Mi Remote ko TV Se kaise connect Kare | mi phone ko remote control kaise banaye
मोबाइल को टीवी का रिमोट कैसे बनाये
क्या आप भी mi कंपनी के फ़ोन का इस्तेमाल करते है और क्या आपने mi रिमोट के बारे में सुना है और क्या आप अपने फोन को टीवी रिमोट कैसे बनाए जानना चाहते है ?
आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की कैसे आप अपने फोन को टीवी रिमोट बना सकते हैं और mi remote का इस्तेमाल कैसे करें , mi के फोन में IR टेक्नोलॉजी पहले से होती है इसलिए MI के फोन को हम रिमोट की तरह आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं ।
mi phone se remote kaise chalaye
mi फोन से रिमोट चलाने के लिए आपको mi remote app का इस्तेमाल करना होगा , इस app की मदद से आप कई कंपनी के फोन को रिमोट की तरह यूज कर सकते है अगर उन फोन में IR टेक्नोलॉजी है ।
IR क्या होता है ?
IR का मतलब infrared होता है और रिमोट में infra red लाइट का ही इस्तेमाल किया जाता है जिसकी वजह से हम रिमोट की मदद से टीवी को कमांड दे पाते हैं ।
Mi Remote कैसे चलाए ?
मैं आपको कुछ स्टेप्स समझाने वाला हूं इमेज के साथ जिसको फॉलो करके आप आसानी से mi phone को रिमोट की तरह यूज कर पाएंगे और आप mi रिमोट कैसे चलाए ये भी सिख जायेंगे ।
1. सबसे पहले आपको अपने फोन में playstore open कर लेना हैं ।
2. इसके बाद आपको सर्च apps पर क्लिक करके mi remote सर्च कर लेना हैं ।
3. फिर आपको mi रिमोट एप्लीकेशन को अपने फ़ोन में डाउनलोड कर लेना हैं ।
4. App डाउनलोड और इंस्टॉल होने के बाद आपको mi रिमोट app को ओपन करना है ।
5. शुरू में ये app आपसे कुछ परमिशन मागेंगी आपको सबको allow कर देना हैं ।
6. उसके बाद आपको ब्लू कलर का add remote बटन दिखेगा आपको उसपर क्लिक करना हैं ।
7. फिर आपके सामने कई सारे ऑप्शन आ जायेंगे की आप किस चीज़ का रिमोट बनाना चाहते है ।
8. अगर आपको tv का रिमोट बनाना हो तो आपको टीवी पर क्लिक करना हैं और अगर आपको Set-top box का रिमोट बनाना है तो आप उसपर क्लिक करें ।
9. जैसे ही आप tv या set top box पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने कई सारे कंपनी या प्रोवाइडर के नाम आ जायेंगे आपको उनमें से उस ब्रांड को सेलेक्ट कर लेना है जिसका प्रोडक्ट आप इस्तेमाल करते है ।
10. फिर आपको वहां एक पावर बटन मिलेगा जिसपर क्लिक करके आप देख सकते हैं की रिमोट काम कर रहा है या नही ।
11. आपसे वहां एक question पूछेगा Does device turn on/off आपको yes कर देना हैं फिर आपको volume बटन भी मिल सकता है , सब कुछ ok करने के बाद आपको Paired बटन पर क्लिक कर देना हैं उसके बाद आपका mi phone रिमोट की तरह काम करने लगेगा ।
अगर आप इन स्टेप्स को फॉलो करेंगे तो आपका mi phone आसानी से आपके टीवी से कनेक्ट हो जायेगा और आपको इन स्टेप्स को पढ़ने के बाद Mi Remote ko TV Se kaise connect Kare ये भी पता चल गया होगा ।
मैने mi remote से अपने tv और AC इन दोनो चीजों को कनेक्ट करके देखा हैं ये बहुत अच्छे से काम करता है अगर आप अपना AC mi remote से कनेक्ट करना चाहते है तो आप इन स्टेप्स को देख के आसानी से AC भी कनेक्ट कर सकते हैं ।
mi remote कैसे इस्तेमाल करें विडियो फॉर्म में देखे –
VIDEO SOURCE – YOUTUBE
निष्कर्ष – (mi phone ko remote kaise banaye)
मैने इस पोस्ट में आपको बताया हैं की mi phone se remote kaise chalaye और अपने tv को mi फोन से कैसे connect करें और मुझे उम्मीद है की आपको ये पोस्ट जिसमे हमने बताया mi phone ko remote control kaise banaye ये पसंद आया होगा ।
अगर आप ऐसे टॉपिक फ़ोन को रिमोट कैसे बनाए के रिलेटेड और पोस्ट चाहते है तो हमे कमेंट करके जरूर बताएं ।
हमारे द्वारा दी गयी जानकारी –
- Million और billion meaning in hindi.
- Sim Card kiske naam pe hai
- Virus Attack Se kaise Bache
- ब्लाक नंबर पे कॉल कैसे करें ?
- Company register kaise kare?
- छात्रों के लिए ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
- पैसे कहाँ इन्वेस्ट करें ?
- PDF full form meaning in hindi
- blogging meaning in hindi
- Hmm meaning in hindi
- Best Photo edit karne wale app
- लैपटॉप की स्क्रीन rotate कैसे करे |
- प्रीपेड और पोस्टपेड क्या है ?
- मोबाइल से ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करें |
- instagram पर आईडी कैसे डिलीट करें |
- मोबाइल से खेत कैसे नापें |
- लिब्रे ऑफिस क्या है |
- Dm क्या है | dm meaning in hindi
- ईमेल id कैसे बनाते हैं |
- e-commerce क्या है ?
- वोडाफ़ोन बैलेंस चेक कैसे करें |
- facebook क्या है ?
- TC full form meaning in hindi
- LOL full form meaning in hindi
- Chatbot kya hai ? | chatbot kaise banaye
- एंड्राइड फ़ोन खो जाये तो कैसे खोजें
- HP फुल फॉर्म meaning in hindi
- सर्वनाम किसे कहते हैं |
- रेफरल कोड क्या है |
- Google Question Hub के सवालो के जवाब
- किसी कंपनी की एजेंसी कैसे ले
- Podcast क्या होता है | पॉडकास्टिंग से पैसे कैसे कमाए
- Loan Recovery Agent Kaise Bne?
- Sanitizer Meaning in hindi
- realme किस देश की कंपनी हैं |
- ECG क्या होता है | ecg meaning in hindi
- GOC meaning in hindi
- KKRH full form in hindi
- KK meaning in hindi
- API meaning in hindi
- TRP meaning in hindi
- Shout out meaning in hindi
- vibes meaning in hindi
- XML क्या होता है ?
- Discord क्या होता है ?
- बिना whatsapp विडियो कॉल कैसे करें |