आज हम आपको बताएंगे कि आपको लॉकडाउन में कौन सा बिज़नेस करना चाहिए और लॉकडाउन के बाद सबसे अच्छा व्यापार | After Lockdown Business Ideas in Hindi और lockdown के बाद किस बिज़नेस से अच्छा पैसा कमा सकते है ।
हम आपको कुछ ऑनलाइन बिज़नेस और कुछ offline बिज़नेस के बारे में बताएंगे जो बिज़नेस लॉकडाउन में भी चलेगा और lockdown के बाद भी और आप इससे अच्छा मुनाफ़ा कमा सकते हैं |
तो चलिए जान लेते है कि लॉकडाउन में कौन सा बिज़नेस शुरू करना चाहिए |
1. लॉकडाउन के बाद सबसे अच्छा व्यापार | After Lockdown Business Ideas in Hindi
आप लॉकडाउन में बहुत सारे बिज़नेस को स्टार्ट कर सकते है लेकिन पहले हम ऐसे बिज़नेस के बारे में बात करेंगे जो lockdown में बहुत चले है ।
जब लॉकडाउन फर्स्ट लगा था तब कई सारी महिलाओं ने अपना कुकिंग से रिलेटेड यूट्यूब चैनल खोला था जो कि बहुत ज्यादा फेमस हुआ था ।
कई सारी महिलाओं ने लॉकडाउन में यूट्यूब videos से बहुत सारी कमाई की है ।
बहुत सारे ऐसे भी यूट्यूब चैनल बने जो हमे covid के बारे में जानकारी देते थे और वो चैनल उस समय ग्रो हुए और आज भी लाखों रुपये कमा रहे हैं ।
बहुत सारे ब्लॉगर ने भी covid से रिलेटेड जानकारी शेयर करके लॉकडाउन में बहुत सारे पैसे कमाये ।
एक और इंडस्ट्री ऐसी है जो कि लॉकडाउन में बहुत पैसा कमाई है और वो है मेडिकल इंडस्ट्री । अगर आप भी इस समय मेडिकल इंडस्ट्री में जाएंगे तो आपको बहुत फ़ायदा होगा ।
अगर आप किसी फ़ूड से रिलेटेड कोई बिज़नेस शुरू करते है तो भी लॉकडाउन में जरूर चलेगा ।
मैंने जिन – जिन बिज़नेस के बारे में आपको बताया जो लॉकडाउन में खूब चले थे , मैं अब आपको ये बताऊंगा की आप इन बिज़नेस को कैसे शुरू कर सकते है जो कि आने वाले लॉकडाउन में भी खूब चलेंगे ।
मै जितने भी बिज़नेस आपको आज बताऊंगा उसे आप कभी भी शुरू कर सकते हैं और अगर आप अच्छे से मेहनत करेंगे तो आपके ये बिज़नेस जरुर सफ़ल होंगे |
आप अभी भी अपना कोई यूट्यूब चैनल खोल सकते है क्योंकि लॉकडाउन में कोई बाहर जा नही रह है और आप सभी के पास काफ़ी टाइम बच जाता होगा ।
इसलिए आप अपना कोई यूट्यूब चैनल खोल सकते है।
2. लॉकडाउन में यूट्यूब चैनल कैसे खोले ?
आप लोगो को मैंने यूट्यूब चैनल स्टार्ट करने के लिए तो बता दिया लेकिन आपके मन मे अभी भी एक सवाल होगा कि आप यूट्यूब चैनल स्टार्ट कैसे करें ?
आपको जिस भी फील्ड में या फिर जिस भी टॉपिक में ज्यादा इंटरेस्ट है और उसके बारे में आपके पास ज्यादा नॉलेज है। आप उस रिलेटेड अपना यूट्यूब चैनल स्टार्ट कर सकते हैं।
अब बहुत सारे लोगों के मन में यह सवाल होगा कि जिस फील्ड में हमे नॉलेज और इंटरेस्ट है उससे रिलेटेड यूट्यूब पर पहले से ही काफी सारे चैनल है तो फिर हमारा युटुब चैनल कैसे ग्रो होगा?
