मोबाइल को टीवी का रिमोट कैसे बनाये

2.9/5 - (8 votes)

Mi Remote ko TV Se kaise connect Kare | mi phone ko remote control kaise banaye

मोबाइल को टीवी का रिमोट कैसे बनाये

क्या आप भी mi कंपनी के फ़ोन का इस्तेमाल करते है और क्या आपने mi रिमोट के बारे में सुना है और क्या आप अपने फोन को टीवी रिमोट कैसे बनाए जानना चाहते है ?

आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की कैसे आप अपने फोन को टीवी रिमोट बना सकते हैं और mi remote का इस्तेमाल कैसे करें , mi के फोन में IR टेक्नोलॉजी पहले से होती है इसलिए MI के फोन को हम रिमोट की तरह आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं ।

mi phone se remote kaise chalaye

mi फोन से रिमोट चलाने के लिए आपको mi remote app का इस्तेमाल करना होगा , इस app की मदद से आप कई कंपनी के फोन को रिमोट की तरह यूज कर सकते है अगर उन फोन में IR टेक्नोलॉजी है ।

IR क्या होता है ?

IR का मतलब infrared होता है और रिमोट में infra red लाइट का ही इस्तेमाल किया जाता है जिसकी वजह से हम रिमोट की मदद से टीवी को कमांड दे पाते हैं ।

Mi Remote कैसे चलाए ?

मैं आपको कुछ स्टेप्स समझाने वाला हूं इमेज के साथ जिसको फॉलो करके आप आसानी से mi phone को रिमोट की तरह यूज कर पाएंगे और आप mi रिमोट कैसे चलाए ये भी सिख जायेंगे ।

1. सबसे पहले आपको अपने फोन में playstore open कर लेना हैं ।

2. इसके बाद आपको सर्च apps पर क्लिक करके mi remote सर्च कर लेना हैं ।

3. फिर आपको mi रिमोट एप्लीकेशन को अपने फ़ोन में डाउनलोड कर लेना हैं ।

mi remote install promote,install mi remote in hindi

4. App डाउनलोड और इंस्टॉल होने के बाद आपको mi रिमोट app को ओपन करना है ।

5. शुरू में ये app आपसे कुछ परमिशन मागेंगी आपको सबको allow कर देना हैं ।

mi remote app permission

6. उसके बाद आपको ब्लू कलर का add remote बटन दिखेगा आपको उसपर क्लिक करना हैं ।

add remote in mi remote app

7. फिर आपके सामने कई सारे ऑप्शन आ जायेंगे की आप किस चीज़ का रिमोट बनाना चाहते है ।

8. अगर आपको tv का रिमोट बनाना हो तो आपको टीवी पर क्लिक करना हैं और अगर आपको Set-top box का रिमोट बनाना है तो आप उसपर क्लिक करें ।

mi remote application list,list of mi remote device

9. जैसे ही आप tv या set top box पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने कई सारे कंपनी या प्रोवाइडर के नाम आ जायेंगे आपको उनमें से उस ब्रांड को सेलेक्ट कर लेना है जिसका प्रोडक्ट आप इस्तेमाल करते है ।

10. फिर आपको वहां एक पावर बटन मिलेगा जिसपर क्लिक करके आप देख सकते हैं की रिमोट काम कर रहा है या नही ।

power button in mi remote , how to use power button in mi remote

11. आपसे वहां एक question पूछेगा Does device turn on/off आपको yes कर देना हैं फिर आपको volume बटन भी मिल सकता है , सब कुछ ok करने के बाद आपको Paired बटन पर क्लिक कर देना हैं उसके बाद आपका mi phone रिमोट की तरह काम करने लगेगा ।

mi remote kaise banaye, mi remote kaise chalaye

अगर आप इन स्टेप्स को फॉलो करेंगे तो आपका mi phone आसानी से आपके टीवी से कनेक्ट हो जायेगा और आपको इन स्टेप्स को पढ़ने के बाद Mi Remote ko TV Se kaise connect Kare ये भी पता चल गया होगा ।

मैने mi remote से अपने tv और AC इन दोनो चीजों को कनेक्ट करके देखा हैं ये बहुत अच्छे से काम करता है अगर आप अपना AC mi remote से कनेक्ट करना चाहते है तो आप इन स्टेप्स को देख के आसानी से AC भी कनेक्ट कर सकते हैं ।

mi remote कैसे इस्तेमाल करें विडियो फॉर्म में देखे – 

VIDEO SOURCE – YOUTUBE

निष्कर्ष – (mi phone ko remote kaise banaye)

मैने इस पोस्ट में आपको बताया हैं की mi phone se remote kaise chalaye और अपने tv को mi फोन से कैसे connect करें और मुझे उम्मीद है की आपको ये पोस्ट जिसमे हमने बताया mi phone ko remote control kaise banaye ये पसंद आया होगा ।

अगर आप ऐसे टॉपिक फ़ोन को रिमोट कैसे बनाए के रिलेटेड और पोस्ट चाहते है तो हमे कमेंट करके जरूर बताएं ।

हमारे द्वारा दी गयी जानकारी –

Leave a Comment