ग्रो एप चार्जेस क्या है | Grow app charges in Hindi
आपने Groww app से सुना होगा कि Groww app पर कोई भी चार्जेस नहीं लगते यह पूरी तरह सच नहीं है। यह बिल्कुल सही है कि अकाउंट ओपन करने में 0 चार्ज लगता है , परंतु AMC( एनुअल मेंटेनेंस चार्ज) तकरीबन 30 से 40 रुपए होता है। जो हमें हर साल देना पड़ता है।
अन्य ब्रोकर कंपनियों से एनुअल मेंटेनेंस चार्ज बिल्कुल ही कम है। साथ ही ट्रांजैक्शन चार्ज मतलब स्टॉक खरीदना या बेचना इस पर ग्रो एप 0.00375% charge करती है। इसके अलावा शेयर पर लगने वाला 18% जीएसटी चार्ज भी लेते हैं। 70 से ₹80 तक करियर चार्ज ग्रो एप चार्ज करती है।
इंट्राडे पर 0.03% और स्टैंप ड्यूटी इक्विटी डिलीवरी चार्ज पर 0.015% ग्रो एप चार्ज करती है। इसलिए स्टॉक खरीदते वक्त बिल का आकलन करना बहुत जरूरी होता है।
grow app me intraday kaise kare? ग्रो ऐप में इंट्राडे कैसे करें।
Grow app मैं इंट्राडे करना सबसे आसान है, यह इन्वेस्टमेंट की तरह होता है।
1.जब आप कौन सा भी शेयर स्टॉक खरीदोगे या बेचोगे तब
2.आपको intraday or day trade सिलेक्ट करके खरीदना है।
इंट्रा डे का मतलब जब आप कोई शेर सिर्फ 1 दिन के लिए खरीदते हो जिसमें आपका प्रॉफिट हो या ना हो फिर भी आप खरीद के शाम तक बेच देते हो इसे इंट्राडे या डे ट्रेड कहते हैं।
इंट्राडे में जोखिम कम होता है और प्रॉफिट ज्यादा इसलिए लोग इंट्राडे करते हैं । ग्रो एप की मदद से आप इंट्राडे आराम से कर सकते हो।
Grow App से जुड़े FAQs
Q1 . क्या ग्रो एप सेफ है?
-आज के समय में ग्रो एप के डाउनलोड्स एक करोड़ से भी ऊपर है इससे हमें समझ आता है कि ग्रो एप एक अविश्वसनीय और भरोसेमंद ऐप है। जिसमें आप म्यूचल फंड स्टॉक गोल्ड में निवेश कर सकते हो घर बैठे हैं।
–
Q2 grow App ka customer care number kya hai
-Grow App ka customer care number +91 9108800604 hai Somwar se shukrawar Tak subah 9:00 baje se a Raat 7.00 baje tak hota hai.
–
Q3 grow app ke charges kya hai?
-Grow app मैं सालाना 30 से ₹40 तक चार्ज लगता है हर शेयर खरीदने पर 18% जीएसटी लगती हे।
Q4. Grow app kaise use Kare
-ग्रो एप में इन्वेस्ट करने के लिए सबसे ग्रो ऐप में लॉग इन कीजिए।
-अब आप Groww के डैशबोर्ड पर आ जाओगे
-अब आपको सर्च वाले ऑप्शन पर जाकर अपना मनपसंद स्टॉक म्यूचल फंड सर्च करना है उदाहरण के तौर पर एक्सिस बैंक
-अब एक्सिस बैंक पर क्लिक कर कर फंड साइज देखिए अगर वह दिन ब दिन बढ़ती जा रही है तो आप उसमें इन्वेस्ट कर सकते हो।
-अब आप जितना भी अमाउंट इन्वेस्ट करना चाहते हो उतना अमाउंट भरकर INVEST NOW पर क्लिक करके इन्वेस्ट कीजिए।
-इस तरह आप Groww app में इन्वेस्ट कर सकते हो
Q5. Is groww app registered with SEBI?