अगर आपको अपने यूट्यूब चैनल को ग्रो करना है तो आपको अपनी नॉलेज को लोगों के सामने एक यूनीक तरीके से प्रजेंट करना होगा और हो सकता हो कि लोगो को आपका चैनल अच्छा लगने लगे ।
बहुत सारे लोग यूट्यूब चैनल स्टार्ट करते है उस पर एक या दो वीडियोस डालने के बाद कुछ अपलोड नहीं करते, लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है। आपको अपने यूट्यूब चैनल पर कंसिस्टेंसी बरकरार रखनी है और आपको कम से कम 6 महीने तक अपने कंटेंट को पोस्ट करते रहना है।
मैंने कई सारे यूट्यूब चैनल देखा है जिनके कंटेंट भले ही बहुत ज्यादा अच्छे नही होते है लेकिन फिर भी अपनी कंसिस्टेंसी से यूट्यूब चैनल को ग्रो कर लेते है ।
मैं कुछ ऐसे टॉपिक बता रहाँ हूँ जिसपे आप यूट्यूब चैनल बना सकते है –
1. Latest न्यूज़
2. सीरियल अपडेट
3. बुक रिव्यु
4. बिज़नेस ideas चैनल
5. कुकिंग चैनल
2. डिजिटल मार्केटिंग बिज़नेस शुरू करें
lockdown में जिनके भी बिज़नेस ऑनलाइन थे उन्हें बहुत फायदा हुआ और बहुत सारे लोग अपने बिज़नेस को ऑनलाइन लेकर आये ताकि उनका काफी फायदा हूँ सके |
लेकिन अभी भी कई सारे ऐसे बिज़नेस हैं जो की सिर्फ ऑफलाइन और आप उन्हें ऑनलाइन लाकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं |
आज के समय में सभी के पास कुछ नई स्किल होती हैं और आपको कई सारे जगह मिल जायेंगे जहां से आप फ्री में डिजिटल स्किल सिख सकते हैं |
शुरू में डिजिटल मार्केटिंग का बिज़नेस शुरू करने के लिए आपके पास सिर्फ एक वेबसाइट भी होगी तो चलेगा जिसके बाद आप आगे चलके एक टीम बना कर अपनी डिजिटल मार्केटिंग कंपनी खोल सकते हैं |
डिजिटल मार्केटिंग कंपनी खोलने के लिए शुरू में आपके पास एक वेबसाइट होनी चाहिए जहा से आप क्लाइंट को अपने बारे में बता पाएंगे और उनका प्रोजेक्ट बना पाएंगे |
डिजिटल मार्केटिंग का बिज़नेस शुरू करने के लिए आप web development, logo design , app development ऐसे स्किल को सिख सकते हैं |
लेकिन क्या आपको पता हैं बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो बिना इन स्किल्स को सीखे डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कमा रहे हैं , आइए जानते है पूरा तरीका की कैसे आप डिजिटल मार्केटिंग बिज़नेस शुरू कर सकते हैं वो भी बिना डिजिटल स्किल्स को सीखे |
डिजिटल मार्केटिंग कंपनी के दो तीन काम बहुत मुख्य होते हैं जैसे ad चलाना , वेबसाइट design और app development
सबसे पहले आपको अपनी एक डिजिटल मार्केटिंग कंपनी का वेबसाइट बनाना हैं और उस वेबसाइट में आपको अपनी सभी सर्विस के बारे में बताना हैं उसके बाद आपको किसी भी freelancing साईट पर जाके कुछ फ्रीलांसर से बात कर लेनी हैं उसके बाद आप किसी भी दूकान से या अगल बगल के स्कूल को टारगेट कर सकते हैं आप उनके पास जाकर अपनी कंपनी के बारे में बताये |
उसके बाद आपको जो प्रोजेक्ट मिलेगा आप उन प्रोजेक्ट को फ्रीलांसर से करवाए जिससे आपके पास कुछ कमीशन बचेगा आप आप ऐसे कमाई कर सकते हैं |
अगर आप शुरू में डिजिटल मार्केटिग कंपनी शुरू करने के लिए वेबसाइट बनवाना चाहते हैं तो आप हमसे कांटेक्ट कर सकते हैं |
3. ब्लॉगिंग करके पैसे कैसे कमाए ?
अब मैं आपको एक और ऐसा तरीका बताने जा रहाँ हूँ जिसके मदद से आप लॉकडाउन में भी लाखों रुपये कमा सकते है और वो तरीका है ब्लॉगिंग ।
अगर आप चाहे तो आप ब्लॉगिंग करके घर बैठे लाखो रुपये कम सकते है मैंने भी अपना ये ब्लॉग लॉकडाउन में ही स्टार्ट किया था ।
अगर आपको जानना है कि ब्लॉग क्या होता है और ब्लॉगिंग से कितना पैसा कमाया जा सकता है तो आप हमारे द्वारा लिखे गए पोस्ट को पढ़ सकते है ।
अगर आप इन पोस्ट को पढ़ लेते है तो आपको ब्लॉगिंग के बारे में अच्छे से समझ मे आ जायेगा और आप अपना ब्लॉग बनाके पैसे कमा सकते है ।
मैं आपको कुछ ऐसे टॉपिक भी suggest कर दे रहा हूँ जिससे रिलेटेड आप ब्लॉगिंग कर सकते हैं –
1. हेल्थ से संबंधित
2. डिजिटल मार्केटिंग
3. मनी मेकिंग ब्लॉग
मैंने आपको यूट्यूब और ब्लॉगिंग के बारे में detail में बता दिया और अगर आप भी अपना यूट्यूब चैनल या ब्लॉग शुरू करना चाहते है तो आज ही शुरू करे और अपनी consistency को मेन्टेन रखे तभी आप इस फील्ड में successfull बन पाएंगे ।
अब मैं आपको मेडिकल के बारे में कुछ जानकारी देने जा रहाँ की आप कैसे अपना मेडिकल शॉप शरू कर सकते है क्योंकि लॉकडाउन में मेडिकल शॉप ने भी बहुत ज्यादा कमाई की है ।
4. लॉकडाउन में मेडिकल शॉप कैसे खोले ?
अगर आपको भी अपना खुद का मेडिकल शॉप खोलना है तो आपको इसके लिए मेडिकल लाइसेंस की जरूरत पड़ती है ।
आपको अगर मेडिकल लाइसेंस चाहिए तो उसके लिए आपको D pharma या B pharma करना होगा अगर आप इस फील्ड में अपना carrier बनाना चाहते है तो आप इन कोर्स को करके अपना मेडिकल शॉप खोल सकते हैं ।
अगर आपको लॉकडाउन में मेडिकल शॉप कैसे खोले इसके बारे में डीटेल में जानना है तो आप गूगल पर इसके बारे में सर्च करके और अच्छे से जानकरी पा सकते है ।
5. लॉकडाउन में फ़ूड का बिज़नेस कैसे खोले ?
अगर आप लॉकडाउन में फ़ूड का भी बिज़नेस का शुरू करते है तो आप फ़ायदा कमा सकता है क्योंकि फ़ूड एक neccessary चीज़ है और इसे लोग हमेसा ख़रीदते है तो इसलिए आप ये बिज़नेस शुरू कर सकते हैं ।
फ़ूड बिज़नेस में आप किस फ़ूड कंपनी की फ्रैंचाइज़ ले सकते है और हमने इसके बारे में भी एक पोस्ट लिखा है कि आप कैसे किसी कंपनी की फ्रैंचाइज़ी ले सकते है ।
6. फास्टफूड का बिज़नेस शुरू करें ?