-ग्रो एप में अकाउंट बनाना सबसे आसान है क्योंकि ग्रो एप SEBI (security and exchange board) से प्रमाणित सबसे विश्वसनीय स्टॉक मार्केट प्लेटफार्म हे। SEBI यह पैन कार्ड से जुड़ा हुआ टॉपिक है। आप ग्रो एप पर आंख बंद कर भी भरोसा कर सकते हो।
Q6. Grow app me invest kaise karen
-ग्रो एप में ट्रेडिंग या इन्वेस्ट करने के लिए म्यूच्यूअल फंड्स सबसे बेस्ट पर्याय है। Groww में करीब करीब 6000 से भी अधिक म्यूच्यूअल फंड्स दिए गए हैं। आप इनमें डायरेक्ट भी निवेश करके 1% का प्रॉफिट मिला सकते हो।
Grow App के बारे में मेरी राय –
मैंने ग्रो का इस्तेमाल २ महीने पहले शुरू किया था और मुझे इससे अच्छा return भी मिला | आप शुरू में छोटे अमाउंट को स्टॉक में लगा सकते है जिससे आपको कुछ फ़ायदा होगा और इसका इंटरफ़ेस काफी ज्यादा आसान है जो की मुझे बहुत अच्छा लगा |
मै इसका इस्तेमाल करता हूँ इसलिए इसके बारे में अपना ओपिनियन दे रहाँ हूँ और आप अगर refer से डाउनलोड करेंगे तो आपको 100 रूपए मिलते हैं जिससे आप प्रक्टिच्स क्र सकते हैं और मैंने भी इसे से शुरू किया था |
आज हमने क्या सीखा ?
आज के इस हिंदी लेख में हमने ” Groww app मैं account से लेकर trading तक जानिए हिंदी में ” जिसमें हमने ग्रो एप क्या है इसे कैसे यूज़ करते हैं। Grow app mein trading / invest kaise karte hain , intraday kaise karte hain आज हमने इसके बारे में बात की। आज हमने ग्रो एप में अकाउंट कैसे ओपन करें इसकी प्रोसेस देखी।
अधिक जानकारी के लिए आप ये विडियो देख सकते हैं –
video source – Groww
उम्मीद करता हूं आपको article पसंद आया होगा और आपको इससे सहायता मिली होगी। यदि आपको ग्रो एप के बारे में अधिक जानकारी चाहिए तो हमें कमेंट सेक्शन में बताइए।
और साथ ही इस पोस्ट को फेसबुक या ट्विटर पर शेयर कर दीजिए इससे हमें प्रेरणा मिलती है, आपका दिन शुभ हो।
हमारे द्वारा दी गयी जानकारी –
- Million और billion meaning in hindi.
- Sim Card kiske naam pe hai
- Virus Attack Se kaise Bache
- ब्लाक नंबर पे कॉल कैसे करें ?
- Company register kaise kare?
- छात्रों के लिए ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
- पैसे कहाँ इन्वेस्ट करें ?
- PDF full form meaning in hindi
- blogging meaning in hindi
- Hmm meaning in hindi
- Best Photo edit karne wale app
- लैपटॉप की स्क्रीन rotate कैसे करे |
- प्रीपेड और पोस्टपेड क्या है ?
- मोबाइल से ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करें |
- instagram पर आईडी कैसे डिलीट करें |
- मोबाइल से खेत कैसे नापें |
- लिब्रे ऑफिस क्या है |
- Dm क्या है | dm meaning in hindi
- ईमेल id कैसे बनाते हैं |
- e-commerce क्या है ?
- वोडाफ़ोन बैलेंस चेक कैसे करें |
- facebook क्या है ?
- TC full form meaning in hindi
- LOL full form meaning in hindi
- Chatbot kya hai ? | chatbot kaise banaye
- एंड्राइड फ़ोन खो जाये तो कैसे खोजें
- HP फुल फॉर्म meaning in hindi
- सर्वनाम किसे कहते हैं |
- रेफरल कोड क्या है |
- Google Question Hub के सवालो के जवाब
- किसी कंपनी की एजेंसी कैसे ले
- Podcast क्या होता है | पॉडकास्टिंग से पैसे कैसे कमाए
- Loan Recovery Agent Kaise Bne?
- Sanitizer Meaning in hindi
- realme किस देश की कंपनी हैं |
- ECG क्या होता है | ecg meaning in hindi
- GOC meaning in hindi
- KKRH full form in hindi
- KK meaning in hindi
- API meaning in hindi
- TRP meaning in hindi
- Shout out meaning in hindi
- vibes meaning in hindi
- XML क्या होता है ?
- Discord क्या होता है ?
- बिना whatsapp विडियो कॉल कैसे करें |
हेल्लो Technical Samajh जी मै आपका ब्लॉग समय – समय पर पढ़ते रहता हूँ, आप बहूत अच्छे तरीके से कंटेंट लिखते है आपसे inspire होकर मेने भी अपना एक ब्लॉग शुरू किया है जिसका नाम है QuickFayde.Com कृप्या मेरी थोरी मदद करे