lockdown के समय लगभग सभी फास्टफूड के बिज़नेस बंद हो गये थे लेकिन आप ये सोच रहें होंगे की मैं आपको ये बिज़नेस क्यूँ suggest कर रहा हूँ |
lockdown में बहुत सारे लोगो ने फ़ास्ट फ़ूड नही खाया हैं जिसके बाद lockdown खुलने के बाद ही कुछ समय के लिए इन बिज़नेस को थोड़ी उछाल देखने को मिली थी |
बहुत सारे लोगो फ़ास्ट फ़ूड खाना भी चाहते हैं लेकिन थोडा hygenic फास्टफूड तो इसके लिए आप एक फास्टफूड का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं जिसमे आप और लोगो की तुलना में सफाई पर ज्यादा ध्यान दे सकते हैं |
और अगर आप zomato या swiggy से अपना फास्टफूड बिज़नेस जोड़ देते हैं तो आपको और फ़ायदा होगा और आप चाहे तो खुद का भी ऑनलाइन डिलीवरी सिस्टम चला कर अपने बिज़नेस में मुनाफ़ा कर सकते हैं |
अगर आप ऐसा कोई फास्टफूड का बिज़नेस शुरू करते हैं और उसे ऑनलाइन ले जाने के लिए आपको वेबसाइट की जरूरत हैं आप आप निचे कमेंट कर सकते हैं या हमसे कांटेक्ट कर सकते हैं |
7. fitness से रिलेटेड बिज़नेस खोले
lockdown में लोगो ने घर बैठ कर fitness के बारे में बहुत कुछ जाना हैं और आप चाहे तो fitness से रिलेटेड कुछ बिज़नेस खोल कर अच्छा मुनाफ़ा भी कर सकते हैं |
जैसे – योग क्लास , फिटनेस जिम
योग के बारे में लोगो ने lockdown में बहुत कुछ जाना हैं और अगर आपको योग आता हैं तो आप अपना एक छोटा सा योगा क्लास खोल सकते हैं |
8. Handcraft प्रोडक्ट का बिज़नेस शुरू करे
lockdown में बहुत सारे लोगो ने handcraft बनाने की स्किल भी सीखी हैं और उन्होंने इससे रिलेटेड बिज़नेस शुरू किया हैं |
अगर आप शार्क टैंक टीवी show के बारे में जानते हैं तो आपको पता होगा की इस show में एक ऐसा ही बिज़नेस फंडिंग लेने आया था जो handcraft प्रोडक्ट बनाता हैं |
तो अगर आप भी बेकार या घर पे पड़े हुए सामान से कुछ intersting चीज़े बना सकते हैं तो फिर आप इस बिज़नेस को एक छोटे लेवल से शुरू कर सकते हैं |
अपने प्रोडक्ट को sell करने के लिए आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर सकते हैं आप चाहे तो खुद की वेबसाइट भी बना सकते हैं |
ये कुछ मुख्य बिज़नेस थे जो लॉकडाउन के बाद सबसे अच्छा व्यापार हो सकता हैं और अगर आपको और बिज़नेस आईडिया जानना है तो आप निचे विडियो को देख सकते हैं |
निष्कर्ष ( लॉकडाउन में कौन सा बिज़नेस चलेगा )
मैंने आपको कुछ बिज़नेस के बारे में बता दिया जो कि लॉकडाउन में चल सकते है और आप लॉकडाउन में इन बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं ।
मैंने इन बिज़नेस को अपने एक्सपीरियंस से शेयर किया है आप कोई बिज़नेस शुरू करने से पहले उसके बारे में अच्छे से रिसर्च जरूर कर ले ।
कमेंट में जरूर बताएं कि आपको ये बिज़नेस ideas कैसे लगे ।
हमारे द्वारा दी गयी जानकारी –
- Million और billion meaning in hindi.
- Sim Card kiske naam pe hai
- Virus Attack Se kaise Bache
- ब्लाक नंबर पे कॉल कैसे करें ?
- Company register kaise kare?
- छात्रों के लिए ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
- पैसे कहाँ इन्वेस्ट करें ?
- PDF full form meaning in hindi
- blogging meaning in hindi
- Hmm meaning in hindi
- Best Photo edit karne wale app
- लैपटॉप की स्क्रीन rotate कैसे करे |
- प्रीपेड और पोस्टपेड क्या है ?
- मोबाइल से ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करें |
- instagram पर आईडी कैसे डिलीट करें |
- मोबाइल से खेत कैसे नापें |
- लिब्रे ऑफिस क्या है |
- Dm क्या है | dm meaning in hindi
- ईमेल id कैसे बनाते हैं |
- e-commerce क्या है ?
- वोडाफ़ोन बैलेंस चेक कैसे करें |
- facebook क्या है ?
- TC full form meaning in hindi
- LOL full form meaning in hindi
- Chatbot kya hai ? | chatbot kaise banaye
- एंड्राइड फ़ोन खो जाये तो कैसे खोजें
- HP फुल फॉर्म meaning in hindi
- सर्वनाम किसे कहते हैं |
- रेफरल कोड क्या है |
- Google Question Hub के सवालो के जवाब
- किसी कंपनी की एजेंसी कैसे ले
- Podcast क्या होता है | पॉडकास्टिंग से पैसे कैसे कमाए
- Loan Recovery Agent Kaise Bne?
- Sanitizer Meaning in hindi
- realme किस देश की कंपनी हैं |
बहुत अच्छा पोस्ट sir paisa kaise kamaye ki बारे मे अच्छा जानकारी दी
Very informative & leading presentation.👍